June IIP: जून में घटा देश का औद्योगिक उत्पादन, मई के 5.3% से घटकर 3.7% रहा

इससे पहले मई में IIP ग्रोथ 4.2% थी, जबकि अप्रैल में ये आंकड़ा 4.2% रहा था.

Source: Canva

देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) जून में घट गया है. इससे पहले कुछ महीने इसमें बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन मई के 5.3% की संशोधित ग्रोथ के मुकाबले जून में IIP ग्रोथ 3.7% दर्ज की गई है.

ब्लूमबर्ग के सर्वे में 33 अर्थशास्त्रियों ने जून में IIP ग्रोथ 5% रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन आंकड़े उम्‍मीद से कम रहे.

सालाना आधार पर देखें औद्योगिक उत्पादन जून में 7.9% गिरा है. पिछले साल जून में ये आंकड़ा 12.6% था.

इससे पहले अप्रैल में IIP ग्रोथ 4.2% थी. वहीं मार्च में IIP ग्रोथ का आंकड़ा 1.7%, फरवरी में ये आंकड़ा 5.78% था, जबकि जनवरी में ये आंकड़ा 5.5% रहा था.

सेक्टोरल आंकड़े (Sectoral Estimates)

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 7.8% से घटकर 7.6% (YoY)

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 12.9% से घटकर 3.1% (YoY)

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 16.4% से घटकर 4.2% (YoY)

नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से शुक्रवार को जारी IIP आंकड़ों के मुताबिक, सालाना आधार पर जून में, माइनिंग आउटपुट ग्रोथ में 0.2% गिरावट देखने को मिली है.

Source: Canva

Also Read: DLF ने हॉस्पिटल सेक्टर में रखा कदम, मेदांता के साथ बड़ी डील, दिल्‍ली में बनाएंगे 400 बेड वाला मल्टी-स्पेशिएलिटी अस्पताल

जून में माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 7.6% रही है, जो कि साल भर पहले 7.8% थी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 3.1% दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल12.9% थी. इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन ग्रोथ इस साल जून में 4.2% दर्ज की गई है, जो पिछले साल जून में 16.4% थी.

वस्तुओं का उत्पादन (Goods Production)

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 5.2%.

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 2.2%

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन: 4.5%

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 11.3%

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 6.9%

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 1.2%

Also Read: MSCI August Review: भारतीय स्‍टॉक्‍स के लिए क्‍या कुछ बदला, कौन कहां जोड़ा गया, कौन हुआ बाहर?