Kerala Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्‍लाइड में 123 लोगों की मौत; बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की, वहीं राहुल गांधी ने लोकसभा में वायनाड के लिए स्‍पेशल प्‍लान का मुद्दा उठाया.

Source: ANI/FB@KSDMA

केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अब भी लोगों के फंसे होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी PTI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि घटना में अब तक 123 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 128 लोगों के घायल होने की अबतक पुष्टि हो चुकी है. ये घटना थोंडेरनाद-पोथुकल गांव में हुई है.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने कहा है कि अग्निशमन और NDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. NDRF की टीम के अलावा सेना के जवान भी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में श

PM मोदी ने केरल के CM से की बात

वायनाड की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की. उन्‍होंने इस घटना पर दुख जताया और फंसे लोगों के जल्‍द बाहर होने की प्रार्थना की.

PM मोदी ने केंद्र की ओर से सभी जरूरी सहायता उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दिया. उन्‍होंने केरल से केंद्रीय मंत्री बनाए गए सुरेश गोपी से भी बात की.

राहुल गांधी ने संसद में उठाया मुद्दा

वायनाड में हुए हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में मुद्दा उठाया और हर संभव सहायता की बात कही. उन्‍होंने X पोस्‍ट में कहा, 'वायनाड में जो तबाही मची है, वो दिल दहला देने वाली है. मैंने संसद में केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वो पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करे, जिसमें मुआवजा बढ़ाना और तत्काल अनुग्रह राशि जारी करना शामिल है.'

उन्‍होंने कहा, 'देश में हाल के वर्षों में भूस्खलन की घटनाओं में खतरनाक बढ़ोतरी देखती गई है. समय की मांग है कि हमारे पारिस्थितिकी रूप से कमजोर क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती घटनाओं पर केंद्रित एक व्यापक कार्य योजना बनाई जाए.'

बता दें कि राहुल गांधी 2019 से 2024 तक वायनाड के सांसद भी रह चुके हैं. इस बार भी उन्‍होंने रायबरेली के साथ-साथ यहां से भी जीत दर्ज की, लेकिन ये सीट उन्‍होंने छोड़ दी है. खबर है कि राहुल और प्रियंका गांधी वायनाड जाने वाले हैं.

CM विजयन ने दिए निर्देश

केरल के CM पिनाराई विजयन ने तत्‍काल राहत और बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हुए लैंडस्‍लाइड में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसके मद्देनजर सभी सरकारी एजेंसियां ​​राहत और बचाव अभियान में शामिल हो गई हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि अभियान का समन्वय किया जाएगा और राज्य के मंत्री बचाव गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए पहाड़ी जिले में पहुंचेंगे.

इमरजेंसी हेल्‍पलाइन नंबर जारी

CMO ने कहा कि वायनाड जिले में भूस्खलन और अन्य वर्षाजनित आपदाओं के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है. बयान में कहा गया है कि आपातकालीन सहायता की जरूरत वाले लोग दो नंबरों के जरिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

  • 9656938689

  • 8086010833

आंधी और बारिश का अलर्ट!

केंद्रीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में केरल के कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तिरुवनंतपुरम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आंधी के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. KSDMA के मुताबिक, कई और जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: इस मॉनसून में कहां कितनी होगी बारिश, IMD के DG ने सब कुछ बताया