विदेशों में पैसे भेजने के लिए होगा UPI का मूल्यांकन, यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के DG ने दी सहमति

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के महानिदेशक (DG-UPU) मासाहिको मेटोकी भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

Source: Canva/UPI

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU), क्रॉस-बॉर्डर रेमिटेंसेज (Cross-Border Remittances) के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को इंटीग्रेट करने के लिए UPI का मूल्यांकन करेगा. इसके लिए UPU वैश्विक डाक नेटवर्क का इस्‍तेमाल करेगा. केंद्रीय संचार मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है.

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के महानिदेशक (DG-UPU) मासाहिको मेटोकी ने डाक चैनलों के माध्यम से सीमा पार पैसे भेजने के लिए UPI के मूल्यांकन करने पर भी सहमति जताई है.

मेटोकी UPU के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के लिए भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. मंगलवार को उन्‍होंने राजधानी दिल्‍ली में केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की.

भारतीय डाक के विस्‍तार की सराहना

बातचीत के दौरान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डाकघरों को डिजिटल रूप से संचालित नेटवर्क में बदलने और दूरदराज के इलाकों में सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी में सक्षम होने के बारे में मेटोकी को बताया. वहीं मेटोकी ने डिजिटल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में इजाफों के बीच भारतीय डाकघरों के विस्तार की सराहना की.

PIB की विज्ञप्ति के अनुसार, मेटोकी इस बात पर सहमत हुए हैं कि यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन, वैश्विक डाक नेटवर्क के जरिये क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के इंटीग्रेशन के लिए UPI का इवैल्‍युएशन करेगा.

Also Read: ADB ने बरकरार रखा भारत की वृद्धि दर का अनुमान, कहा- घरेलू मांग मजबूत बनी रहेगी