बाजार को नहीं पसंद आए एप्पल के नए प्रोडक्ट लॉन्च और अपग्रेड, Apple Inc. का शेयर 2% से ज्यादा टूटा.
Apple Event 2023: भारत में एप्पल वॉच की कीमत 41,900 रुपये से शुरू
भारत में एप्पल वॉच की कीमत 41,900 रुपये से शुरू होगी
एप्पल वॉच अल्ट्रा 2: 89,900 रुपये से शुरू
एप्पल वॉच SE: 29,900 रुपये से शुरू
Source: Apple India Store
(Source: Apple Event 2023)
ADVERTISEMENT
Apple Event 2023: भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू
iPhone 15: 79,900 रुपये से शुरू
iPhone 15 Plus: 89,900 रुपये
iPhone 15 Pro: 1,34,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max: 1,59,900 रुपये
प्री-ऑर्डर 15 सितंबर 5:30 p.m. से शुरू
स्टोर्स में 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे
Source: Apple India Store
(Source: Apple Event 2023)
Apple Event 2023: iPhone 15 Pro, Pro Max कीमतों का ऐलान
एप्पल ने iPhone 15 Pro Max के दाम $100 बढ़ाकर $1199 किए
iPhone 15 Pro की कीमत $999 से शुरू होगी
iPhone 15 Pro 128 GB के बजाये 256 GB स्टोरेज से शुरू होगा
नए मॉडल 22 सितंबर से मिलने शुरू होंगे
Source: Apple Event 2023 Live
(Source: Apple Event 2023)
Apple Event 2023: iPhone 15 Pro, Pro Max लॉन्च
A17 Pro चिप के साथ iPhone 15 Pro, Pro Max लॉन्च
iPhone 15 Pro में A17 Bionic चीप सेटअप
iPhone 15 Pro में 48MP का कैमरा
iPhone 15 Pro में 12MP का टेलीफोटो लेन्स
Source: Apple Event 2023 Live
(Source: Apple Event 2023)
ADVERTISEMENT
Apple Event 2023: iPhone 15 कीमतों का ऐलान
iPhone 15 की कीमतों का ऐलान
एप्पल iPhone 15: $799 से शुरू
एप्पल iPhone 15 प्लस: $899 से शुरू
Source: Apple Event 2023 Live
(Source: Apple Event 2023)
Apple Event 2023: iPhone 15 लॉन्च
एप्पल ने iPhone 15 लॉन्च किया
48 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा होगा
कैमरे में OIS के साथ 2X टेलीफोटो जूम
स्क्रीन में 1600 nits की ब्राइटनेस होगी
Source: Apple Event 2023 Live
(Source: Apple Event 2023)
Apple Event 2023: एप्पल वॉच कीमतों का ऐलान
एप्पल वॉच सीरीज 9: $399 से शुरू
एप्पल वॉच SE: $249 से शुरू
एप्पल वॉच अल्ट्रा 2: $799 से शुरू
Source: Apple Event 2023 Live
(Source: Apple Event 2023)
ADVERTISEMENT
Apple Event 2023: एप्पल Wonderlust ईवेंट का आगाज, सीरीज 9 वॉच लॉन्च
एप्पल ने नई S9 चिप के साथ सीरीज 9 एप्पल वॉच लॉन्च कर दी है. इसमें कॉल उठाने के लिए उंगलियों से 'डबल टैप' करने का फीचर होगा.
सीरीज 9 वॉच की बैटरी लाइफ 18 घंटे पर बरकरार
सीरीज 9 में होगी दोगुनी ब्राइटनेस
वॉच 9 में नया जेस्चर कंट्रोल भी मिलेगा
वॉच 9 अब पिंक एल्यूमीनियम में कलर में उपलब्ध होगी
Source: Apple Event 2023 Live
(Source: Apple Event 2023)
आईफोन 15 का लॉन्च आज
एप्पल आईफोन 15 सीरीज को आज यानी 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट में ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है.ये इवेंट आज रात भारतीय समय के मुताबिक 10:30 बजे से शुरू होगा, जो कंपनी के हेडक्वार्टर क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया से लाइव होगा जिसे दुनिया भर के लोग यूट्यूब और कंपनी की वेबसाइट के जरिए देख पाएंगे.
केरल में निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत
केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी पुष्टि की. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली मौत 30 अगस्त को और दूसरी मौत सोमवार 11 सितंबर, 2023 को हुई है.
Source: NDTV
ADVERTISEMENT
कोर्ट ने खारिज की चंद्रबाबू नायडू की हाउस कस्टडी की याचिका
कोर्ट ने TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की हाउस कस्टडी की याचिका को खारिज कर दिया. चंद्रबाबू नायडू को करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद किया गया था.
Source: PTI
जुलाई में IIP ग्रोथ 5.7% रही
जून के IIP ग्रोथ 3.8% के मुकाबले जुलाई में IIP ग्रोथ 5.7% दर्ज की गई.
सिटी इंडिया को FY23 में हुआ 13,614 करोड़ रुपये का मुनाफा
कंपनी को कंज्यूमर बिजनेस को एक्सिस बैंक को बेचने से 8,914 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा हुआ.
इसे हटाकर कंपनी का कुल मुनाफा 4,700 करोड़ रुपये हुआ, जो बीते साल से 26% ज्यादा है.
31 मार्च तक सिटी इंडिया की कुल एसेट्स 2.17 लाख करोड़ रुपये घटी.
ग्रॉस NPA घटकर 0.41% हो गया, जो बीते साल 1.07% था.
Source: Citi India Statement
महिंद्रा एंड महिंद्रा को मिला 1.69 लाख रुपये का पेनल्टी नोटिस
महिंद्रा एंड महिंद्रा को हैदराबाद के कमर्शियल टैक्स विभाग से 1.69 लाख रुपये का पेनल्टी नोटिस मिला.
कंपनी को इस मामले में अपीलेट स्तर पर अपने फेवर में फैसले के उम्मीद है.
Source: Exchange filing
वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज को मिला 52.6 MW का सोलर प्रोजेक्ट
वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज को 52.6 MW के सोलर प्लांट के लिए इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन का प्रोजेक्ट मिला.
Source: Exchange filing
राजद्रोह पर केंद्र के सुनवाई न करने के प्रस्ताव को ठुकराया
राजद्रोह की धारा 124A के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार ने इस पर नया कानून लाने तक सुनवाई नहीं करने को कहा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने 5 जजों की बेंच भी बनाने की बात कही.
Source: NDTV
रुपया मजबूती के साथ बंद
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 82.92 पर बंद हुआ.
सोमवार को ये 83.03 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
मजबूती के साथ बाजार बंद
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.14% या 94 अंक चढ़कर 67,221 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.
निफ्टी कारोबार बंद होने तक 0.02% या 3 अंक टूटकर 19,993 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.
डीजल गाड़ियों पर 10% अतिरिक्त GST के प्रस्ताव पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जारी की सफाई
डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त GST के किसी प्रस्ताव पर फिलहाल सरकार विचार नहीं कर रही है: गडकरी
SIAM कन्वेंशन में गडकरी ने कहा था कि वे वित्त मंत्री के सामने डीजल गाड़ियों पर 10% अतिरिक्त GST का प्रस्ताव रखेंगे
Source: Twitter/nitin_gadkari
'डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त 10% GST लगाया जाए' - नितिन गडकरी
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल इंजन वाली गाड़ियों पर अतिरिक्त 10% GST लगाया जाना चाहिए. 63वें सालाना SIAM कन्वेंशन में उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं वित्त मंत्री से सिफारिश करूंगा.
इसके बाद से ऑटो शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. ऑटो सेक्टर करीब 2.5% टूटकर कारोबार कर रहा है.
मंगलवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स 0.09% या 63 अंक चढ़कर 67,190 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.02% या 5 अंक टूटकर 19,992 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली है.
हिंडाल्को का हाई-स्पीड एल्युमिनियम रेल कोच के प्रोडक्ट्स के लिए करार
हिंडाल्को ने इटली स्थित मेट्रा SpA (Metra SpA) के साथ एल्युमिनियम रेल कोच के लिए करार किया.
कंपनी इसमें एल्युमिनियम रेल कोच के लिए हाई-प्रिसीशन एक्सट्रूडेड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी.
कंपनी का उद्देश्य बड़े आकार के एल्यूमीनियम एक्सट्रूज़न और फैब्रिकेशन तकनीक के उत्पादन को सक्षम करना है.
हिंडाल्को इस प्रोजेक्ट में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
Source: Exchange filing
अजमेरा रियल्टी को मिला 330 करोड़ रुपये का रीडेवलपमेंट ऑर्डर
अमजेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया को मुंबई के बोरीवली में 4 सोसाइटी के रीडेवलपमेंट का ऑर्डर मिला.
ये ऑर्डर 300 करोड़ रुपये की लागत का है.
Source: Exchange filing
निफ्टी मिडकैप100, स्मॉलकैप100 में 8 महीने की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट
निफ्टी स्मॉलकैप100 13,079.2 का रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद इंट्राडे में 4.14% टूटा, जो 23 दिसंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है.
वहीं, निफ्टी मिडकैप100 41,686.75 का रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद इंट्राडे में 2.75% तक टूटा, जो 23 दिसंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है.
Source: Bloomberg
ITI में दो दिन में 36% का उछाल
ITI में दो कारोबारी दिन में करीब 36% का उछाल दिखा. कंपनी शेयरों में ये उछाल लैपटॉप और माइक्रो कंप्यूटर डेवलप करने के बाद आया है. मंगलवार को शेयर इंट्राडे में 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, 'Smaash' नाम के प्रोडक्ट बाजार में आ गए हैं. ये प्रोडक्ट एसर, हैवलेट-पैकार्ड, डेल कंप्यूटर कॉर्प और लेनोवो ग्रुप को टक्कर देगा.
ये लैपटॉप इंटेल कॉर्प के साथ तैयार किए गए हैं. चिप और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इंटेल के साथ कंपनी ने MoU भी साइन किया है.
Source: Bloomberg
शेयर बाजार से जुड़े शेयरों में बिकवाली
तमिलनाडु के रेत माफिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का सर्च ऑपरेशन जारी, NDTV ने दी सूत्रों के हवाले से खबर
NDTV को सूत्रों ने जानकारी दी कि तमिलनाडु के रेत माफिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) सर्च ऑपरेशन कर रहा है.
इसके तहत तमिलनाडु की 40 जगहों पर EDI ने सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.
Source: Sources to NDTV
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर फिलहाल लगी है रोक: COO भावेश गुप्ता
पेटीएम के प्रेसिडेंट और COO भावेश गुप्ता ने AMG में कहा,
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में फिलहाल रोक लगी है
कुछ क्षेत्रों में रेगुलेटर ने काम करने को कहा है
हम इन क्षेत्रों में काम करने के अंतिम मुहाने पर हैं
ऑपरेशन कब शुरू होगा, इसकी तय टाइमलाइन नहीं है
इस वित्त वर्ष तक काम शुरू होने की उम्मीद है
Source: Paytm AGM
पेटीएम के पास 1,300 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस: ग्रुप CFO मधुर देवड़ा
पेटीएम के ग्रुप CFO मधुर देवड़ा ने कंपनी की AGM में कहा,
कंपनी जल्द ही फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव होने की स्थिति में है
कंपनी को फिलहाल अतिरिक्त फंडिंग की जरूरत नहीं है
हम 100% कर्ज मुक्त कंपनी हैं
Source: Paytm AGM
स्पाइसजेट क्रेडिट सुइस मामले पर करीब $1.5 मिलियन का भुगतान
स्पाइसजेट ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस मामने पर कोर्ट के आदेश के प्रति प्रतिबद्ध है
कंपनी इसमें $1.5 मिलियन का भुगतान करेगी.
टर्म्स के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक क्रेडिट सुइस को $8 मिलियन का भुगतान कर दिया है.
Source: Exchange filing
PSU बैंक सेक्टर में गिरावट
बाजार में उतार-चढ़ाव, India VIX में 4% से ज्यादा का उछाल
PSU मेटल कंपनियों पर दबाव
डिफेंस शेयरों पर दबाव
पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस कंपनियों में गिरावट
रेलवे शेयरों में गिरावट
गुजरात PSU सेक्टर में गिरावट
रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद फिसला निफ्टी
रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद निफ्टी50 इंडेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली. 20,110.35 का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद ये 19,900 के लेवल के करीब कारोबार कर रहा है.
L&T फाइनेंस में 2.8% इक्विटी शेयरों का लेन-देन
L&T फाइनेंस में बड़े सौदे में 7 करोड़ यानी 2.8% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.
फिलहाल, शेयर बेचने और खरीदने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Source: Bloomberg
L&T शेयर रिकॉर्ड हाई पर
L&T शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड हाई के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी ने शेयर बायबैक के प्राइस को 3,000 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 3,200 रुपये/शेयर कर दिया है. हालांकि बायबैक करने वाले शेयर की संख्या को कंपनी ने 3.33 करोड़ से घटाकर 3.12 करोड़ कर दिया है.
कंपनी ने 25 जुलाई 2023 को शेयर बायबैक का ऐलान किया था.
रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद फिसले निफ्टी मिडकैप, स्मॉलकैप
निफ्टी स्मॉलकैप100 इंट्राडे में 13,079.2 का रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद 3.33% लुढ़का जो 23 दिसंबर 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है.
निफ्टी मिडकैप100 भी 41,686.75 का नया रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद इंट्राडे में 2.5% टूटा, जो 1 फरवरी 2023 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है.
Source: Bloomberg
बाजार की शानदार शुरुआत
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार मजबूती के साथ खुला. सेंसेक्स 0.46% या 307 अंक चढ़कर 67,434 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.42% या 85 अंक चढ़कर 20,081 पर कारोबार कर रहा है. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है. निफ्टी ने 20,110.35 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.
प्री-ओपन में निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर
मंगलवार को प्री-ओपन में बाजार चढ़ा.
सेंसेक्स 0.57% या 380 अंक चढ़कर 67,507 पर पहुंचा.
निफ्टी 0.57% या 114 अंक चढ़कर 20,110.5 के नए रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा.
Source: Bloomberg
10-ईयर बॉन्ड यील्ड सपाट
10-ईयर बॉन्ड यील्ड मंगलवार को सपाट होकर 7.24% पर खुला.
Source: Bloomberg
रुपया मजबूत होकर खुला
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 82.94 रुपये पर खुला.
सोमवार को ये 82.03 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
हिंडाल्को की US मैन्युफैक्चरिंग आर्म की बॉल कॉर्प को एल्युमिनियम कैन शीट की सप्लाई
हिंडाल्को की US मैन्युफैक्चरिंग आर्म नोवेलिस इंक ने बॉल कॉर्प के साथ एल्युमिनियन बेवरेज के लिए कैन शीट सप्लाई करने के लिए लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट साइन किया.
नोवेलिस इंक ने बे मिनेट (Bay Minette) के नए प्लांट से सभी पेय पदार्थ कैन की क्षमता तैयार कर ली है.
बे मिनेट प्लांट 2025 से कमीशनिंग शुरू कर देगा.
Source: Exchange filing
खबरों में शेयर
Reliance Industries: कंपनी की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में KKR 2,069.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे उसकी हिस्सेदारी 1.17% से बढ़कर 1.42% हो जाएगी. इस सौदे में रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी की वैल्यू 8.36 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.
ICICI Bank: बैंक को 4 अक्टूबर से तीन साल के लिए MD और CEO के रूप में संदीप बख्शी की दोबारा नियुक्ति के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है.
NTPC: सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी ने कैप्टिव इस्तेमाल के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अवसरों का पता लगाने के लिए नायरा एनर्जी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
Larsen & Toubro: कंपनी ने बायबैक प्राइस को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये कर दिया है, जबकि शेयरों की संख्या 3.33 करोड़ से घटाकर 3.12 करोड़ कर दी गई है.
Power Grid Corp: कंपनी ने राजस्थान में बिल्ड, ओन (Own), ऑपरेट एंड ट्रांसफर (BOOT) आधार पर 20 गीगावॉट अंतर-राज्य ट्रांसमिशन परियोजना के लिए बोली जीती.
यात्रा ऑनलाइन IPO का प्राइस बैंड तय
यात्रा ऑनलाइन का IPO 15 सितंबर को आने वाला है.
इसका प्राइस बैंड 135-142 रुपये/शेयर का तय किया गया है.
Source: Company statement
एशियाई बाजार में बढ़त
Source: BQ Prime
मोरक्को भूकंप में 2,800 से ज्यादा की मौत
मोरक्को में आए भूकंप में 2,800 से अधिक लोगों की जान चली गई. बचाव का काम जारी है.
Source: ANI
सीमेंट पर नोमुरा की राय
पूर्वी भारत में सीमेंट कंपनियों ने दोबारा दाम में बढ़ोतरी की है. नया रेट 11 सितंबर से लागू हो गया.
बीते हफ्ते ही प्रति बैग 35 रुपये दाम बढ़ाए जा चुके हैं.
नुवोको और डालमिया के लिए पॉजिटिव न्यूज है. इससे इलाके में शानदार एक्सपोजर मिलेगा.
अल्ट्राटेक का दुर्गापुर प्लांट में इस हफ्ते मेंटीनेंस का अनुमान है.
वहीं, बिरला कॉर्प के एक प्लांट में 15-16 सितंबर को मेंटीनेंस होगा.