शादी से पहले 'मिट्टी कैफे' पहुंचे जीत अदाणी और दीवा शाह, दिया शादी का न्योता

ये दौरा जीत अदाणी के लिए विशेष रूप से खास था, जो लंबे समय से विकलांग लोगों की सहायता करने में शामिल रहे हैं.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी (Jeet Adani) अपनी मंगेतर दीवा शाह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और यहां मिट्टी कैफे चलाने वाली पूरी टीम को अपनी शादी में आने का न्योता दिया. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर मिट्टी कैफे को विकलांग लोगों की टीम चलाती है. यहां काम कर रहे लोगों को जीत और उनकी मंगेतर का ये अंदाज खूब भाया.

जीत अदाणी और दिवा शाह मिट्टी कैफे की टीम, जिसमें इसकी संस्थापक, अलीना आलम भी शामिल थी, को अपनी शादी में आमंत्रित करने के उद्देश्य से गए थे. उन्होंने कर्मचारियों के साथ बातचीत की, केक काटा और गर्मजोशी से बातचीत की. मिट्टी कैफे की टीम ने उन्हें प्रतीक के रूप में एक गुलदस्ता और उपहार भी भेंट किया

जीत अदाणी (Jeet Adani) 7 फरवरी को अपनी मंगेतर दीवा शाह के साथ शादी करने जा रहे हैं. गौतम अदाणी पारंपरिक और सादगी के साथ शादी होने का ऐलान कर चुके हैं.

ये दौरा जीत अदाणी के लिए विशेष रूप से खास था, जो लंबे समय से विकलांग लोगों की सहायता करने में शामिल रहे हैं. मिट्टी कैफे के साथ उनका संबंध तब से है जब उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस आउटलेट का उद्घाटन किया था, जो उनके उद्देश्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Also Read: अदाणी फाउंडेशन बदल रहा है लोगों की जिंदगी, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित इवेंट में बोले जीत

मिट्टी कैफे, पूरे भारत में आउटलेट ऑपरेट करता है, शारीरिक, मानसिक और मानसिक विकलांग वयस्कों को रोजगार के अवसर मुहैया करता है.

जीत अदानी का वहां जाना विकलांग व्यक्तियों के प्रति समावेश और सम्मान के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है.