J&K: पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, 2 जवान शहीद: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, धमाका बिजली गिरने के कारण हुआ. हालांकि अभी सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

Source: PTI

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक वाहन में संदिग्ध विस्फोट के आग लगने से दो से तीन जवानों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है. ये घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, धमाका बिजली गिरने के कारण हुआ और इस हादसे में दो-तीन जवान शहीद हो गए. सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं.

हालांकि आग लगने का सही कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. सेना की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, फिलहाल राहत बचाव कार्य चल रहा है.

Also Read: Modi Surname Case में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत, सजा बरकरार... अब आगे क्या करेंगे?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पुंछ में हुए हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पुंछ जिले में हुई इस त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.'

लेखक गौरव