बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में इंडेक्स 1.3% से ज्यादा चढ़कर 73,574.02 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. निफ्टी भी 22,304 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

एशियन पेंट्स को मिली MP में प्लांट के लिए 166 एकड़ जमीन

  • एशियन पेंट्स को MP के पीथमपुर में पेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए 166 एकड़ जमीन आवंटित करने की चिट्ठी मिली

  • कंपनी ने 7 जनवरी को 4 लाख किलोलीटर/ साल की क्षमता के पेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने का प्रस्ताव दिया

  • कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने का प्रस्ताव किया.

Source: Exchange Filing

कोर्ट ने ब्लूमबर्ग को जी एंटरटेनमेंट से जुड़ा आर्टिकल हटाने को कहा

  • दिल्ली की एक कोर्ट ने ब्लूमबर्ग को जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ आर्टिकल हटाने को कहा

  • ब्लूमबर्ग टेलीविजन को ये आर्टिकल हटाना होगा

  • ब्लूमबर्ग को जी के खिलाफ आर्टिकल को पोस्ट या पब्लिश नहीं करने का आदेश

  • जी ने अर्जी दी थी कि 21 फरवरी को छपा आर्टिकल तथ्यामक तौर पर गलत है

एक दिन में रिकॉर्ड NEFT ट्रांजैक्शन

  • RBI ने कहा कि एक दिन में NEFT के जरिए ट्रांजैक्शन की संख्या 4.10 लाख की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई

  • पिछले दशक में NEFT ट्रांजैक्शंस की वैल्यू 670%, RTGS की 104% बढ़ी

Source: RBI release

एक्सिस बैंक 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा

  • एक्सिस बैंक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा

  • फंडरेजिंग में 1,000 करोड़ रुपये का बेस इश्यू और 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन है

Source: Exchange filing

NSE का रजिस्टर्ड इन्वेस्टर बेस 9 करोड़ यूजर्स के पार

  • NSE का रजिस्टर्ड इन्वेस्टर बेस 9 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर्स (यूनिक PANs) को पार कर गया है

  • वहीं कुल अकाउंट्स की संख्या 16.9 करोड़ के पार चली गई है

Source: NSE Press Release

भारतीय ऐप्स पर गूगल के एक्शन पर ADIF का बयान

  • प्ले स्टोर से अनुपालन नहीं करने वाले ऐप्स को हटाने के गूगल के एक्शन से चिंतित

  • ये प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का साफ तौर पर उल्लंघन

  • गूगल को भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए और तुरंत ऐप्स को रिस्टोर करना चाहिए

  • किसी विदेशी एंटिटी को भारत की महत्वाकांक्षाओं को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे

गूगल ने प्ले स्टोर से 99Acres, Naukri ऐप्स को हटाया

  • गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 99Acres, Naukri ऐप्स को हटा दिया है

  • ये दोनों ऐप्स इंफो एज सिस्टम्स के हैं

BSE ने S&P BSE इंडेक्स में बदलाव किए

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज S&P BSE लार्जकैप इंडेक्स में शामिल होगा

  • JSW इंफ्रा, टाटा टेक, IREDA S&P BSE मिडकैप इंडेक्स में शामिल होंगे

  • BSE ऑलकैप इंडेक्स में 58 शेयरों को जोड़ा गया

  • BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 54 शेयरों को जोड़ा गया

  • 18 मार्च 2024 से बदलाव लागू होंगे

Source: BSE

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना

  • वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर PMLA के तहत नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया

Source: PIB

FIIs ने की 3,814 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • शुक्रवार को FIIs ने 3,814 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • DIIs ने 129 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23 फरवरी तक 3 बिलियन डॉलर बढ़कर 619 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

Source: RBI

NDTV PROFIT EXCLUSIVE

NDTV Profit से एक्सलूसिव बातचीत में IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,

  • टेलीकॉम सेक्टर में और अधिक निवेशकों को लाने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे

  • दुनिया में जितना भी सेमीकंडक्टर टैलेंट है, उसमें करीब 30% भारतीय मूल का है

  • असम यूनिट यूरोप, US, जापान में ऑटो मैन्युफैक्चरर्स को को एक्सपोर्ट करेगी

  • सेमीकंडक्टर के लिए हमारी जरूरत का एक बड़ा हिस्सा मेड इन इंडिया होगा

  • 104 विश्वविद्यालयों से करार, जहां सेमीकंडक्टर बनाने, ATMP ट्रेनिंग दे रहे हैं

फरवरी में GST कलेक्शन 12.5% बढ़ा

  • फरवरी में ग्रॉस GST कलेक्शन 12.5% बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा

  • FY2023-24 के लिए औसत ग्रॉस GST कलेक्शन 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा

  • FY2022-23 में औसत ग्रॉस GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये था

  • FY2023-24 के लिए ग्रॉस GST कलेक्शन 18.40 लाख करोड़ पहुंचा, 11.7% (YoY) की ग्रोथ

  • फरवरी में नेट रेवेन्यू 13.6% बढ़कर 1.51 लाख करोड़ रुपये रही

  • सालाना आधार पर नेट रेवेन्यू 13% बढ़कर 16.36 करोड़ रुपये रही

Source: PIB

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 1.72% या 1,245 अंक चढ़कर 73,745 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.62% या 356 अंक चढ़कर 22,339 पर बंद हुआ. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

टाटा स्टील में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • टाटा स्टील में बड़े सौदे में 10.9 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 149.85 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपबल्ध नहीं है

Source: Bloomberg

अदाणी एंटरप्राइजेज ने MP में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

  • उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 की शुरुआत हुई.

  • इस कार्यक्रम में अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने भी राज्य में निवेश का ऐलान किया.

  • मध्य प्रदेश में अदाणी एंटरप्राइजेज ने अब तक 18,000 करोड़ रुपये का निवेश किया: प्रणव अदाणी

  • मध्य प्रदेश में अदाणी एंटरप्राइजेज के निवेश से 11,000 लोगों को रोजगार मिला: प्रणव अदाणी

  • अदाणी एंटरप्राइजेज मध्य प्रदेश में 75,000 करोड़ का निवेश करेगी: प्रणव अदाणी

रक्षा मंत्रालय ने किए 39,125 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट्स

  • रक्षा मंत्रालय ने 39,125 करोड़ रुपये के 5 कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए

  • MiG-29 एयरक्राफ्ट के लिए एयरो इंजंस की खरीदारी के लिए HAL के साथ कॉन्ट्रैक्ट

  • HAL की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 5,250 करोड़ रुपये

  • L&T के साथ क्लॉज इन वेपन सिस्टम और हाई पावर रडार की खरीदारी के लिए 2 कॉन्ट्रैक्ट्स

  • L&T कॉन्ट्रैक्ट्स की वैल्यू 13,369 करोड़ रुपये

  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ 2 कॉन्ट्रैक्ट्स

  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस की खरीदारी का कॉन्ट्रैक्ट 19,518.7 करोड़ रुपये में हुआ

Source: PIB

ऑटो शेयरों में तेजी

  • निफ्टी ऑटो 1.63% चढ़ा

  • बजाज ऑटो में 1.76% की तेजी

  • आयशर मोटर्स 1.33% चढ़ा

  • हीरो मोटोकॉर्प में 1.55% की तेजी

  • कंपनियों की बिक्री के आंकड़े अच्छे रहने से उछाल

NCLT मुंबई का जी एंटरटेनमेंट को नोटिस

  • NCLT मुंबई ने जी एंटरटेनमेंट को सोनी एंटरटेनमेंट (कल्वर मैक्स) और बांग्ला एंटरटेनमेंट से मिला नोटिस जारी किया.

  • सोनी और बांग्ला ने सवाल किया कि क्या जी का मर्जर ऐप्लीकेशन मान्य है.

  • सोनी चाहती है कि NCLT आर्बिट्रेशन का आदेश दे.

  • दोनों मामलों की सुनवाई 12 मार्च को होगी.

मिड डे मार्केट अपडेट

सेंसेक्स 1.49% या 1,081 अंक की तेजी के साथ 73,581 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 1.52% या 335 अंक की तेजी के साथ 22,318 अंक पर है.

गूगल के नोटिस में डीलिस्ट किए जाने का जिक्र नहीं: Info Edge

इंफो एज के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने NDTV Profit से बातचीत में कहा,

  • गूगल के नोटिस में कंपनी को डीलिस्ट किए जाने का जिक्र नहीं है

  • उन ऐप्स को डीलिस्ट किया जाएगा, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं

  • सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आने के बाद 9 फरवरी से हम नियमों का पालन कर रहे हैं

  • गूगल के साथ कोई बकाया नहीं है, हमने सभी भुगतान समय पर किए हैं

  • हम नोटिस का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं

Alert: गूगल ने कहा है कि अगर डेवलपर्स प्लेटफॉर्म की बिलिंग नीतियों का पालन नहीं करते हैं तो वो भारत में अपने प्ले स्टोर से ऐप्स को हटाना शुरू कर देगा.

HG इंफ्रा को मध्य पूर्व रेलवे से मिला प्रोजेक्ट

  • HG इंफ्रा को मध्य पूर्व रेलवे से 709.1 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला

  • कंपनी इसके लिए बिहार में डबल लाइन ट्रैक का निर्माण करेगी

Source: Exchange filing

निफ्टी50 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इतिहास में पहली बार, निफ्टी 22,300 लेवल के पार पहुंचा है. इंट्राडे में ये 22,304.00 की नई ऊंचाई तक पहुंचा है.

फिलहाल, ये 1.4% चढ़कर 22,292 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

जैगल प्रीपेड का यूरोप असिस्टेंस इंडिया के साथ कस्टमर सर्विस एग्रीमेंट

जैगल प्रीपेड ने यूरोप असिस्टेंस इंडिया के साथ कस्टमर सर्विस एग्रीमेंट साइन किया

कंपनी यूरोप असिस्टेंस एशिया को बेनेफिट्स व एक्सपेंस मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म और बिजनेस स्पेंड्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी

Source: Exchange filing

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में इंडेक्स 1.3% से ज्यादा चढ़कर 73,574.02 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

बीते 12 महीने में सेंसेक्स में करीब 23.5% का उछाल आया है.

सेंसेक्स 33 ट्रेडिंग सेशन के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है.

फिलहाल, ये 1.34% चढ़कर 73,473 पर कारोबार कर रहा है.

Source: BSE

गूगल इन-ऐप-डिजिटल सेल्स करने वाली सभी प्ले स्टोर कंपनियों के लिए 'सर्विस फी मॉडल' अपनाएगा

  • गूगल इन-ऐप-डिजिटल सेल्स करने वाली सभी प्ले स्टोर कंपनियों के लिए 'सर्विस फी मॉडल' अपनाएगा

  • अभी कंजम्पशन बेसिस पर काम करती हैं और सर्विस फीस नहीं देतीं, भले ही ये पेड सर्विस का हिस्सा हों

  • गूगल ने ऐप्स से गूगल प्ले का बिलिंग सिस्टम जोड़ने के लिए कहा

  • ऐप्स से भारत में यूजर्स के लिए गूगल प्ले के साथ साथ एक वैकल्पिक बिलिंग सिस्टम भी देने को कहा

Source: Google blog

डेल्हिवरी में 1% इक्विटी का लेन-देन

  • डेल्हिवरी में बड़े सौदे में 76 लाख यानी 1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 470.05 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपबल्ध नहीं है

Source: Bloomberg

NCC को फरवरी में मिले 1,476 करोड़ रुपये के ऑर्डर

NCC को प्रदेश सरकारों से फरवरी महीने में कुल 1,476 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन को 1,303.7 करोड़ रुपये और बिल्डिंग डिवीजन को 172.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

PB फिनटेक में 0.3% इक्विटी का लेन-देन

  • PB फिनटेक में बड़े सौदे में 13 लाख यानी 0.3% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 1,142 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपबल्ध नहीं है

Source: Bloomberg

बाजार में 1% का उछाल

Source: BSE
Source: NSE

फरवरी मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.9 पर

HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI जनवरी में 56.5 के मुकाबले फरवरी में 56.9 पर रही.

Source: S&P Global

Also Read: भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI फरवरी में 5 महीने में सबसे तेजी से बढ़ी

इंडियन होटल्स में 0.2% इक्विटी का लेन-देन

  • इंडियन होटल्स में बड़े सौदे में 30.6 लाख यानी 0.2% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 587.4 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपबल्ध नहीं है

Source: Bloomberg

NTPC ने शुरू किया उत्तरी करणपुरा का सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ट्रायल

NTPC ने उत्तरी करणपुरा का सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ट्रायल ऑपरेशन शुरू किया

इसकी क्षमता 660 MW की है

Source: Exchange filing

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. इस तेजी के बीच अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 16.5 लाख करोड़ रुपये के पार कर गया है.

अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 16,61,592.04 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

अदाणी ग्रुप के Q3 तिमाही में प्रदर्शन पर रिपोर्ट जारी होने के बाद शेयरों में ये तेजी आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में पूरे ग्रुप का EBITDA सालाना आधार पर 63.6% बढ़ा है. ये शानदार प्रदर्शन इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में तेज ग्रोथ के चलते संभव हुआ है.

पिछले 12 महीनों की बात करें तो ग्रुप का EBITDA 78,823 करोड़ रुपये रहा है. ये आंकड़ा पिछले कारोबारी साल (FY23) के EBITDA से भी 37.8% ज्यादा है.

ग्रुप का मुख्य बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर है और यहां इसने पिछले 12 महीने में 66,208 करोड़ रुपये का EBITDA कमाया है. इंफ्रा बिजनेस का भी आंकड़ा पिछले कारोबारी साल (FY23) के EBITDA से 35.4% ज्यादा है

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.54% या 394 अंक चढ़कर 72,894 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.63% या 139 अंक चढ़कर 22,122 पर कारोबार कर रहा है. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

सभी सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी मेटल में 1.55% की तेजी है. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस भी 1.34% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी PSU बैंक में 1.09% की बढ़त है. निफ्टी फार्मा सबसे कम 0.01% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.16% या 114 अंक चढ़कर 72,614 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.4% या 87 अंक चढ़कर 22,070 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 82.87 रुपये पर खुला

गुरुवार को ये 82.91 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

भारत के सेमीकंडक्टर प्लान पर जेफरीज की राय

  • 3 नए प्रोजेक्ट्स व $15 बिलियन के निवेश की सरकारी मंजूरी

  • PSMC ताइवान के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ $11 बिलियन के निवेश से मासिक आधार पर 50,000 वेफर्स का जेनेरेशन

  • टाटा सेमीकंडक्टर एसेंबली असम में $3.3 बिलियन ATMP फैसिलिटी सेटअप का प्लान

  • CG पावर भी गुजरात में रेनेसास व स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ $0.9 बिलियन ATMP फैसिलिटी का निर्माण करेगी

  • माइक्रोन के पास सेटिंग अप एसेंबली व टेस्टिंग फैसिलिटी, 2024 के अंत में $2.8 बिलियन का फेज 1 शुरू होगा

टिप्स इंडस्ट्रीज का वॉर्नर म्यूजिक के साथ करार

  • टिप्स इंडस्ट्रीज ने वॉर्नर म्यूजिक के साथ करार किया

  • डील से वॉर्नर म्यूजिक को कंपनी का पूरा कैटेलॉग मिल गया

  • वॉर्नर म्यूजिक के पास टिप्स इंडस्ट्रीज के फ्रंटलाइन व कैटेलॉग म्यूजिक की कमर्शियल व डिस्ट्रिब्यूशन जिम्मेदारी आई

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: गोपाल स्नैक्स

  • प्राइस बैंड 381-401 रुपये/शेयर

  • रिटेल निवेशकों के लिए IPO 6 मार्च से 11 मार्च तक खुला रहेगा

Source: Company statement

गुजरात गैस पर नोमुरा की राय

  • 505 रुपये टारगेट प्राइस के साथ REDUCE रेटिंग बरकरार

  • कंपनी ने इंडस्ट्रियल PNG की कीमतों में कमी की, नई कीमतें 1 मार्च 2024 से लागू

  • कीमतें 3.8 रुपये/scm घटकर 41.7 रुपये/scm हो गई हैं

  • कीमतों में कमी से वॉल्यूम में बढ़ोतरी का अनुमान

  • प्रोपेन की कीमतों में कमी से वॉल्यूम रिकवरी का रिस्क

  • प्रोपेन की कीमतें घटने से मार्जिन को बरकरार रखना चुनौती भरा

  • कंपनी के मैनेजमेंट गाइडेंस पूरा न कर पाने की स्थिति में EBITDA/EPS अनुमान 11%/14% तक कम होने का अनुमान

खबरों में शेयर

  • One 97 Communication: ऐसा अनुमान है कि कंपनी ने अपने मर्चेंट अकाउंट्स को यस बैंक में ट्रांसफर करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये एक्सक्लूसिव जानकारी NDTV Profit ने दी है.

  • Adani Enterprises: कंपनी ने विजाग टेक पार्क में अपनी पूरी हिस्सेदारी 151 करोड़ रुपये में अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स को बेच दी है.

  • Adani Group Stocks: समूह ने अपने कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस से संचालित, Q3FY24 में साल-दर-साल 63.6% की रिकॉर्ड एबिटा ग्रोथ दर्ज की है.

  • Vedanta: कंपनी ने खनिज संसाधनों की खोज, विकास के लिए कंपनी की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक की ओर से हिंदमेटल एक्सप्लोरेशन सर्विसेज को शामिल किया.

  • Auto Stocks: ऑटो कंपनियां आज से अपनी फरवरी की बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी. TVS मोटर, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां फोकस में रहेंगी.

कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी

कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है

दिल्ली में 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर दाम बढ़े

बढ़ी हुई कीमतें 1 मार्च, 2024 से लागू हुईं

Also Read: महंगाई की मार! कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम बढ़े, देखिए अपने शहर के नए रेट्स

पेटीएम व पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच इंटर-कंपनी एग्रीमेंट समाप्त

वन 97 कम्युनिकेशंस ने जानकारी दी कि पेटीएम व पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया गया है

गवर्नेंस को सुधारने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के शेयरधारक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट को सरल बनाएंगे

वन 97 कम्युनिकेशंस ने मौजूदा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) एग्रीमेंट को रद्द करने और शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट में संशोधन को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

Also Read: पेटीएम पेमेंट्स बैंक से कई 'इंटर कंपनी एग्रीमेंट' को खत्म करेगी पेटीएम, शेयर में तेजी

GDP ग्रोथ पर सिटी की राय

  • FY25 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान 30 bps बढ़ाकर 6.8% YoY

  • Q3 में GDP ग्रोथ 8.4% YoY रही, जो कंसेंसस से 180 bps ज्यादा है

  • रियल GVA (6.5%) अनुमान के नजदीक रहा

  • ओवरहीटिंग के संकेत नहीं और GDP में बढ़ोतरी पर RBI के हॉकिश होने का अनुमान नहीं

  • अक्टूबर में ब्याज दरों में पहली बार कटौती का अनुमान

GAIL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 195 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • हेनरी हब की कम कीमतों से पेटकेम इनपुट गैस कॉस्ट में ~0.5/mmBtu की कटौती का अनुमान

  • कमजोर स्पॉट LNG कीमतों के चलते APM गैस एलोकेशन में कटौती

अमेरिकी बाजार में मजबूती

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.12% चढ़कर 38,996.39 पर बंद

  • S&P 0.52% चढ़कर 5,096.27 पर बंद

  • नैस्डेक 0.9% चढ़कर 16,091.92 पर बंद

एशियाई बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.16 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.26% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.07% फिसलकर $83.62/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.14% चढ़कर $78.37/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट
2 250 रुपये में म्यूचुअल फंड SIP जल्द बनेगी हकीकत: माधबी पुरी बुच
3 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
4 Saraswati Saree: सरस्‍वती साड़ी की शेयर बाजार में अच्‍छी एंट्री, BSE पर 25% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई कंपनी
5 फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की बाजार में अच्छी एंट्री, 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट