MEA Press Conference: भारत और पाकिस्तान के तनाव पर विदेश मंत्रालय ने लगातार तीसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस की है. शुक्रवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार रात को हुए हमले की विस्तृत जानकारी दी गई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों के बारे में देश को अवगत कराया.
'हमले में भारत के कुछ जवान घायल हुए'
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिम इलाके में भारतीय सेना के ठिकानों पर हमले किए. पाकिस्तान के इस हमले में भारत के कुछ जवान घायल हुए हैं. पाकिस्तान ने भारत के 36 स्थानों पर हमले किए. हमले में 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.
'तुर्की में बने ड्रोन का हुआ इस्तेमाल'
शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान ने इस हमले में तुर्की में बने 'असीसगार्ड सोंगर' ड्रोन का इस्तेमाल किया है. हालांकि सेना ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है. सूफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के इस हमले का उद्देश्य भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को ट्रैक करना था.
'पाकिस्तान अपने नागरिकों को ढाल बना रहा है'
पाकिस्तान अपने नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के रूप में कर रहा है, उसने अपने नागरिक हवाईअड्डों को बंद नहीं किया है, ताकि भारत उन पर हमला नहीं करे. मगर वो भारत के पुंछ सहित कई रिहायशी इलाकों पर हमले कर रहा है. पाकिस्तान के हमले में एक चर्च और एक गुरुद्वारे को नुकसान पहुंचा है.
'भारत ने हमले का दिया जिम्मेदारीपूर्ण जवाब'
वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि 'भारत ने पाकिस्तान के हमले का जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से जवाब दे दिया है. IMF की आज बैठक हो रही है, भारत वहां अपना पक्ष रखेगा. इसके बाद IMF का बोर्ड पाकिस्तान को कर्ज देने पर फैसला लेगा.'