FIIs ने की ₹1,327 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹824 करोड़ की खरीदारी

बजट के दिन शेयर बाजार में उठापठक देखने को मिली.

LIVE FEED

ऑटो सेल्स : हीरो मोटो कॉर्प

  • जनवरी में कुल दोपहिया वाहन बिक्री 2.13% बढ़कर 4.42 लाख यूनिट रही

  • कुल घरेलू बिक्री 2.03% घटकर 4.12 लाख यूनिट रही (YoY)

  • कुल निर्यात 30,495 यूनिट रहा (YoY)

  • कुल दोपहिया वाहन बिक्री 4.42 लाख यूनिट रही

FIIs ने ₹1,327 करोड़ की बिकवाली की

  • शनिवार को FIIs ने ₹1,327 करोड़ की बिकवाली की

  • DIIs ने ₹824 करोड़ की खरीदारी की

Source: NSE

GR इंफ्रा प्रोजेक्ट्स Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7.8% बढ़ा, 243 करोड़ से बढ़कर 262 करोड़ रुपये

  • आय 20.6% घटा, 2,134 करोड़ से घटकर 1,694 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.1% घटा, 508 करोड़ से घटकर 370 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.8% से घटकर 21.8%

बिजनेस अपडेट: कोल इंडिया

  • जनवरी में उत्पादन 0.8% घटकर 77.8 मिलियन टन रहा (YoY)

  • जनवरी कुल बिक्री 2.2% बढ़कर 68.6 मिलियन टन रही (YoY)

आरती इंडस्ट्रीज Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 62.9% घटा, 124 करोड़ से घटकर 46 करोड़ रुपये

  • आय 6.2% बढ़ी, 1,732 करोड़ से बढ़कर 1,840 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.2% घटा, 260 करोड़ से घटकर 231 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.01% से घटकर 12.6%

जनवरी ऑटो बिक्री- आयशर मोटर्स

  • कुल मोटरसाइकिल बिक्री 20% बढ़कर 91,132 यूनिट हुई

  • कुल मोटरसाइकिल बिक्री 91,132 यूनिट हो गई, जबकि अनुमान 87,000 यूनिट का था

  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बिक्री 79% बढ़कर 10,080 यूनिट हुई

वित्तमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

  • जो लोग 8 लाख रुपये कमाते हैं, उन्हें 30,000 रुपये का फायदा मिलेगा: FM

  • जो लोग 12 लाख रुपये कमाते हैं, उन्हें 80,000 रुपये की बचत होगी: FM

इनकम टैक्स छूट की सीमा क्यों बढ़ाई गई है?

तुहिन कांता पांडे का जवाब

  • सरकार को लगता है कि औसतन 1 लाख रुपये महीने की आय पर टैक्स नहीं देना चाहिए

  • सरकार स्लैब कम कर रही है, टैक्स स्लैब बढ़ा रही है

  • कुछ लोगों को अतिरिक्त छूट दी गई है

  • इससे खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी, बचत या निवेश के जरिए ये पैसा अर्थव्यवस्था में वापस आएगा

वित्तमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि

  • बजट विकसित भारत का ड्राफ्ट है

  • बजट में कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, कामकाजी लोगों, रिफॉर्म, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस

  • इनकम टैक्स बिल पर काम 6 महीने में पूरा हो जाएगा

  • इंपोर्ट टैरिफ को तर्कसंगत बनाया गया है, कस्टम्स ड्यूटी में छूट दी गई है, टैरिफ स्लैब कम कर दिए गए हैं

  • बजट में कृषि पर बीज से बाजार का नजरिया रखा गया है

  • किसानों को कम ब्याज पर ज्यादा कर्ज की सुविधा दी गई है

घरेलू शेयर बाजार में पूरे दिन तेज उतार-चढ़ाव हुआ

  • बजट स्पीच शुरू होने के बाद बाजार में तेजी दिखी थी, लेकिन इसके बाद बाजार में कभी गिरावट तो कभी रिकवरी देखने को मिली

  • निफ्टी पर ट्रेंट, ITC होटल्स में तेजी दिखाई दी

  • BEL, पावर ग्रिड, LT, सिप्ला, ग्रासिम में सबसे ज्यादा गिरावट रही

बजट के दिन बाजार में रही उठापठक

-निफ्टी 0.11% या 26.25 अंक गिरकर 23,482.15 अंक पर बंद हुआ.

-सेंसेक्स 0.01% या 5.39 अंक चढ़कर 77,505.96 पर बंद हुआ.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में रही गिरावट

GST कलेक्शन

  • जनवरी में कुल 1.96 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन

  • जनवरी में कलेक्शन 12.3% बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हुआ

Informist

रेलवे शेयरों में तेज गिरावट 

BUSINESS UPDATE- आयशर मोटर्स

घरेलू बिक्री 21.1% YoY बढ़कर 7,872 यूनिट

कुल एक्सपोर्ट 26.8% YoY बढ़कर 450 यूनिट

VECV बिक्री 20.1% YoY बढ़कर 8,489 यूनिट

FY26 के लिए ₹11.2 लाख करोड़ का कैपेक्स लक्ष्य

FY26 के लिए ₹11.2 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य.

इनकम टैक्स की नई दरें

इनकम टैक्स की दर

0-4 लाख - NIL

4-8 लाख - 5%

8-12 लाख - 10%

12-16 लाख - 15%

16-20 लाख - 20%

20-24 लाख - 25%

24 लाख से ऊपर - 30%

निफ्टी बैंक में गिरावट

बजट भाषण के दौरान बाजार में आई अचानक गिरावट

सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएगी

- इंश्योरेंस सेक्टर में FDI लिमिट बढ़ाकर 100% की जाएगी

- नॉन फाइनेंशियल सेक्टर में रेगुलेटरी रिफॉर्म्स के लिए उच्च स्तरीय कमिटी बनाई जाएगी

एविएशन स्टॉक्स में ंतेजी 

- क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए उड़ान योजना का विस्तार होगा

- उड़ान योजना में 120 नई जगहें जोड़ेंगे, 10 साल में 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को फायदा

- बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना, पटना एयरपोर्ट का विस्तार होगा

ज्यादातर शिपबिल्डिंग शेयरों में तेजी

शिपबिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड बनेगा

लॉन्ग टर्म लोन देने के लिए 25,000 करोड़ का मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा

जल जीवन मिशन से इन शेयरों में तेजी

जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने का लक्ष्य.

Announcements for MSMEs & Employment

- MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा

- रजिस्टर्ड माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख की लिमिट का नया क्रेडिट कार्ड लाएंगे

- महिलाओं, SC, ST समुदाय के एंटरप्रेन्योर्स के लिए नई स्कीम, ₹2 करोड़ तक का लोन देंगे

- लेदर, फुटवेयर सेक्टर के लिए फोकस्ड प्रोडक्ट स्कीम लॉन्च करेंगे

- फोकस्ड प्रोडक्ट स्कीम से 22 लाख नए रोजगार पैदा होंगे और एक्सपोर्ट बढ़ेगा

- मैन्युफैक्चरिंग मिशन से क्लीन टेक, सोलर सेल्स, EV बैटरीज, हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन इक्विपमेंट को बढ़ावा

फर्टीलाइजर स्टॉक्स में एक्शन

बजट में किसानों और खेती पर जोर

- PM धन धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा

- योजना के पहले चरण में 100 जिलों को कवर किया जाएगा

- दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का एक मिशन शुरू करेंगे

- बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी

- हाई यील्ड वाले बीजों के लिए नेशनल मिशन शुरू किया जाएगा

- किसान क्रेडिट कार्ड में 7.5 करोड़ किसानों को फायदा

- किसान क्रेडिट कार्ड तहत अब 3 लाख की 5 लाख रुपये का कर्ज मिलेगा

संसद में पेश हुआ बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

बजट से पहले अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

KPI ग्रीन एनर्जी पर लगा अप्पर सर्किट

Auto Sales January: महिंद्रा एंड महिंद्रा

पैसेंजर व्हीकल बिक्री 18% YoY बढ़कर 50,659 यूनिट

कुल एक्सपोर्ट 95% YoY बढ़कर 3,404 यूनिट

घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 15% YoY बढ़कर 27,557 यूनिट

ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 15% YoY बढ़कर 27,557 यूनिट

CV बिक्री 23,917 यूनिट

डिफेंस शेयरों में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ खुले 

बाजार सपाट खुला

सेंसेक्स 0.03% चढ़कर 77,534 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.03% गिरकर 23,504 पर कारोबार कर रहा है.

IRB इंफ़्रास्ट्रक्चर में ब्लॉक डील

IRB इंफ़्रास्ट्रक्चर में 1.02 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ.

RAILTEL CORP

DC और DR सेंटर को बनाने के लिए डिफेंस PSU से '100 करोड़ का आर्डर मिला.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन भी मौजूद हैं.

ONGC पर CLSA की राय

राय: Outperform

शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपये किया

Q3 तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर

Vedanta पर CLSA की राय

राय: Outperform

शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 530 रुपये किया

Q3 तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर

बजट पेश होने से पहले राहत की खबर, आज से तेल कंपनियों ने LPG सिलिंडर के दाम घटाए

19 किलो वाला कमर्शियल सिलिंडर 7 रुपये सस्ता किया

14 किलो वाले घरेलू LPG सिलिंडर के दाम नहीं घटाए

शहर नई कीमत

दिल्ली 1797.00

कोलकाता 1907.00

मुंबई 1749.50

चेन्नई 1959.50

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.53% चढ़कर 108.37 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.54% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.14% गिरकर $76.76/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 अदाणी परिवार लगातार दूसरे साल टॉप पर, पहली पीढ़ी के सबसे वैल्युएबल भारतीय फैमली बिजनेस ग्रुप कैटेगरी में फिर मिला पहला स्थान
2 यात्रा ऑनलाइन में 20% का अपर सर्किट, शेयर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर, पहली तिमाही में मुनाफा चौगुना हुआ
3 टाटा मोटर्स के पहली तिमाही नतीजे अनुमान मुताबिक, लेकिन मुनाफा 63% गिरा
4 NSDL IPO Listing: 10% के प्रीमियम पर हुई शांत लिस्टिंग, फिलहाल 13% की बढ़त
5 HUL RESULTS: HUL के शेयरों में उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा अनुमान से ज्यादा आने से बाजार खुश