टूटकर बंद हुआ बाजार , निफ्टी 19,450 के नीचे फिसला; ICICI, HDFC बैंक में रही बिकवाली

सेंसेक्स 0.56% या 366 अंक टूटकर 65,323 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

Source: Unsplash
LIVE FEED

लोकसभा से 22, राज्यसभा से 25 बिल पास

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा से 22 और राज्यसभा से 25 बिल पास हुए हैं.

Source: PIB

Zerodha AMC को SEBI से मिली मंजूरी

डिस्काउंट ब्रोकर Zerodha ब्रोकिंग लिमिटेड और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी स्मॉलकेस के बीच एसेट मैनेजमेंट कंपनी ज्वाइंट वेंचर को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI से अंतिम रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही नितिन कामत ने ऐलान किया है कि विशाल जैन, इस नई AMC कंपनी के CEO होंगे.

Source: Twitter/Nithin Kamath

जियो प्लेटफॉर्म्स ने मिमोसा का अधिग्रहण पूरा किया

  • जियो प्लेटफॉर्म्स की Radisys ने अमेरिकी कंपनी एयरस्पैन नेटवर्क होल्डिंग्स से वायरलेस ब्रॉडबैंड सॉल्यूशंस कंपनी मिमोसा का अधिग्रहण पूरा किया.

  • कंपनी ने कहा कि मिमोसा का product suite, Radisys के ओपन एक्सेस पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

Source: Exchange filing

समाज में होना चाहिए सद्भाव और सौहार्द: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि समाज में सद्भाव और सौहार्द होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) द्वारा बनाई गई कनेटी को राज्य में हाल ही में दंगों में दर्ज किए गए मामलों में देखने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हेट क्राइम और हेट स्पीच पूरी तरह अस्वीकार्य है. भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, मैकेनिज्म बनाना जरूरी है. हमें इस समस्या का हल निकालना होगा.

Source: PTI

SEBI ने FPIs के लिए डिस्कलोजर की जरूरतें बढ़ाईं

SEBI ने फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स (FPIs) के खास वर्ग के लिए डिस्कलोजर को बढ़ा दिया है. इसमें ऑनरशिप और आर्थिक रूचियों की डिटेल्स पेश करना शामिल हैं. इसके अलावा रेगुलेटर ने FPIs के लिए योग्यता के मापदंडों से जुड़े नियम में बदलाव किया है.

Source: PTI

पतंजलि फूड्स Q1 FY24 (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 64% घटा, 241.25 करोड़ से घटकर 87.75 करोड़ रुपये

  • आय 8% बढ़ी, 7,211 करोड़ से बढ़कर 168.58 करोड़ रुपये

  • EBITDA 57% घटा, 391.67 करोड़ से घटकर 1,125 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.4% से घटकर 2%

Source: Exchange Filing

संजीव पुरी ITC के चेयरमैन के तौर पर दोबारा नियुक्त

  • संजीव पुरी को ITC के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन के तौर पर दोबारा नियुक्त किया गया है. उनकी दोबारा नियुक्ति 22 जुलाई से पांच साल की अवधि के लिए की गई है.

  • हेमंत मलिक को तीन साल के लिए होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था.

  • अलका एम. भरूचा को पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया था.

Source: Exchange Filing

SEBI ने इंटरमीडियरीज के लिए KYC की प्रक्रिया को आसान बनाया

  • जैसे ही पैन और घर के पते के डॉक्यूमेंट्स सब्मिट हो जाते हैं, वैसे ही क्लाइंट्स अब इंटरमीडियरीज (जैसे स्टॉक ब्रोकर्स) के साथ अकाउंट खोल सकेंगे.

  • डॉक्युमेंट्स मिलने के दो दिनों के अंदर KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसियों द्वारा वेरिफिकेशन किया जा सकेगा.

  • मौजूदा समय में KRAs के डॉक्यूमेंट्स को वैलिडेट करने के बाद ही क्लाइंट्स अपने अकाउंट्स खोल सकते हैं.

Source: SEBI Circular

CCI ने कोटक-बायोकॉन डील को दी मंजूरी

CCI ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड में कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड्स के प्रस्तावित निवेश को ग्रीन चैनल रूट के तहत पास कर दिया है. फरवरी में, KSSF ने बायोकॉन में 1,070 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था, जिससे कंपनी की सब्सिडियरी की एक अधिग्रहण में मदद की जा सके.

Source: PTI

भारत का फॉरेक्स रिजर्व $2.4 बिलियन घटा

4 अगस्त 2023 तक भारत का फॉरेक्स रिजर्व $2.4 बिलियन घटकर 601.45 बिलियन हुआ.

Source: RBI

Glenmark Pharmaceuticals Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 2,777 करोड़ रुपये से 23% बढ़कर 3,402 करोड़ रुपये

  • EBITDA 432 करोड़ रुपये से 46% बढ़कर 631 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.5% से बढ़कर 18.6%

  • मुनाफा 193 करोड़ रुपये से 22% घटकर 150 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

दूसरे दिन तक पूरा भरा TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का IPO

TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक 1.03 गुना सब्सक्राइब किया गया.

इसका QIB हिस्सा 0.15 गुना, NII हिस्सा 1.02 गुना और रिटेल हिस्सा 3.62 गुना भरा.

Source: BSE

जून में IIP ग्रोथ 3.7% रही

मई में संशोधित IIP ग्रोथ 5.3% के मुकाबले जून में IIP ग्रोथ 3.7% रही.

Source: MOSPI

Also Read: June IIP: जून में घटा देश का औद्योगिक उत्पादन, मई के 5.3% से घटकर 3.7% रहा

RBL बैंक के COO पंकज शर्मा का इस्तीफा

RBL बैंक के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर (COO) पंकज शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

उनका कार्यकाल 20 सितंबर 2023 को खत्म होगा.

कॉरपोरेट सेंटर के हेड आलोक रस्तोगी अब ऑपरेशंस विभाग भी संभालेंगे.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 3,073 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FIIs ने 3,073 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 500 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

Pfizer Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 593 करोड़ रुपये से 10% घटकर 531 करोड़ रुपये

  • EBITDA 192 करोड़ रुपये से 42% घटकर 111 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 32.4% से बढ़कर 20.8%

  • मुनाफा 33 करोड़ रुपये से 187% बढ़कर 94 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

ABB India Q2CY24 (YoY)

  • आय 2052.5 करोड़ रुपये से 22.2% बढ़कर 2508.63 करोड़ रुपये

  • EBITDA 198.77 करोड़ रुपये से 75.5% बढ़कर 348.75 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.7% से बढ़कर 13.9%

  • मुनाफा 140.28 करोड़ रुपये से 110.7% बढ़कर 295.63 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

FSN E-Commerce Ventures Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1148.4 करोड़ रुपये से 23.8% बढ़कर 1421.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 46 करोड़ रुपये से 59.6% बढ़कर 73.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4% से बढ़कर 5.1%

  • मुनाफा 4.5 करोड़ रुपये से 26.7% घटकर 3.3 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन FY24 के अनुमान का 32% हुआ

  • 10 अगस्त तक प्रोविजनल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की जानकारी

  • ग्रॉस कलेक्शन 6.53 लाख करोड़ रुपये (पिछले साल से 15.73% ज्यादा)

  • कुल कलेक्शन 5.84 लाख करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 17.33% ज्यादा)

  • अप्रैल 2023 से अब तक 69 हजार करोड़ रुपये का रिफंड (सालाना आधार पर 3.73% ज्यादा)

Source: CBDT

जिंदल स्टील एंड पावर Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 13045.41 करोड़ रुपये से 3.5% घटकर 12588.34 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3446.15 करोड़ रुपये से 23.7% घटकर 2628.04 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.4% से घटकर 20.8%

  • मुनाफा 1970.13 करोड़ रुपये से 14.4% घटकर 1686.94 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

दिव्गी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स को मिला 219 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कंपनी को महिंद्रा ग्रुप से 219 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी Q4FY24 से प्रोडक्शन शुरू करेगी, जो करीब 5 साल तक चलेगा.

Source: Exchange filing

PNC Infratech Q1FY24(कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 2052.88 करोड़ रुपये से 1.9% बढ़कर 2091.69 करोड़ रुपये

  • EBITDA 518.3 करोड़ रुपये से 15.8% घटकर 436.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.25% से घटकर 20.86%

  • मुनाफा 240.62 करोड़ रुपये से 24.9% घटकर 180.62 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 82.84 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 82.72 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

गिरावट के साथ बाजार बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.56% या 366 अंक टूटकर 65,323 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.59% या 115 अंक टूटकर 19,428 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3622.46 करोड़ रुपये से 8.1% बढ़कर 3915.35 करोड़ रुपये

  • EBITDA 826.29 करोड़ रुपये से 6.1% बढ़कर 876.83 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.81% से घटकर 22.39%

  • मुनाफा 620.14 करोड़ रुपये से 31.3% बढ़कर 814.24 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

अपोलो टायर्स के शेयरों में गिरावट

  • मुनाफा 177 करोड़ रुपये से बढ़कर 397 करोड़ रुपये

  • आय 5.1% बढ़कर 6,240 करोड़ रुपये

Source: Bloomberg

BEML Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 669.18 करोड़ रुपये से 13.78% घटकर 576.91 करोड़ रुपये

  • 55.79 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 50.53 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा

  • 82.36 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 75.01 करोड़ रुपये का घाटा

Source: Exchange filing

Vinati Organics Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 506.3 करोड़ रुपये से 14.9% घटकर 431.03 करोड़ रुपये

  • EBITDA 135.02 करोड़ रुपये से 17.5% घटकर 111.42 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.67% से घटकर 25.85%

  • मुनाफा 101.2 करोड़ रुपये से 17.8% घटकर 101.2 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3795.6 करोड़ रुपये से 16.4% बढ़कर 4417.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 490.8 करोड़ रुपये से 3.7% बढ़कर 509 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.93% से घटकर 11.52%

  • मुनाफा 317.2 करोड़ रुपये से 47.5% घटकर 166.6 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

गूगल बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ अनएकेडमी और अन्य की मद्रास हाई कोर्ट में अर्जी

गूगल की बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ अनएकेडमी, शादी डॉट कॉम, भारत मैट्रिमनी और अन्य ने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया.

गूगल ने कहा है कि अपील पर सुनवाई के पहले इन स्टार्टअप्स के ऐप्स को प्ले स्टोर से नहीं हटाया जाएगा.

इसके पहले इन स्टार्टअप्स की याचिका को हाई कोर्ट ने CCI के फैसले के अंदर आते हुए खारिज कर दिया था.

इस मामले में 18 अगस्त को सुनवाई होगी.

Info Edge Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 604.78 करोड़ रुपये से 3.5% बढ़कर 625.94 करोड़ रुपये

  • EBITDA 167.32 करोड़ रुपये से 8.3% बढ़कर 181.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.67% से बढ़कर 28.95%

  • 272.8 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 158.6 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source: Exchange filing

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3677 करोड़ रुपये से 15.3% बढ़कर 4241 करोड़ रुपये

  • EBITDA 315 करोड़ रुपये से 21.3% बढ़कर 382 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.5% से बढ़कर 9%

  • मुनाफा 81 करोड़ रुपये से 42% बढ़कर 115 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

निफ्टी 500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में बिकवाली

शुक्रवार को यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.77% की गिरावट के साथ 7,560 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.7% की गिरावट के साथ 7,382 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.59% की गिरावट के साथ 15,902 पर कारोबार

Source: BQ Prime

गोदरेज इंडस्ट्रीज Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 4024.55 करोड़ रुपये से 11.9% बढ़कर 4505.66 करोड़ रुपये

  • EBITDA 316.74 करोड़ रुपये से 23.9% घटकर 241.04 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.9% से घटकर 5.3%

  • मुनाफा 203.95 करोड़ रुपये से 12.7% घटकर 178.06 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

ग्लोबल तेल की डिमांड रिकॉर्ड हाई, बढ़ सकते हैं दाम: इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने कहा कि ग्लोबल तेल की डिमांड अपने रिकॉर्ड स्तर पर है, जिस कारण तेल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है.

Source: Bloomberg

कोचीन शिपयार्ड Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 440.85 करोड़ रुपये से 7.9% बढ़कर 475.86 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.18 करोड़ रुपये से 152.4% बढ़कर 78.69 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.1% से बढ़कर 16.5%

  • मुनाफा 42.18 करोड़ रुपये से 133.8% बढ़कर 98.65 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

Raymond Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1728.14 करोड़ रुपये से 2.5% बढ़कर 1771.46 करोड़ रुपये

  • EBITDA 208.48 करोड़ रुपये से 5.7% घटकर 196.63 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.1% से घटकर 11.1%

  • मुनाफा 80.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1065.27 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

TTK Prestige Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 629.05 करोड़ रुपये से 6.6% घटकर 587.62 करोड़ रुपये

  • EBITDA 79.91 करोड़ रुपये से 24.1% घटकर 60.61 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.70% से घटकर 10.31%

  • मुनाफा 53.29 करोड़ रुपये से 9.9% घटकर 48.02 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

नितिन देसाई सुसाइड मामला: मुंबई हाई कोर्ट का महाराष्ट्र पुलिस को नोटिस

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर फाइल FIR के खिलाफ एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रशेष शाह और एडलवाइस ARC के CEO राज कुमार बंसल ने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

इस मामले में 4 अगस्त को FIR फाइल की गई थी.

हाई कोर्ट इसमें अगली सुनवाई तक अंतरिम प्रोटेक्शन पर विचार करेगा.

इस मामले पर 18 अगस्त को सुनवाई होगी.

बंसल और शाह ने बलपूर्वक कोई कार्रवाई नहीं करने और FIR को रद्द करने की राहत मांगी है.

ND's Art World के दिवालिया हो जाने की स्थिति में 2 अगस्त को आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली थी.

देसाई की कंपनी ने एडलवाइस ग्रुप की प्रमोटेड NBFC कंपनी, ECL फाइनेंस से 185 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था.

Source: Bombay HC proceedings

कल्याण ज्वैलर्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

कल्याण ज्वैलर्स शेयर करीब 9.12% की मजबूती के साथ 198.05 पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के शेयरों में ये मजबूती MSCI के अगस्त रिव्यू में इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप इंडेक्स में जगह मिलने के बाद दिख रही है.

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 9.97% तक चढ़ा और 199.6 का रिकॉर्ड हाई बनाया.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 6 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

NIIT Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 60.05 करोड़ रुपये से 4.14% बढ़कर 62.54 करोड़ रुपये

  • 14.81 करोड़ रुपये EBIT घाटे के मुकाबले 18.28 करोड़ रुपये का EBIT घाटा

  • 3.36 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 3.25 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source: Exchange filing

जाइडस लाइफसाइंसेज Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3964.3 करोड़ रुपये से 29.65% बढ़कर 5139.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 724.6 करोड़ रुपये से 111.5% बढ़कर 1532.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.3% से बढ़कर 29.8%

  • मुनाफा 518.3 करोड़ रुपये से 109.7% बढ़कर 1086.9 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

दिल्ली हाई कोर्ट ने NHAI को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी को 1,204 करोड़ रुपये जमा करने को कहा

दिल्ली हाई कोर्ट ने NHAI को कंपनी को 1,204 करोड़ रुपये की राशि जमा करने को कहा

TK टोल रोड प्राइवेट और NHAI के बीच के मामले में हाई कोर्ट ये आदेश दिया.

इस राशि का उपयोग कंपनी के कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा.

Source: Exchange filing

ITC AGM में चेयरमैन संजीव पुरी

  • डीमर्ज हुई होटल यूनिट से कंपनी को लंबी अवधि में स्थिरता मिलेगी

  • FY23 में कंपनी के होटल कारोबार का प्रदर्शन शानदार

  • रेवेन्यू दोगुना हुआ और FY20 के मुकाबले EBITDA मार्जिन में 930 bps की बढ़ोतरी

  • होटल बिजनेस ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं

  • ITC के लिए होटल बिजनेस का डीमर्जर, कंपनी के कैपिटल एलोकेशन को तेज करेगा, शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉकिंग करेगा और संस्थागत तालमेल का फायदा उठाने के लायक बनाएगा

Also Read: ITC AGM: होटल डीमर्जर, FMCG सेक्टर में ग्रोथ से लेकर सिगरेट के नए ब्रैंड तक, ये रहे बड़े ऐलान

UK की इकोनॉमी Q2 में 0.2% बढ़ी

UK ने इकोनॉमिक डेटा जारी किया.

  • UK की इकोनॉमी तिमाही आधार पर Q2 में 0.2% की दर से बढ़ी.

  • जून में इकोनॉमिक ग्रोथ मासिक आधार पर 0.5% रही, जबकि अनुमान 0.2% का लगाया गया था.

Source: Bloomberg

समीर अरोड़ा के हीलियोस कैपिटल को म्यूचुअल फंड लाने पर SEBI की मंजूरी

हीलियोस कैपिटल (Helios Capital) को मार्केट रेगुलेटर SEBI से हीलियोस म्यूचुअल फंड लाने की अनुमति मिली. कंपनी के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, 'मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि SEBI ने हीलियोस म्यूचुअल फंड को मंजूरी दे दी है.'

Source: Twitter/Iamsamirarora

भारत ग्रोथ का नेतृत्व करने वाला बनकर उभरा है: ITC चेयरमैन संजीव पुरी

ITC की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी ने कहा कि भारत की भूमिका ग्रोथ का नेतृत्व करने वाले देशों की रही है और आने वाले भविष्य में ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बना रहेगा.

  • ITC ने फ्यूचर-टेक, इनोवेटिव, क्लाइमेट पॉजिटिव और इनक्लूसिव एंटरप्राइज बनने की ओर कदम उठाए हैं.

  • शॉर्ट टर्म के लिए एल निनो (El Nino) का प्रभाव मॉनिटर करना जरूरी रह सकता है.

  • ITC की अगली स्ट्रैटेजी ग्रोथ, मुनाफे और स्थिरता पर फोकस करना है.

  • ग्रोथ के नए आयाम को सींचा जा रहा है.

  • कंपनी का FMCG बिजनेस 1.8 गुना बढ़ा. वहीं, EBITDA मार्जिन 770 bps बढ़ा.

  • नॉन-सिगरेट प्रोडक्ट्स ने ओवरऑल बिजनेस रेवेन्यू में 67% और EBITDA में 27% का योगदान दिया.

  • ITC के FMCG बिजनेस का एड्रेसेबल मार्केट 5 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

Also Read: ITC AGM: होटल डीमर्जर, FMCG सेक्टर में ग्रोथ से लेकर सिगरेट के नए ब्रैंड तक, ये रहे बड़े ऐलान

MSCI अगस्त रिव्यू के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे 3 शेयर

उगर शेयर में करीब 16% की गिरावट

उगर शुगर वर्क्स शेयरों में शुक्रवार को करीब 16% की गिरावट नजर आई. कंपनी के जून तिमाही में 9.14 करोड़ रुपये का घाटा होने के बाद शेयरों में ये गिरावट नजर आ रही है.

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 16.6% तक फिसला.

Source: Bloomberg

किर्लोस्कर ऑयल शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

किर्लोस्कर ऑयल इंजंस के शेयरों में Q1 तिमाही नतीजों के बाद 11% की मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. कंपनी ने जून तिमाही में सालाना आधार पर 50% से ज्यादा का मुनाफा दर्ज किया था.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 3 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

बहुपक्षीयता इस समय बड़ी चुनौती: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बहुपक्षीयता (multilaterlism) इस समय में एक बड़ी चुनौती है.

अभी तक भारत ने सुनिश्चित किया है कि जियोपॉलिटिकल मतभेद से G20 चर्चा प्रभावित न हो.

ये चर्चाएं आने वाली समस्याओं पर केंद्रित हैं.

Source: FM address at G20 event in Mumbai

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने समय से पहले चुकाया 176 करोड़ रुपये का कर्ज

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी से लिया 176.22 करोड़ रुपये का रिस्ट्रक्चर्ड डेट समय से पहले चुकाया.

इस कर्ज को कोटक महिंद्रा बैंक के 130 करोड़ रुपये के कर्ज और आंतरिक स्रोतों के जरिए पूरा किया गया.

Source: Exchange filing

सुप्रीम इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों में 10.42% की मजबूती नजर आ रही है और ये 4,250 के करीब कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में कंपनी का शेयर 16.51% चढ़कर 4,487 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.

MSCI ने अगस्त रिव्यू में कंपनी को इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में जगह दी है, जिसके बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 28 एनालिस्ट में 13 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 10 ने होल्ड करने और 5 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: NSE, MSCI

HCL टेक में 4.3% की तेजी

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में HCL टेक शेयरों में 4.3% की मजबूती दिख रही है.

कंपनी ने अमेरिका के बिजनेस कस्टमर्स के लिए नेटवर्क का मैनेजमेंट करने के लिए वेरिजॉन कम्युनिकेशंस से 2.1 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है, जिसके बाद शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 44 एनालिस्ट में 24 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 14 ने होल्ड करने और 6 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: NSE, Bloomberg

गिरावट के साथ खुला बाजार

शुक्रवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 0.16% या 105 अंक टूटकर 65,584 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.23% या 44 अंक टूटकर 19,499 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली है.

प्री-ओपन में बाजार सपाट

शुक्रवार को भारतीय बाजार प्री-ओपन पर सपाट रहा.

  • सेंसेक्स 0.07% या 39 अंक चढ़कर 65,728 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.06% या 11 अंक चढ़कर 19,554 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

10-ईयर बॉन्ड यील्ड में तेजी

शुक्रवार को 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3 bps चढ़कर 7.18% पर खुला.

गुरुवार को ये 7.15% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रुपया कमजोर होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 82.74 रुपये पर खुला.

गुरुवार को ये 82.72 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

पहले दिन तक 55% भरा TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का IPO

TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस IPO सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 0.55 गुना भरा.

इसका QIB हिस्सा 0.08 गुना, NII हिस्सा 0.69 गुना और रिटेल हिस्सा 1.71 गुना भरा.

Source: BSE

खबरों में शेयर

  • HCL Tech: कंपनी ने अमेरिका के बिजनेस कस्टमर्स के लिए नेटवर्क का मैनेजमेंट करने के लिए वेरिजॉन कम्युनिकेशंस से 2.1 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कस्टमर्स के हिसाब से ये सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है. अगले 6 वर्षों में 2.1 बिलियन डॉलर के कुल कॉन्ट्रैक्ट वूल्यू इस सौदे में वेरिजोन बिजनेस बिक्री और विकास का नेतृत्व करेगा, जबकि HCL बिक्री के बाद नेटवर्क रोलआउट और सपोर्ट को देखेगा.

  • Adani Enterprises: कंपनी ने कहा कि विल्मर वेंचर से बाहर निकलने पर मीडिया रिपोर्ट से संबंधित ऐसी कोई घटना नहीं है जिसके लिए किसी भी डिस्क्लोजर की जरूरत हो.

  • NBCC India: कंपनी ने नई दिल्ली के सरोजिनी नगर में GPRA कॉलोनी के रीडेवलपमेंट के लिए वरिंदरा कंस्ट्रक्शन को 955.8 करोड़ रुपये के कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू पर ऑर्डर दिया.

  • DLF, Medanta: कंपनियों ने दिल्ली में 400 बेड वाले मल्टी स्पेशिएलिटी वाला हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए एक स्पेशल परपज व्हीकल में 50:50 का ज्वाइंट वेंचर किया है.

  • Zee Entertainment Enterprises: कंपनी की यूनिट जी स्टूडियोज़ ने ज़ी यूनीमेडी को 2.4 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एलीटकास्ट मीडिया के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.

MSCI ने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में किए बदलाव

MSCI ने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में HDFC AMC, कमिंस, IDFC फर्स्ट, अशोक लेलैंड, पावर फाइनेंस, एस्ट्रल, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और REC को जोड़ा.

इसके साथ ही ACC लिमिटेड को EM इंडेक्स से EM स्मॉल कैप इंडेक्स में ट्रांसफर किया.

Source: MSCI

Also Read: MSCI August Review: भारतीय स्‍टॉक्‍स के लिए क्‍या कुछ बदला, कौन कहां जोड़ा गया, कौन हुआ बाहर?

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

शुक्रवार को एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है.

  • GIFT निफ्टी में गिरावट के साथ 19,548 पर कारोबार

  • हांग कांग के हैंग सेंग में 0.66% की गिरावट के साथ 19,122 पर कारोबार

  • कोरिया के कॉस्पी में 0.04% की मामूली मजबूती के साथ 2,602 पर कारोबार

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

गुरुवार को शानदार तेजी से के साथ खुले अमेरिकी बाजार मामूली मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.15% चढ़कर 35,176 पर बंद

  • S&P 0.03% चढ़कर 4,469 पर बंद

  • नैस्डेक 0.12% चढ़कर 13,737 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.61 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.11% पर

तेल में हल्की मजबूती आई है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.14% चढ़कर $86.52/बैरल और नाइमेक्स क्रूड 0.19% चढ़कर $82.98/बैरल पर कारोबार कर रहा है.

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने ₹884 करोड़ और DIIs ने की ₹4,286.5 करोड़ की खरीदारी
2 FIIs ने ₹136 करोड़ की खरीदारी की, DIIs ने की ₹1,746 करोड़ की खरीदारी
3 FIIs ने की ₹5,045 करोड़ की बिकवाली, DIIs ने की ₹3,715 करोड़ की खरीदारी
4 FIIs ने ₹2,202 करोड़, DIIs ने की ₹684 करोड़ की खरीदारी
5 FIIs ने ₹10,016 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹6,738 करोड़ की खरीदारी