वीकली एक्सपायरी पर लुढ़का बाजार, निफ्टी 17,589 पर बंद, ऑटो इंडेक्स 1.83% टूटा

सेंसेक्स 0.9% या 541 अंक टूटकर 59,806 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 23 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

B गोपकुमार होंगे एक्सिस AMC के अगले MD&CEO

गुरुवार को एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Axis AMC) ने B गोपकुमार को कंपनी के अगले MD & CEO बनाए जाने की जानकारी दी. गोपकुमार का कार्यकाल 1 मई 2023 से 30 अप्रैल 2026 तक रहेगा.

कंपनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर का पद क्रेडिट सुइस के आशीष गुप्ता संभालेंगे.

आपको बता दें कि कंपनी के वर्तमान MD & CEO चंद्रेश निगम ने अपनी रीअपॉइंटमेंट को लेकर अनिच्छा जाहिर की थी.

Source: Company Statement

निर्मला सीतारमण से मिलीं US कॉमर्स सेक्रेटरी

गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मुलाकात अमेरिका की कॉमर्स सेक्रेटरी जीना रायमोंडो से हुई. दोनों ने G20 और अपने आपसी मुद्दों पर बात की. इन्वेस्टमेंट और ट्रेड जैसे विषयों पर दोनों की सहमति बनी. इसके साथ ही, दोनों देशों ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत इकोनॉमिक और वित्तीय वादों की प्रशंसा की.

Source: Twitter/FinMinIndia

सुरक्षा ग्रुप जेपी इंफ्रा में करेगा 250 करोड़ रुपये का निवेश

मुंबई की सुरक्षा ग्रुप जेपी ग्रुप की कंपनी जेपी इंफ्रा में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. आपको बता दें कि कंपनी को NCLT से जेपी इंफ्रा के अधिग्रहण की अनुमति मिल गई है.

कंपनी आने वाले 4 साल में जेपी इंफ्रा के 3,000 करोड़ रुपये के लोन को भरकर 20,000 अपार्टमेंट पूरे कराएगी.

Source: PTI

दिल्ली के पूर्व मनीष सिसोदिया को ED ने किया गिरफ्तार

गुरुवार को ED ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया लिकर पॉलिसी केस में न्यायिक हिरासत में हैं.

Source: ANI

राम चंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति

गुरुवार को राम पौडेल को नेपाल का नया राष्ट्रपति चुना गया. वह नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति होंगे. उन्हें 352 में से 214 वोट मिले.

Source: PTI

FII ने की 561 करोड़ रुपये की बिकवाली

गुरुवार को FII ने 561 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 42 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

रिलायंस कंज्यूमर ने लॉन्च की कैंपा कोल्डड्रिंक

गुरुवार को रिलायंस ग्रुप की FMCG कंपनी रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर ने कैंपा कोल्डड्रिंक लॉन्च की. आपको बता दें कि यह 50 साल से भी ज्यादा पुराना ब्रांड है. कंपनी ने इसको 3 नए फ्लेवर्स में लॉन्च किया है.

कंपनी इसे कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज की कोल्डड्रिंक के रूप में बेचेगी.

कंपनी इसे 5 पैक साइज, 200 mL, 500 mL, 600 mL, 1,000 mL और 2,000 mL में बाजार में लाएगी.

Source: Exchange filing

रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत होकर 81.98 रुपये पर बंद हुआ. बुधवार को यह 82.06 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

वीकली एक्सपायरी के दिन टूटा बाजार

3 कारोबारी दिन की मजबूती के बाद वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली हावी हुई. सेंसेक्स 0.9% या 541 अंक टूटकर 59,806 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.93% या 164 अंक टूटकर 17,589 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

चढ़ने वाले शेयर

टाटा स्टील 1.64%

अपोलो हॉस्पिटल 1.13%

L&T 1.05%

भारती एयरटेल 0.93%

एक्सिस बैंक 0.9%

गिरने वाले शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज 3.61%

महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.26%

SBI लाइफ 2.58%

रिलायंस 2.3%

बजाज फिनसर्व 1.93%

गुरुवार को सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो में दिखाई दी. सेक्टर 1.83% टूटकर बंद हुआ. इसके साथ ही रियल्टी 1.17%, PSU बैंक 1.13% और बैंक निफ्टी 0.77% टूटकर बंद हुआ. केवल मेटल में 0.06% की मामूली मजबूती आई.

SEBI ने REIT और InvIT स्पॉन्सरशिप में कमेंट देने की समय सीमा बढ़ाई

गुरुवार को बाजार नियामक संस्था SEBI ने REIT और InvIT स्पॉन्सरशिप में अपने जवाब देने की समय सीमा बढ़ा दी है. इसकी तारीख बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई है.

आपको बता दें कि SEBI ने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में स्पॉन्सर्स की होल्डिंग के लिए 23 फरवरी को कंसल्टेशन पेपर जारी किए थे, जिन्हें 8 मार्च तक जमा करना था. अब इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है.

Source: PTI

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पेश किया बजट

गुरुवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष राज्य की GDP 6.8% रहने की उम्मीद है.

वीकली एक्सपायरी पर बाजार दिन के निचले स्तर पर

ऑटो सेक्टर में 1.6% की गिरावट

वीकली एक्सपायरी के दिन ऑटो 1.62% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेक्टर के 14 शेयरों में बिकवाली दिख रही है और केवल 1 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.02%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 2.73% और मदरसन में 1.92% की सबसे ज्यादा गिरावट है.

Source: NSE

यूरोपीय बाजार की मिली जुली प्रतिक्रिया

गुरुवार को यूरोपीय बाजार में मिली जुली प्रतिक्रिया दिख रही है. UK का FTSE 0.13% की मजबूती के साथ 7,929 पर कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC 0.2% की गिरावट के साथ 7,324 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जर्मनी का DAX 0.46% की मजबूती के साथ 15,631 पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

LT Foods के शेयरों में मजबूती

गुरुवार को LT फूड्स के शेयरों में 2.06% की मजबूती आई और यह 103.9 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने युनाइटेड फार्मर्स इन्वेस्टमेंट कंपनी के दावत फूड्स लिमिटेड के 56,55,341 शेयरों का अधिग्रहण किया है.

इंट्राडे में शेयर 4.03% तक उछला.

Source: Bloomberg, Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दौर दिख रहा है. दोपहर करीब 12:20 बजे सेंसेक्स 288 अंक या 0.48% टूटकर 60,060 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली दिख रही है.

निफ्टी करीब 88 अंक या 0.50% टूटकर 17,666 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी जबकि 34 में बिकवाली है.

अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. केवल अदाणी एंटरप्राइजेज और ACC में मामूली गिरावट है.

आपको बता दें कि 8 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज ने अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला था.

गुरुवार को मेटल में मामूली मजबूती दिख रही है. वहीं, बाकी सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऑटो में 1.13% की सबसे ज्यादा गिरावट है.

NTPC के शेयरों  में तेजी

Source: BQ Prime

पावरग्रिड: बॉन्ड के जरिए 900 करोड़ जुटाने को मंजूरी

पावरग्रिड ने बॉन्ड के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है. खबर के बाद शेयरों में करीब 1% का उछाल है और 229.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ prime

रिलायंस जियो: इकाई ने Mimosa Networks का अधिग्रहण किया

रिलायंस जियो की इकाई ने Mimosa Networks को 491 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.

Source: BQ Prime

Sequent Scientific के शेयरों में जोरदार उछाल

Sequent Scientific ने टिनेटा फार्मा के अधिग्रहण की योजना में बदलाव किया है. कंपनी टिनेटा फार्मा में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौते के तहत प्रस्तावित लेनदेन नहीं करेगी. खबर के बाद शेयरों में 13% से ज्यादा का उछाल है और 71.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: Envato

Religare का शेयर 5% उछला

Religare की इकाई कंपनी ने 16 लेंडर्स के 2,178 करोड़ रुपये के एकमुश्त बकाये का भुगतान किया है. खबर के बाद कंपनी के शेयर में 5% का उछाल दिखा है और 161.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स

निफ्टी 17750 के नीचे कारोबार कर कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली है. वहीं 22 शेयरों में खरदारी है.

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जमकर खरीदारी

बाजार की सपाट चाल के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है.

Source: BQ Prime

बाजार की सपाट शुरुआत 

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है. निफ्टी 17750 के नीचे खुला है. वहीं सेंसेक्स में मामूली गिरावट है.

Source: BQ Prime

रुपया 14 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 81.92 पर खुला है. मंगलवार को रुपया 82.05/डॉलर पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

Data Patterns: बोर्ड ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस तय किए

Data Patterns

  • बोर्ड ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस तय किए

  • QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1,284.53.रुपये

  • QIP के जरिए 450 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

    Source: Exchange filing, Sources to BQ Prime

Maharashtra Budget 2023: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार आज बजट पेश करेगी

शिवसेना-बीजेपी की गठबंधन सरकार का आज पहला बजट पेश किया जाएगा. राज्य के डिप्टी CM और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस साल 2023-24 का पहला बजट पेश करने वाले हैं. बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं.

इन खबरों पर रखें नजर

  • SBI: बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 8.25% के कूपन रेट पर अपने तीसरे AT-1 बॉन्ड के जरिए 3,717 करोड़ जुटाए

  • Bharat Forge: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी कल्याणी पावरट्रेन के जरिए MIDC, चाकन में 60,000 यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता और 1 लाख यूनिट तक स्केलेबल के साथ अपनी पहली ई-बाइक मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया.

  • Aptus Value Housing Finance India: कंपनी ने चोलामंडलम को मैनेजमेंट कंट्रोल सौंपने के लिए किसी भी बातचीत का हिस्सा होने से इनकार किया.

  • Sequent Scientific: टिनेटा फार्मा में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के समझौते के तहत लेन-देन पूरा नहीं हुआ है, इसलिए ये अधिग्रहण नहीं होगा.

  • Ramkrishna Forgings: कंपनी ने JMT ऑटो के लिए कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस के तहत रिजोल्यूशन प्लान को लागू करने के लिए एक सब्सिडियरी KFL इंजीनियरिंग इंडस्ट्री की स्थापना की.

एशियाई बाजार कमजोर होकर खुला

एशियाई मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई है. SGX निफ्टी 17,785 पर खुला है, और बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है. दूसरे एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.5% की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है.

US मार्केट रिकवर होकर बंद

डाओ जोंस निचले स्तरों से करीब 200 अंक मजबूत होकर 58 अंकों की गिरावट के साथ 32,798 पर बंद हुआ, हालांकि नैस्डेक 0.40% की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा. जबकि S&P500 सपाट होकर बंद हुई.

कच्चा तेल फिसला

कच्चा तेल 1.5% से ज्यादा फिसला है, ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है, WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेडिंग हो रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 81.95 पर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार कमजोर; निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर बंद, रियल्टी, एनर्जी में बिकवाली
2 IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
4 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ मार्केट, मिड-स्मॉलकैप में ज्यादा रहा दबाव
5 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे