सरकार ने उबले चावल पर 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है.
16 अक्टूबर 2023 तक 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी.
Source: Gazette Notification
भारत ने सोने का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस तय किया
सोने का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $ 603 प्रति 10 ग्राम तय
चांदी का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $ 716 प्रति किलो तय
Source: Ministry of Finance
ADVERTISEMENT
भारत की स्थानीय करेंसी में भुगतान मंजूर करने के लिए 20 देशों के साथ बातचीत जारी: निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत स्थानीय करेंसी में भुगतान मंजूर करने और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम शुरू करने के लिए 20 देशों के साथ बातचीत कर रहा है.
Source: FM at Marrakesh IMF Meet conversation
IT विभाग ने बॉम्बे हाईकोर्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा को मिली राहत के खिलाफ दायर की अपील
इनकम टैक्स विभाग ने 432 करोड़ रुपये के टैक्स विवाद मामले में कंपनी को मिली राहत के खिलाफ अपील दायर की है.
इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने इससे पहले इस विवाद में कंपनी को राहत दी थी.
कंपनी को ये उम्मीद नहीं है कि अपील का कोई असर होगा.
Source: Exchange filing
मार्च में शुरू होगा अदाणी ग्रुप का कॉपर प्लांट
गुजरात के मुंद्रा में अदाणी का कॉपर प्लांट दो चरणों में शुरू होगा.
अदाणी के कॉपर प्लांट की सालाना क्षमता 10 लाख टन होगी.
अदाणी ग्रुप के कॉपर प्लांट में काम मार्च में शुरू होगा.
Source: Bloomberg
ADVERTISEMENT
इंडिया-मिडिल ईस्टर्न इकोनॉमिक कॉरिडोर लंबी अवधि के लिए है: निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडिया-मिडिल ईस्टर्न इकोनॉमिक कॉरिडोर और उसका महत्व लंबी अवधि के लिए है.
उन्होंने कहा कि छोटी अवधि की दिक्कतें चिंताएं हो सकती हैं लेकिन हम सभी हितधारकों से चर्चा करेंगे और संवाद जारी रखेंगे.
Source: G20 Presidency press briefing
मध्य-पूर्व का संकट उभरते बाजारों के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में एक: निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाल ही का मध्य-पूर्व संकट, तेल की कीमतें और ग्लोबल सप्लाई चैन में रूकावटें उभरते बाजारों के लिए सबसे बड़ी चिंताएं बनी हुईं हैं.
Source: G20 Presidency press briefing
टाटा मोटर्स: टाटा टेक्नोलॉजीज में 9% हिस्सेदारी TPG राइज क्लाइमेट को बेचेगी
टाटा मोटर्स 1,614 करोड़ रुपये में टाटा टेक्नोलॉजीज में 9.9% हिस्सेदारी बेचेगी.
इसमें से 9% हिस्सेदारी TPG राइज क्लाइमेट को 1,467 करोड़ रुपये में बेची जाएगी.
बाकी 0.9% हिस्सेदारी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन को 146.7 करोड़ रुपये में बेची जाएगी.
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
NBCC इंडिया को विशाखापट्टनम पोर्ट अथॉरिटी से 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर
NBCC इंडिया को विशाखापट्टनम पोर्ट अथॉरिटी से रेनोवेशन के लिए 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Source: Exchange filing
बजाज इलेक्ट्रिकल्स को मिला पावरग्रिड से ऑर्डर
बजाज इलेक्ट्रिकल्स को पावरग्रिड कॉर्प से 564 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
कंपनी इस ऑर्डर में आंध्र प्रदेश में नई ट्रांसमिशन लाइन का काम करेगी.
कंपनी अनंतपुर से कुरनूल के बीच 400 kV ट्रांसमिशन लाइन की सप्लाई करेगी
Source: Exchange filing
देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.17 बिलियन घटा
RBI ने जानकारी दी कि 6 अक्टूबर 2023 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.17 बिलियन घटकर $584.74 बिलियन हो गया.
Source: RBI
ADVERTISEMENT
RBI ने यूनियन बैंक पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना
RBI ने यूनियन बैंक 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
लोन और एडवांस, स्टैचुअरी और अन्य पाबंदियों से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने पर ये जुर्माना लगाया गया है.
Source: RBI circular
FIIs ने की 317 करोड़ रुपये की खरीदारी
शुक्रवार को FIIs ने 317 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 103 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
Source: NSE
M&M सितंबर सेल्स आंकड़े
सेल्स 18.14% YoY बढ़कर 73,185 यूनिट
प्रोडक्शन 21.88% YoY बढ़कर 79,410 यूनिट
एक्सपोर्ट 4.68% YoY बढ़कर 2,419 यूनिट
Source: Exchange filing
मैनकाइंड फार्मा ने सिक्किम में शुरू किया ऑपरेशन
मैनकाइंड फार्मा ने 13 अक्टूबर यानी आज से सिक्किम में ऑपरेशन कार्य शुरू किया.
बाढ़ के कारण कंपनी ने ऑपरेशन बंद कर दिया था.
Source: Exchange filing
काल एयरवेज vs स्पाइसजेट
दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पाइसजेट के पेमेंट शेड्यूल की जांच की
इस मामले पर 20 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.
रुपया सपाट होकर बंद
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.26 रुपये पर बंद हुआ.
Source: Bloomberg
लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.19% या 126 अंक टूटकर 66,283 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.22% या 43 अंक टूटकर 19,751 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.
अशोक लेलैंड को तमिलनाडु सरकार से 1,666 बसों का ऑर्डर मिला
अशोक लेलैंड को तमिलनाडु सरकार से 1,666 BSVI डीजल फ्यूल टाइप पैसेंजर बसों का ऑर्डर मिला.
मार्च 2024 तक ऑर्डर डिलीवर किया जाएगा.
Source: Exchange filing
टाटा मोटर्स के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे
टाटा मोटर्स के शेयर 5% की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं.
एक्सिस फाइनेंस बनाम जी एंटरटेनमेंट केस में सुनवाई टली
एक्सिस फाइनेंस बनाम जी एंटरटेनमेंट केस में NCLAT ने मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर तक टाल दी है. बेंच ने कहा कि अगर कोई पार्टी जवाब फाइल करना चाहती है, तो वो अगली तारीख से पहले ऐसा कर सकते हैं.
शानदार रिकवरी से बाजार दिन के उच्चतम स्तर पर
एक्सिस बैंक में 0.05% इक्विटी का लेन-देन
एक्सिस बैंक में 15.5 लाख यानी 0.05% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 1,000.05 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
HDFC Life Insurance Q2FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 23,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,018 करोड़ रुपये
मुनाफा 329.02 करोड़ रुपये से 14.94% बढ़कर 378.2 करोड़ रुपये
VNB 770 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड़ रुपये
VNB मार्जिन 27.02%* से घटकर 26.31%
*एक्साइड लाइफ को जोड़ने के बाद
Source: Exchange filing
ITI में 0.16% इक्विटी का लेन-देन
ITI में 15.1 लाख यानी 0.16% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 271.10 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
सितंबर में मर्चेंडाइज ट्रेड घाटा घटकर $19.4 बिलियन रहा
वाणिज्य मंत्रालय ने ट्रेड आंकड़े जारी किए.
एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 2.6% घटकर $34.5 बिलियन हुआ
इंपोर्ट सालाना आधार पर 15% घटकर $53.8 बिलियन हुआ
मासिक आधार पर एक्सपोर्ट सपाट रहा, लेकिन इंपोर्ट में 8.2% की गिरावट आई
HDFC बैंक में 15.1 लाख यानी 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 1,538 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
यूरोपीय बाजार में मिक्स कारोबार
शुक्रवार को यूरोपीय बाजार में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है.
UK के FTSE में 0.07% की तेजी के साथ 7,650 पर कारोबार
फ्रांस के CAC में 0.23% की गिरावट के साथ 7,088 पर कारोबार
जर्मनी के DAX में 0.28% की गिरावट के साथ 15,381 पर कारोबार
Source: BQ Prime
साई सिल्क्स कलामंदिर Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 340.17 करोड़ रुपये से घटकर 304.62 करोड़ रुपये
मुनाफा 28.56 करोड़ रुपये से घटकर 16.78 करोड़ रुपये
EBITDA 55.9 करोड़ रुपये से घटकर 44.62 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.43% से घटकर 14.64%
Source: Exchange filing
निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर
इंडियन ऑयल कॉर्प की 50-50 JV में 1,660 करोड़ रुपये की मंजूरी
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इंडियनऑयल NTPC ग्रीन एनर्जी ज्वाइंट वेंचर में 1,660.15 करोड़ रुपये के कंट्रीब्यूशन को मंजूरी दी
इस ज्वाइंट वेंचर में दोनों कंपनियों की 50% हिस्सेदारी है
Source: Exchange filing
मिड डे मार्केट अपडेट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.54% या 356 अंक टूटकर 66,052 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.54% या 106 अंक टूटकर 19,688 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली है.
अधिकतर सेक्टरों में बिकवाली के साथ कारोबार हो रहा है. IT सेक्टर सबसे ज्यादा 0.95% टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं, रियल्टी में 0.94% की सबसे ज्यादा तेजी है.
लैंडमार्क कार्स गोआ में शुरू करेगी MG मोटर डीलरशिप
लैंडमार्क कार्स ने जानकारी दी कि,
कंपनी को गोआ में MG मोटर डीलरशिप खोलने का LoI मिला
इस बिजनेस में MG मोटर कारों की सेल्स और आफ्टरसेल्स शामिल है
Source: Exchange filing
AI पर काम करने वाले 6 समूहों ने भेजी भारत की AI स्ट्रैटेजी पर रिपोर्ट
केंद्रीय IT एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा,
ये भारत में $1 ट्रिलियन का लक्ष्य रखने वाले AI का विस्तृत रोडमैप है
ये वास्तविक जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाले मामले जैसे एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, सिक्योरिटी व सुरक्षा तक फैला हुआ है
Source: MeitY press conference
ICICI प्रूडेंशियल MF ने PVR आइनॉक्स से बेची हिस्सेदारी
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने PVR आइनॉक्स से 2% हिस्सेदारी बेची
इसके बाद म्यूचुअल फंड की कंपनी में हिस्सेदारी 7.19% से घटकर 5.19% रह गई
Source: Exchange filing
NMDC में 12.3 लाख इक्विटी का लेन-देन
NMDC में बड़े सौदे में 12.3 लाख यानी 0.04% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 161.35 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
इरकॉन, RITES में 5% की तेजी
केंद्र सरकार से नवरत्न कंपनी का दर्जा पाने के बाद इरकॉन इंटरनेशनल और RITES के शेयरों में 5% की मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
IRCON इंटरनेशनल का शेयर 5.78% तक चढ़ा और 143.75 पर पहुंचा, जो 4 अक्टूबर 2023 के बाद का उच्चतम स्तर है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 3 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
'ऑपरेशन अजय' के तहत इजरायल से स्वदेश लौटे 212 भारतीय
भारत सरकार ने इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार रात से इसकी शुरुआत करने की जानकारी दी थी.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के मुताबिक, आज शुक्रवार को 212 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे.
HCL टेक के Q2 तिमाही नतीजे जारी करने के बाद शेयरों में तेजी नजर आ रही है. कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे.
कंपनी ने कई डील जीतने के बाद भी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है.
HCL टेक Q2 FY24 (कंसोलिडिटेड, QoQ)
आय 26,296 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये
मुनाफा 3,531 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,833 करोड़ रुपये
EBIT 10.8% बढ़कर 4,919 करोड़ रुपये
EBIT मार्जिन 16.88% से बढ़कर 18.4%
डॉलर टर्म्स में कंपनी का रेवेन्यू 0.8% बढ़कर $3,225 मिलियन रहा. वहीं, कॉन्सटेंट करेंसी टर्म्स में इसमें 1% की बढ़त रही. कंपनी ने FY24 के लिए 6-8% ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 5-6% कर दिया है.
कंपनी का शेयर इंट्राडे में 3.49% चढ़ा, जो 11 अगस्त 2023 के बाद सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 43 एनालिस्ट में 22 ने कंपनी शेयर खरीदने, 15 ने होल्ड करने और 6 ने बेचने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
HDFC बैंक में 43.3 लाख इक्विटी का लेन-देन
HDFC बैंक में बड़े सौदे में 43.3 लाख यानी 0.06% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 1,540.1 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
इंफोसिस में 4% से ज्यादा की गिरावट
इंफोसिस के Q2 तिमाही नतीजों के बाद शेयर 4% की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. FY24 में लगातार दूसरी बार कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है.
Infosys Q2 FY24 (कंसोलिडेटेड, QoQ)
आय 2.8% बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये (38,503.14 करोड़ रुपये का अनुमान था)
मुनाफा 4.5% बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये (6266.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBIT 4.8% बढ़कर 8,274 करोड़ रुपये (8,087.59 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBIT मार्जिन 20.8% से बढ़कर 21.22% (21% का अनुमान था)
डॉलर टर्म्स में कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 2.2% बढ़कर $4,718 मिलियन हो गया. कॉन्सटेंट करेंसी टर्म्स के मुताबिक, इसमें 2.3% की बढ़ोतरी रही.
इंट्राडे में शेयर 4.47% टूटकर 1,400 रुपये तक पहुंचा, जो 22 अगस्त के बाद सबसे निचला स्तर है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 45 एनालिस्ट में 21 ने कंपनी शेयर खरीदने, 15 ने होल्ड करने और 9 ने बेचने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
इंफोसिस पर नोमुरा की राय
'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार, टारगेट प्राइस 1,410 रुपये से घटाकर 1,400 रुपये किया
अच्छी डील्स के बावजूद गाइडेंस में कटौती से हैरानी
गाइडेंस में कटौती ने Q2FY24 में अच्छे कामकाज पर असर डाला
FY24-26F में EPS में 1-2% की कमी
ESP 3-5%, बाजार के अनुमान से कम
इंफोसिस पर फिलिप कैपिटल की राय
'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार, टारगेट प्राइस 1,480 रुपये से घटाकर 1,450 रुपये किया
EBIT मार्जिन 21.2% काफी हद तक अनुमान के मुताबिक
लागत, डील्स समेत पाइपलाइन कमेंट्री पॉजिटिव रही
अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले शेयर के अंडरपरफॉर्म करने का अनुमान
इसकी वजह ये है कि ग्रोथ में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली
बाजार में गिरावट के साथ कारोबार
शुक्रवार को बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.64% या 424 अंक टूटकर 65,985 पर कारोबार कर रहा है. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.54% या 107 अंक टूटटकर 19,687 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 44 में बिकवाली है.
इंफोसिस के ADR में 6% से ज्यादा की गिरावट
Q2 तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस के ADR में 6.53% की गिरावट दर्ज की गई.
प्री-ओपन में बाजार टूटा
शुक्रवार को प्री-ओपन में बाजार लुढ़का.
सेंसेक्स 0.53% या 350 अंक टूटकर 66,059 पर पहुंचा
निफ्टी 0.7% या 140 अंक टूटकर 19,655 पर पहुंचा
Source: Bloomberg
खबरों में शेयर
Infosys: टेमासेक ने इंफोसिस-टेमासेक डिजिटल सर्विस ज्वाइंट वेंचर को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है. इंफोसिस की दूसरी तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में 7,500 की गिरावट आई है और यूटिलाइजेशन 81% रही है. इस तिमाही में कंपनी की एट्रीशन दर 17.3% घटकर 14.6% पर आ गई है. इंफोसिस ने 18 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस डिविडेंड के लिए 25 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है जबकि डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर को किया जाएगा.
HCLTech: कंपनी ने दूसरी तिमाही में 4 बिलियन डॉलर की अब तक की सबसे ज्यादा नई बुकिंग हासिल की है. कंपनी की एट्रीशन दर 23.8% से घटकर 14.2% (YoY) रही है. HCL टेक ने 12 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर होगी और डिविडेंड का भुगतान 31 अक्टूबर को किया जाएगा.
Tech Mahindra: कंपनी दक्षिण अफ्रीकी यूनिट में 33% हिस्सेदारी ZAR23.95 मिलियन (करीब 10.5 करोड़ रुपये) में बेचेगी. विनिवेश दक्षिण अफ्रीका के ब्लैक इकोनॉमिक इम्पावर्ड गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा.
Maruti Suzuki: कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात के अधिग्रहण के लिए सुजुकी मोटर कॉर्प को प्रेफरेंशियल इश्यू जारी करने पर विचार करेगी.
Airline Stocks: सितंबर में हवाई यात्री यातायात 18.3% बढ़कर 1.22 करोड़ हो गया है. इंडिगो का शेयर अगस्त के 63.3% से बढ़कर सितंबर में 63.4% हो गया; विस्तारा का मार्केट शेयर 9.8% से बढ़कर 10% हुआ; और एयरएशिया इंडिया की हिस्सेदारी 7.1% से गिरकर 6.7% पर आ गई है.
रुपया सपाट होकर खुला
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.25 रुपये पर खुला
Source: Bloomberg
भारतीय बैंकों पर UBS की राय
SBI/एक्सिस बैंक को 'BUY' से डाउनग्रेड कर 'SELL/NEUTRAL' रेटिंग, सेक्टर पर न्यूट्रल नजरिया
रिटेल अनसिक्योर्ड लोन में डिफॉल्ट बढ़ने का रिस्क (FY18-23 तक 27% CAGR), जून 2023 में लोन बुक की 8-12% हिस्सेदारी रही
पहले ही कर्ज ले चुके कर्जदारों को और कर्ज देने के चलते डिफॉल्टर्स की संख्या में बढ़ोतरी का रिस्क, FY19 में 12% के मुकाबले FY23 में 23% हुआ
FY25 में अनसिक्योर्ड लोन में 50-200 bps बढ़ोतरी के चलते इंडस्ट्री के क्रेडिट नुकसान का अनुमान
भारतीय बैंकों के लिए क्रेडिट कॉस्ट अनुमान FY25 के लिए 5-10 bps बढ़ाया
न्यूट्रल रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 1,220 रुपये से घटाकर 1,200 रुपये
Q2 में आय 1% QoQ बढ़ी, जो अनुमान 1.2% से कम रही
USD FY24 रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान 6.2% से घटकार 5.3% किया. FY25 के लिए इसे 8.9% से घटाकर 8.6% किया
रिटेल (7.5% QoQ बढ़त) व टेलीकॉम (7.5% QoQ बढ़त) के कारण ग्रोथ मिली. वहीं, मैन्युफैक्चरिंग (1.5% QoQ कमी) और टेक्नोलॉजी वर्टिकल्स (1.4% QoQ कमी) से पड़ा दबाव
कंपनी मैनेजमेंट को हाल में मिली कई डील से H2FY24 में बढ़त का अनुमान
HCL टेक पर MS की राय
ओवरवेट रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 1,400 रुपये से बढ़ाकर 1,450 रुपये
रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती नकारात्मक, लेकिन इसका अनुमान था
अन्य कंपनियों द्वारा कम आउटलुक के मुकाबले निवेशकों का फोकस कंपनी के F2H में बेहतर प्रदर्शन पर होगा
F2024 में रेवेन्यू और EBIT ग्रोथ में दूसरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन का अनुमान
भारत पर जेफरीज की राय
जनमत के मुताबिक चीन 'निवेश योग्य नहीं', भारत के संरचनात्मक रुख पर पॉजिटिव नजरिया
30 बड़े ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट फंड 1.1% ओवरवेट, 15% न्यूट्रल-वेट
भारतीय बाजार अगले कुछ वक्त में करेक्शन के रिस्क पर
2027 तक भारत, जापान और जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा
एशियाई बाजार में दबाव
Source: BQ Prime
भारतीय शेयरों के ADR में गिरावट
Source: BQ Prime
एम्फेसिस ने किया सोनिक पार्टनर्स का अधिग्रहण
एम्फेसिस की 100% ओन्ड सब्सिडियरी एम्फेसिस कॉरपोरेशन ने अमेरिका की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टेंसी व सेल्सफोर्स पार्टनर सोनिक पार्टनर्स LLC का अधिग्रहण किया.
इसकी कुल लागत $132.5 मिलियन यानी 1,102.99 करोड़ रुपये रही.
Source: Exchange filing
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.50 पर
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.68% पर
ब्रेंट क्रूड में 0.48% की तेजी के साथ $86.41/बैरल पर कारोबार
नाइमेक्स क्रूड में 0.7% की तेजी के साथ $83.49/बैरल पर कारोबार