बाजार टूटकर बंद, निफ्टी 21,600 के करीब; बैंक, तेल, FMCG फिसले

दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद भारत फोर्ज और हीरो मोटोकॉर्प शेयरों में गिरावट रही.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 21.99% घटा, 542 करोड़ से बढ़कर 423 करोड़ रुपये

  • आय 6.77% घटी, 25,042 करोड़ से घटकर 23,348 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.07% बढ़ा, 2,078 करोड़ से बढ़कर 2,142 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.3% से बढ़कर 9.17%

बोर्ड ने 1 रुपये/ शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.

कोल इंडिया Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.8% बढ़ा, 7,719 करोड़ से बढ़कर 9,093 करोड़ रुपये

  • आय 2.79% बढ़ी, 35,169 करोड़ से बढ़कर 36,154 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.47% बढ़ा, 10,389 करोड़ से बढ़कर 11, 373 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 29.53% से बढ़कर 31.45%

बोर्ड ने 5.25 रुपये/ शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.

FIIs ने की 127 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • सोमवार को FIIs ने 127 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • वहीं, DIIs ने 1,712 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

दिसंबर में IIP ग्रोथ 3.8% रही

दिसंबर में IIP ग्रोथ 3.8% रही है.

नवंबर में ये 2.4% दर्ज की गई थी.

Source: MOSPI

Also Read: December IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 3.8% बढ़ा, अनुमान से बेहतर रही रफ्तार

रिटेल महंगाई दर में गिरावट, जनवरी में 5.10% रही

दिसंबर में 5.69% के मुकाबले जनवरी में रिटेल महंगाई दर 5.10% रही.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 5.00% का अनुमान जताया गया था.

Source: MOSPI

Also Read: CPI January Data: रिटेल महंगाई 2 महीने के निचले स्तर पर, जनवरी में घटकर 5.10% पर आई

दिलीप बिल्डकॉन Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 23.87% बढ़कर 2,876.84 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 2.38% बढ़कर 112.87 करोड़ रुपये

  • EBITDA 127.12% बढ़कर 357.04 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.76% से बढ़कर 12.41%

Source: Exchange filing

अब श्रीलंका में UPI से कर सकेंगे मर्चेंट पेमेंट: RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • अब आम लोग श्रीलंका में UPI के जरिए मर्चेंट पेमेंट्स कर सकते हैं

  • QR कोड लिंक्ड मोबाइल पेमेंट्स मॉरीशस में उपलब्ध है

  • रुपे कार्ड का इस्तेमाल भी आने वाले वक्त में शुरू किया जाएगा

  • नेपाल व भूटान के बाद श्रीलंका PoS व ATM मशीन में ट्रांजैक्शन को मंजूरी देने वाला तीसरा देश बना

  • मॉरीशस UPI लिंक से जुड़ने वाला पहला अफ्रीकी देश

Source: Press conference on post budget meet with RBI

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 30.1% बढ़कर 2,362.5 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 77% बढ़कर 626.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 82.3% बढ़कर 539.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.28% से बढ़कर 22.82%

Source: Exchange filing

रुपया मजबूत होकर बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे चढ़कर 83 रुपये पर बंद हुआ

शुक्रवार को ये 83.03 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बिहार में नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल किया

बिहार में नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल किया

फ्लोर टेस्ट में CM नीतीश कुमार के पक्ष में 129 वोट पड़े

Also Read: Bihar Floor Test : नीतीश सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वॉकआउट

बाजार टूटकर बंद

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स 0.73% या 523 अंक टूटकर 71,072 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.76% या 166 अंक टूटकर 21,616 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

Source: NSE

संवर्धन मदरसन Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 26.8% बढ़कर 25,697.6 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 26.5% बढ़कर 633.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 49.2% बढ़कर 2,238 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.39% से बढ़कर 8.7%

Source: Exchange filing

तिमाही नतीजों के बाद फिसला भारत फोर्ज 

भारत फोर्ज का शेयर सोमवार को 14% से ज्यादा टूटकर 1,131 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आई है.

भारत फोर्ज Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 15.3% बढ़कर 3,866.4 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 78.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 254.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 48.7% बढ़कर 697.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.99% से बढ़कर 18.05%

फिलहाल, ये 11.19% टूटकर 1,167 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

NHPC Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 20.42% घटकर 2055.5 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 19.01% घटकर 628.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 57.3% घटकर 720.92 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 65.44% से घटकर 35.07%

Source: Exchange filing

Source: NSE

जाइडस लाइफसाइंसेज की शेयर बायबैक को मंजूरी

जाइडस लाइफसाइंसेज ने अधिकतर 600 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी

कंपनी अधिकतम 1,005 रुपये/शेयर के भाव पर 59.7 लाख यानी 0.59% इक्विटी खरीदेगी

Source: Exchange filing

HAL Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 6.98% बढ़कर 6,061.3 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 9.2% बढ़कर 1,261.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 45.65% बढ़कर 1,435.36 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.39% से बढ़कर 23.68%

Source: Exchange filing

पटेल इंजीनियरिंग Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 11.14% बढ़कर 1,061 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 299.7% बढ़कर 68.83 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.42% बढ़कर 142.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.67% से घटकर 13.99%

Source: Exchange filing

भारत फोर्ज Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 15.3% बढ़कर 3,866.4 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 78.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 254.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 48.7% बढ़कर 697.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.99% से बढ़कर 18.05%

Source: Exchange filing

UPI अब 'यूनाइटेड पार्टनर्स ऑफ इंडिया' हो रहा है: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के डिजिटल पेमेंट्स कनेक्टिविटी से मॉरीशस और श्रीलंका को जोड़ने के लॉन्च पर कहा,

  • फिनटेक कनेक्टिविटी से न केवल क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन बढ़ेंगे, बल्कि क्रॉस बॉर्डर कनेक्शन भी बढ़ेंगे

  • UPI अब 'यूनाइटेड पार्टनर्स ऑफ इंडिया' हो रहा है

  • छोटे गांवों के छोटे से छोटे व्यापारी डिजिटल पेमेंट्स कर रहे हैं

प्राइवेट सेक्टर कैपेक्स में आएगी तेजी: अमिताभ चौधरी

एक्सिस बैंक व हुरुन इंडिया इवेंट पर एक्सिस बैंक के MD व CEO अमिताभ चौधरी ने कहा,

  • हमारा मानना है कि प्राइवेट सेक्टर कैपेक्स में तेजी आएगी और इसमें बैंकिंग इंडस्ट्री लेवेरेज ले सकती है

  • अगर GDP ग्रोथ इसी तरह रहती है, तो इसमें बढ़ोतरी होगी

Source: Axis Bank & Hurun India Event

AI क्वांटम कंप्यूटिंग, स्पेस टेक भारत के लिए बड़े प्रोग्राम: नीलकंठ मिश्रा

एक्सिस बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट नीलकंठ मिश्रा ने कहा,

  • AI क्वांटम कंप्यूटिंग, स्पेस टेक भारत को ऊंचाई तक ले जाने वाले प्रोग्राम हैं

  • केंद्र ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर जोर डाला है, इसलिए हमें इस तरह का बजट मिला है

Source: Axis Bank & Hurun India Event

स्पाइसजेट वर्कफोर्स में 15% की कटौती करेगी

  • मार्च के अंत तक स्पाइसजेट वर्कफोर्स 15% की कटौती करेगी

  • कंपनी के पास प्री-कोविड में 120 विमान थे, जो अब घटकर 40 रह गए हैं

  • कर्मचारियों की छंटनी सभी वर्टिकल्स में की जाएगी

Source: Company spokesperson

Also Read: स्पाइसजेट के 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार!

निफ्टी 21,600 के नीचे फिसला

बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी इस दौरान 21,600 के लेवल से नीचे फिसल गया. इंट्राडे में निफ्टी 0.8% से ज्यादा फिसलकर 21,574.75 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

बैंक और तेल सेक्टर में दबाव के चलते ये गिरावट नजर आ रही है.

Source: NSE

वैश्विक स्तर पर भारत के पास असीमित अवसर: अमिताभ चौधरी

एक्सिस बैंक व हुरुन इंडिया इवेंट पर एक्सिस बैंक के MD व CEO अमिताभ चौधरी ने कहा,

  • वैश्विक स्तर पर भारत के पास असीमित अवसर

  • इंक्रिमेंटल ग्रोथ के आधार पर भारत की ग्लोबल ग्रोथ 15-17%

  • टॉप 500 कंपनियों का वैश्विक स्तर पर बड़ा प्रभाव

  • भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की कुल नेटवर्थ $2.8 ट्रिलियन

  • रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 साल में भारत के HNIs की ग्रोथ 58% होगी

Source: Axis Bank & Hurun India event

बेजल प्रोजेक्ट्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 67.84% बढ़कर 270.4 करोड़ रुपये

  • 1.4 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 3.4 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • 18.8 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 4.42 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • मार्जिन 1.63%

Source: Exchange filing

MCX शेयरों में 9% से ज्यादा की गिरावट

Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दबाव नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.46% टूटकर 71,264 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.49% टूटकर 21,676 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में दबाव नज आ रहा है. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.22% टूटकर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2.93% की गिरावट है. निफ्टी ऑयल एंड गैस भी 2.81% टूटा है. हालांकि, निफ्टी IT 1.19% चढ़ा है. वहीं, निफ्टी फार्मा में भी 0.22% की बढ़त है.

निफ्टी फार्मा ने 18,850.30 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.

टाटा पावर में 6% से ज्यादा की गिरावट

टाटा पावर शेयर में सोमवार को 6% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है. इंट्राडे में शेयर टूटकर 365.95 के निचले स्तर तक पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये गिरावट दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आई है.

टाटा पावर Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 2.27% बढ़ा, 1052.14 करोड़ रुपये से बढ़कर 1076.12 करोड़ रुपये

  • आय 3.69% बढ़ी, 14,129.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,651 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.53% बढ़ा, 2,334.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,417.42 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.52% से घटकर 16.5%

बीते 12 महीने में शेयर 79.81% चढ़ा है.

फिलहाल, शेयर 6.08% टूटकर 368.25 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

मंजू अग्रवाल के इस्तीफे पर पेटीएम की सफाई

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल के इस्तीफे पर वन 97 कम्युनिकेशंस ने सफाई दी है.

कंपनी ने कहा कि मंजू अग्रवाल ने निजी कारणों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया है.

Note: मंजू अग्रवाल ने 31 जनवरी को पेटीएम पर RBI के प्रतिबंधों के तुरंत बाद 1 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे को RBI के कदम से जोड़ा जा रहा था.

Source: Exchange filing

LIC पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • टारगेट प्राइस 1,270 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • Q3 में VNB मार्जिन में बढ़ोतरी के चलते VNB अनुमान में बढ़ोतरी

  • नॉन-पार सेगमेंट में नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग से मिलेगी ग्रोथ

  • 12% VNB CAGR के साथ FY23-26 के लिए 6% APE CAGR का अनुमान

  • प्राइवेट कंपिटीटर्स के मुकाबले कम मार्जिन के चलते FY26 के लिए ऑपरेटिंग RoEV 10.7% का अनुमान

हीरो मोटोकॉर्प पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • टारगेट प्राइस 5,560 रुपये के साथ BUY रेटिंग

  • Q3 में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक

  • बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, वॉल्यूम में रिकवरी से FY25 के लिए EPS अनुमान में 10% की बढ़ोतरी

  • स्थिर शहरी डिमांड, बेहतर ग्रामीण टेक-ऑफ के चलते 2W डिमांड में रिकवरी होने का अनुमान

  • प्रीमियम सेगमेंट व 125cc में नए प्रोडक्ट लॉन्च अच्छे संकेत

  • RM कीमतें स्थिर और कॉस्ट सेविंग से FY23-25 के लिए 24% अर्निंग CAGR का अनुमान

IPO Listing: एपीजे सुरेंद्र पार्क

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd.) की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है.

BSE पर ये 20.65% प्रीमियम के साथ 187 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है.

IPO का इश्यू प्राइस 155 रुपये था.

Source: Twitter/nseindia

Also Read: NEW LISTING: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स की अच्छी लिस्टिंग, BSE पर 20.65% प्रीमियम के साथ 187 रुपये पर लिस्ट

सभी निफ्टी PSU बैंक शेयरों में बिकवाली

मर्सिडीज बेंज सप्लाई में परेशानी न होने से बेहतर हो सकते थे बिक्री आंकड़े: संजय ठक्कर

लैंडमार्क कार्स के प्रोमोटर व एग्जीक्यूटिव चेयरमैन संजय ठक्कर ने कहा,

  • मर्सिडीज बेंज सप्लाई में परेशानी न होने से बिक्री आंकड़े बेहतर हो सकते थे

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेज ग्रोथ को लेकर आश्वस्त

  • मैक्रो परिस्थितियां सामान्य होने का समय आ गया है

  • आउटलेट में 10% की तेजी से बिक्री और मार्केट शेयर में अगले साल के आंकड़ों में दिखेगी तेजी

  • लग्जरी कार मार्केट टेक-ऑफ की स्थिति में

Source: Landmark Cars Q3FY24 Concall

हीरो मोटोकॉर्प 4% से ज्यादा फिसला

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4% से ज्यादा फिसलकर 4,710.15 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये दबाव दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

हीरो मोटोकॉर्प Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 50.94% बढ़ा, 711.1 करोड़ से बढ़कर 1073.4 करोड़ रुपये

  • आय 21.07% बढ़ी, 8030.98 करोड़ से बढ़कर 9723.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.37% बढ़ा, 924.18 करोड़ से बढ़कर 1362.03 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.5% से बढ़कर 14%

फिलहाल, शेयर 2.79% टूटकर 4,772 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

SJVN शेयर में 10% से ज्यादा की गिरावट

SJVN शेयर में सोमवार को 10% से ज्यादा की गिरावट नजर आई. कंपनी शेयर 123.35 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

SJVN Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1.58% घटकर 543.31 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 51.64% घटकर 138.97 करोड़ रुपये

  • EBITDA 3.17% घटकर 368.47 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 68.94% से घटकर 67.81%

फिलहाल, शेयर 11.13% टूटकर 124.90 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

निफ्टी फार्मा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी फार्मा इंडेक्स सोमवार को 18,766.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में इंडेक्स 0.8% चढ़कर इस रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है.

बीते 12 महीने में इंडेक्स में 52.53% का उछाल आया है.

फिलहाल, इंडेक्स 0.74% चढ़कर 18,755.6 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.03% फिसलकर 71,573 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.03% फिसलकर 21,777 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली है.

Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी IT में 0.87% की बढ़त है. वहीं, निफ्टी मीडिया भी 0.82% चढ़कर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी एनर्जी में 0.59% की गिरावट है. वहीं, निफ्टी रियल्टी भी 0.16% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार में हल्की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में हल्की बढ़त नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.18% या 127 अंक चढ़कर 71,722 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.08% या 18 अंक चढ़कर 21,801 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया सपाट होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.02 रुपये पर खुला

Source: Bloomberg

IPO अपडेट:एकम्स ड्रग्स ने फाइल किए पेपर

  • कंपनी 680 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी

  • कंपनी OFS के साथ ही 1.85 करोड़ शेयर बेचेगी

Source: DRHP

टाटा पावर पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 253 रुपये से बढ़ाकर 295 रुपये के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल में इस तिमाही कई प्रोजेक्ट्स मिले

  • सोलर EPC बिजनेस से मॉड्यूल प्राइस में बढ़ोतरी

  • रिन्यूएबल जेनेरेशन क्षमता 4,261 MW पर

  • वैल्यूएशन महंगे होने का अनुमान

युनाइटेड ब्रूअरीज पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 1,500 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • FY24E के लिए आय के अनुमान में 8% की कटौती

  • रिकवरी की गति अनुमान से कम

  • आने वाले चुनाव और बढ़ते टैक्स से ग्रोथ पर रिस्क

  • मुनाफा अस्थिर रह सकता है

जाइडस लाइफसाइंसेज पर नुवामा की राय

  • टारगेट प्राइस 560 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये के साथ REDUCE रेटिंग बरकरार

  • भारत में अच्छी रिकवरी लेकिन स्थिर डिलीवरी अभी बाकी

  • हाई वैल्यू वाले लॉन्च से मुनाफे में बढ़ोतरी

  • gRevlimid में जनवरी-26 तक सीमित अवसर

  • अमेरिका में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान

इंडिगो पेंट्स पर नुवामा की राय

  • टारगेट प्राइस 1,930 रुपये से घटाकर 1,825 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY24E/25E/26E के लिए EPS में 5%/5.1%/5.2% की कटौती

  • सीजन के आधार पर Q4 में मजबूती से इस बार भी अच्छी बिक्री का अनुमान

बड़े रिस्क:

  1. पेंट्स इंडस्ट्री में इकोनॉमिक आधार पर स्लोडाउन

  2. नए प्लेयर्स आने से कंपिटीशन बढ़ने का अनुमान

अपोलो हॉस्पिटल्स पर नुवामा की राय

  • 7,500 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • Q3 रेवेन्यू/EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • मजबूत हॉस्पिटल्स व ऑफलाइन फार्मेसी से ग्रोथ में इजाफा

  • बेड का एक्सपेंशन प्लान FY25 में मोमेंटम बढ़ाएगा

  • FY23-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA CAGR 14%/17% का अनुमान

  • हेल्थको का ब्रेकइवन स्टेटस Q3 में अनुमान से ज्यादा

  • नए वर्टिकल्स पर हेल्थको का फोकस मीडियम टर्म में मार्जिन सुधारने में मदद करेगा

हीरो मोटोकॉर्प पर नोमुरा की राय

  • 5,305 रुपये के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • आय और EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • Xtreme 125 R के 125cc सेगमेंट में कमी को पूरा करने का अनुमान

  • री-रेटिंग के लिए EVs और हार्ले जरूरी मॉनिटरेबल्स

  • FY25/26E के लिए होलसेल वॉल्यूम अनुमान में 3%/7% की बढ़ोतरी

  • FY25/26E के लिए EPS अनुमान में 9%/16%की बढ़ोतरी

अमेरिकी बाजार में मिक्स कारोबार

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.14% फिसलकर 38,672 पर बंद

  • S&P 0.57% चढ़कर 5,027 पर बंद

  • नैस्डेक 1.25% चढ़कर 15,991 पर बंद

एशिया के शेयर बाजारों में भारत और जापान टॉप पिक्स: मॉर्गन स्टैनली

मॉर्गन स्टैनली ने कहा,

  • भारत और जापान एशिया इक्विटीज में टॉप पिक्स में

  • भारत और जापान में स्ट्रक्चरल आउटपरफॉर्मेंस का अनुमान

  • भारत की आउटपरफॉर्मेंस नॉमिनल GDP, कैपेक्स और डिजिटलाइजेशन पर आधारित

  • भारत का युवा डेमोग्राफिक प्रोफाइल इक्विटी इनफ्लो के सपोर्ट में

  • FY24 में केंद्र सरकार कैपेक्स पर GDP का 3.3% खर्च कर रही है, जो 19 साल का उच्चतम स्तर है

  • प्राइवेट कैपेक्स में भी अब तेजी आ चुकी है

खबरों में शेयर

  • One 97 Communication: कंपनी ने कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों को मजबूती देने के लिए कंपनी के बोर्ड के साथ काम करने के लिए एक एडवाइजरी कमिटी के समूह का गठन किया है.

  • Vedanta: कंपनी ने साल की शुरुआत में सहमति के मुताबिक 7 फरवरी को अपने बॉन्डहोल्डर्स का रीपेमेंट पूरा कर लिया है. जिसमें बॉन्ड में $3.2 बिलियन की मैच्योरिटी अवधि को सफलतापूर्वक 2029 तक बढ़ा दिया गया था.

  • Adani Power: कंपनी ने साफ किया है कि उसने लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण के लिए एक रेजोल्यूशन प्लान दिया है, लेकिन अभी तक रेजोल्यूशन प्रोफेशनल से कोई सूचना नहीं हासिल हुई है.

  • Power Grid Corp.: कंपनी ने 18.88 करोड़ रुपये में बीदर ट्रांसमिशन (पावर ट्रांसमिशन कंपनी) का अधिग्रहण किया

  • Navin Fluorine: भारतीय जीवन बीमा ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पहले के 5.03% से बढ़ाकर 7.07% कर दी है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.98 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.18% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.4% फिसलकर $81.86/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.48% फिसलकर $76.47/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
2 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
3 Reliance Industries Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में इजाफा, आय में आई कमी
4 TCS Q2 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफे में 1% की गिरावट
5 IPO Listing: मनबा फाइनेंस की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 20.8% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट