Kerala Fire Accident: दिवाली उत्सव के दौरान केरल के मंदिर में बड़ा हादसा, 150 से ज्यादा घायल

बताया जा रहा है कि अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. आतिशबाजी का सामान एक भंडारण में रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक विस्फोट हो गया

Source: PTI

केरल के कासरगोड़ में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में सोमवार देर रात को एक उत्सव के दौरान हुई आतिशबाजी में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मैंगलुरू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सही-सही वजह क्या है, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन ऐसा संदेह है कि ये दुर्घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर के निकट भंडारण में रखे पटाखों में आग लगने से हुई. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई है. आतिशबाजी के दौरान चिंगारी भंडारण में जा गिरी, जिससे वहां रखे पटाखों में आग लग गई.

बताया जा रहा है कि अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. आतिशबाजी का सामान एक भंडारण में रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक विस्फोट हो गया और धीरे-धीर आग तेजी से फैलने लगी. कासरगोड कलेक्टर के मुताबिक उस क्षेत्र में भंडारण की परमिशन नहीं ली गई थी. मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पुलिस को हिरासत में लिया गया है.