बाजार में अच्छी तेजी, निफ्टी 21,750 के करीब बंद, बैंक सेक्टर चढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार कर गया. इतिहास में पहली बार कोई भारतीय कंपनी इस आंकड़े तक पहुंची है.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

NESCO Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 33.76% बढ़ा, 70.08 करोड़ से बढ़कर 93.74 करोड़ रुपये

  • आय 24.45% बढ़ी, 142.83 करोड़ से बढ़कर 177.76 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.81% बढ़ा, 81.85 करोड़ से बढ़कर 113.62 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 57.3% से बढ़कर 63.91%

IRCTC Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 17.4% बढ़ा, 255.52 करोड़ से बढ़कर 299.99 करोड़ रुपये

  • आय 21.81% बढ़ी, 918.06 करोड़ से बढ़कर 1,118.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.92% बढ़ा, 325.8 करोड़ से बढ़कर 393.97 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.48% से घटकर 35.22%

अमेरिका कंज्यूमर प्राइस डेटा

  • अमेरिका में जनवरी के लिए कोर कंज्यूमर प्राइस में 3.9% YoY का इजाफा. (3.7% की बढ़ोतरी का अनुमान था.)

  • अमेरिका में जनवरी के लिए कंज्यूमर प्राइस 3.1% YoY का इजाफा. (2.9% की तेजी का अनुमान था.)

  • अमेरिका में जनवरी के लिए कंज्यूमर प्राइस 0.4% MoM का इजाफा. (0.3% की बढ़ोतरी का अनुमान था.)

  • अमेरिका में जनवरी के लिए कंज्यूमर प्राइस 0.3% MoM का इजाफा. (0.2% की तेजी का अनुमान था.)

Source: Bloomberg

गुजरात गैस Q3 नतीजे (YOY)

  • मुनाफा 40.51% घटा, 371.57 करोड़ से घटकर 221.02 करोड़ रुपये

  • आय 6.88% बढ़ी, 3,684.29 करोड़ से बढ़कर 3,929.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.2% घटा, 582.32 करोड़ से घटकर 400.68 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.8% से घटकर 10.19%

जी एंटरटेनमेंट Q3 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 52.42% घटा, 122.96 करोड़ से घटकर 58.5 करोड़ रुपये

  • आय 16.25% घटी, 2,442.47 करोड़ से घटकर 2,045.67 करोड़ रुपये

  • EBITDA 38.01% घटा, 337.43 करोड़ से घटकर 209.17 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.81% से घटकर 10.22%

FIIs ने की 376 करोड़ रुपये की खरीदारी

मंगलवार को FIIs ने 376 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 274 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

ऑयल इंडिया तिमाही नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3.16% बढ़कर 9,614.28 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 3.12% बढ़कर 2607.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.57% बढ़कर 3443.23 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 44.91% से घटकर 35.81%

Source: Exchange filing

रुपया सपाट होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.01 रुपये पर बंद हुआ

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद 

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को अच्छी तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.68% या 483 अंक चढ़कर 71,555 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.59% या 127 अंक चढ़कर 21,743 पर बंद हुआ. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: NSE

पेटीएम शेयर में 10% का लोअर सर्किट लगा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में 10% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा. इंट्राडे में शेयर 10% टूटकर 380 के भाव पर पहुंच गया, जो शेयर का अब तक का रिकॉर्ड लो है.

Source: NSE

आयशर मोटर्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 12.3% बढ़कर 4,178.8 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 34.4% बढ़कर 996 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.18% बढ़कर 1,090.23 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.03% से बढ़कर 26.08%

Source: Exchange filing

हिंडाल्को Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 0.7% घटकर 52,808 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 71.1% बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये

  • EBITDA 65.3% बढ़कर 5,865 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.67% से बढ़कर 11.1%

Source: Exchange filing

आइनॉक्स इंडिया Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 19.13% बढ़कर 290.44 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 19.43% बढ़कर 48.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 27.75% बढ़कर 66.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.41% से बढ़कर 22.96%

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार पर दबाव

Source: NDTV Profit

HPL इलेक्ट्रिक को मिला 181 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

HPL इलेक्ट्रिक को 181 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.

कंपनी को ये ऑर्डर स्मार्ट मीटर्स के लिए मिला है

Source: Exchange filing

गो फर्स्ट इंसॉल्वेंसी: NCLT ने इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया की डेडलाइन 60 दिन बढ़ाई

  • NCLT ने इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया की डेडलाइन 60 दिन बढ़ाई

  • शुरुआती 90 दिन का एक्सटेंशन 4 फरवरी को खत्म हो गया था

  • नवंबर 2023 में NCLT ने 90 दिनों का एक्सटेंशन दिया था

  • सेवाएं फिर शुरू करने के लिए सही रिवाइवल प्लान नहीं दिया गया

Source: NCLT proceedings

L&T टेक का ब्लैकबैरी के साथ करार

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने ब्लैकबैरी के साथ ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर के संबंध में करार किया

कंपनी ग्लोबल OEMs में सॉफ्टवेयर डिफांड व्हीकल्स के लिए LTTS ब्लैकबैरी QNX का इस्तेमाल करेगी

LTTS और ब्लैकबेरी QNX OS और QNX हाइपरवाइजर प्लेटफॉर्म्स के लिए इंजीनियर्स को तैयार करेगी

Source: Press release

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.53% चढ़कर 71,452 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.4% चढ़कर 21,702 पर कारोबार कर रहा है. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 0.8% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी बैंक में 0.77% की बढ़त है. निफ्टी एनर्जी भी 0.66% चढ़कर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी मेटल में 2.65% की गिरावट है. निफ्टी रियल्टी में 0.88% की गिरावट नजर आ रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 20 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 2,958 पर पहुंच गया, जो कि शेयर का रिकॉर्ड हाई है. कंपनी शेयर इस दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के भी पार पहुंच गया.

कंपनी शेयर फिलहाल 1.34% चढ़कर 2,943.60 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

Source: NSE

Also Read: RIL का M-Cap पहुंचा 20 लाख करोड़ रुपये के पार, ये मुकाम पाने वाली देश की पहली कंपनी

Tata.ev ने EV की कीमतें घटाईं

  • Tata.ev ने EV की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कमी की

  • कंपनी ने ये फैसला बैटरी की कीमतों में कमी के चलते किया है

  • Nexon.ev की कीमतें 1.2 लाख रुपये कम हुईं

  • Tiago.ev की कीमतें 70,000 रुपये कम हुईं

Source: Press release

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 320 रुपये से बढ़ाकर 430 रुपये के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • Q3 EBITDA में कॉस्ट लोअर

  • FY24 में 758mt के साथ ~9% डिस्पैच ग्रोथ का अनुमान

  • H2 में ~60mt ई-ऑक्शन कोयले का टारगेट पूरा नहीं होने का अनुमान

नायका में 0.05% इक्विटी का लेन-देन

  • नायका में बड़े सौदे में 13.5 लाख यानी 0.05% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 145.75 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

हिंडाल्को पर CLSA की राय

  • टारगेट प्राइस 590 रुपये से बढ़ाकर 635 रुपये के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • बे मिनेट प्रोजेक्ट कॉस्ट में लगेगा ज्यादा समय

  • बे मिनेट एक्सपेंशन का आरंभिक गाइडेंस $2.5 बिलियन से बढ़ाकर $4.1 बिलियन किया

  • प्रोजेक्ट कमीशनिंग को 9-12 महीने से 2H26 तक बढ़ाया गया

  • डबल-डिजिट IRR पाना एक मुश्किल चुनौती

  • जरूरी प्रोजेक्ट्स में कॉस्ट बढ़ाना रीरेटिंग के लिए बहुत सीमित दायरा

  • नोवेलिस 3Q नतीजे अनुमान के मुताबिक

बाजार दिन के उच्चतम स्तर पर

Source: BSE
Source: NSE

JSW स्टील का JFE स्टील कॉर्प के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV)

  • JSW स्टील ने JFW स्टील कॉर्प के साथ 50:50 पार्टनरशिप के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) निर्माण किया

  • ये वेंचर भारत में ग्रेन आधारित इलेक्ट्रिकल स्टील का निर्माण करेगा

  • JV मैन्युफैक्चरिंग बेस कर्नाटक के बेल्लारी में होगा

  • इसमें 5,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

  • इसका निर्माण FY27 में शुरू होगा

Source: Exchange filing

KPI ग्रीन एनर्जी में 5% का लोअर सर्किट

KPI ग्रीन एनर्जी शेयर में मंगलवार को 5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया.

कंपनी शेयर 5% टूटकर 1,912.05 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

बीते 12 महीने में शेयर 318.62% चढ़ चुका है.

Source: NSE

सुजलोन एनर्जी में 5% का लोअर सर्किट

सुजलोन एनर्जी शेयर में मंगलवार को 5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया.

कंपनी शेयर 5% टूटकर 42.75 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

Source: NSE

RVNL में 8% से ज्यादा का उछाल

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) शेयर में मंगलवार को शानदार तेजी नजर आ रही है. इंट्राडे में 8% से ज्यादा उछलकर 248 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल मध्य प्रदेश में 11 KV लाइन के इंस्टॉलेशन का प्रोजेक्ट मिलने के बाद आया है.

फिलहाल, शेयर 7.75% चढ़कर 247.40 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

निफ्टी मेटल के सभी शेयर टूटे

पेटीएम शेयर रिकॉर्ड लो पर

पेटीएम का शेयर मंगलवार को 386.25 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया, जो शेयर का अब तक का रिकॉर्ड लो है.

कंपनी शेयर मंगलवार को 8.51% टूटकर 386.25 के रिकॉर्ड लो तक पहुंचा.

31 जनवरी को, बैंक रेगुलेटर RBI के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से डिपॉजिट लेने पर रोक लगाने के बाद शेयरों में गिरावट जारी है.

31 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस से अब तक शेयर 49.26% टूट चुका है.

फिलहाल, ये 3.68% टूटकर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बाजार में मजबूती 

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.22% चढ़कर 71,230 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.16% चढ़कर 21,650 पर कारोबार कर रहा है. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 0.66% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी एनर्जी में 0.59% की बढ़त है. निफ्टी ऑटो में भी 0.37% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी मेटल 2.26% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी रियल्टी में भी 0.32% की गिरावट है.

MCX में तकनीकी दिक्कत, देर से शुरू होगी ट्रेडिंग

MCX में ट्रेडिंग देरी से शुरू होगी, कंपनी ने बयान जारी किया

  • हम कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं

  • हमारी टेक्निकल टीम दिक्कत को ठीक करने में जुटी हुई है

  • आज MCX में ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू होने की उम्मीद

Source: MCX statement

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.31% या 220 अंक चढ़कर 71,292 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.22% या 48 अंक चढ़कर 21,664 पर पहुंचा

Source: Exchanges

जनवरी ऑटो रिटेल बिक्री आंकड़े (YoY)

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 13.3% बढ़कर 3,93,250 यूनिट

  • 2-व्हीलर बिक्री 14.96% बढ़कर 14,58,849 यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 36.94% बढ़कर 97,675 यूनिट

  • ट्रैक्टर बिक्री 21.16% बढ़कर 88,671 यूनिट

  • कमर्शियल व्हीकल बिक्री 0.11% बढ़कर 89,208 यूनिट

Source: FADA press release

Also Read: FADA: जनवरी में गाड़ियों की हुई रिकॉर्ड बिक्री, लेकिन इन्वेंट्री के मोर्चे पर बढ़ी चिंता

रुपया मजबूत होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे मजबूत होकर 82.99 रुपये पर खुला

सोमवार को ये 83.00 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Cogencis

हीरो मोटोकॉर्प पर HSBC की राय

  • टारगेट प्राइस 4,300 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कंपनी के 14% ऑपरेटिंग मार्जिन से मार्केटिंग में खर्च करने के लिए पर्याप्त

  • ब्रैंड की छवि बेहतर करने के लिए HMCL का फोकस, एग्जीक्यूशन बड़ा कारण

  • एक्सपोर्ट कंपनी के लिए अभी भी बड़ी चुनौती

  • कंपनी का एग्जीक्यूशन जमीन को मजबूत कर रहा है

  • नए लॉन्च के साथ HMCL इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म कर रहा है

PI इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • टारगेट प्राइस 4,200 रुपये से बढ़ाकर 4,342 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • एक्सपोर्ट डिमांड में बढ़त बरकरार, घरेलू डिमांड में कमी से बिक्री घटी

  • फार्मा, CSM और नए प्रोडक्ट्स से ग्रोथ बढ़ी

  • पॉजिटिव EBITDA से फार्मा में तेजी

  • pyroxasulfone प्रोडक्ट के चलते कंपनी के मुनाफे में कमी आ सकती है

HFCL को BSNL से मिला ऑर्डर

HFCL को BSNL से 141 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को ये ऑर्डर अनलाइसेंस बैंड रेशियो के लिए मिला है

इन प्रोडक्ट और सर्विसेज से 4G नेटवर्क को सपोर्ट मिलेगा

Source: Exchange filing

अशोक लेलैंड ने बढ़ाई ऑप्टेयर Plc में हिस्सेदारी

  • अशोक लेलैंड ने ऑप्टेयर Plc UK में दूसरे चरण में इक्विटी के जरिए निवेश किया

  • इसके बाद कंपनी की ऑप्टेयर Plc में हिस्सेदारी 92.19% से बढ़कर 92.59% हो गई है

Source: Exchange filing

MSCI फरवरी 2024 रिव्यू

MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स

  • PNB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लार्ज कैप में शामिल

  • BHEL, NMDC मिडकैप में शामिल

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा को स्मॉलकैप से अपग्रेड करके मिडकैप में डाला

MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स

  • टाटा मोटर्स, A, मैक्रोटेक डेवलपर्स लार्ज कैप में शामिल

  • PNB, केनरा बैंक मिडकैप में शामिल

  • BHEL, परसिस्टेंस सिस्टम्स, MRF, सुजलॉन एनर्जी, कमिंस इंडिया किर्लोस्कर स्मॉलकैप से अपग्रेड होकर मिडकैप में शामिल

  • एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT मिडकैप में शामिल

MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉलकैप इंडेक्स

  • IREDA इंडेक्स में शामिल

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट, रेल विकास निगम इंडेक्स से बाहर

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रा स्मॉलकैप से अपग्रेड होकर मिडकैप में शामिल

MSCI डोमेस्टिक स्मॉलकैप इंडेक्स

  • IREDA, वेदांत फैशंस, सेलो वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल

  • BHEL, परसिस्टेंस सिस्टम्स, MRF, सुजलॉन एनर्जी स्मॉलकैप से अपग्रेड होकर मिडकैप में शामिल

  • सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया इंडेक्स से बाहर

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स

परसिस्टेंस सिस्टम्स, सुजलॉन एनर्जी, MRF, एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT, कमिंस इंडिया किर्लोस्कर, मैक्रोटेक डेवलपर्स, केनरा बैंक, टाटा मोटर्स A, भारत हैवी इलेक्ट्रकल्स, PNB टॉप 10 कंपनियां जो शामिल हुईं, किसी कंपनी को बाहर नहीं किया.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक स्मॉल कैप इंडेक्स

IREDA, वेदांत फैशन, होनासा कंज्यूमर, सेलो वर्ल्ड, स्वान एनर्जी, पैसालो डिजिटल, रतनइंडिया पावर, ITD सीमेंटेशन इंडिया, जयप्रकाश एसोसिएट्स, KPI ग्रीन एनर्जी टॉप 10 कंपनियां जो शामिल हुईं

परसिस्टेंट सिस्टम्स, सुजलॉन एनर्जी, कमिंस इंडिया किर्लोस्कर, MRF, BHEL, ओबेरॉय रियल्टी, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट, ओरेकल फाइनेंसियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, L&T टेक्नोलॉजी टॉप 10 कंपनियां बाहर हुईं

Also Read: MSCI February Review: PNB, NMDC, BHEL समेत 5 कंपनियां ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल

खबरों में शेयर

  • MSCI Index Rejig: ग्लोबल इंडेक्स एग्रीगेटर MSCI मंगलवार को अपने फरवरी 2024 की रीस्ट्रक्चरिंग का ऐलान करेगा, इंडेक्स में शामिल और बाहर की गई कंपनियां फोकस में रहेंगी.

  • One 97 communication: कंपनी अपनी सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में निवेश के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है

  • Life Insurance Corp: कंपनी ने SBI कार्ड्स और पेमेंट्स सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी 4.99% से बढ़ाकर 5.02% कर दी है

  • Mahindra and Mahindra: कंपनी का साल-दर-साल कुल उत्पादन 76,421 यूनिट से बढ़कर 1.01 लाख यूनिट रहा है. जनवरी महीने में कुल बिक्री 61,326 यूनिट से बढ़कर 72,198 यूनिट रही है, कुल एक्सपोर्ट 3,009 यूनिट से बढ़कर 1,746 यूनिट रहा है.

  • RVNL: कंपनी नई 11 KV लाइन की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. ऑर्डर साइज 106 करोड़ रुपये है.

वन 97 कम्युनिकेशंस पर मैक्वेरी की राय

  • टारगेट प्राइस 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • नए बैंकों में ट्रांजिशन होना बहुत मुश्किल लग रहा है

  • FY25e में घाटे का अनुमान 170% और FY26e में 40% बढ़ाया

  • आय में 60-65% तक की गिरावट का भी अनुमान

  • लेंडिंग पार्टनर्स को पेटीएम के साथ अपने रिश्तों की समीक्षा कर सकते हैं

Also Read: पेटीएम को झटका! मैक्वायरी ने किया डाउनग्रेड, शेयर सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

भारत फोर्ज पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 900 रुपये से घटाकर 800 रुपये के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • ग्रॉस मार्जिन बेहतर होने के चलते Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • बिजनेस फैलने से रेवेन्यू पर नहीं होगा ज्यादा प्रभाव

  • Q4FY24 व FY25 में डोमेस्टिक व ग्लोबल मार्केट्स में ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने का अनुमान

अमेरिकी बाजार में मिक्स कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.32% चढ़कर 38,797.38 पर बंद

  • S&P 0.09% फिसलकर 5,021.84 पर बंद

  • नैस्डेक 0.30% फिसलकर 15,942.55 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.17 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.18% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.23% फिसलकर $82.00/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.05% चढ़कर $76.96/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
2 Wipro Q2 Results: नतीजे अनुमान मुताबिक, मुनाफा 6.8% बढ़ा; मगर ADR में जोरदार गिरावट
3 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
4 IPO Listing: डिफ्यूजन इंजीनियर्स की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 15.18% प्रीमियम के साथ 193.5 रुपये पर लिस्ट
5 IPO Listing: मनबा फाइनेंस की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 20.8% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट