July IIP: जुलाई में देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार बढ़ी, जून के 3.8% के मुकाबले 5.7% हुई ग्रोथ

ब्लूमबर्ग के सर्वे में 30 अर्थशास्त्रियों ने जुलाई में IIP ग्रोथ 5.3% रहने का अनुमान लगाया था.

Source: Canva

देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ी है. जून के संशोधित IIP ग्रोथ 3.8% के मुकाबले जुलाई में IIP ग्रोथ 5.7% दर्ज की गई है. यानी MoM आधार पर ग्रोथ में 1.9% बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इससे पहले कुछ महीनों तक लगातार बढ़ोतरी के बाद जून में औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार कम पड़ गई थी. मई के 5.3% ग्रोथ के मुकाबले जून में ये गिर कर 3.8% पहुंच गया था. अब एक बार फिर से IIP के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है.

ब्लूमबर्ग के सर्वे में 30 अर्थशास्त्रियों ने जुलाई में IIP ग्रोथ 5.3% रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन आंकड़े उम्‍मीद से कम/बेहतर रहे.

बता दें कि इस साल मई से पहले अप्रैल में IIP ग्रोथ 4.2% थी. वहीं मार्च में IIP ग्रोथ का आंकड़ा 1.7%, फरवरी में ये आंकड़ा 5.78% था, जबकि जनवरी में ये आंकड़ा 5.5% रहा था.

सेक्टोरल आंकड़े

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 7.6% से बढ़ कर 10.7% (YoY)

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 3.1% से बढ़ कर 4.6% (YoY)

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 4.2% से बढ़ कर 8.0% (YoY)

वस्तुओं का उत्पादन (Goods Production)

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 7.6%.

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 4.6%

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन: 1.9%

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 11.4%

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 2.7%

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 7.4%

Also Read: मार्च 2024 तक बदलने वाली है भारतीय कंपनियों के बोर्ड रूम की सूरत! वजह जानते हैं?