शानदार रिकवरी के साथ बाजार हुए बंद; बैंकिंग, ऑटो का रहा जोर

सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर के नजदीक 0.2% या 123 अंक चढ़कर 62,028 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर

शुक्रवार को एक्सचेंज ने जानकारी दी कि अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियों अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस को 15 मई से लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

Source: BSE, NSE

Linda Yaccarino होंगी ट्विटर की नई CEO

शुक्रवार को ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एलन मस्क ने जानकारी दी कि लिंडा याक्कारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की अगली CEO होंगी.

Source: Twitter/elonmusk

Also Read: Linda Yaccarino होंगी ट्विटर की नई CEO, जानिए एलन मस्क ने क्या कहा

अदाणी ग्रीन एनर्जी बोर्ड की मीटिंग 24 मई को

शुक्रवार को अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने जानकारी दी कि 13 मई को फंड जुटाने को लेकर होने वाली बोर्ड बैठक अब 24 मई को होगी.

Source: Exchange filing

DGCA ने एयरलाइन पर लगाया 30 लाख का जुर्माना

शुक्रवार को एयरलाइन रेगुलेटर DGCA ने फ्लाइट कॉकपिट नियमों के उल्लंघन पर एअर इंडिया (Air India) पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही फ्लाइट के पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए कैंसिल कर दिया.

अप्रैल के रिटेल महंगाई आंकड़े संतोषजनक : RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

शुक्रवार को RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने अप्रैल में रिटेल महंगाई के आंकड़ों को संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि मॉनिटरी पॉलिसी की दिशा बिल्कुल सही है.

अमेरिकी बाजार में मजबूती

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.25% की मजबूती के साथ 33,392 पर कारोबार

  • S&P में 0.28% की मजबूती के साथ 4,141 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.23% की मजबूती के साथ 12,354 पर कारोबार

भारत का फॉरेक्स रिजर्व $7.196 बिलियन बढ़ा

शुक्रवार को RBI ने जानकारी दी कि 5 मई तक भारत का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व $7.196 बिलियन बढ़कर $595.976 बिलियन हो गया.

Source: PTI

Go First की फ्लाइट्स 23 मई तक रद्द

शुक्रवार को एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने जानकारी दी कि कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों के चलते अपनी फ्लाइट्स को 23 मई तक रद्द करने करने का फैसला लिया है.

कंपनी इस दौरान टिकट बुकिंग वाले यात्रियों के पैसे वापस करेगी.

एयरलाइन जल्दी ही बुकिंग वापस शुरू करने का प्लान कर रही है.

Source: Twitter/GoFirstairways

मार्च में IIP ग्रोथ 2.2% से गिरकर 1.1% (YoY)

मार्च 2023 में IIP दर 1.1% बढ़ी, जो कि फरवरी में 5.78% थी.

मासिक आधार पर इंडस्ट्रियल आउटपुट मार्च महीने में 8.27% बढ़ा.

मार्च में गिरा देश का औद्योगिक उत्पादन, IIP ग्रोथ 2.2% से गिरकर 1.1% (YoY)

Source: MOSPI

Also Read: March IIP: गिरा देश का औद्योगिक उत्पादन, मार्च में IIP ग्रोथ 1.1% रही

रिटेल महंगाई 18-महीने के निचले स्तर पर

मार्च 2023 में 5.66% के मुकाबले अप्रैल 2023 में CPI महंगाई 4.7% रही

Source: MOSPI

Also Read: CPI Data: अप्रैल में CPI महंगाई दर 4.7% रही, 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई

FII में 1,014 करोड़ रुपये की खरीदारी

शुक्रवार को FII ने 1,014 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 922 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

Tata Motors Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 78,439 करोड़ रुपये से 35% बढ़कर 1.06 लाख करोड़ रुपये

  • 1,033 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 5,408 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 8,283 करोड़ रुपये से 58% बढ़कर 13,114 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.6% से बढ़कर 12.4%

Source: Exchange filing

Also Read: Tata Motors Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा

DLF Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1,547 करोड़ रुपये से 5.89% घटकर 1,456 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 406 करोड़ रुपये से 40.45% बढ़कर 570 करोड़ रुपये

  • EBITDA 367 करोड़ रुपये से 8.38% बढ़कर 398 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.75% से बढ़कर 27.36%

  • कंपनी ने 4 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.

Source: Exchange filing

Vedanta Q4 FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 39,822 करोड़ रुपये से 4.75% घटकर 37,930 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 7,261 करोड़ रुपये से 56.87% घटकर 3,132 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13,633 करोड़ रुपये से 30.62% घटकर 9,459 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 34.23% से घटकर 24.94%

Source: Exchange filing

रुपया 8 पैसे कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 82.17 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 82.09 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

इमरान खान को 14-दिन की जमानत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 14-दिन की जमानत दी.

Source: PTI

अदाणी हिंडनबर्ग मामले में SEBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई सोमवार, 15 मई को होगी

CJI ने कहा, जस्टिस सप्रे की कमिटी की रिपोर्ट आ गई है. हम वीकेंड के दौरान ये रिपोर्ट देखेंगे. सोमवार को SEBI के एक्सटेंशन की याचिका पर आदेश जारी किया जाएगा.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: जस्टिस सप्रे कमिटी ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को होगी अगली सुनवाई

CJI ने कहा, 3 महीने का समय देने के लिए हम मामले की सुनवाई 14 अगस्त को करेंगे.

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा, SEBI को अब तक की जांच में मिली जानकारी कोर्ट को देनी चाहिए

CJI ने कहा, इस वक्त जानकारी साझा करना उचित नहीं है. अगर SEBI अभी ही जांच की जानकारी देगा तो इससे जांच को नुकसान पहुंचेगा

Also Read: Adani-Hindenburg Case: जस्टिस सप्रे कमिटी ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को होगी अगली सुनवाई

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने SEBI की तरफ से मांगे गए 6 महीने के समय का ब्योरा दिया

SEBI को हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए और समय लगेगा.

Alert: 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को शेयरों में आए उतार चढ़ाव की जांच करने और 2 महीने के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: जस्टिस सप्रे कमिटी ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई शुरू

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़, जस्टिस PS नरसिम्हा और JB पारदीवाला ने मामले की सुनवाई शुरू की.

  • सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च को 6 सदस्यों की कमिटी गठित की थी

  • शेयर बाजार में आए उतार चढ़ाव की जांच के लिए गठित की गई थी कमिटी

  • कमिटी की जांच रिपोर्ट पर हो रही है सुनवाई

Also Read: Adani-Hindenburg Case: जस्टिस सप्रे कमिटी ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को होगी अगली सुनवाई

शानदार रिकवरी के साथ बाजार हुए बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी रिकवरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर के नजदीक 0.2% या 123 अंक चढ़कर 62,028 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.1% या 18 अंक चढ़कर 18,315 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • आयशर मोटर्स (+6.49%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.97%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.79%)

  • एक्सिस बैंक (+1.64%)

  • HUL (+1.2%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को (-3.83%)

  • BPCL (-2.86%)

  • पावरग्रिड (-2.74%)

  • NTPC (-2.56%)

  • टाटा स्टील (-1.69%)

SIAM के आंकड़े से ऑटो ने बाजार को लीड किया और 0.77% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी में 0.73% की तेजी रही. मेटल 1.84% टूटा. तेल गैस शेयरों में 0.89% की गिरावट रही.

Cipla Q4 FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 5,260 करोड़ रुपये से 9% बढ़कर 5,739 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 362 करोड़ रुपये से 45% बढ़कर 526 करोड़ रुपये

  • EBITDA 750 करोड़ रुपये से 57% बढ़कर 1,174 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.3% से बढ़कर 20.5%

Source: Exchange filing

Also Read: Cipla Q4 Results: मुनाफा 45% बढ़ा लेकिन अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी

CBSE 10वीं के नतीजे जारी

CBSE बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. 93.12% बच्चे इस एग्जाम में पास हुए. पिछले साल के मुकाबले पास होने वाले बच्चों में इस साल 1.28% की कमी आई है.

इस लिंक पर क्लिक करके देखें नतीजे - https://cbseresults.nic.in/

Source: PTI

यूरोपीय बाजार में मजबूती

Source: BQ Prime

निफ्टी500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर

Hindustan Aeronautics Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 11,558 करोड़ रुपये से 8% बढ़कर 12,495 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 3,105 करोड़ रुपये से 9% घटकर 2,831 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2,497 करोड़ रुपये से 30% बढ़कर 3,246 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.6% से बढ़कर 26%

Source: Exchange filing

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की लागत वाले कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया.

Source: ANI

Ambuja Cements करेगी 14 मिलियन मीट्रिक टन का एक्सपेंशन

  • शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट्स ने जानकारी दी कि कंपनी 14 मिलियन मीट्रिक टन सीमेंट की क्षमता बढ़ाने के लिए ऑर्डर कर रही है.

  • इसका इस्तेमाल ESG मानकों के अनुसार भाटापारा और मराठा इकाइयों में क्लिंकर क्षमता को 8 मिलियन टन तक बढ़ाने में किया जाएगा

  • ऑर्डर में 42 MW का वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम शामिल होगा जो 50% वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करेगा और ग्रीन पावर पर काम करेगा

  • इससे सभी जरूरी अनुमतियों के बाद 14 मिलियन टन ब्लेंडेड ग्रीन सीमेंट का प्रोडक्शन हो सकेगा

  • कंपनी के CEO अजय कपूर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट एक्सपेंशन के बाद अगले 5 साल में कंपनी का प्रोडक्शन दोगुना हो जाएगा.

  • इस प्रोजेक्ट के 24 महीने में शुरू होने की उम्मीद है और कैपिटल एक्सपेंडिचर आंतरिक संसाधनों से वित्त पोषित किया जाएगा

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले लेकिन फिलहाल रिकवरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 12:12 बजे 0.06% या 36 अंक टूटकर 61,868 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.09% या 17 अंक टूटकर 18,279 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • आयशर मोटर्स (+5.95%)

  • HUL (+1.33%)

  • HCL टेक (+1.04%)

  • बजाज-ऑटो (+1.01%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+0.94%)

गिरने वाले शेयर

  • हिंडाल्को (-3.08%)

  • BPCL (-2.79%)

  • पावरग्रिड (-2.47%)

  • NTPC (-2.23%)

  • टाटा स्टील (-1.66%)

तेल सेक्टर में 1.06% की गिरावट है. इसके साथ ही मीडिया 1.03% और मेटल 1.58% टूटकर कारोबार कर रहा है. ऑटो 0.63% चढ़कर कारोबार कर रहा है.

नतीजे के बाद जेनसार टेक 7% उछला

जेनसार टेक का शेयर 4 महीने के ऊपरी स्तर पर है. बेहतर नतीजे के बाद आज शेयर 7% से ज्यादा चढ़कर 332.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

जेनसार टेक Q4 FY23 (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 55.82% बढ़कर 119.2 करोड़ रुपये (84.93 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 0.89% घटकर 1,212.60 करोड़ रुपये (1,210.64 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebit 26.64% बढ़कर 140.7 करोड़ रुपये (99.03 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • Ebit मार्जिन 9.08% से बढ़कर 11.6% (8.18% का अनुमान)

Source: BQ Prime

SIAM Data: अप्रैल मे ंकुल ऑटो बिक्री 16% बढ़ी

SIAM April Data 2023:

SIAM(Society of Indian Automobile Manufacturers) ने अप्रैल महीने के ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सालाना आधार पर इस बार कुल ऑटो बिक्री 16% बढ़ी है.

SIAM April Data: (YoY)

  • कुल ऑटो बिक्री 16% बढ़कर 16.66 लाख यूनिट्स

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 13% बढ़कर 2.84 लाख यूनिट्स

  • पैसेंजर कार बिक्री 11% बढ़कर 1.26 लाख यूनिट्स

  • SUV बिक्री 16% बढ़कर 1.48 लाख यूनिट्स

  • 2-व्हीलर बिक्री 15% बढ़कर 13.39 लाख यूनिट्स

  • मोटरसाइकिल बिक्री 14% बढ़कर 8.39 लाख यूनिट्स

  • स्कूटर बिक्री 19.6% बढ़कर 4.64 लाख यूनिट्स

  • 3-व्हीलर बिक्री में दोगुना बढ़ोतरी, 42,885 यूनिट्स

    Source: SIAM

PM मोदी आज गुजरात दौर पर, 4400 करोड़ रुपये योजनाओं की शुरुआत करेंगे

PM मोदी  आज गुजरात के दौरे पर होंगे. जहां वो करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन भी करेंगे. 

CBSE Result 2023: CBSE की 12वीं कक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

CBSE Board 12th Result 2023:

CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार पास होने का प्रतिशत 87.33 रहा.

इस लिंक पर क्लिक करके देखें नतीजे - https://cbseresults.nic.in/

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 82.13 पर खुला. कल यानी 11 मई को रुपया 82.09/डॉलर पर बंद हुआ था. फिलहाल 82.13/डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

Weather Update: IMD ने किया अलर्ट, चक्रवात में बदल सकता है 'मोचा'

IMD ने कहा है कि आज यानी 12 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना तूफान 'मोचा' दोपहर तक भीषण चक्रवात में बदल जाएगा. इसके बाद ये पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार तट की ओर बढ़ेगा. इस वजह से राज्यों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना है.

Also Read: Cyclone Mocha: आज भयंकर रूप ले सकता है 'मोका', IMD ने बताया- कहां-कहां है आंधी-बारिश और हीटवेव का खतरा

नतीजे के दम पर 6% उछला आयशर मोटर्स

आयशर मोटर्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. आय अनुमान से ज्यादा रहा है. Q4 में आय 19% बढ़कर 3804 करोड़ रुपये रहा है. नतीजे के बाद शेयर करीब 12 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल 6% से ज्यादा तेजी के साथ 3,629.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

बाजार में गिरावट है. निफ्टी 18250 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट है.

Source: BQ Prime

बाजार  की सुस्त शुरुआत

मिलेजुले ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 61700 के नीचे फिसलकर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी दबाव दिख रहा है. निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

रुपया 4 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 82.13 पर खुला है. कल यानी 11 मई को रुपया 82.09/डॉलर पर बंद हुआ था.

MSCI इंडेक्स में बदलाव, इन शेयरों की हुई एंट्री

MSCI ग्लोबल इंडेक्स में बड़े बदलाव देखने को मिला है. HAL, मैक्स हेल्थकेयर और सोना BLW की एंट्री हुई है.

MSCI इंडेक्स से अदाणी ट्रांसमिशन, इंडस टावर और अदाणी टोटल गैस बाहर हो गए हैं.

Also Read: MSCI May Review: कौन से भारतीय शेयर हुए शामिल, कौन हुए बाहर, देखिए पूरी लिस्ट

Twitter: एलन मस्क का ऐलान,ट्विटर के CEO पद से देंगे इस्तीफा

ट्विटर को अगले 6 हफ्ते में नया CEO मिलने जा रहा है. एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया कि उन्हें ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया CEO चुन लिया है.

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

  • Tata Motors

  • Hindustan Petroleum Corporation

  • Hindustan Aeronautics

  • Cipla

  • Polycab India

  • Indraprastha Gas

  • Colgate-Palmolive (India)

  • Manappuram Finance

  • Kirloskar Ferrous Industries

  • Shree Renuka Sugars

इन खबरों पर रखें नजर

Reliance Industries/Bharti Airtel/Vodafone Idea: TRAI के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में रिलायंस जियो ने 10.05 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 9.83 लाख यूजर्स जोड़े हैं. इस बीच, वोडाफोन आइडिया ने 10.26 लाख ग्राहक खो दिए हैं.

HDFC Bank: NCLT की मुंबई बेंच ने 45.11 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर यूरोलाइफ हेल्थकेयर के खिलाफ HDFC बैंक की दिवालिया याचिका को स्वीकार कर लिया.

ONGC: कंपनी ने कहा कि उसने अरब सागर पर मुंबई ऑफशोर अमृत और मूंगा एक्सप्लोरेशन ब्लॉक में तेल और गैस के भंडार की खोज की है. खोजों का वैल्युएशन जारी है.

Mahindra & Mahindra: कंपनी ने अप्रैल के दौरान 58,644 यूनिट्स के प्रोडक्शन की मात्रा में 18.54% का उछाल दर्ज किया है. जबकि बिक्री पिछले साल के इसी महीनों की तुलना में 40.86% बढ़कर 60,481 यूनिट हो गई है. सालाना एक्सपोर्ट 32.93% घटकर 1,813 यूनिट हुआ.

GMR Airports Infrastructure: पांच हवाई अड्डों पर पैसेंजर ट्रैफिक अप्रैल के दौरान सालाना आधार पर 33% बढ़कर 97.67 लाख हो गया है. इस बीच, इन हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही पिछले महीने के दौरान 22% बढ़कर 64,600 हो गई है.

एशियाई मार्केट की मिलीजुली शुरुआत

SGX निफ्टी करीब 90 अंकों की गिरावट के साथ 18300 के नीचे कारोबार कर रहा है. निक्केई में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है.शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट की गिरावट के साथ खुला है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी है

US मार्केट में बिकवाली

US में लगातार दूसरे दिन मिला जुला कारोबार देखने को मिला. 100 अंक के दायरे में कारोबार के बीच नैस्डेक पर दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ.डाओ जोंस में दायरे के बीच कारोबार हुआ, और अंत में ये 222 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.  S&P500 बिल्कुल सपाट बंद हुआ है.

बिटकॉइन अलर्ट

  • बिटकॉइन 0.25% नीचे $26,941.16 पर

ग्लोबल कमोडिटी का हाल

  • कच्चा तेल में दूसरे दिन सुस्ती हावी, ब्रेंट $75 के पास

  • बीते सत्र 2% लुढ़कर, 1 हफ्ते के निचले स्तर पर 

  • ओपेक की मासिक आउटलुक को बाजार ने नजरअंदाज कर दिया

  • डॉलर इंडेक्स में मजबूती, 102 के पास 1.5 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर

  • मजबूत डॉलर से सोने की चमक फीकी, $2020 के पास

  • सोना 0.02% ऊपर $2,020.85 डॉलर/आउंस

  • चांदी 0.63% नीचे $24.270 डॉलर/आउंस

कच्चे तेल पर दबाव जारी

कच्चा तेल में दूसरे दिन सुस्ती हावी रही. ब्रेंट $75 के पास कारोबार कर रहा है.  नैस्डेक फ्यूचर्स 0.25% ऊपर 13,479 डॉलर प्रति बैरल पर है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती है. ये 102 के पास 1.5 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर है.

जरूर पढ़ें
1 August GST Collections: अगस्त में 10% बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रहा GST कलेक्‍शन, क्‍या हैं संकेत?
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
3 जोमैटो ने क्‍यों खेला बड़ा दांव? ₹15,000 करोड़ के सेगमेंट्स पर है निगाहें... पर वजहें और भी हैं! पढ़ें पूरा एनालिसि‍स
4 भारतीयों के पास है 25,000 टन सोना, अगले 5 साल में दोगुना हो जाएगा सोने के बदले कर्ज का बाजार: PWC
5 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ मार्केट, मिड-स्मॉलकैप में ज्यादा रहा दबाव