बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 19,800 के पार; बैंक, तेल समेत अधिकतर सेक्टर चढ़े

सेंसेक्स 0.6% या 394 अंक चढ़कर 66,473 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime/ Vijay Sartape
LIVE FEED

साउथ इंडियन बैंक को नॉन-एग्जीक्यूटिव पार्ट टाइम चेयरमैन की नियुक्ति की मिली मंजूरी

साउथ इंडियन बैंक को वीजे कुरियम को नॉन-एग्जीक्यूटिव पार्ट टाइम चेयरमैन के तौर पर नियुक्त करने के लिए RBI की मंजूरी मिली.

Source: Exchange filing

अदाणी एंटरप्राइजेज ने NCDs के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाए

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1 लाख रुपये की फेस वैल्यू के साथ 70,000 NCDs जारी किए.

Source: Exchange filing

इंडिया रेटिंग्स ने वेदांता और उसकी NCDs की रेटिंग को डाउनग्रेड किया

  • इंडिया रेटिंग्स ने वेदांता और उसकी NCDs की रेटिंग को IND AA से डाउनग्रेड करके IND AA- कर दिया है.

  • इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी को रेटिंग वॉच में डाल दिया है, जिसके नकारात्मक परिणाम होंगे.

Source: Exchange filing

SBI म्यूचुअल फंड को इंडसइंड बैंक में 9.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए RBI की मंजूरी मिली

  • इंडसइंड बैंक को कंपनी में 9.99% हिस्सेदारी तक का अधिग्रहण करने के लिए RBI की मंजूरी मिली.

  • हिस्सेदारी का अधिग्रहण 10 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा.

Source: Exchange filing

अरबिंदो फार्मा की यूनिट ने सिंगापुर की Merck Sharp & Dohme के साथ LoI साइन किया

कंपनी की यूनिट क्यूराटेक बायोलॉजिक्स ने सिंगापुर की Merck Sharp & Dohme के साथ बायोलॉजिकल्स के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस के लिए LoI पर साइन किया है.

Source: Exchange filing

लार्सन एंड टूब्रो को GST अथॉरिटी से 64.98 लाख रुपये के जुर्माने का आदेश मिला

  • लार्सन एंड टूब्रो को GST अथॉरिटी ने 64.98 लाख रुपये के जुर्माने का ऑर्डर दिया गया है.

  • ये ऑर्डर कंपनी की क्लेम किए गए ट्रांजिशनल क्रेडिट के डिस-अलाउंस के लिए है.

  • कंपनी अपीलेट फॉर्म में आदेश को चुनौती देगी.

Source: Exchange filing

पतंजलि फूड्स Q2 FY24 अपडेट

  • खाद्य तेल सेल्स वॉल्यूम में पिछले साल के मुकाबले सिंगल डिजिट की ग्रोथ हुई है.

  • फूड और FMCG सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है.

  • खराब बारिश और महंगाई की वजह से ग्रामीण मांग पर असर पड़ा है.

  • आने वाले त्योहारी सीजन में भारी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.

Source: Exchange Filing

BSNL 4G के लिए डिजाइन और इंस्टॉलेशन कमीशनिंग शुरू की: TCS COO एनजी सुब्रमण्यम

  • TCS COO एनजी सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्होंने BSNL 4G के लिए डिजाइन और इंस्टॉलेशन कमीशनिंग शुरू की है.

  • कंपनी का लक्ष्य 12 से 18 महीनों में 4G और 5G नेटवर्क शुरू करना है.

Source: TCS Presser

इजरायल में मौजूद सभी कर्मचारियों के संपर्क में: TCS COO एनजी सुब्रमण्यम

TCS COO एनजी सुब्रमण्यम ने कहा कि इजरायल में उनके 250 से ज्यादा कर्मचारी हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी उन सभी के साथ संपर्क में हैं.

Source: TCS Presser

ऑफिस आकर काम करें कर्मचारी: के कृतिवासन

TCS CEO के कृतिवासन ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में लोगों की नियुक्ति की है. लेकिन उन्हें कर्मचारियों की दफ्तर में जरूरत है.

Source: TCS Presser

FIIs ने की 422 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FIIs ने 422 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,032 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

डील फ्लो में मजबूती रेवेन्यू ग्रोथ में नहीं दिखी: TCS COO NG सुब्रमण्यम

  • TCS COO NG सुब्रमण्यम ने कहा कि डील फ्लो मजबूत है, लेकिन वो रेवेन्यू ग्रोथ में नहीं दिख रहा है.

  • TCS COO NG सुब्रमण्यम ने कहा कि योजना के मुताबिक नए प्रोजेक्ट्स बढ़ रहे हैं.

Source: TCS Presser

TCS की एट्रीशन दर में गिरावट

  • सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की एट्रीशन दर घटकर 14.9% रही है.

  • अप्रैल-जून तिमाही में ये 17% रही थी.

  • TCS की ऑर्डरबुक $11.2 बिलियन रही है और बुक-टू-बिल रेश्यो 1.6 पर रहा.

RPG ग्रुप ने अनंत गोयनका को वायस चेयरमैन नियुक्त किया

RPG ग्रुप ने अनंत गोयनका को ग्रुप का वायस चेयरमैन नियुक्त किया.

Source: Press Release

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बोर्ड में नियुक्ति का किया ऐलान

  • TCS ने अल-नूर रामजी को नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया. ये नियुक्ति 12 अक्टूबर से पांच साल के लिए प्रभावी होगी.

  • Hanne Birgitte Breinbjerg Sorensen की नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर दोबारा नियुक्ति की गई है. ये नियुक्ति 18 दिसंबर से पांच साल के लिए की गई है.

  • केकी मीनू मिस्त्री की नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर दोबारा नियुक्ति की गई है. ये नियुक्ति 18 अक्टूबर से पांच साल के लिए प्रभावी होगी.

Source: Exchange Filing

TCS Q2FY24 (QoQ)

  • आय 59,381 करोड़ रुपये से बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये

  • EBIT 13,755 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.2% से बढ़कर 24.26%

  • मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये

कंपनी ने नतीजों के साथ ही 9 रुपये/शेयर के इस वित्त वर्ष के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया.

Source: Exchange filing

Also Read: TCS Q2 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी

TCS की शेयर बायबैक को मंजूरी

TCS बोर्ड ने 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी.

4,150 रुपये/शेयर के भाव पर बायबैक होगा.

Source: Bloomberg

Also Read: TCS Q2 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव मतदान की तारीख बदली

चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव मतदान की तारीख को 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दिया.

23 नवंबर को बड़ी तादाद में शादी का मुहूर्त होने के चलते चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.

Source: PTI

शक्ति पंप्स 100% सब्सिडियरी में करेगी 114 करोड़ रुपये का निवेश

  • शक्ति पंप्स बोर्ड ने अपनी 100% सब्सिडियरी शक्ति EV मोबिलिटी प्राइवेट में 114.29 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

  • कंपनी आने वाले 5 साल में 1 या उससे ज्यादा चरणों में निवेश करेगी

Source: Exchange filing

कैबिनेट ने लिथियम, निओबियम और रेयर अर्थ एलिमेंट्स के लिए रॉयल्टी रेट्स को मंजूरी दी

लिथियम सेट का रॉयल्टी रेट, लंदन मेटल एक्सचेंज प्राइस के 3% पर रखा गया है.

नियोबियम का रॉयल्टी रेट दोनों प्राइमरी और सेकेंडरी सोर्सेज के लिए एवरेज सेल प्राइस का 3% रखा गया है.

वहीं, REEs का रॉयल्टी रेट रेयर अर्थ ऑक्साइड के एवरेज सेल प्राइस का 1% तय किया गया है.

Source: PIB

Also Read: मोदी कैबिनेट ने लिथियम, नाइओबियम के लिए रॉयल्टी रेट को दी मंजूरी, सरकार इसी रेट पर करेगी नीलामी

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे चढ़कर 83.19 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.25 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार दूसरे दिन चढ़ा बाजार

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.6% या 394 अंक चढ़कर 66,473 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.62% या 122 अंक चढ़कर 19,811 पर बंद हुआ. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Also Read: Market Closing: लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद बाजार, निफ्टी 19,800 के पार

कैबिनेट से भारत-फ्रांस के बीच डिजिटल कॉरपोरेशन पर MoU को मंजूरी

कैबिनेट ने भारत और फ्रांस के बीच डिजिटल कॉरपोरेशन पर MoU को मंजूरी दी.

Source: Cabinet Briefing

कैबिनेट ने युवाओं के लिए My (मेरा युवा) भारत प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की मंजूरी दी

  • कैबिनेट ने युवाओं के लिए My (मेरा युवा) भारत प्लेटफॉर्म लॉन्च करने को मंजूरी दी

  • My (मेरा युवा) भारत प्लेटफॉर्म 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि My भारत प्लेटफॉर्म युवाओं के साथ बातचीत का वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म होगा.

Source: Cabinet Briefing

बजाज फाइनेंस की कैपिटल जुटाने की योजनाओं का उसकी BBB- रेटिंग्स पर कोई असर नहीं: S&P ग्लोबल रेटिंग्स

  • S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि फंड जुटाने का मकसद NBFC के मजबूत कैपिटल बफर को बढ़ाना है.

  • इससे FY24 में रिस्क-एडजस्टेड कैपिटल रेश्यो बढ़कर 15% से ज्यादा होने की उम्मीद है.

  • FY26 में रिस्क-एडजस्टेड कैपिटल रेश्यो डायवर्सिफिकेशन की वजब से घटेगा.

  • अच्छे मुनाफे और कम डिविडेंड से कैपिटलाइजेशन को सपोर्ट मिलेगा.

Source: S&P Global Ratings

रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक बड़ी डील में 10.75 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है.

  • 2,333.80 रुपये/ शेयर पर 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

इंफोसिस में 0.03% इक्विटी का लेन-देन

  • इंफोसिस में एक बड़ी डील में 14.4 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है.

  • 1499.35 रुपये/ शेयर पर 0.03% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

ICICI बैंक में 0.03% इक्विटी का लेन-देन

  • ICICI बैंक में एक बड़ी डील में 22.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है.

  • 952.10 रुपये/ शेयर पर 0.03% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

भारती एयरटेल में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • भारती एयरटेल में एक बड़ी डील में 13.3 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है.

  • 955.20 रुपये/ शेयर पर 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

एक्सिस बैंक में 0.03% इक्विटी का लेन-देन

  • एक्सिस बैंक में 10.1 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है.

  • 1015.65 रुपये/ शेयर पर 0.03% इक्विटी का लेन-देन किया गया है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में बिकवाली

बुधवार को यूरोपीय बाजार बिकवाली के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • UK के FTSE में 0.8% की तेजी के साथ 7,364 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.75% की गिरावट के साथ 7,109 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.14% की गिरावट के साथ 15,402 पर कारोबार

BoB लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स से 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

  • बैंक इन बॉन्ड्स से मिले पैसे का इस्तेमाल अफॉर्डेबल हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर की फाइनेंसिंग के लिए करेगा.

  • बैंक एक या दो किस्तों में इस फंड को जुटाएगा.

  • फंड जुटाने की शुरुआत FY24 में की जाएगी.

Source: Exchange filing

कोल इंडिया में ट्रेड यूनियन की हड़ताल टली

  • ट्रेड यूनियन ने कोल इंडिया और सब्सिडियरीज में हड़ताल को टाल दिया है.

  • सेंट्रल ट्रेड यूनियंस 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक संयुक्त हड़ताल करने जा रही थीं.

Source: Exchange filing

जूबिलेंट फूडवर्क्स में 0.15% इक्विटी का लेन-देन

  • जूबिलेंट फूडवर्क्स में एक बड़ी डील में 10.1 लाख शेयरों का लेन-देन किया गया है.

  • 531.35 रुपये/ शेयर पर 0.15% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

वेदांता ने किया वेदांता बेस मेटल्स नाम की सब्सिडियरी का निर्माण

वेदांता ने 9 अक्टूबर 2023 को नई 100% ओन्ड सब्सिडियरी वेदांता बेस मेटल्स का निर्माण किया

इसका निर्माण डीमर्जर प्लान के इंप्लिमेंटेशन के लिए किया गया है.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.56% या 369 अंक चढ़कर 66,338 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.57% या 113 अंक चढ़कर 19,802 पर कारोबार कर रहा है. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

बरहैंडा (Berhyanda) ओपन ऑफर के जरिए सुवेन फार्मा में खरीदेगा 26% हिस्सेदारी

बरहैंडा ने जानकारी दी कि,

  • कंपनी सुवेन फार्मास्यूटिकल्स में ओपन ऑफर के जरिए 26% हिस्सेदारी खरीदेगी

  • ओपन ऑफर का भाव 495 रुपये/शेयर का होगा

  • 20 अक्टूबर को शुरू होने वाला ओपन ऑफर 3 नवंबर को खत्म होगा

Source: Exchange filing

जियो-फेसबुक डील: SEBI पेनल्टी के खिलाफ रिलायंस की अपील पर SAT 31 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

  • जियो-फेसबुक डील पर SEBI द्वारा लगाई गई पेनल्टी के खिलाफ रिलायंस इंडस्ट्रीज की अपील पर सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) 31 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

  • SEBI ने 20 जून 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जियो-फेसबुक डील के सही समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने के चलते अनुपालन के नियमों का उल्लंघन माना 30 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई

  • SEBI ने हाल ही सभी लिस्टेड कंपनियों को बाजार में उड़ती अफवाहों पर स्पष्टीकरण को अनिवार्य कर दिया था.

  • इंप्लिमेंटेशन की समय सीमा को 1 अक्टूबर 2023 से बढ़ाकर 1 फरवरी 2024 कर दिया गया था.

L&T हाइड्रोकार्बन बिजनेस को मिला मेगा कॉन्ट्रैक्ट

  • L&T हाइड्रोकार्बन बिजनेस को मध्य पूर्व में गैस कंप्रेशन प्लांट के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला

  • ये मेगा कॉन्ट्रैक्ट 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है

Source: Exchange filing

AMFI ने जारी किए सितंबर म्यूचुअल फंड आंकड़े (MoM)

AMFI ने सितंबर महीने के लिए म्यूचुअल फंड आंकड़े जारी किए.

  • कुल इक्विटी म्यूचुअल फंड में 14,091.26 करोड़ रुपये का इनफ्लो (अगस्त में 20,245.26 करोड़ रुपये का इनफ्लो)

  • मल्टी कैप में 2,234.52 करोड़ रुपये का इनफ्लो (अगस्त में 3,422.14 करोड़ रुपये का इनफ्लो)

  • लार्ज कैप में 110.60 करोड़ रुपये का आउटफ्लो (अगस्त में 348.98 करोड़ रुपये का आउटफ्लो)

  • मिड कैप में 2,000.88 करोड़ रुपये का इनफ्लो (अगस्त में 2,512.34 करोड़ रुपये का इनफ्लो)

  • स्मॉल कैप में 2,678.47 करोड़ रुपये का इनफ्लो (अगस्त में 4,264.82 करोड़ रुपये का इनफ्लो)

Source: AMFI

Source: BQ Prime हिंदी

Also Read: September AMFI Data: सितंबर में 30% गिरा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश, डेट फंड्स में भी आउटफ्लो बढ़ा

भारती एयरटेल में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • भारती एयरटेल में बड़े सौदे में 0.02% यानी 10 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 953.7 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

लक्ष्मी ऑर्गेनिक शेयर में 12% का उछाल

लक्ष्मी ऑर्गेनिक शेयर में 12% से ज्यादा की मजबूती नजर आई, जो 25 महीने में सबसे बड़ा उछाल है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल तब आया है, जब कंपनी ने QIP के जरिए 269.2 रुपये/शेयर के भाव पर 96.26 लाख शेयरों की बिक्री की है.

कंपनी का शेयर 12.41% तक उछला और 304.85 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो 16 अगस्त 2021 के बाद सबसे बड़ा उछाल है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 6 एनालिस्ट में 2 ने कंपनी शेयर खरीदने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

JK टायर्स पर Emkay की राय

  • 415 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • 3 साल में शेयर का दाम 2 गुना होने का अनुमान

  • कम होते इंपोर्ट और मजबूत ग्रोथ से इंडस्ट्री में सुधार

  • कंपनी 12 तिमाही में दूसरों के मुकाबले आउटपरफॉर्म करेगी

  • तेज ग्रोथ और बढ़ते मार्जिन सेगमेंट से आउटपरफॉर्मेंस जारी रहेगा

Source: Brokerage note

MCX रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 16 अक्टूबर के शुरू होने वाले कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म को SEBI से हरी झंडी मिलने के बाद आया है.

एक्सचेंज में 15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग की जाएगी.

इंट्राडे में कंपनी का शेयर 2.81% तक चढ़ा और 2,158.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 10 एनालिस्ट में 5 ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Also Read: नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने के लिए MCX को मिली SEBI से मंजूरी

जोमैटो में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • जोमैटो में बड़े सौदे में 12.4 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 108.25 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

बुधवार को अदाणी ग्रुप के सभी शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. इसमें अदाणी ग्रीन सबसे ज्यादा 2.98% की मजबूती के साथ लीड कर रहा है. वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी विल्मर और अदाणी पावर में 2% से ज्यादा की तेजी है.

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप इंट्राडे में 19,073 करोड़ रुपये तक बढ़ा और 10.896 लाख करोड़ रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

Also Read: अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी, मार्केट कैप 10.9 लाख करोड़ रुपये के पार

बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में 2 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर इंट्राडे में 3% से ज्यादा टूटा.

कंपनी शेयर में ये दबाव RBI द्वारा 'BoB World' ऐप पर नए कस्टमर्स की ऑनबोर्डिंग को फिलहाल के लिए सस्पेंड करने के चलते आया है.

इंट्राडे शेयर 3.73% तक टूटकर 206.3 के निचले स्तर तक पहुंचा, जो 2 अगस्त के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 36 एनालिस्ट में 29 ने कंपनी शेयर खरीदने, 7 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. सेंसेक्स 0.38% या 253 अंक चढ़कर 66,232 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 0.46% या 90 अंक चढ़कर 19,780 पर कारोबार कर रहा है. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा.

  • सेंसेक्स 0.46% या 302 अंक चढ़कर 66,381 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.39% या 77 अंक चढ़कर 19,767 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

10-ईयर बॉन्ड यील्ड लुढ़का

बुधवार को 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 2 bps लुढ़ककर 7.33% पर खुला.

मंगलवार को ये 7.35% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रुपया मजबूत होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 83.20 रुपये पर खुला.

मंगलवार को ये 83.25 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Titan Company: कंपनी का बोर्ड 17 अक्टूबर को निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के लिए बैठक करेगा.

  • Wipro: विप्रो ने FPEL उज्जवल की 9.95% इक्विटी शेयर पूंजी का सब्सक्रिप्शन पूरा कर लिया है. जो सोलर एनर्जी एसेट्स के पोर्टफोलियो के डेवलपमेंट, निर्माण और प्रबंधन के बिजनेस में है.

  • Bank of Baroda: RBI ने कुछ सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए बैंक को अपने 'बॉब वर्ल्ड' ऐप पर नए ग्राहकों को आने से रोकने का निर्देश दिया था. बैंक ने कहा है कि उसने अपने ऐप में खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं और वह जल्द से जल्द उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम करेगा.

  • Samvardhana Motherson International: कंपनी ने समूह की चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण, निवेश और होल्डिंग के मकसद से एक इनडायरेक्ट पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के रूप में मदरसन ग्रुप इन्वेस्टमेंट्स को शामिल किया है.

  • Zee Entertainment: कंपनी को IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज की ओर से NCLAT, दिल्ली के सामने इसके खिलाफ अपील दायर की गई है. अपील में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, बांग्ला एंटरटेनमेंट और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट से जुड़ी व्यवस्था की योजना को चुनौती दी गई है.

नजारा टेक में SBI म्यूचुअल फंड ने बढ़ाई हिस्सेदारी

  • नजारा टेक में SBI म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी 7.83% बढ़ाई

  • इसके बाद SBI म्यूचुअल फंड की नजारा टेक में हिस्सेदारी बढ़कर 8.04% हो गई है

Source: Exchange filing

जी एंटरटेनमेंट की IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज के बदले मर्जर प्लान की मंजूरी पर NCLAT में अपील

  • जी एंटरटेनमेंट ने IDBI ट्रस्टीशिप की ओर से NCLAT में मर्जर प्लान की मंजूरी पर अपील दायर की

  • अपील NCLT द्वारा जी-सोनी मर्जर प्लान की मंजूरी को चुनौती देती है

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: IRM एनर्जी

  • 18-20 अक्टूबर तक रिटेल निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा

  • कंपनी इसके जरिए 1.08 करोड़ शेयर बेचेगी

Source: Company statement

भारत पर CLSA की राय

  • भारत के लिए रीजनल एलोकेशन ओवरवेट रुख को 20% तक बढ़ाया

  • क्रेडिट में तेजी की वापसी, मजबूत GDP ग्रोथ अपग्रेड के मुख्य फैक्टर्स

  • अनुकूल एनर्जी प्राइसिंग से बेसिक पेमेंट बैलेंस के फंडिंग गैप में सुधार कर सकते हैं

  • मौजूदा ग्लोबल फिक्स्ड इनकम बेंचमार्क को शामिल करने के साथ ऐसा हो सकता है

  • वैल्यूएशन और RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की सख्ती हमारी प्रमुख चिंताएं हैं

  • Top Picks: रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, SBI, बजाज फाइनेंस, L&T, एक्सिस बैंक, ONGC और टाटा मोटर्स

Also Read: CLSA ने बढ़ाया भारत का एलोकेशन, 'अंडरवेट' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' किया रुख

एशियाई बाजार में मजबूती

Source: BQ Prime

हिताची एस्टेमो में JICC-01 और होन्डा मोटर की शेयरहोल्डिंग को CCI की मंजूरी

  • कंपिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने हिताची एस्टेमो में JICC-01 लिमिटेड पार्टनरशिप और होन्डा मोटर कंपनी के लिए शेयरहोल्डिंग को मंजूरी दी.

  • कंपनी ने इसके साथ ही हिताची एस्टेमो इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम्स में हिताची एस्टेमो के लिए शेयरहोल्डिंग को मंजूरी दी.

Note: JICC-01 लिमिटेड पार्टनरशिप JIC कैपिटल लिमिटेड की 100% ओन्ड सब्सिडियरी JICC G.K. द्वारा मैनेज की जाने वाली जापानी लिमिटेड पार्टनरशिप है.

Note: JIC कैपिटल जापान इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन की 100% ओन्ड सब्सिडियरी है.

Source: Press release

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.4% चढ़कर 33,739 पर बंद

  • S&P 0.52% चढ़कर 4,358 पर बंद

  • नैस्डेक 0.58% चढ़कर 13,563 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.72 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.64% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.09% चढ़कर $87.73/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड का $85.97/बैरल पर सपाट कारोबार

जरूर पढ़ें
1 अदाणी परिवार लगातार दूसरे साल टॉप पर, पहली पीढ़ी के सबसे वैल्युएबल भारतीय फैमली बिजनेस ग्रुप कैटेगरी में फिर मिला पहला स्थान
2 ट्रम्प टैरिफ: आधे से ज्यादा अमेरिकी, रूसी तेल के इंपोर्ट के चलते भारत पर 50% टैरिफ का कर रहे हैं विरोध, नए सर्वे में खुलासा
3 भारतीय टेक्सटाइल एक्सपोर्टर के लिए UK FTA बना वरदान, इसके फायदे से US के जोखिम को कर रहे हैं संतुलित
4 नया इनकम टैक्स बिल: धारा 80 M, न्यूनतम कर, NGO पर टैक्स, वो सब कुछ जिसे जानना जरूरी है
5 क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी जगह ले लेगा? माइक्रोसॉफ्ट ने AI ऑटोमेशन से सबसे ज्यादा असुरक्षित नौकरियों की लिस्ट जारी की