पाकिस्तान में आतंकी कैंप्स को तबाह करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का अपडेट देने के लिए भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने न सिर्फ पाकिस्तान में तबाह किए गए आतंकी ठिकानों के बारे में जानकारी दी बल्की तस्वीरों के जरिए ये भी दिखाया कि ये टेरर कैंप्स कैसे थे और भारत की तरफ से कार्रवाई के बाद उनकी क्या स्थिति थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना के DGMO, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और एयर मार्शल AK भारती भी शामिल थे.
एयर मार्शल AK भारती ने सभी आतंकी कैंप्स की लोकशन और तस्वीरों के साथ बताया कि कैसे एयरफोर्स ने इन्हें निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि प्रीसीजन टारगेट आर्म्स के जरिए टेरर कैम्प पर सटीक निशाना लगाया गया. इन आतंकी ठिकानों में मुरीदके और बहावलपुर में मौजूद बड़े आतंकी ठिकाने भी शामिल थे. बड़ी बात ये है कि इसमें IC814 हाइजैकिंग और पुलवामा हमले में शामिल आतंकी भी शामिल थे.
सेना ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए जिसमें कई वांटेड आतंकी थे. आर्मी ने ये स्पष्ट किया कि हमारी लड़ाई पाकिस्तानी आर्मी से नहीं बल्कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों से है. हालांकि पाकिस्तान आर्मी ने लगातार अपने ड्रोन्स से हमला किया जिसकी वजह से हमें एक्शन लेना पड़ा. भारतीय सेना का लक्ष्य सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाने का ही रहा लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों, गुरुद्वारे और घरों को भी निशाना बनाया.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन हमलों के बाद भारतीय सेना को एक्शन लेना पड़ा. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान आर्मी के 35 जवानों के भी मारे जाने की खबर है. इसके अलावा इस्लामाबाद में मौजूद मिलिट्री इंफ्रा पर भी हमला किया गया. सेना ने ये स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान की तरफ से दोबारा हमला या फायरिंग होती है तो इसके जवाबी परिणाम काफी गंभीर होंगे.
यहां देखें तस्वीरें-
Source: Indian Armed Forces