शानदार तेजी के साथ बाजार बंद, निफ्टी नई ऊंचाई पर, अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी ने 20,991.95 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 135 अंक चढ़कर 20,267.90 पर बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

हीरो मोटो: बिक्री 25.6% बढ़ी

  • कुल बिक्री 25.6% बढ़कर 4.91 लाख यूनिट पर पहुंची

  • घरेलू बिक्री 25.4% बढ़कर 4.76 लाख यूनिट पर पहुंची

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 25% बढ़कर 4.41 लाख यूनिट पर पहुंची

  • स्कूटर की बिक्री 30.6% बढ़कर 49,774 यूनिट पर पहुंची

  • निर्यात 33% बढ़कर 14,764 यूनिट पर पहुंचा

Source: Exchange filing

Telangana Exit Polls 2023: एग्जिट पोल के आंकड़े

India Today-Axis My India

  • BRS: 34-44

  • कांग्रेस: 63-73

  • BJP: 4-8

  • अन्य: 5-8

अदाणी ग्रुप करेगा 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश

  • अदाणी ग्रुप अगले 10 साल में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

  • ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने एक इवेंट में ये बात कही.

  • ज्यादातर निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में किया जाएगा.

नवंबर में 1.67 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन

  • नवंबर महीने के लिए GST रेवेन्यू कलेक्शन 1.67 लाख करोड़ रुपये पर रहा है.

  • इसमें 15% YoY की बढ़ोतरी हुई है.

Source: Finance Ministry

देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $597.93 बिलियन हुआ

RBI ने जानकारी दी कि, 24 नवंबर 2023 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.53 बिलियन बढ़कर $597.93 बिलियन हो गया.

Source: RBI

FIIs ने की 1,590 करोड़ रुपये की खरीदारी

शुक्रवार को FIIs ने 1,590 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 1,448 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

रुपया 10 पैसे मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 83.30 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.40 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

शानदार मजबूती के साथ बाजार बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.74% या 493 अंक चढ़कर 67,481 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: BQ Money

निफ्टी 0.67% या 135 अंक चढ़कर 20,267.90 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

Source: BQ Money

Also Read: Market Closing: 2023 में बाजार का सबसे शानदार दिन और सबसे शानदार हफ्ता, निफ्टी 50 समेत तमाम सेक्टर नई ऊंचाई पर

इंडियन ऑयल लगाएगा 4,000 फास्ट EV चार्जर्स

इंडियन ऑयल ने 4,000 फास्ट EV चार्जर्स के निर्माण और इंस्टॉलेशन को मंजूरी दी

कंपनी ने इसके साथ ही पानीपत रिफाइनरी के एक्सपेंशन पर निवेश को 32,950 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 36,225 करोड़ रुपये कर दिया.

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार में मजबूती

यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • UK का FTSE 0.81% की शानदार मजबूती के साथ 7,513 पर कारोबार कर रहा है

  • फ्रांस के CAC शेयर बाजार में भी 0.43% की तेजी है और ये 7,342 पर कारोबार कर रहा है

  • जर्मनी का DAX 0.52% की बढ़त के साथ 16,299 पर कारोबार कर रहा है

Source: BQ Prime

निफ्टी50 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स फिलहाल 0.71% या 477 अंक चढ़कर 67,465 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: BQ Money

निफ्टी 0.7% या 141 अंक चढ़कर 20,274 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: BQ Money

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. मीडिया सबसे ज्यादा 3.33% चढ़कर कारोबार कर रहा है. हालांकि, IT में 0.1% की हल्की गिरावट है.

NCC को नवंबर में मिले 554 करोड़ रुपये के ऑर्डर

NCC ने जानकारी दी कि, कंपनी को नवंबर 2023 में कुल 553.8 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

TCS बायबैक आज 1 दिसंबर से शुरू

TCS का बायबैक आज 1 दिसंबर से शुरू हो गया. निवेशक 7 दिसंबर तक शेयरों को बायबैक के जरिए कंपनी को बेच सकते हैं.

शेयर 4,150 रुपये के अधिकतम भाव पर बेचे जा सकते हैं. TCS 17,000 करोड़ रुपये वैल्यू के बराबर शेयर बायबैक करेगी.

इसके पहले TCS ने मार्च 2022 में भी 4 करोड़ शेयरों का 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक किया था, जिस पर कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

Source: BQ Money

Also Read: TCS का 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक आज से शुरू

डिफेंस शेयरों में मजबूती

30 नवंबर तक वापस आए 2,000 रुपये के 97.26% नोट: RBI

RBI ने जानकारी दी कि,

  • 19 मई से 30 नवंबर तक 2,000 रुपये के 97.26% नोट वापस आए.

  • 30 नवंबर तक मार्केट में 2,000 रुपये वाले सर्कुलेशन वाले नोट 9,760 करोड़ रुपये रह गया

Source: RBI

REC करीब 10% चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

REC का शेयर इंट्राडे में 9.74% चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये उछाल 1 लाख करोड़ रुपये के भुगतान के बाद आया है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

कंपनी ने इस वित्त वर्ष के 8 महीने में 47,035 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

शेयर इंट्राडे में 9.74% चढ़कर 382.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जो 11 मार्च 2008 को लिस्टिंग के बाद का उच्चतम स्तर है. शेयर फिलहाल, 8.83% चढ़कर 379.5 पर कारोबार कर रहा है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर 224.89% चढ़ा है. आज के दिन खरीदे-बेचे गए शेयरों की संख्या 30-दिन के औसत के मुकाबले 3.6 गुना है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ 80.96 है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 6 एनालिस्ट में 5 ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Source: BQ Money

ITD सीमेंटेशन शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

ITD सीमेंटेशन शेयर शुक्रावार को 304.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. शेयरों में ये उछाल कंपनी द्वारा 1,001 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट को जीतने के बाद आया है.

कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसे सिविल और हाइड्रोमैकेनिकल वर्क के लिए आंध्र प्रदेश में कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी इसमें 500 MW हाइडेल पावर, पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी.

शेयर इंट्राडे में 12.89% चढ़ा और 304.89 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर 143.12% चढ़ा है. आज के दिन खरीदे-बेचे गए शेयरों की संख्या 30-दिन के औसत की 8.6 गुना है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 75 है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 5 एनालिस्ट में 4 ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Source: BQ Money

नवंबर में बढ़ी नॉन-मैन्युफैक्चरिंग PMI: S&P Global

नवंबर में नॉन-मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.5 से बढ़कर 56 हो गई

Source: S&P Global

NHPC में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

NHPC में बड़े सौदे में 10.2 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन देन हुआ

ये सौदा 56.3 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

रिलायंस में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

रिलायंस में बड़े सौदे में 10.1 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन देन हुआ

ये सौदा 2,389.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

भारती टेलीकॉम ने खरीदी भारती एयरटेल में हिस्सेदारी

भारती टेलीकॉम ने भारती एयरटेल में 1.35% हिस्सेदारी खरीदी.

कंपनी ने ये हिस्सेदारी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट (ICI) से 8,302 करोड़ रुपये में खरीदी है

Source: Bloomberg

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज में लगा लोअर सर्किट

फ्लेयर राइटिंग का शेयर बाजार में लिस्ट होते ही NSE पर 10% टूटकर 450.9 रुपये के भाव पर लॉक हो गया. शेयर में फिलहाल लोअर सर्किट लग गया है. BSE में 10% की गिरावट के साथ 452.7 रुपये के भाव पर लोअर सर्किट लग गया.

Source: NSE

L&T रिकॉर्ड ऊंचाई पर

L&T का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. शेयर करीब 3% उछलकर 3,195.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 100% ओन्ड सब्सिडियरी L&T सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज के निर्माण के बाद आया है.

Source: Bloomberg

Source: BQ Money

IPO लिस्टिंग: फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज

फ्लेयर राइटिंग BSE पर 65.46% प्रीमियम के साथ 503 रुपये पर लिस्ट हुआ.

वहीं, NSE पर ये 64.8% प्रीमियम के साथ 501 रुपये पर लिस्ट हुआ.

इसका इश्यू प्राइस 304 रुपये का था.

Source: Exchanges

थॉमस कुक में 0.7% इक्विटी का लेन-देन

थॉमस कुक में प्री-मार्केट ट्रेड के बड़े सौदे में 31.7 लाख यानी 0.7% इक्विटी का लेन-देन हुआ

ये सौदा 143 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

निफ्टी50 ने बनाया ऑल टाइम हाई

निफ्टी50 ने बनाया ऑल टाइम हाई, 15 सितंबर 2023 के बाद नई ऊंचाई पर पहुंचा. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

Source: BQ Money

निफ्टी50 के साथ ही कई सारे सेक्टर नई ऊंचाई पर पहुंच गए. निफ्टी एनर्जी 29592.95, निफ्टी ऑटो 17611.25, निफ्टी रियल्टी 728.9, निफ्टी PSE 6849.80 की नई ऊंचाई पर पहुंच गए.

Also Read: ऑल टाइम हाई पर निफ्टी, 15 सितंबर के बाद बनाया नया रिकॉर्ड

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार 

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.33% या 208 अंक चढ़कर 67,179 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: BQ Money

निफ्टी 0.34% या 68 अंक चढ़कर 20,201 पर कारोबार कर रहा है. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. रियल्टी 1.98% की मजबूती के साथ बाजार को लीड कर रहा है. वहीं, IT सेक्टर में 0.04% की हल्की गिरावट है.

थॉमस कुक में 0.5% इक्विटी का लेन-देन

  • थॉमस कुक में प्री-मार्केट के बड़े सौदे में 23.5 लाख यानी 0.5% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • JSW Group: सज्जन जिंदल का JSW ग्रुप चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर SAIC मोटर के स्वामित्व वाली MG मोटर इंडिया में 35% हिस्सेदारी खरीदेगा.

  • Kesoram Industries: केसोराम इंडस्ट्रीज अपने सीमेंट बिजनेस का अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ 5,379 करोड़ रुपये में विलय करेगी. विलय समझौते के तहत केसोराम के हर एक 52 इक्विटी शेयरों के लिए अल्ट्राटेक 1 इक्विटी शेयर जारी करेगा. केसोराम के शेयरधारकों को अल्ट्राटेक के लगभग 59.74 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

  • Hindustan Aeronautics: कंपनी को भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के लिए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और भारतीय वायु सेना के लिए हल्के लड़ाकू विमान Mk 1A की खरीद के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद से मंजूरी मिली.

  • Defence stocks: सरकार ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की रक्षा अधिग्रहण परियोजनाओं को शुरुआती मंजूरी दी, जिसका 98% घरेलू उद्योगों से खरीदा जाएगा.

  • Wipro: कंपनी अमेजॉन वेब सर्विसेज के साथ लाइफ साइंस इंडस्ट्री में प्रयोगशाला प्रक्रियाओं के भविष्य को फिर से परिभाषित करने के लिए काम कर रही है.

प्री-ओपन में बाजार उछला

प्री-ओपन में बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • सेंसेक्स 0.29% या 193 अंक चढ़कर 67,181 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.3% या 61 अंक चढ़र 20,194 पर पहुंचा

Source: BQ Money

SJVN में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • SJVN में प्री-मार्केट के बड़े सौदे में 50 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

रुपया मजबूत होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 83.27 रुपये पर खुला.

गुरुवार को ये 83.39 रुपये पर बंद हुआ था, जो अब तक की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है.

Source: Bloomberg

भारती एयरटेल में 1.44% इक्विटी का लेन-देन

  • भारती एयरटेल में प्री-मार्केट के बड़े सौदे में 8.12 करोड़ यानी 1.44% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

भारत की GDP पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • सालाना आधार पर 7.6% की GDP ग्रोथ अनुमान से बेहतर (कंसेंसस के 6.8% के मुकाबले 6.5% का अनुमान था)

  • FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.5% पर

  • GVA 7.4% बढ़ा, जो 6.5% के अनुमान से ज्यादा है. (कंसेंसस का अनुमान 6.8% का था)

  • बेस इफेक्ट के चलते H2FY24 के लिए ग्रोथ मॉडरेट रहने का अनुमान

  • डिमांड लचीली होने के चलते तिमाही आधार पर लचीली ग्रोथ का अनुमान

अल्ट्राटेक सीमेंट के केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट बिजनेस अधिग्रहण पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 9,300 रुपये टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग बरकरार

  • अल्ट्राटेक ने डील के लिए 2.1% कम किया

  • इंडस्ट्री के लिए इंक्रिमेंटली पॉजिटिव

  • मीडियम टर्म में बढ़ती ऑर्गेनिक सप्लाई पर रिस्क में आएगी कमी

  • दक्षिण में बढ़ते कदम के चलते UTCEM के लिए पॉजिटिव

  • इकोनॉमिक्स के लिहाज से अच्छी डील

अधिकतर एशियाई बाजार में सुस्ती

Source: BQ Prime

अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए.

  • डाओ जोंस 1.47% चढ़कर 35,950.89 पर बंद. ये डाओ जोंस का 13 जनवरी 2022 के बाद सबसे उच्चतम स्तर है

  • S&P 0.38% चढ़कर 4,567.80 पर बंद

  • नैस्डेक 0.23% टूटकर 14,226.22 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.5 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.5% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.32% फिसलकर $80.50/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.28% फिसलकर $75.74/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रखें
2 जोमैटो ने क्‍यों खेला बड़ा दांव? ₹15,000 करोड़ के सेगमेंट्स पर है निगाहें... पर वजहें और भी हैं! पढ़ें पूरा एनालिसि‍स
3 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से शानदार संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
5 भारतीय बाजारों के लिए मजबूत ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे