NDTV Indian Of The Year Awards 2024: एस जयशंकर बोले- PM मोदी के नेतृत्व में ऐसे रिफॉर्म हो रहे हैं जो देश के विकास के लिए जरूरी हैं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ये देश का विदेश मंत्री होने के लिए एक अच्छा वक्त है.

Source : NDTV Profit

विदेश मंत्री एस जयशंकर को NDTV के इंडियन ऑफ द ईयर 2024 में 'इंडिया फर्स्ट' अवॉर्ड मिला है. NDTV इंडियन ऑफ द ईयर शो में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में ऐसे रिफॉर्म हो रहे हैं जो देश के लिए जरूरी हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ये देश का विदेश मंत्री होने के लिए एक अच्छा वक्त है. PM मोदी मॉडर्न इंडिया बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ये हमारे राष्ट्र के लिए एक असाधारण समय है.

'आज की पीढ़ी वैक्सीन से लेकर वंदे भारत ट्रेन, देश में बना रही है'

जयशंकर ने कहा, 'इस समय घरेलू और विदेश डायनामिक्स काफी करीब आए हैं. एक बुक रिलीज इवेंट में किसी स्पीकर ने रिफॉर्म के आंकड़े रखे, 1991-92 में इकोनॉमिक रिफॉर्म के पहले $250 बिलियन की इकोनॉमी थी. आज भारत की इकोनॉमी $4 ट्रिलियन और ट्रेड $800 बिलियन है. ये आंकड़े बताते हैं कि भारत, पूरी दुनिया के लिए क्या मायने रखता है.

एस जयशंकर ने बताया कि आज भारत के सुदूर क्षेत्र के लोगों की भी विदेश नीति में रुचि है. आज के वक्त में लाइफ, जॉब की क्वालिटी काफी अलग है. आज हम विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनने की आकांक्षा रखते हैं. ये उस पीढ़ी का वक्त है जिसने चंद्रयान बनाया है. आज की जेनरेशन वैक्सीन से लेकर वंदे भारत ट्रेन, देश में बना रही है.

'आज भारत बालाकोट, उरी जैसे स्ट्राइक से आतंकवाद का जवाब देता है'

एस जयशंकर ने कहा कि भारत आज ग्लोबल बातचीत के मुद्दे तय कर रहा है. दुनिया के कई देश अभी भी कोविड के असर ने नहीं निकल पाए हैं. आज भारत बालाकोट, उरी जैसे स्ट्राइक से आतंकवाद का जवाब देता है. हमने ऐसे वक्त पर G20 की अध्यक्षता की जब कोई ये जिम्मेदारी नहीं चाहता था. आज भारत में हर क्षेत्र में सबके लिए समान मौके हैं. मिलेट पहले से हमारे खाने की परंपरा में था, जिसे भुला दिया गया था. मुझे देश में हुए बदलावों को देखकर बहुत साहस और शक्ति मिलती है.

Also Read: NDTV Indian Of The Year Award: पोलिंग बूथ ऑफिसर्स को मिला इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड; एस जयशंकर, कपिल शर्मा और अनन्या पांडे भी पुरस्कृत