Nobel Peace Prize 2023: ईरानी पत्रकार नरगिस मोहम्मदी को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार, 8 साल से हैं जेल में बंद

2015 में गिरफ्तार नरगिस मोहम्मदी को 2016 में16 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

Photo: Twitter/@NobelPrize

ईरान की महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता नर्गिस मोहम्मदी (Narges Mohammadi) को शांति का नोबेल प्राइज देने का ऐलान हुआ है. मोहम्मदी 2016 से जेल में बंद हैं.

उन्हें ईरान में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष और मानवाधिकारों के प्रोत्साहन की दिशा में काम करने के लिए ये प्राइज दिया गया है.

2016 में सुनाई गई 16 साल की सजा

नरगिस मोहम्मदी को 5 मई 2015 को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ 'राष्ट्रीय सुरक्षा के विरोध में होने वाले जमावड़े और साजिश में शामिल होने' का आरोप लगाया गया था. उन पर राज्य के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया गया था.

दरअसल नरगिस मोहम्मदी 'स्टेप बाय स्टेप टू स्टॉप द डेथ पेनल्टी' ग्रुप का हिस्सा थीं, जो ईरान में मौत की सजा दिए जाने के विरोध में काम करता था. अब इस ग्रुप पर बैन लगा दिया गया है. 2015 में नरगिस को 16 साल की सजा सुनाई गई थी.

Also Read: Literature Nobel Prize: नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को साहित्य का नोबेल, नाटक से लेकर उपन्यास के लिए हैं मशहूर