Happiest Minds Technologies ने QIP का फ्लोर प्राइस तय किया
हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) ने QIP का फ्लोर प्राइस 972.16 रुपये/शेयर तय किया.
कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 1,400 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का प्लान किया था.
Source: Exchange filing
फर्जी GST रजिस्ट्रेशन और गलत इनपुट क्रेडिट क्लेम रोकने के लिए काउंसिल ने उठाए कदम
वैध बैंक खाते की जानकारी अनिवार्य होगी, ऐसा नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा
रजिस्टर्ड व्यक्ति की आधार डिटेल होने पर भी फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा सकता है
व्यावसायिक परिसर के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड व्यक्ति का वहां मौजूद रहना अनिवार्य नहीं
पहचान के लिए बायोमेट्रिक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन पायलट पर चर्चा कर इसे औपचारिक बनाया जा रहा है
Source: Vivek Johri, CBIC Chairman
ADVERTISEMENT
Utkarsh Small Finance Bank ने एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 223 करोड़ रुपये
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ने एंकर इन्वेस्टर्स को 25 रुपये/शेयर के भाव पर 8.91 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे.
शेयर खरीदने वाले एंकर इन्वेस्टर्स में SBI फंड्स, SBI लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल, कोटक महिंद्रा बैंक, गोल्डमैन सैक्स, एयलवाइस ट्रस्टीशिप और आदित्य बिरला सन लाइफ शामिल थे.
Source: BSE
Adani Enterprises ने बॉन्ड से जुटाए 1,250 करोड़ रुपये
मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी.
कंपनी ने 1 लाख रुपये की फेस वैल्यू के 1.25 लाख सिक्योर्ड, अनरेटेड, अनलिस्टेड, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के तौर पर जारी किए.
Source: Exchange filing
कारों पर सेस लगाने पर वित्त मंत्री की सफाई
SUV, MUV पर 22% सेस लगाया जाएगा
सेडान कारें 22% सेस के दायरे से बाहर रहेंगी
Source: post meeting press conference
ADVERTISEMENT
GTS काउसिंल ने आज 4 वस्तुओं पर दरें कम कीं
फूड और बेवरेजेज पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया
बिना पके हुए स्नैक्स पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया
LD स्लैग और फ्लाई ऐश पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया
इमिटेशन और जरी धागे पर GST 12% से घटाकर 5% किया गया
3 इंपोर्टेड आइटम्स पर GST से छूट-
कैंसर की इंपोर्टेड दवाओं पर IGST को पूरी तरह से खत्म किया
स्पेशलाइज्ड दवाओं पर भी टैक्स पूरी तरह खत्म किया
बच्चों के इंपोर्टेड फूड प्रोडक्ट पर IGST खत्म किया
Source: post meeting press conference
अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार
मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है
डाओ जोंस में 0.15% की मजबूती के साथ 33,996 पर कारोबार
S&P में 0.01% की मजबूती के साथ 4,409 पर कारोबार
नैस्डेक में 0.25% की गिरावट के साथ 13,650 पर कारोबार
क्रिप्टो पर, नहीं मिला कोई रिस्पॉन्स: RBI डिप्टी गवर्नर T रवि शंकर
RBI डिप्टी गवर्नर T रवि शंकर ने कहा,
क्रिप्टो पर, अभी तक मुझे कोई एक रिस्पॉन्स नहीं मिला जो कहता हो कि ये एसेट या करेंसी क्यों है.
अगर इस पर एक बहस हो, तो आप विज्ञापन के जरिए प्रोडक्ट के बारे में भरोसा नहीं करते.
Source: IBA CBDC event
ADVERTISEMENT
इस महीने के अंत तक, UPI और e-rupee के बीच QR कोड में अंतर आ जाएगा: RBI डिप्टी गवर्नर
RBI डिप्टी गवर्नर T रवि शंकर ने कहा,
इस महीने के अंत तक UPI और e-rupee के बीच QR कोड में अंतर आ जाएगा.
e-rupee सिस्टम में टॉप के 20-25 बैंक हिस्सा होंगे.
Source: IBA CBDC event
e-rupee के इस्तेमाल के लिए रिटेल उपभोक्ता द्वारा इस्तेमाल देखना जरूरी होगा: RBI डिप्टी गवर्नर
RBI डिप्टी गवर्नर T रवि शंकर ने कहा,
उन्होंने कहा, हम e-rupee का इस्तेमाल मौजूदा बैंकिंग सिस्टम में बिना किसी व्यवधान के लाना चाहते हैं.
हम e-rupee के आने से मॉनिटरी पॉलिसी ट्रांसमिशन में होने वाले बदलाव को समझना चाहते हैं.
इस समय देश में 13 लाख e-rupee कस्टमर्स हैं और 3 लाख मर्चेंट हैं.
Source: IBA CBDC event
यूजर के नजरिए से, UPI और e-rupee में फर्क मायने नहीं रखता: RBI डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर
सेंट्रल बैंक फॉर डिजिटल करेंसी (CBDC) के लिए यूज केस अभी पूरी तरह विकसित होना बाकी है.
अगर हम गोपनीयता सुनिश्चित कर सकें, तो CBDC बैंक के साथ स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में रह सकता है.
e-rupee की प्रोग्रामेबिलिटी से रुपये का ठीक इस्तेमाल होगा सुनिश्चित
हम e-rupee और फिजिकल करेंसी के अलग होने का इरादा नहीं रखते.
Source: IBA CBDC event
ADVERTISEMENT
GST काउंसिल की ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कसीनो पर 28% टैक्स की मंजूरी
GST काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कसीनो पर 28% टैक्स लगाने की मंजूरी दी.
यह टैक्स फेस वैल्यू पर आधारित होगा.
घुड़सवारी, कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग को एक्शनेबल क्लेम्स प्रिव्यू से बाहर रखने के लिए संशोधन लाया जाएगा.
इसके साथ ही स्पेशल दवाइयों के लिए टैक्स में छूट को मंजूरी मिली है.
सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों पर लगने वाले बिल पर GST कम करने की सिफारिश को भी मंजूरी मिली है. अब इनमें 18% के बजाय 5% GST लगेगा.
वहीं, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि GST ट्रिब्यूनल के लिए नियम 1 अगस्त तक लागू हो जाएंगे. वहीं, मंत्रालय को अगले 4 से 6 महीने में ट्रिब्यूनल के ऑपरेशनल हो जाने का अनुमान है.
RBI गवर्नर की पब्लिक, प्राइवेट बैंक के MD & CEO से मुलाकात
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक के MD और CEO से मुलाकात की.
गवर्नर ने प्रतिकूल ग्लोबल डेवलपमेंट के बीच सतर्क रहने की बात कही. इसके साथ ही दास ने बैंकिंग स्टेबिलिटी के अनुपालन, रिस्क मैनेजमेंट और ऑडिट फंक्शन पर फोकस करने पर जोर डाला.
Source: RBI Press release
AY24 के लिए करीब 2 करोड़ ने भरा ITR
मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग ने जानकारी दी कि 11 जुलाई तक असेसमेंट ईयर (AY) 23-24 के लिए 2 करोड़ के करीब लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किया.
पिछले साल 20 जुलाई तक 2 करोड़ लोगों ने ITR भरा था.
Source: Twitter/IncomeTaxIndia
FIIs ने की 1,197 करोड़ रुपये की खरीदारी
मंगलवार को FIIs ने 1,197 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 7 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
Source: NSE
South Eastern Coalfields करेगी 1,000 करोड़ का निवेश
600 MW के सोलर प्रोजेक्ट के लिए कोल इंडिया (Coal India) की सब्सिडियरी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (South Eastern Coalfields) 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Source: PIB
रुपया मजबूती के साथ बंद
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 82.37 रुपये पर बंद हुआ.
सोमवार को ये 82.58 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
लगातार दूसरे दिन बाजार चढ़कर बंद
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.42% या 274 अंक चढ़कर 65,618 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.43% या 84 अंक चढ़कर 19,439 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इंडोको रेमेडीज की गोआ मैन्युफैक्चरिंग साइट को जर्मनी की हेल्थ अथॉरिटी से EU GMP सर्टिफिकेट मिला.
इस सर्टिफिकेट के मुताबिक, कंपनी की गोआ यूनिट EU के गुड मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की जरूरतों का अनुपालन करती है.
Source: Exchange filing
ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने से SC का इनकार
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने से मना कर दिया. हालांकि CVC एक्ट के संशोधन को सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता दी है.
बतौर ED डायरेक्टर, मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म होगा.
Source: PTI
अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
CJI ने कहा,
SEBI का एफिडेविट देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को समय चाहिए
कोर्ट की बेंच किसी अन्य तारीख पर मामले की सुनवाई करेगी
सनफार्मा के शेयर में 2.4% की तेजी है और ये 1,070.1 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 2.71% तक उछला और 1,073.3 पर 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर बनाया.
PMLA में GSTN जोड़ने से पहले नहीं की चर्चा: आतिशी
दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र ने PMLA एक्ट में GSTN को जोड़ने के पहले राज्यों से चर्चा नहीं की.
उन्होंने कहा कि इस विषय पर नोटिफिकेशन जारी करने से पहले काउंसिल में चर्चा की जानी चाहिए थी.
GST काउंसिल ने इस विषय पर चर्चा नहीं की.
इस मुद्दे को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब ने भी उठाया है.
Source: 50th GST Council meeting
निफ्टी500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर
यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार
मंगलवार को यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है.
UK के FTSE में 0.1% की गिरावट के साथ 7,267 पर कारोबार
फ्रांस के CAC में 0.57% की मजबूती के साथ 7,185 पर कारोबार
जर्मनी के DAX में 0.16% की मजबूती के साथ 15,698 पर कारोबार
Source: BQ Prime
Max Life Insurance की DCB बैंक के साथ पार्टनरशिप
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने DCB बैंक के साथ लाइफ इंश्योरेंस सॉल्यूशन के लिए पार्टनरशिप की.
DCB बैंक के कस्टमर्स अब टर्म, सेविंग्स और रिटायरमेंट पॉलिसीज के लिए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का चुनाव कर सकते हैं.
Source: Exchange filing
नेपाल में हेलीकॉप्टर लापता
मंगलवार को नेपाल की एविएशन अथॉरिटी ने 6 लोगों वाले प्राइवेट कमर्शियल हेलीकॉप्टर के लापता होने की जानकारी दी. ये हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के पास लापता हो गया.
इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे, जिसमें 5 मैक्सिको के नागरिक थे.
इस हेलीकॉप्टर ने काठमांडू के सुरके एयरपोर्ट से सुबह 10:04 बजे यात्रा भरी और 10:13 बजे 12,000 फीट की ऊंचाई पर इसका संपर्क टूट गया.
Source: PTI
RBI को मिली 40,291 करोड़ रुपये की बोली
RBI को 3-दिन वेरिएबल रेट रिवर्स रेपो ऑक्शन के लिए 40,291 करोड़ रुपये की बोली मिली.
इस ऑक्शन का नोटिफाइड अमाउंट 2 लाख करोड़ रुपये था.
ऑक्शन का वेटेड एवरेज 6.49% था.
Source: RBI
Zen Technologies को मिला 340 करोड़ रुपये का ऑर्डर
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) को $41.5 मिलियन यानी 340 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला.
Source: Exchange filing
Market Mid-Day: बाजार में तेजी बढ़ी, सेंसेक्स 65800 के करीब
बाजार में तेजी जारी है. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों का उछाल है. फिलहाल ये 65800 के करीब कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरोंं में खरीदारी है.
Nifty Update: निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर
निफ्टी में तेजी का ट्रे़ड बना हुआ है. निफ्टी 19500 के आसपास कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी है. आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटानिया और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स हैं.
सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 पर सुनवाई अब 2 अगस्त से होगी
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 2 अगस्त से होगी. केंद्र सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुलिश पैटर्न बना हुआ है. आज लगातार दूसरे दिन शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार किया है. फिलहाल 0.46% ऊपर होकर 2,747.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
प्रीमियर एक्सप्लोसिव के शेयरों में 20% की तेजी
प्रीमियर एक्सप्लोसिव को रक्षा मंत्रालय से 552 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में शानदार तेजी है और ये 20% उछलकर 590.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Source: Exchange filing
Vadilal इंडस्ट्रीज ने एसेट बिक्री की खबर को नकारा, शेयर फिसला
Vadilal इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि बेन कैपिटल को किसी भी तरह की एसेट बिक्री नहीं करेगी न ही आगे कोई योजना है. खबर के बाद शेयर 4% से ज्यादा टूटकर 3,074.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
मिंडा कॉर्प को 750 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
मिंडा कॉर्प को EV बैट्री चार्जर की सप्लाई के लिए 750 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर को छूकर फिलहाल 5% चढ़कर 307 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
सुजलॉन एनर्जी: गुजरात में 48 MW विंड पावर प्रोजेक्ट की बोली जीती
सुजलॉन एनर्जी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने गुजरात में 48 MW विंड पावर प्रोजेक्ट की बोली जीती है. खबर के बाद शेयर करीब 3% तेजी के साथ 17.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Source: Exchange filing
Mcleod Russel के शेयरों में खरीदारी
Mcleod Russel ने जानकारी दी है कि कंपनी अपने एसेट की बिक्री करेगी. इसके लिए Carbon Resources Pvt. के साथ करार किया है. आज शेयर में तेजी दिख रही है और 4% चढ़कर 20.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
कारट्रेड टेक के शेयरों में तूफानी तेजी, 13% उछला
CarTrade Tech:
कारट्रे़ड टेक Sobek Auto को 537 करोड़ रुपेये में खरीदेगी.खबर के बाद शेयरों में तूफानी तेजी दिख रही है. ये 13% से ज्यादा चढ़कर 553 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इंट्रा-डे मे शेयर 16% तक उछल गया.
PCBL का शेयर 8% उछला
PCBL अपने स्पेशियलिटी केमिकल कारोबार का विस्तार करेगी. खबर के बाद शेयर में तूफानी तेजी दिख रही है. ये 8% से ज्यादा उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और 177.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
भारतीय फार्मा मार्केट जून डेटा पर नोमुरा की राय
Nomura on Indian Pharma Market's:
जून में भारतीय फार्मा मार्केट में 4.5% की ग्रोथ दिखी (YoY)
रेवेन्यू ग्रोथ में क्रोनिक सेगमेंट की फैक्टर रहा
कार्डिएक, एंटी डायबिटीज, न्यूरो/CNS और डर्मा थेरेपी सेगमेंट में बढ़ोतरी (YoY)
मॉनसून में देरी से सीजनल डिमांड के प्रोडक्शन पर असर संभव
APL Apollo: सब्सिडियरी को 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
APL Apollo ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी की सब्सिडियरी को छत्तीसगढ़ से 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयर करीब 2% उछल गया. फिलहाल ये 1,328 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Source: Exchange Filing
Nifty Update: निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर
बाजार में तेजी बढ़ी है. निफ्टी 19450 के आसपास कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में खरीदारी है. RIL में लगातार दूसरे दिन तेजी है और ये 1% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है.
Market Open: बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक उछला
मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की तेज शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 65600 के करीब खुला. फिलहाल 350 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 65700 के करीब कारोबार कर रहा है.
Rupee Open: रुपया 18 पैसे मजबूत होकर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 82.40 पर खुला है. कल यानी सोमवार को रुपया 82.58/डॉलर पर बंद हुआ था. ॉ
Source: Bloomberg
Bond Yield: 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 2 bps कमजोर खुला
10-ईयर बॉन्ड यील्ड 2 bps कमजोर होकर 7.11% पर खुला है. कल यानी 10 जून को ये 7.13% पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
बाजार के लिए अहम फैक्टर
आज GST काउंसिल की अहम बैठक
डाओ जोंस 210 अंक चढ़ा, दिन की ऊंचाई पर बंद
वेदांता-फॉक्सकॉन में सेमीकंडक्टर JV रद्द
GST काउंसिल की 50वीं बैठक आज
GST काउंसिल की 50वीं बैठक नई दिल्ली में आज होगी. इसमें ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग पर मंत्रियों के समूह (GoM) की रिपोर्ट और GST अपीलेट ट्रिब्यूनल के नियमों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. ये बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी.
Vedanta: कंपनी ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर फैब प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कंपनी ने फाउंड्री स्थापित करने के लिए अन्य साझेदारों को तैयार किया है. कंपनी के पास पहले से ही एक प्रमुख इंटीग्रेटेड डिवाइस निर्माता से 40 nm के लिए उत्पादन-ग्रेड तकनीक का लाइसेंस है. इसकी योजना प्रोडक्शन ग्रेड 28 nm के लिए भी लाइसेंस हासिल करने की है.
State Bank of India: SBI अपने IPO में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज में रखी 2% हिस्सेदारी या 40 लाख इक्विटी शेयरों को 2 रुपये में बेच देगा.
Nazara Technologies: कंपनी का बोर्ड इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स या सिक्योरिटीज के जरिए 750 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. ये धन उगाही या तो एक या QIPs या प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट या दोनों के मिश्रण के जरिए होगी.
Tata Communications: कंपनी की इकाई टाटा कम्युनिकेशंस इंटरनेशनल ने ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप SAS में बाकी हिस्सेदारी 12 मिलियन डॉलर (99.30 करोड़ रुपये) कैश में हासिल करने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है. टाटा इंटरनेशनल के पास वर्तमान में ओएसिस में 58.1% हिस्सेदारी है. अधिग्रहण एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा.
CarTrade Tech: कंपनी ने 537 करोड़ रुपये के सौदे में अपनी होल्डिंग कंपनी, OLX इंडिया BV से सोबेक ऑटो इंडिया में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.
एशिया की मजबूत शुरुआत
GIFT निफ्टी 19,450 के पार कारोबार कर रहा है. निक्केई उतार चढ़ाव के साथ कारोबार रहा है, इसमें 100 अंकों तेजी है. शंघाई फ्लैट टू पॉजिटिव खुला है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 180-190 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. कॉस्पी में सवा परसेंट की मजबूती दिख रही है. यूरोपीय बाजार सोमवार को करीब आधा परसेंट की मजबूती के साथ बंद हुए हैं.
US मार्केट की गिरावट पर लगा ब्रेक, कल महंगाई के आंकड़े आएंगे
कल अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आएंगे, इन आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी .सोमवार को तीन दिन की गिरावट के बाद डाओ जोंस बढ़त के साथ बंद हुआ. ये करीब 210 अंकों की तेजी के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है. नैस्डेक में 25 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. S&P500 चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ बंद हुआ.
ग्लोबल मार्केट अपडेट
डॉलर इंडेक्स में गिरावट से कमोडिटीज को सपोर्ट
डॉलर इंडेक्स 3 हफ्ते के निचले स्तर पर, 102 के नीचे लुढ़का
सोने, चांदी में छोटे दायरे का कारोबार
बेस मेटल्स में सपाट कारोबार
कच्चे तेल में सुस्त ट्रेड, बीते सत्र 1% गिरकर बंद
कच्चे तेल में सुस्ती, बीते सत्र 1% फिसला
डॉलर इंडेक्स में गिरावट से कमोडिटीज को सपोर्ट मिल रहा है. वहीं अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़त, चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों का असर भी दिख रहा है. फिलहाल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. WTI क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है.