बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी 22,450 के करीब, अधिकतर सेक्टर चढ़े

नए वित्त वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. इस दौरान सेंसेक्स ने 74,254.62 और निफ्टी ने 22,529.95 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: Pixabay
LIVE FEED

पटेल रिटेल ने IPO के लिए फाइल किया

  • कंपनी के IPO में 10.02 लाख शेयरों का OFS और 90.18 लाख शेयरों का फ्रैश इश्यू शामिल

  • 100.2 करोड़ शेयरों तक का कुल ऑफर साइज

Source: DRHP

FIIs ने की 522 करोड़ रुपये की बिकवाली

सोमवार को FIIs ने 522 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,208 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

SEBI ने इन्वेस्टर्स के लिए लॉन्च किया SCORES 2.0

  • शिकायतों के निपटारे के लिए कम्प्लेंट रिड्रेसल सिस्टम (SCORES 2.0) लॉन्च किया

  • इसके जरिए ऑटो-राउटिंग, ऑटो एस्किलेशन, संस्थाओं की ओर से मॉनिटरिंग और टाइमलाइन को समय पर पूरा करने पर काम किया जाएगा.

  • SCORES सिस्टम को पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया जाएगा

  • SCORES एक ऑनलाइन सिस्टम है, जिस पर सिक्योरिटीज मार्केट से जुड़े इन्वेस्टर्स वेबसाइट या ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे

Source: Press release

जनवरी TRAI डेटा

  • देश में कुल 22.2 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े

  • रिलायंस जियो ने कुल 41.8 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • भारती एयरटेल ने कुल 7.5 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • BSNL के कुल 11.8 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

  • वोडाफोन आइडिया के कुल 15.2 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

Source: TRAI

मार्च में GST कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा

  • मार्च में GST कलेक्शन 11.5% YoY बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा

  • सालाना GST रेवेन्यू कलेक्शन अब 20.14 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

Source: PIB

बाजार मजबूती के साथ बंद

FY24 के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.49% या 363 अंक चढ़कर 74,015 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही. सेंसेक्स ने 74,254.62 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE

निफ्टी 0.61% या 135 अंक चढ़कर 22,462 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी ने 22,529.95 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE

Also Read: Market Closing: FY25 की धमाकेदार शुरुआत; निफ्टी 135 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी शेयरों में खरीदारी

बिजनेस अपडेट: BEL

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का FY24 में 19,700 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड टर्नओवर रहा

  • FY23 के मुकाबले इसमें 13.7% की बढ़ोतरी रही

  • 1 अप्रैल तक कंपनी की ऑर्डर बुक 76,000 करोड़ रुपये रही

Source: Exchange filing

बिजनेस अपडेट: कोल इंडिया

  • FY24 में प्रोडक्शन 10% YoY बढ़कर 773.6 MT रहा

  • FY24 खत्म होते समय कोल इन्वेंट्री ~90 MT

  • FY25 के लिए प्रोडक्शन और ऑफ-टेक टारगेट 838 MT का

Source: Exchange filing

बिजनेस अपडेट: SAIL

  • FY24 के हॉट मेटल आउटपुट में 6% YoY का उछाल

  • क्रूड स्टील आउटपुट में 5% YoY का उछाल

  • FY24 सेल्स वॉल्यूम 5% YoY बढ़कर 17.1 MT

Source: Bloomberg

बिजनेस अपडेट: APL अपोलो ट्यूब्स

  • Q4FY24 सेल्स वॉल्यूम 4% YoY बढ़कर 6.8 लाख टन

  • FY24 वॉल्यूम 15% YoY बढ़कर 26 लाख टन

Source: Exchange filing

मुक्का प्रोटींस को मिला 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर

मुक्का प्रोटींस को 50.39 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को ये ऑर्डर एवर लाइट ऑयल इंडस्ट्रियल कंपनी और यूनि बेस्ट जनरल ट्रेडिंग FZE से मिला है

ये ऑर्डर फिश मील के लिए मिला है

Source: Exchange filing

Source: NSE

ओला इलेक्ट्रिक के मार्च में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च महीने में 53,000 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए

FY23 के मुकाबले FY24 में कंपनी की ग्रोथ रिकॉर्ड 115% रही

Source: Press release

बिजनेस अपडेट: HAL

FY24 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का ऑपरेशनल रेवेन्यू 11% YoY बढ़कर 29,810 करोड़ रुपये रहा

31 मार्च तक ऑर्डर बुक 94,000 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

डेटामेटिक्स ग्लोबल करेगी डेक्सटारा डिजिटल का अधिग्रहण

डेटामेटिक्स ग्लोबल 143 करोड़ रुपये में डेक्सटारा डिजिटल (Dextara Digital) में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी

कंपनी अगले 2 साल में बिजनेस टारगेट पूरे होने पर अतिरिक्त 31 करोड़ रुपये देगी

Source: Exchange filing

Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

नए वित्त वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

सेंसेक्स 0.57% चढ़कर 74,068 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.66% चढ़कर 22,474 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 3.92% की बढ़त है. वहीं, निफ्टी मेटल 3.42% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मीडिया में 3.17%, निफ्टी PSU बैंक में 1.22% और निफ्टी एनर्जी में 1.2% की तेजी है. निफ्टी FMCG लगभग सपाट कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

सरकार और RBI की एसेट क्वालिटी मैनेजमेंट और PCA के प्रयोग सफल: FM सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • कोविड के समय RBI ने वित्तीय स्थिरता के लिए पारंपरिक और गैर-पारंपरिक तरीके अपनाए

  • RBI महंगाई की गैर-अस्थायी प्रकृति को पहचानने वालों में शुमार रहा है

  • RBI की निगरानी में रुपये में कम उतार-चढ़ाव देखने को मिला

  • सरकार और RBI की एसेट क्वालिटी मैनेजमेंट और PCA के प्रयोग सफल रहे

Source: RBI @90 event in Mumbai

युवा महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में RBI की अहम भूमिका: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • युवाओं को ध्यान में रखकर अगले 10 साल के लक्ष्य तय करने होंगे

  • भारत के युवाओं की महत्वाकांक्षाओं का ध्यान रखना होगा

  • युवा महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में RBI की अहम भूमिका है

  • नए-नए सेक्टर बने हैं, जिसमें युवाओं को नए मौके मिले हैं

Source: RBI @90 event in Mumbai

अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में

शराब आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा.

Source: Court proceedings

पूरी मॉनिटरिंग के साथ डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की जरूरत: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • पिछले दशक में RBI की कोशिशों से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी पर काम संभव हो सका है

  • पूरी मॉनिटरिंग के साथ डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की जरूरत है

Source: RBI @90 event in Mumbai

बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ अब 15% तक पहुंची: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • बैंकों का ग्रॉस NPA जो पहले 11.25% के करीब था, सितंबर 2023 आते-आते 3% से भी कम हो गया

  • बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ अब 15% तक पहुंच चुकी है

  • बैंकिंग प्रणाली को मजबूत बनाने में RBI ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

Source: RBI @90 event in Mumbai

PSBs की हालत सुधारने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • PSBs की हालत सुधारने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली

  • 27 हजार ऐसी एप्लीकेशन थीं, जिसमें 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का अंडरलाइन डिफॉल्ट था

  • ये IBC में जाने से पहले ही रिजॉल्व हो गईं, 3.25 लाख करोड़ रुपये के लोन रिजॉल्व हुए

Source: RBI @90 event in Mumbai

2014 में बैंकिंग सिस्टम में थीं NPA की चुनौतियां: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • देश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक मॉनिटरी और फिस्कल पॉलिसी के तालमेर पर निर्भर करती है

  • 2014 में हालात बेहद खराब थे, भारत का पूरा बैंकिंग सिस्टम NPA की चुनौतियों से जूझ रहा था

Source: RBI @90 event in Mumbai

जब नीयत सही होती है, तो नतीजे सही मिलते हैं: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में मजबूत माना जाता है

  • भारत के बैंकिंग क्षेत्र के क्रेडिट ग्रोथ में रिकॉर्ड ग्रोथ दिख रही है

  • जब नीयत सही होती है, तो नतीजे सही मिलते हैं

Source: RBI @90 event in Mumbai

टाटा टेक्नोलॉजीज पर BofA सिक्योरिटीज की राय

  • 1,250 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • FY24 में 11% के मुकाबले FY25 में 15% की सर्विसेज ग्रोथ का अनुमान

  • क्लाइंट बेस मजबूत होने से एयरोस्पेस में मिलने वाले अवसरों से रेवेन्यू में कन्वर्ट होने का अनुमान

  • ER&D में ज्यादा इंटेरेस्ट होने से वैल्यूएशन की संभावना कम हुई

ये दशक विकसित भारत की संकल्प यात्रा के लिए भी काफी अहम: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • आज आप जो नीतियां बनाएंगे, उससे RBI के अगले दशक की दिशा तय होगी

  • ये दशक विकसित भारत की संकल्प यात्रा के लिए भी काफी अहम

Source: RBI @90 event in Mumbai

GDP ग्रोथ मजबूत, महंगाई घटी, वित्तीय क्षेत्र स्थिर: शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • बदलते वक्त के साथ तालमेल बैठाने के लिए उभरते ट्रेंड्स का मूल्यांकन कर रहे हैं

  • GDP ग्रोथ मजबूत है, महंगाई घट रही है, वित्तीय क्षेत्र स्थिर है

  • आज देश का विदेशी मुद्रा भंडार सबसे ऊंचे स्तर पर है

  • जैसे-जैसे हम RBI@100 की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा लक्ष्य एक मजबूत वित्तीय प्रणाली को तैयार करना है

Source: RBI @90 event in Mumbai

RBI का विकास भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ जुड़ा हुआ है: शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने RBI@90 कार्यक्रम में कहा,

  • RBI का विकास भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ जुड़ा हुआ है

  • हमारी कोशिश भविष्य के लिए तैयार वित्तीय क्षेत्र को बढ़ावा देने की है

Source: RBI @90 event in Mumbai

टाटा स्टील शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE

बिजनेस अपडेट: स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स

  • नेट टर्नओवर 7.3% YoY घटकर 340.7 करोड़ रुपये

  • ग्रॉस टर्नओवर 8.7% YoY घटकर 415.1 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

BSE शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का शेयर सोमवार को 2,669.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 6% से ज्यादा चढ़कर इस ऊंचाई पर पहुंचा है.

Source: NSE

NTPC ने शुरू किया मैत्री प्रोजेक्ट यूनिट का ऑपरेशन

  • NTPC ने मैत्री प्रोजेक्ट यूनिट का ऑपरेशन शुरू किया

  • इसकी क्षमता 660 MW है

  • कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

Source: NSE

बैंक निफ्टी के सभी शेयरों में मजबूती

सोमवार को बैंक निफ्टी के सभी शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बैंक रेगुलेटर RBI की ओर से 11 बैंकों को सोना और चांदी खरीदने की अनुमति के बाद बैंक निफ्टी शेयरों में मजबूती जारी है.

RBI ने FY25 में 11 बैंकों को 1 अप्रैल से सोने और चांदी के आयात की अनुमति दे दी है. इनमें एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और करूर वैश्य बैंक सोने और चांदी का आयात कर सकेंगे. जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक, PNB और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ सोना खरीद पाएंगे.

टोरेंट पावर में 7% से ज्यादा का उछाल

GM ब्रूअरीज में 13% से ज्यादा का उछाल

GM ब्रूअरीज शेयर सोमवार को 13% से ज्यादा चढ़कर 719 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 4 अप्रैल को होने वाली बोर्ड मीटिंग की घोषणा के बाद आया है

आने वाले 4 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर पर विचार किया जाएगा

Source: Exchange filing

Source: NSE

अदाणी पोर्ट्स शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अदाणी पोर्ट्स शेयर सोमवार को 1,364.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 1.5% से ज्यादा उछलकर इस ऊंचाई पर पहुंचा है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल FY24 के कार्गो वॉल्यूम हैंडलिंग के आंकड़ों के बाद आया है. कंपनी ने जानकारी दी,

  • अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम हैंडल मार्च में 38 MMT रहा, जो अभी तक का रिकॉर्ड कार्गो वॉल्यूम हैंडल है

  • मुंद्रा पोर्ट ने 7.4 mn TEUs हैंडल किया, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा कंटेनर कार्गो है

  • ड्राई, कंटेनर और लिक्विड कार्गो में डबल-डिजिट ग्रोथ

  • FY24 में 370-390 कार्गो वॉल्यूम गाइडेंस के आंकड़े को पार किया

कंपनी शेयर में बीते 12 महीने में 116% का उछाल आया है.

फिलहाल, ये 1.5% चढ़कर 1,362 पर कारोबार कर रहा है.

Sourc: NSE

बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर

भारतीय शेयर बाजार नए वित्त वर्ष के पहले दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

सेंसेक्स 74,254.62 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

फिलहाल, ये 0.74% चढ़कर 74,197 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 22,529.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

फिलहाल ये, 0.84% चढ़कर 22,513 पर कारोबार कर रहा है. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है.

Source: NSE

अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम मार्च में 38 MMT पहुंचा

  • अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में ग्लोबल 420 MMT (+24% YoY) कार्गो संभाला

  • इसमें घरेलू पोर्ट्स का 408 MMT कार्गो योगदान शामिल है

  • मार्च में अबतक का सबसे ऊंचा कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया

  • मार्च 2024 में कार्गो वॉल्यूम 38 MMT से ज्यादा का रहा है

Source: Exchange filing

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती

बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.63% चढ़कर 74,116 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.76% चढ़कर 22,496 पर कारोबार कर रहा है. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है.

Source: NSE

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में मजबूती नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.43% या 317 अंक चढ़कर 73,969 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.57% या 128 अंक चढ़कर 22,455 पर पहुंचा

Source: Exchanges

होनासा कंज्यूमर पर एंटीक (Antique) की राय

  • 400 रुपये टारगेट प्राइस और HOLD रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • मीडियम टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ और मुनाफे में सुधार एक बड़ी चुनौती

  • इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च के साथ ब्रैंड बनाने की योग्यता बढ़ी

  • मामाअर्थ अपने साइजेबल स्केल पर पहुंचा

  • रिटेल में एक्सपेंशन से भविष्य में ग्रोथ को बेहतर करेगा

  • A&P में एग्रेसिव खर्च जारी रहने से मुनाफे पर असर

  • FY23-26 के लिए सेल्स CAGR 25% का अनुमान

  • FY26E 60x का वैल्यूएशन मल्टीपल

डायनेमेटिक टेक पर ICICI सिक्योरिटीज की राय

  • 10,250 रुपये टारगेट प्राइस और 37% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग, कवरेज शुरू

  • एयरोस्पेस कंपनी के लिए सबसे बड़ा ग्रोथ फैक्टर

  • हाइड्रोलिक्स और मेटलर्जी डिवीजन का बेहतर प्रदर्शन

  • कैपेक्स बढ़ा, कर्ज घटा, रिटर्न्स में सुधार का अनुमान

  • FY27 के लिए EBITDA CAGR 19%, EBITDA मार्जिन 17-18% का अनुमान

  • FY26E EPS 45x के मुताबिक टारगेट प्राइस

प्रेस्टीज ग्रुप की अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और कोटक AIF के साथ डील

  • प्रेस्टीज ग्रुप ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और कोटक AIF के साथ डील की

  • ये डील रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए की गई है

  • ये डील 2,001 करोड़ रुपये में हुई

  • 4 शहरों में फैले इन डेवलपिंग प्रोजेक्ट्स की डेवलपमेंट वैल्यू 18,000 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • 3,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मुंद्रा में कॉपर प्रोजेक्ट की कमीशनिंग समय पर

  • ग्रुप के पास लार्ज-स्केल प्रोजेक्ट्स की योग्यता बढ़ी

  • सिनर्जी के लिए मौजूदा इंफ्रा और स्ट्रैटेजिक लोकेशन से ग्रुप को लीवरेज

  • प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कॉपर कैथोड के अलावा अन्य वैल्यू-ऐडेड/बाई-प्रोडक्ट मौजूद

  • EVs, रिन्यूएबल एनर्जी, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिक कंजप्शन, टेलीकॉम बड़े ड्राइवर्स

वीकली इंडिया स्ट्रैटेजी पर CLSA की राय

  • निफ्टी का कंपटीटर्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन; सरकार का रूरल डिमांड को बढ़ाने पर फोकस

  • ऑयल एंड गैस और FMCG जैसे हैवीवेट सेक्टर के चलते निफ्टी का बेहतर प्रदर्शन

  • मार्च में FIIs ने इक्विटी और डेट मार्केट में ओवरऑल खरीदारी की

  • T+0 सेटलमेंट लॉन्च, केंद्र ने MGNREGA वेतन में 3-11% की बढ़ोतरी की

  • बुल-बियर इंडेक्स न्यूट्रल जोन में

  • CLSA इंडिया पोर्टफोलियो का प्रदर्शन निफ्टी के मुकाबले 0.6ppts ज्यादा

IT पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • रेवेन्यू ग्रोथ पर बॉटम आउट, रिकवरी अनुमान से कम

  • बीते फेज के मुकाबले कम रिकवरी का अनुमान

  • इन्वेस्टर पोजीशनिंग कम, रिलेटिव वैल्यूएशन 5 साल के औसत के करीब

  • FY24-26 के लिए अधिकतर लार्ज कैप कंपनियां 7-8% का रेवेन्यू CAGR जेनरेट कर सकती हैं

  • FY22-24 के मुकाबले FY24-26 के लिए YoY आधार पर EBIT मार्जिन, EPS ग्रोथ का अनुमान

  • TCS, इंफोसिस, HCL टेक, कोफोर्ज के लिए OVERWEIGHT

  • LTIमाइंडट्री के लिए EQUALWEIGHT

  • टाटा एलेक्सी, LTTS, विप्रो, टेक महिंद्रा के लिए UNDERWEIGHT

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • HDFC Bank: बैंक HDFC एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज में स्विस चैलेंज मेथड के जरिए अपनी 100% हिस्सेदारी की योजना बना रहा है. मेथड के तय होने पर बैंक खरीदार के बारे में फैसला करेगा.

  • Bank Stocks: RBI ने FY25 में 11 बैंकों को 1 अप्रैल से सोने और चांदी के आयात की अनुमति दे दी है. इनमें एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और करूर वैश्य बैंक सोने और चांदी का आयात कर सकेंगे. जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक, PNB और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ सोना खरीद पाएंगे.

  • NTPC: कंपनी ने बड़ौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-1 में स्थायी तौर पर ऑपरेशंस बंद कर दिए हैं.

  • JSW स्टील: यूनिट JSW विजयनगर मेटालिक्स ने विजयनगर प्लांट में 5 MTPA क्षमता की हॉट स्ट्रिप मिल लगाई है.

  • Muthoot Microfin: कंपनी ने External Commercial Borrowing के जरिए $75 मिलियन का फंड जुटाया है. इसका इस्तेमाल सामाजिक कर्जों की फाइनेंसिंग में किया जाएगा.

  • PNB: बोर्ड ने कंप्लायंट बॉन्ड्स के जरिए FY25 में एक या कई चरणों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को अनुमति दी.

  • Canara Bank: बैंक कैनरा रोबेको AMC में IPO के जरिए 13% हिस्सेदारी की बिक्री करेगी, इस पर फिलहाल रेगुलेटरी अनुमतियों का मिलना बाकी है.

अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • 3,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कॉपर यूनिट के पहले चरण की कमीशनिंग

  • फुल कमीशन के बाद दुनिया में सबसे बड़ा कस्टम स्मेल्टर होगा

  • ग्रुप के पास बड़े प्रोजेक्ट्स प्लान करने और पूरा करने का अनुमान

  • कॉपर साइट मुंद्रा में मौजूद होने से तालमेल बेहतर होगा

  • प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दूसरे वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स भी शामिल

इंडियन CDMOs में सुवेन फार्मा पर एनालिस्ट की राय

  • इनोवेटर्स सप्लाई के लिए नई जगहों की तलाश पर

  • बड़े फार्मा उन प्रोडक्ट्स से मनाही कर रहे, जिनका सबसे बड़ा सप्लायर चीन है

  • भारतीय कंपनियों का चीन+1, यूरोप+1 पर फोकस

  • ग्लोबल बायोटेक में कम फंडिंग से भारतीय CDMO के लिए शॉर्ट टर्म में चुनौतियां

  • 2HCY24 में CDMO में ग्रीन शूट

अंबुजा सीमेंट्स पर सिटी की राय

  • 645 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • प्रोमोटर वॉरंट का 44% कॉन्फिडेंस में सुधार

  • कंपनी कॉस्ट में सुधार से मिलेगा फायदा

  • ACC के साथ मर्जर पर अंबुजा के लिए स्वैप रेशियो अनुकूल

  • अगले कुछ साल में 4,000-5,000 करोड़ रुपये का अनुमान

GAIL पर जेफरीज की राय

  • 150 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • PNGRB के नए टैरिफ $81.13/mmbtu पर बरकरार

  • जून में आने वाले नए टैरिफ में नई कमीशन पाइपलाइन को भी जोड़ा जाएगा

  • अनुमान में बदलाव नहीं, FY24-26 के लिए अर्निंग ग्रोथ सपाट

  • रिस्क रिवॉर्ड प्रतिकूल

अमेरिकी बाजार में मिक्स कारोबार

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिक्स होकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.12% चढ़कर 39,807 पर बंद

  • S&P 0.11% चढ़कर 5,254.35 पर बंद

  • नैस्डेक 0.12% फिसलकर 16,379 पर बंद

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit

आज से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतों में कटौती लागू

आज से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतों में कटौती हुई, हालांकि घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

  • 1 अप्रैल से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता हुआ

  • तेल कंपनियों ने कीमतों में 30.50 रुपये/सिलिंडर कटौती

  • तीन महीनों से लगातार दाम बढ़ाने के बाद हुई कटौती

  • तेल कंपनियों ने मार्च में 25.50 रुपये/सिलिंडर दाम बढ़ाए थे

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.45 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.2% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.22% फिसलकर $86.81/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.17% फिसलकर $83.03/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 IPO Listing: डिफ्यूजन इंजीनियर्स की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 15.18% प्रीमियम के साथ 193.5 रुपये पर लिस्ट
3 IPO Listing: मनबा फाइनेंस की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 20.8% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
5 SME IPO पर SEBI की सख्ती, BSE और NSE से निगरानी बढ़ाने का आग्रह