भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को UAE के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले देश में बड़े उत्साह का माहौल है. लोग अलग अलग शहरों में भारत के जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. दोनों टीमों का पिछले कुछ साल में ICC टूर्नामेंट में शानदार इतिहास रहा है.
न्यूजीलैंड जहां अपनी निरंतरता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है, तो भारतीय टीम ने अपना जबरदस्त आधिपत्य दिखाया है. यही वजह है कि 2011 से अब तक ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. भारत ने इस अवधि में 86 में से 70 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 77 मैचों में 49 मुकाबले जीते हैं। जाहिर है, मैच जीतने के मामले में भारत के आसपास न्यूजीलैंड नहीं ठहरती है.
लेकिन जब बात ट्रॉफी जीतने की आती है, तो टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों के पास ही बहुत ज्यादा ट्रॉफी नहीं है और इस बार ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला है. साल 2011 से अब तक 14 ICC प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं, जिसमें भारत सिर्फ दो बार ही नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाया है.
न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराया था
भारत ने इस दौरान चार सेमीफाइनल खेले हैं और 3 बार भारत ने ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, न्यूजीलैंड ने भी निरंतरता दिखाते हुए इस अवधि में आठ बार नॉकआउट स्टेज में एंट्री हासिल की है, चार सेमीफाइनल खेले हैं और तीन बार ब्लैक कैप्स रनर-अप रहे हैं. उन्होंने 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराया भी है.
भारत और न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में अबतक कुल 119 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 61 मैचों में जीत और कीवी टीम को 50 मैचों में जीत मिली है. सात मैच बिना किसी परिणाम के रहा है और एक मैट टाई रहा है.
कितने बजे शुरू होगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच
9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच का टॉस 2 बजे होगा. जबकि मैच की शुरूआत 2.30 बजे से शुरू होगी. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर भी इस मैच को देखा जा सकता है.