Sahara Group Chairman Subrata Roy. (Photo: Reuters)
ADVERTISEMENT
LIVE FEED
सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन
सहारा ग्रुप के प्रमुख का 75 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली है.
क्रिसिल रेटिंग्स ने जिंदल स्टेनलेस की रेटिंग को अपग्रेड किया
क्रिसिल रेटिंग्स ने सोमवार को जिंदल स्टेनलेस की रेटिंग को अपग्रेड करके स्टेबल कर दिया है. क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि उसने कंपनी की रेटिंग को पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है.
Source: PTI
ADVERTISEMENT
NRB बियरिंग्स Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 85.6% बढ़ा, 132.7 करोड़ से बढ़कर 246.3 करोड़ रुपये
आय 8.3% बढ़ी, 2,575 करोड़ से बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये
EBITDA 48.4% बढ़ा, 306.7 करोड़ से बढ़कर 455.2 करोड़ रुपये
मार्जिन 11.9% से बढ़कर 16.31%
ग्रासिम इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 34.1% बढ़ा, 1509 करोड़ से बढ़कर 2024 करोड़ रुपये
आय 10% बढ़ी, 27486 करोड़ से बढ़कर 30221 करोड़ रुपये
EBITDA 31.8% बढ़ा, 4591 करोड़ से बढ़कर 6053 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.7% से बढ़कर 20.02%
नारायण हृदयालय Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 34.2% बढ़ा, 168.9 करोड़ से बढ़कर 226.7 करोड़ रुपये
आय 14.3% बढ़ी, 1141.6 करोड़ से बढ़कर 1305.2 करोड़ रुपये
EBITDA 26.4% बढ़ा, 243.7 करोड़ से बढ़कर 308.1 करोड़ रुपये
मार्जिन 21.34% से बढ़कर 23.6%
ADVERTISEMENT
FIIs ने की 1,244 करोड़ रुपये की बिकवाली
सोमवार को FIIs ने 1,244 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 830 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Source: NSE
महुआ मोइत्रा को TMC ने बनाया कृष्णानगर (नादिया नॉर्थ) का जिला अध्यक्ष
TMC सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर (नादिया नॉर्थ) का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. महुआ मोइत्रा ने X पर पोस्ट करके पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और पार्टी को इसके लिए धन्यवाद किया है.
रिटेल महंगाई दर में कमी, अक्टूबर में 4.87% रही.
सितंबर में 5.02% के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 4.87% रही.
IDFC फर्स्ट बैंक को IDFC और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के बैंक के साथ मर्जर के लिए PFRDA से मंजूरी मिल गई है.
Source: Exchange filing
भारत, एशियन डेवलपमेंट बैंक से लेगा 400 मिलियन डॉलर का लोन
भारत और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और गवर्नेंस सिस्टम के लिए 400 मिलियन डॉलर के लोन पर साइन किया है.
Source: Ministry of Finance
कोयला मंत्रालय 2027 तक करेगा 1,404 मीट्रिक टन कोयले का प्रोडक्शन
कोयला मंत्रालय ने जानकारी दी,
2027 तक 1,404 मीट्रिक टन कोयले के प्रोडक्शन का प्लान
मौजूदा ओवरऑल कोयले का स्टॉक 73.56 मीट्रिक टन
Source: Coal Ministry
ADVERTISEMENT
ब्रिटिश कैबिनेट फेरबदल: ब्रेवरमैन बाहर, कैमरून अंदर
UK के PM ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए होम सेक्रेटरी सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को हटा दिया है. उनकी जगह जेम्स क्लेवरली (James Cleverly) को नियुक्त किया गया है.
बीते हफ्ते ब्रेवरमैन ने एक आर्टिकल में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों को लेकर पुलिसिया रवैये की आलोचना की थी.
इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून (David Cameron) की कैबिनेट में बतौर फॉरेन सेक्रेटरी एंट्री हुई है.
Source: Twitter/10DowningStreet
रुपया सपाट होकर बंद
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 रुपये पर बंद हुआ.
शुक्रवार को ये 83.34 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
बाजार टूटकर बंद
मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद आज सोमवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुए.
सेंसेक्स 0.5% या 326 अंक लुढ़ककर 64,934 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.42% या 82 अंक लुढ़ककर 19,440 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मणप्पुरम फाइनेंस Q2FY24 (स्टैंडअलोन, YoY)
आय 17% बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये
मुनाफा 20.3% बढ़कर 420 करोड़ रुपये
Source: Exchange filing
सिगाची इंडस्ट्रीज 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर
सिगाची इंडस्ट्रीज शेयर सोमवार को 4.32% चढ़कर 51.95 पर पहुंच गया, जो 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है. फिलहाल, ये 3.11% चढ़कर 51.35 पर कारोबार कर रहा है.
बीते 6 सत्र में शेयर में 23.61% की मजबूती देखने को मिली. ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 88.79% की बढ़त रही.
Source: Bloomberg
निफ्टी स्मॉलकैप250 रिकॉर्ड ऊंचाई पर
पब्लिक सेक्टर बैंक यूनियन का वित्त मंत्री को पत्र, मैनपावर बढ़ाने की करी डिमांड
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉईज एसोसिएशन (AIBEA) ने सरकार को पत्र लिखा. इसमें मैनपावर की कमी का मुद्दा उठाया गया है.
इसमें सभी 12 पब्लिक सेक्टर बैंक के ऑफिसर, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं, ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा.
यूनियन ने सरकार से मैनपावर पॉलिसी को री-एग्जामिन करने और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की.
Source: All India Bank Employees Association (AIBEA) letter to government
निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर
यूरोपीय बाजार में तेजी
यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
UK के FTSE में 0.37% की तेजी के साथ 7,388 पर कारोबार
फ्रांस के CAC में 0.41% की तेजी के साथ 7,074 पर कारोबार
जर्मनी के DAX में 0.35% की तेजी के साथ 15,287 पर कारोबार
Source: BQ Prime
बायोकॉन शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बायोकॉन शेयर 4.45% टूटकर 224.35 तक गया, जो 10 नवंबर 2022 के बाद का निम्नतम स्तर है. फिलहाल, ये 3.81% टूटकर 225.85 पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 13.67% की गिरावट आई है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 20 एनालिस्ट में 12 ने कंपनी शेयर खरीदने, 4 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
कोल इंडिया में 0.02% इक्विटी का लेन-देन
कोल इंडिया में बड़े सौदे में 15.1 लाख यानी 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ.
ये सौदा 345.9 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Source: Bloomberg
मिड डे मार्केट अपडेट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा परसेंट टूटकर कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स 0.51% या 333 अंक फिसलकर 64,927 पर कारोबार कर रहा है. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
निफ्टी 0.46% या 90 अंक टूटकर 19,435 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
IPO अपडेट: IREDA
IREDA का IPO 21 नवंबर को खुलेगा और 23 नवंबर को बंद होगा.
कंपनी इसके जरिए 40.3 करोड़ और सरकार 26.9 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
Source: Company RHP
उत्तरकाशी टनल हादसा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी घटनास्थल पर पहुंचे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंचे.
दिवाली के दिन ब्रह्मखाल-यमुनोत्री नेशनल हाईवे में निर्माणाधीन टनल ढह गई. इसमें करीब 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
Source: PTI
मेटल शेयरों में तेजी
बाजार में 0.5% से ज्यादा की गिरावट
इंट्राडे में बाजार में 0.5% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है.
सेंसेक्स 0.52% या 340 अंक फिसलकर 64,919 पर कारोबार कर रहा है. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
निफ्टी फिलहाल 0.51% या 101 अंक फिसलकर 19,425 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली है. ये 19,422.45 के इंट्राडे लो तक पहुंचा.
Source: BQ Prime
दिलीप बिल्डकॉन में 22 महीने में सबसे बड़ा उछाल
दिलीप बिल्डकॉन शेयर में 22 महीने में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला, जब कंपनी ने अपने एक प्रोजेक्ट को पूरा किया. 10 अप्रैल 2019 की कंप्लीशन डेट के बाद ये प्रोजेक्ट हाल ही में पूरा हुआ.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने गोआ के पणजी-मंगलौर सेक्शन में जुआरी नदी के ऊपर ब्रिज निर्माण पूरा किया.
कंपनी का शेयर 7.61% चढ़कर 404.35 पर पहुंचा, जो 14 जनवरी 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है. फिलहाल, ये 6.77% चढ़कर 401.2 पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर कंपनी शेयर में 85.67% का उछाल आया है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 6 एनालिस्ट में 4 ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
जुबिलेंट फार्मोवा में 6% से ज्यादा की तेजी
जुबिलेंट फार्मोवा शेयर सोमवार को 6% से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, जब कंपनी की यूनिट जुबिलेंट ड्रैक्सीमेज इंक को USFDA से टेक्नीटियम (Tc 99m) सल्फर कोलॉइड इंजेक्शन को मंजूरी मिली है.
कंपनी का शेयर 6.45% उछलकर 438.9 तक पहुंचा, जो 3 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है. फिलहाल, ये 3.57% चढ़कर 427 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 14% की मजबूती रही है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 28 एनालिस्ट में 20 ने कंपनी शेयर खरीदने, 4 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज की फीकी लिस्टिंग
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) BSE पर 792 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ.
ONGC शेयर में करीब 1% की गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. क्रूड तेल में कम बिक्री के चलते कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में घटा.
सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20.3% घटकर 10,216 करोड़ रुपये रहा.
ONGC Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)
मुनाफा 4.8% घटा, 17,383 करोड़ से घटकर 16,553 करोड़ रुपये
आय 10.4% घटी, 1,63,824 करोड़ से घटकर 1,46,874 करोड़ रुपये
EBITDA 6.2% घटा, 30,106.8 करोड़ से घटकर 28,255.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.37% से बढ़कर 19.23%
कंपनी का शेयर इंट्राडे में 0.97% टूटकर 194.95 पर पहुंच गया, जो 10 नवंबर के बाद का निचला स्तर है.
ईयर-टू-डेट आधार पर कंपनी का शेयर 33% चढ़ा है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 28 एनालिस्ट में 22 ने कंपनी शेयर खरीदने, 4 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 65,000 के नीचे
मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.41% या 267 अंक टूटकर 64,993 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
निफ्टी 0.35% या 69 अंक टूटकर 19,457 पर कारोबार कर रहा है. इके 8 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली है. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.
Source: BQ Prime
प्री-ओपन में बाजार में अधिकतर सेक्टरों पर दबाव नजर आ रहा है. मीडिया सबसे ज्यादा 0.83% टूटकर कारोबार कर रहा है. हालांकि फार्मा में 0.26% की तेजी है.
प्री-ओपन में बाजार पर दबाव
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन प्री-ओपन में बाजार में दबाव नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.15% या 101 अंक टूटकर 65,158 पर पहुंचा.
निफ्टी 0.2% या 39 अंक टूटकर 19,487 पर पहुंचा.
Source: Bloomberg
10-ईयर बॉन्ड यील्ड सपाट
सोमवार को 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 7.3% पर सपाट खुला.
Source: Bloomberg
रुपया मजबूती के साथ खुला
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.31 रुपये पर खुला.
शुक्रवार को ये 83.34 रुपये की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.
Source: Bloomberg
टाटा केमिकल्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय
1,028 रुपये टारगेट प्राइस के साथ ईक्वल-वेट रेटिंग
भारत, अमेरिका में की-सेगमेंट में कीमतें बढ़ने से अर्निंग कमजोर
FY18-20 के लिए आखिरी बार देखे गए मिड साइकिल लेवल पर बेसिक केमिस्ट्री मार्जिन में गिरावट
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर मॉर्गन स्टैनली की राय
1,697 रुपये टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग बरकरार
Q2 नतीजे अनुमान से कमजोर, EBITDA मार्जिन 13.6% के अनुमान के मुकाबले 12.6% पर
कैपिटल एलोकेशन टारगेट्स पर बिजनेस का सही एग्जीक्यूशन, अब ग्रोथ पर फोकस
मजबूत कोर बिजनेस मोमेंटम, ग्रोथ जेम्स में तेज ग्रोथ से ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखने में मदद
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय
टारगेट प्राइस 925 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये, ओवरवेट रेटिंग बरकरार
इंफ्लेक्शन प्वाइंट पर, मिड-साइज बैंक के बीच चुनने योग्य शेयर
मजबूत ग्रोथ और रेट साइकिल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के चलते, FY23-26 के लिए EPS दोगुना होने का अनुमान
अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी
Source: BQ Prime
खबरों वाले शेयर
Coal India: कोल इंडिया के बोर्ड ने 15.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी.
Dr Reddy's Laboratories: डॉ. रेड्डीज ने कैप्टिव स्ट्रक्चर के तहत इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम के जरिए रीन्युएबल एनर्जी तक पहुंच के लिए 24 करोड़ रुपये में O2 रिन्यूएबल एनर्जी नाम के स्पेशल परपज व्हीकल में 26% हिस्सेदारी खरीदी है. O2 रीन्युएबल एनर्जी अन्य दूसरे गैर-पारंपरिक स्रोतों का इस्तेमाल करके बिजली पैदा करती है.
ONGC: कंपनी ने जॉइंट वेंचर ONGC पेट्रो एडिशन में 3,501 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी.
Protean eGov Technologies: आज इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी का इश्यू प्राइस 792 रुपये है. 490 करोड़ रुपये के IPO को इसके अंतिम दिन 23.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था. सबसे ज्यादा बोलियां संस्थागत निवेशकों की ओर से मिली थीं, ये हिस्सा 46.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था.