बजट के बाद बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 21,700 के नीचे बंद, रियल्टी शेयर गिरे

बुधवार को अमेरिकी बाजार फेड के ऐलान के बाद गिरावट के साथ बंद हुए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

बाटा इंडिया Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 30.1% घटा, 83 करोड़ से घटकर 58 करोड़ रुपये

  • आय 0.4% बढ़ी, 900 करोड़ से बढ़कर 903 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.5% घटा, 206 करोड़ से घटकर 182 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.9% से घटकर 20.19%

हीरो मोटोकॉर्प जनवरी सेल

  • कुल बिक्री 22% YoY बढ़कर 4.33 लाख यूनिट्स पर पहुंची

  • निर्यात 75% YoY बढ़कर 12,664 यूनिट्स रहा

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 21% YoY बढ़ी. 4.02 लाख यूनिट्स हुई.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 1,879 करोड़ रुपये की बिकवाली

गुरुवार को FIIs ने 1,879 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 872 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

इंडियन होटल्स Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 18.2% बढ़ा, 403 करोड़ से बढ़कर 477 करोड़ रुपये

  • आय 16.5% बढ़ी, 1,686 करोड़ से बढ़कर 1,964 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.6% बढ़ा, 597 करोड़ से बढ़कर 732 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.4% से बढ़कर 37.3%

बजट के दिन रुपया मजबूती के साथ बंद

  • बजट के दिन यानी गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 82.98 रुपये पर बंद हुआ

  • बुधवार को ये 83.04 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

PayTm में निवेशकों के 6,200 करोड़ रुपये डूबे

PayTm में निवेश करने वाले टॉप 10 शेयरधारकों के एक दिन में 6,200 करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे

PayTm की कॉनकॉल

  • हम धीरे-धीरे PayTm पेमेंट्स बैंक पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं

  • अगले एक हफ्ते में हम इस पर अधिक स्पष्ट होंगे

  • हमने अन्य बैंकों की ओर जाने का काम शुरू कर दिया है

  • अकाउंट माइग्रेसन में RBI व NPCI हमारी मदद कर रहे हैं

  • 29 फरवरी से पहले रीपेमेंट और सेटलमेंट का काम पूरा करने के लिए 30,000 लोगों की सेल्सफोर्स ग्राउंड पर मौजूद हैं

  • जहां से भुगतान किया जा रहा है, मर्चेंट्स के अकाउंट्स का सेटलमेंट वहीं किया जाएगा

  • आने वाले कुछ हफ्तों के लिए हम नया लोन नहीं ले रहे हैं

  • QR कोड का वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) अन्य स्पॉन्सर्ड बैंक में बदल दिया जाएगा

  • मर्चेंट रिलेशनशिप पर ऑपरेशनल बदलाव की जरूरत है

शेयर बाजार सपाट होकर बंद

सेंसेक्स हल्की तेजी के साथ 71,999 पर खुला. दिन भर ये लगभग सपाट रहा और 71,575 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.15% या 107 अंक की गिरावट के साथ 71,645 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी की भी हल्की तेजी के साथ 21,780 से शुरुआत हुई. दिन में ये 21,658 के निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.13% या 28 अंक गिरकर 21,697 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही.

टाइटन लिमिटेड Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 15.33% बढ़ा, 913 करोड़ से बढ़कर 1053 करोड़ रुपये

  • आय 22% बढ़ी, 11,609 करोड़ से बढ़कर 14,164 करोड़ रुपये

  • EBITDA 16.18% बढ़ा, 1347 करोड़ से बढ़कर 1565 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.6% से घटकर 11.04%

अदाणी एंटरप्राइजेज Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 166.6% बढ़ा, 740 करोड़ से बढ़कर 1,973 करोड़ रुपये

  • आय 6.5% बढ़ी, 26,612 करोड़ से बढ़कर 28,336 करोड़ रुपये

  • EBITDA 106.7% बढ़ा, 1,512 करोड़ से बढ़कर 3,126 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.68% से बढ़कर 11.03%

बजट के बाद सभी PSU बैंक शेयरों में शानदार उछाल

बजट के बाद सभी PSU बैंक शेयरों में शानदार उछाल आया.

टाटा मोटर्स जनवरी सेल डेटा

  • कुल सेल 6.2% YoY बढ़कर 86,125 यूनिट्स पर पहुंची

  • घरेलू सेल 5.8% YoY बढ़कर 84,276 यूनिट्स हुई

  • पैसेंजर व्हीकल सेल 12% YoY बढ़कर 54,033 यूनिट्स पर पहुंची

  • कमर्शियल व्हीकल सेल 2% YoY घटकर 32,092 यूनिट्स रही

अदाणी पोर्ट्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 65.22% बढ़ा, 1336 करोड़ से बढ़कर 2208 करोड़ रुपये

  • आय 44.6% बढ़ी, 4,786 करोड़ से बढ़कर 6,920 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59.21% बढ़ा, 3,011 करोड़ से बढ़कर 4,186 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 62.91% से घटकर 60.48%

इंडिया सीमेंट्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 99.5% घटा, 133 करोड़ से घटकर 67 करोड़ रुपये

  • आय 10.7% घटी, 1,281 करोड़ से घटकर 1,144.5 करोड़ रुपये

  • 59.57 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 48.79 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 4.3% रहा

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद सपाट कारोबार देखा गया. सेंसेक्स 0.02% गिरकर 71,738 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.03% गिरकर 21,718 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली है.

UCO बैंक में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • इंडस टावर्स में सौदे में 12.5 करोड़ यानी 0.01% इक्विटी का लेन देन हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

बजट के बाद ज्यादातर रियल्टी शेयर गिरे

बजट के बाद ज्यादातर रियल्टी शेयरों में गिरावट आई.

  • निफ्टी रियल्टी में 1.66% की गिरावट

  • DLF में 0.66% की गिरावट

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज में 1.11% की गिरावट

  • ऑबरोय रियल्टी में 2.58% की गिरावट

टूरिज्म शेयरों में तेजी

  • टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 7.25% की तेजी

  • थोमस कुक इंडिया में 5.53% का उछाल

  • इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में 4.22% की तेजी

  • टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 4.32% की तेजी

  • इजी ट्रिप प्लेनर्स में 1.59% का उछाल

रिन्यूएबल शेयरों में तेजी

  • KPI ग्रीन एनर्जी में 8.28% की तेजी

  • Waaree रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज में 5% का उछाल

  • सूजलॉन एनर्जी में 4.9% की तेजी

  • बोरोसिल रिन्यूएबल्स में 4.49% की तेजी

  • पावर ग्रिड कॉर्प में 3.28% का उछाल

डिफेंस शेयरों में तेजी

  • जेन टेक्नोलॉजीज में 3.81% की तेजी

  • डेटा पार्टनर्स (इंडिया) में 3.65% का उछाल

  • BEML में 3.5% की तेजी

  • पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज में 2.15% की तेजी

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 1.38% का उछाल

ज्यादातर रेलवे शेयरों में तेजी

  • IRFC में 2.17% की तेजी

  • RVNL में 1.04% का उछाल

  • IRCTC में 0.8% की तेजी

  • जुपिटर वैगन्स में 1.97% की तेजी

  • टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग में 1.5% का उछाल

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 0.06% की गिरावट

  • रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 1.74% की गिरावट

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 0.17% की गिरावट

फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी

बजट के दौरान फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी आई है.

बजट के दौरान ज्यादातर रियल्टी शेयर गिरे

बजट भाषण के दौरान ज्यादातर रियल्टी शेयरों में गिरावट आई.

  • इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 0.92% की तेजी

  • सनटेक रियल्टी में 0.81% का उछाल

  • DLF में 0.72% की गिरावट

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज में 1.41% की गिरावट

  • ऑबरोय रियल्टी में 1.64% की गिरावट

सेंसेक्स, निफ्टी दिन की ऊंचाई से फिसले

सेंसेक्स 0.16% की तेजी के साथ 71,857 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.06% की तेजी के साथ 21,739 पर कारोबार कर रहा है.

FMCG शेयरों में तेजी

  • गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 10.44% की तेजी

  • डाबर इंडिया में 5.72% का उछाल

  • मैरिको में 4.4% की तेजी

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.94% का उछाल

  • इमामी में 0.83% की तेजी

  • ITC में 0.41% का उछाल

फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी

  • मद्रास फर्टिलाइजर्स में 2.96% की तेजी

  • नेशनल फर्टीलाइजर्स में 2.02% का उछाल

  • Zuari एग्रो केमिकल्स में 1.94% की तेजी

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स में 1.44% का उछाल

रुपये में तेजी

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 82.97 रुपये पर पहुंच गया.

  • बुधवार को ये 83.04 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बजट से पहले रिन्यूएबल शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार

कोरोमंडल इंटरनेशनल, चंबल फर्टिलाइजर्स समेत रिन्युएबल शेयरों में मजबूती

रेलवे शेयरों में बजट से पहले तेजी

टेक्समैको, RVNL, IRCTC, Ircon, जूपिटर के शेयरों में 1% से 3% की तेजी आई.

दिसंबर PMI डेटा

दिसंबर में HSBC जनवरी मैन्युफैक्चरिंग PMI 54.9 से बढ़कर 56.5 रही.

Source: S&P Global

ICICI प्रूडेंशियल MF ने जी एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी घटाई

  • ICICI प्रूडेंशियल MF ने जी एंटरटेनमेंट में ओपन मार्केट के जरिए हिस्सेदारी को 7.24% से घटाकर 5.09% कर दिया.

  • 20 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2024 के दौरान हिस्सेदारी 2.15% घटाई.

Source: Exchange Filing

जनवरी ऑटो सेल्स- M&M

  • निर्यात 42% YoY घटकर 1,746 यूनिट्स पर पहुंचा.

  • ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 976 यूनिट्स रहा.

  • पैसेंजर व्हीकल की सेल 30% YoY बढ़कर 43,068 यूनिट्स रही.

  • ट्रैक्टर की बिक्री 17% YoY घटकर 22,972 यूनिट्स पर पहुंचा.

  • कमर्शियल व्हीकल सेल 8.1% YoY बढ़कर 23,481 यूनिट्स पर पहुंची.

  • ऑटो सेल 15% YoY बढ़कर 73,944 यूनिट्स रही.

Source: Exchange Filing

इंडस टावर्स में 7.3% इक्विटी का लेन-देन

  • इंडस टावर्स में बड़े सौदे में 19.8 करोड़ यानी 7.3% इक्विटी का लेन देन हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

जुबिलेंट फूडवर्क्स पर मोतीलाल ओस्वाल की राय

  • रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल किया.

  • टार्गेट प्राइस 480 रुपये किया.

  • मौजूदा वैल्यूशन में अर्निंग्स का असर नहीं दिखता.

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 10% से ज्यादा की तेजी

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर 10.59% की तेजी 1,287.5 रुपये पर पहुंच गया.

PayTM पर मोतीलाल ओस्वाल की राय

  • रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल किया.

  • टार्गेट प्राइस बदलकर 575 रुपये किया.

  • RBI के कदमों का कारोबार पर बड़ा असर होगा.

निफ्टी 500 के टॉप गेनर्स, लूजर्स

  • टॉप गेनर्स: ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंफीबीम एवेन्यूज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

  • टॉर लूजर्स: वन 97 कम्युनिकेशंस, C.E इंफो सिस्टम, वोल्टास

PayTM का शेयर 20% गिरा

  • PayTM का शेयर करीब 20% की गिरावट के साथ 609 रुपये पर पहुंच गया.

  • मार्केट कैप में 9,662 की गिरावट आई.

बाजार हल्की तेजी के साथ खुला

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को हल्की तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.08% चढ़कर 71,812 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.13% चढ़कर 21,753 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.26% या 185 अंक चढ़कर 71,937 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.95% या 203 अंक चढ़कर 21,726 पर पहुंचा.

Source: Exchanges

Paytm प्री-ओपन में 20% गिरा

  • Paytm का शेयर प्री-ओपन में 20% गिर गया है.

  • Paytm का मार्केट कैप बुधवार को बाजार बंद होने के समय तक 48 लाख करोड़ रुपये था.

RBI के आदेश पर Paytm की सफाई

  • Paytm पेमेंट्स बैंक तत्काल प्रभाव से RBI के सभी निर्देशों का पालन करेगा

  • पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए थर्ड पार्टी बैंकों से करार करेंगे

  • पेमेंट गेटवे मौजूदा मर्चेंट्स (दुकानदारों) को पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराता रहेगा

  • Paytm QR, Paytm साउंडबॉक्स, Paytm Card मशीन जैसे ऑफलाइन सर्विसेज जारी रहेंगी

  • RBI के फैसले से सलाना EBITDA पर ज्यादा से ज्यादा 300 से 500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा

Source: Exchange Filing

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं

  • इंडियन ऑयल कॉर्प ने कमर्शियल LPG की कीमतों को बढ़ाया.

  • दिल्ली में 14/19 किलो सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाकर 1,769.5 रुपये कर दिया गया है.

  • दिल्ली में जेट फ्यूल के दाम को 1.2% घटाकर 1 लाख/किलोलीटर कर दिया है.

  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.

खबरों में शेयर

  • One 97 Communications: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नई पाबंदियां लगाई हैं. RBI ने 29 फरवरी के बाद निकासी के अलावा सभी तरह के बैंकिंग सर्विसेज पर रोक लगा दी है. 29 फरवरी के बाद किसी ग्राहक के खातों पर कोई डिपॉजिट नहीं ले पाएगा.

  • Infosys: कंपनी ने अपनी इंडस्ट्री की लीडिंग AI और क्लाउड ऑफर्स का फायदा उठाकर मसग्रेव के IT ऑपरेशंस को ऑटोमेट करने के लिए मसग्रेव के साथ सात साल के स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है.

  • UltraTech Cement: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसने ठोस बैलेंस शीट और काफी मजबूत क्रेडिट मेट्रिक्स का हवाला देते हुए कंपनी की 'Baa3' इश्युअर रेटिंग के साथ-साथ इसकी 'Baa3' सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग की पुष्टि की है.

  • Paras Defence and Space Technologies: कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ऑप्टिकल पेरिस्कोप कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है

  • Deepak Nitrite: कंपनी की यूनिट दीपक केम टेक ने गुजरात सरकार के साथ 9,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

मैक्वेरी की Paytm पर राय

  • रेटिंग न्यूट्रल, टारगेट प्राइस 650 रुपये/शेयर रखा.

  • बैन का असर बहुत गंभीर है.

  • मध्यम से लंबी अवधि में रेवेन्यू और मुनाफे पर बड़ा असर संभव.

  • इन मुश्किलों का हाल-फिलहाल में कोई समाधान नहीं दिखता.

  • लेंडिंग पार्टनर्स रिलेशनशिप पर दोबारा विचार कर सकते हैं.

सिटी की Paytm पर राय

  • EBITDA पर 300-500 करोड़ रुपये का अनुमान

  • ग्रोथ 60%+ YoY से घटकर 6-30% YoY रह जाएगी

  • लेंडिंग, इंश्योरेंस पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संबंधित नहीं और इन पर असर नहीं होगा

  • पेटीएम सभी बैंकिंग रिलेशनशिप को थर्ड पार्टी बैंकों से करेगा

  • आज दोपहर 3.30 बजे मैनेजमेंट कॉल के बाद किया नुकसान का आकलन करेंगे

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.52 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.94% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.4% टूटकर $81.71/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.03% चढ़कर $75.87/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
2 Reliance Industries Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में इजाफा, आय में आई कमी
3 अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप 63,663 करोड़ रुपये बढ़ा
4 नायका में तेजी, शेयर 13% उछलकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा