बाजार मजबूत होकर बंद, निफ्टी 20,000 के पार; तेल, FMCG चढ़े

सेंसेक्स 0.37% या 246 अंक चढ़कर 67,467 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली हुई.

Source: Freepik
LIVE FEED

संसद के विशेष सत्र को लेकर सरकार ने जारी किया बुलेटिन

18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के पहले दिन संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी. राज्यसभा में तीन बिलों पर चर्चा होगी. ये तीन बिल हैं- 'द रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल 2023, द पोस्ट ऑफिस बिल 2023 और द चीफ इलेक्शन कमिश्नर एंड द अदर इलेक्शन कमिश्नर्स (अप्वॉइंटमेंट, कंडिशंस ऑफ सर्विस एंड टर्म ऑफ ऑफिस) बिल 2023.

Source: Parliamentary Bulletin

वियतनाम की राजधानी में अपार्टमेंट में आग से 56 लोगों की मौत

वियतनाम की राजधानी हनोई में एक अपार्टमेंट में आग में 56 लोगों की मौत हो गई है. NDTV की रिपोर्ट में AFP के हवाले से बताया गया है कि चश्मदीदों को इमारत के अंदर से चिल्लाने की आवाजें आईं.

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री बढ़ी

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री 0.95% बढ़कर 3.96 बैरल पर पहुंच गई है. US एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने ये बताया है.

Source: Bloomberg

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में आर्मी ऑफिसर, मेजर और डिप्टी SP शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आर्मी कमांडिंग ऑफिसर, मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट की आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में मौत हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को ये बताया.

Source: PTI

NBCC ने राष्ट्रीय इस्पात निगम के साथ MoU पर किया साइन

  • NBCC ने स्टील मंत्रालय, राष्ट्रीय इस्पात निगम और नेशनल लैंड मोनेटाइजेशन कॉर्प के साथ MoU पर साइन किया.

  • उसने विशाखापट्टनम में RINL के नॉन-कोर एसेट्स के मोनेटाइजेशन के लिए समझौता किया है.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 1,632 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FIIs ने 1,632 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 850 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

NBCC को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए SAIL से 180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

NBCC को SAIL के बोकारो प्लांट में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए 180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Source: Exchange filing

सिटीग्रुप करने जा रहा छंटनी

सिटीग्रुप छंटनी की योजना बना रहा है. वो अपने शीर्ष मैनेजमेंट स्ट्रक्चर में बदलाव करने जा रहा है.

Source: Bloomberg

इंडिगो को 11 A320 जेट लीज पर लेने की मिली इजाजत

DGCA ने इंडिगो को 11 A320 जेट वेट लीज पर लेने की इजाजत दे दी है.

Source: Bloomberg

IRCTC ने महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्प के साथ MoU पर किया साइन किया

  • IRCTC ने महाराष्ट्र स्टेट रोड कॉर्प के साथ MoU साइन किया है.

  • MSRTC की ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विसेज IRCTC के बस बुकिंग पोर्टल पर उपलब्ध होंगी.

Source: Exchange filing

US अगस्त कंज्यूमर प्राइसेज में मासिक आधार पर 0.6% की बढ़ोतरी

US अगस्त कंज्यूमर प्राइसेज में महीने-दर-महीने 0.6% का इजाफा हुआ है, जो अनुमानों के मुताबिक है.

Source: Bloomberg

KEC इंटरनेशनल ने सऊदी अरब में 1,145 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन लाइन ऑर्डर जीता

  • KEC इंटरनेशनल को सऊदी अरब में 1,145 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • ये ऑर्डर 380 किलोवॉट ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन के डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए उसे मिला है.

Source: Exchange Filing

बॉम्बे डाइंग 5,200 करोड़ रुपये में बेचेगी वर्ली की जमीन

बॉम्बे डाइंग ने गोइसू रियल्टी प्राइवेट (Goisu Realty Private) को 5,200 करोड़ रुपये में वर्ली लैंड पार्सल बेचने का फैसला किया है.

Alert: गोइसू रियल्टी प्राइवेट सुमिटोमो रियल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी है.

Source: Exchange filing

17 सितंबर को बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग

18 तारीख से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले 17 तारीख को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई है. ये बैठक शाम 4:30 बजे शुरू होगी.

इसके बारे में सभी नेताओं को ई-मेल भेजा जा चुका है.

Source: Twitter/PralhadJoshi

विप्रो का जर्मनी में साइबर डिफेंस सेंटर लॉन्च

विप्रो ने जर्मनी के डसलडोर्फ में साइबर डिफेंस सेंटर लॉन्च किया.

इस सेंटर का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट के IoT सॉल्यूशंस के साइबर सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के लिए किया जाएगा.

Source: Exchange filing

टेस्ला भारत से सोर्स कर सकता है 190 करोड़ रुपये के ऑटो पार्ट्स

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत से 190 करोड़ रुपये के ऑटो पार्ट्स को सोर्स कर सकता है.

Source: 63rd Annual Session of ACMA

Also Read: टेस्ला का भारत आने का इरादा, FY24 में भारतीय कंपनियों से खरीद सकती है $1.9 बिलियन के ऑटो पार्ट्स- पीयूष गोयल

PM मोदी का 14 सितंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.

PM मोदी मध्य प्रदेश में,

  • 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

  • बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे

  • नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे

  • इंदौर में दो IT पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे

PM मोदी छत्तीसगढ़ में,

  • करीब 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे

  • छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला रखेंगे

  • कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करेंगे

Source: PIB

रुपया कमजोरी के साथ बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 82.99 पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 82.92 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

मजबूती के साथ बाजार बंद

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे. सेंसेक्स 0.37% या 246 अंक चढ़कर 67,467 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली हुई.

निफ्टी 0.38% या 77 अंक चढ़कर 20,070 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Also Read: Market Closing: मजबूती के साथ बाजार बंद, निफ्टी 20,000 के पार; तेल, FMCG चढ़े

कैबिनेट ने ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट फेज 3 को मंजूरी दी

  • ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट फेज 3 को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.

  • इसको 7,210 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा.

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन ई-कोर्ट्स का उद्देश्य ऑनलाइन और पेपरलेस कोर्ट्स की व्यवस्था करना है, जिससे न्यायिक व्यवस्था को आसान, किफायती, विश्वसनीय और पारदर्शी बनाया जा सके.

  • सभी कोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4,400 ई-सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी.

  • केस रिकॉर्ड, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और लाइव स्ट्रीमिंग डेटा क्लाउड पर स्टोर होगा.

Source: Cabinet briefing

उज्ज्वला 2.0 में 75 लाख मुफ्त LPG कनेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी

  • कैबिनेट ने 75 लाख मुफ्त LPG कनेक्शन को मंजूरी दी.

  • ये केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत डिपॉजिट- फ्री LPG कनेक्शन का विस्तार है.

  • अगले 3 साल तक 75 लाख कनेक्शन महिलाओं को मिलेंगे.

Source: Cabinet briefing

Also Read: Cabinet Decisions: 75 लाख मुफ्त LPG कनेक्‍शन; 7,210 करोड़ रुपये के ई-कोर्ट प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

LPG सिलिंडर के लिए HPCL, BPCL की टेंडर योग्यता बरकरार

हाई कोर्ट ने LPG सिलिंडर के लिए HPCL, BPCL, IOC की टेंडर योग्यता को बरकरार रखा.

Alert: कॉमन ओनरशिप यूनिट्स के लिए LPG टेंडर्स से एक बोली मांगी गई थी.

Source: Cogencis

ITI के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

ITI लिमिटेड के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर 14.77% की तेजी के साथ 191.95 रुपये/ शेयर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले

यूरोपीय बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले.

टाइटन का शेयर भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

टाइटन के शेयर बुधवार को 2.64% की तेजी के साथ 3,270 रुपये/ शेयर पर पहुंच गए हैं, जो इसका ऑल टाइम हाई है.

भारती एयरटेल के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर बुधवार को 2.18% की बढ़ोतरी के साथ 909.80 रुपये/ शेयर पर पहुंच गए. ये कंपनी के शेयर का ऑल टाइम हाई है.

IPO अपडेट: सिग्नेचरग्लोबल इंडिया IPO 20 सितंबर को खुलेगा

  • सिग्नेचरग्लोबल इंडिया IPO रिटेल निवेशकों के लिए 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा.

  • कंपनी फ्रेश इश्यू जारी कर 603 करोड़ रुपये जुटाएगी.

  • कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 127 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Source: Company RHP

सऊदी अरब और रूस की कटौती का कीमतों, सप्लाई पर होगा असर: IEA

  • इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने चेतावनी दी कि सऊदी अरब और रूस की ओर से तेल की सप्लाई में कटौती से सप्लाई में बड़ी किल्लत होगी.

  • तेल की सप्लाई में कटौती से कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

  • वैश्विक तेल बाजारों में 2023 के आखिरी छह महीनों के दौरान 1.2 मिलियन बैरल/ दिन की कमी देखने को मिली है.

Source: IEA Oil Market Report

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ में 12.43 लाख शेयरों का लेन-देन

  • 850.05 रुपये से 850.40 रुपये/ शेयर की कीमत में 0.06% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

सरकार ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए ला सकती है इंसेंटिव प्रोग्राम

  • भारी उद्योग मंत्रालय के ज्वॉइंट सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम पर विचार कर रही है.

  • मंत्रालय में ज्वॉइंट सेक्रेटरी हनिफ कुरैशी ने कहा कि मार्च में FAME-2 खत्म होने के बाद EV इंसेंटिव पर विचार किया जा रहा है.

  • इसके साथ सरकार ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए भी इंसेंटिव प्रोग्राम पर विचार कर रही है.

Source: Bloomberg

मिड डे मार्केट अपडेट

बुधवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.41% या 273.5 अंक चढ़कर 67,494 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी 0.47% या 93.9 अंक चढ़कर 20,087 पर कारोबार कर रहा है.

अधिकतर रेलवे शेयरों में बिकवाली

निफ्टी मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 पर दबाव जारी

BSE मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट

खनन से जुड़ी अधिकतर कंपनियों के शेयर चढ़े

क्रिटिकल मैटीरियल की खोज के लिए केंद्र ने खोजने वाली एजेंसियों को 25% इंसेंटिव देने की घोषणा की.

इसके बाद से खनन से जुड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'ये इंसेंटिव नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा और इससे देश में क्रिटिकल मिनरल्स की खोज में मदद मिलेगी.'

Source: Twitter/JoshiPralhad

KEC इंटरनेशनल रिकॉर्ड ऊंचाई पर

KEC इंटरनेशनल इंट्राडे में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये उछाल 1,012 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद आया है. कंपनी को कई बिजनेस से सिविल, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रिब्यूशन और केबल सेगमेंट के लिए ऑर्डर मिले हैं.

कंपनी का शेयर फिलहाल 6.96% चढ़कर 711.55 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 12.39% तक उछला और 747.7 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 26 एनालिस्ट में 14 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 5 ने होल्ड करने और 7 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

लोन चुकाने या सेटलमेंट के 30 दिन के अंदर लेंडर्स हैंडओवर करेंगे डॉक्यूमेंट्स: RBI

RBI ने निर्देश जारी किए कि,

  • लोन चुकाने या सेटलमेंट के बाद लेंडर्स को 30 दिन के अंदर प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स हैंडओवर करने होंगे.

  • ऐसा न करने की स्थिति में लेंडर्स को इसका कारण बताना जरूरी होगा.

  • लेंडर्स की गलती होने पर, कस्टमर को 5,000 रुपये/दिन के हिसाब से मुआवजा मिलेगा.

  • यह मुआवजा लेंडर्स से किसी अन्य मुआवजे की मांग करने के उधारकर्ता के कानूनी अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना होगा.

Source: RBI Circular

बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.16% या 106 अंक टूटकर 67,116 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.13% या 26 अंक टूटकर 19,967 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

प्री-ओपन में बाजार में मामूली गिरावट

बुधवार को प्री-ओपन में बाजार में मामूली गिरावट दिखी.

  • सेंसेक्स 0.05% या 33 अंक फिसरकर 67,189 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.02% या 4 अंक फिसलकर 19,989.5 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

रुपया सपाट होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.92 रुपये पर खुला.

Source: Bloomberg

GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा आर्म को मिला 76 लाख स्मार्ट मीटर के लिए LoA

  • GMR पावर एंड अर्बन इंफ्रा की आर्म GMR स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी को PuVNL के GSEDPL से स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला.

  • कंपनी 75.69 लाख स्मार्ट मीटर के इंस्टॉलेशन, इंटिग्रेशन और मेंटीनेंस का ध्यान रखेगी.

  • इसकी कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 2,469.71 करोड़ रुपये की होगी.

  • ये प्रोजेक्ट 27 महीने में पूरा होगा.

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: RR काबेल

आज RR काबेल का IPO रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा.

IPO का प्राइस बैंड 983-1,035 रुपये/शेयर का है.

कंपनी 180 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,784 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी.

Also Read: आज से खुला RR काबेल का IPO, प्राइस बैंड 983-1,035 रुपये तय; क्या आपको निवेश करना चाहिए

एशियाई बाजार में मिक्स कारोबार

Source: BQ Prime

अमेरिकी बाजार टूटकर बंद

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.205% टूटकर 34,646 पर बंद

  • S&P 0.57% टूटकर 4,462 पर बंद

  • नैस्डेक 1.04% टूटकर 13,774 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.54 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

ब्रेंट क्रूड 1.57% चढ़कर $90.06/बैरल पर

नायमैक्स क्रूड 0.01% फिसलकर $88.83/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात
2 Market Closing: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, मामूली बढ़त पर बंद; फार्मा, IT, FMCG पर दबाव ज्यादा, बैंक, मेटल में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में गिरावट जारी, निफ्टी 200 से ज्यादा अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप बुरी तरह टूटे
4 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निफ्टी पहली बार 26,000 के पार