रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार बंद; सेंसेक्स 759, निफ्टी 203 अंक चढ़ा, IT शेयरों में बड़ा उछाल

सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 73,288.78 और निफ्टी 22,081.95 के स्तर तक पहुंचा.

Source: Canva
LIVE FEED

सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारी कर रहे निरीक्षण

सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारी एयरपोर्ट्स ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं.

DGCA ने उड़ानों में देरी को लेकर जारी कीं SOPs

  • एविएशन रेगुलेटर DGCA ने सोमवार को एयरलाइंस को उड़ानों में देरी को लेकर सटीक रियल टाइम जानकारी देने को कहा.

  • उसने कहा कि एयरपोर्ट्स मुसाफिरों के साथ इसे लेकर सही तरीके से जानकारी दें.

  • रेगुलेटर ने इस मामले में SOPs जारी की हैं.

  • हाल ही में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स समय से देरी से उड़ान भर रही हैं.

Source: PTI

बैंक ऑफ बड़ौदा जुटाएगा 5,000 करोड़ रुपये

  • बैंक इंफ्रा बॉन्ड की दूसरी किस्त के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा.

  • बेस इश्यू साइज 1,000 करोड़ और ग्रीनशू ऑप्शन 4,000 करोड़ रुपये का होगा.

  • टेन्योर 7 से 10 साल के बीच रहेगा.

Source: Bank of Baroda exchange filing

Q3 बिजनेस अपडेट- पतंजलि फूड्स

  • खाद्य तेल की वॉल्यूम ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही.

  • ब्रैंडेड सेल्स कुल खाद्य तेल की सेल्स वॉल्यूम की 75% रही.

  • फूड एंड FMCG सेगमेंट कुल रेवेन्यू का 32% है.

Source: Exchange filing

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज Q3 नतीजे (QoQ)

  • स्टैंडअलोन मुनाफा 20.6% घटा, 88.76 करोड़ से घटकर 70.48 करोड़ रुपये

  • स्टैंडअलोन आय 10% घटी, 148.9 करोड़ से घटकर 134.08 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप का धारावी पर बड़ा बयान

  • धारावी रीडेवलपमेंट में लोगों को 350 स्क्वॉयर फीट के फ्लैट मिलेंगे.

  • आम स्लम रीडेवलपमेंट से 17% ज्यादा एरिया लोगों को मिलेगा.

FIIs ने की 1,086 करोड़ रुपये की खरीदारी

सोमवार को FIIs ने 1,086 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 821 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक का रिकॉर्ड, 8 करोड़ ग्राहकों तक हुई पहुंच

देशभर के डाकघरों में संचालित होने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 8 करोड़ ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाते हुए एक माइलस्‍टोन हासिल किया है. केंद्रीय संचार मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 8 करोड़ ग्राहकों तक बैंक की पहुंच IPPB पर देशवासियों के भरोसे को पुख्‍ता करती है.

MD और CEO (अंतरिम) ईश्वरन वेंकटेश्वरन ने कहा, 'हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 8 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच गया है. ये उपलब्धि सामाजिक-आर्थिक स्थिति को किनारे करते हुए हर भारतीय को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के हमारे मिशन का प्रमाण है.'

Source: PIB

दिसंबर में एयरलाइंस का मार्केट शेयर

  • इंडिगो: दिसंबर- 61.8%, नवंबर- 61.8%

  • एयर इंडिया: दिसंबर- 11.2%, नवंबर- 10.5%

  • विस्तारा: दिसंबर- 9.5%, नवंबर- 9.4%

  • AIX कनेक्ट: दिसंबर- 6.2%, नवंबर- 6.6%

  • स्पाइसजेट: दिसंबर- 5.6%, नवंबर- 6.2%

  • अकासा एयर: दिसंबर- 4.4%, नवंबर- 4.2%

  • अलायंस एयर: दिसंबर- 0.9%, नवंबर- 1%

Source: DGCA

दिसंबर व्यापार डेटा

  • आयात 4.9% YoY घटकर 58.25 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • निर्यात 1% YoY बढ़कर 38.45 बिलियन डॉलर रहा

  • व्यापार घाटा घटकर 19.8 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • सर्विसेज एक्सपोर्ट 27.88 बिलियन डॉलर रहा

  • सर्विसेज इंपोर्ट 13.25 बिलियन डॉलर रहा

IPO अपडेट

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर (सब्सक्रिप्शन का पहला दिन)

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.54 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 0.45 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.89 गुना

Source: BSE

रुपया मजबूत होकर बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे चढ़कर 82.89 रुपये पर बंद हुआ.

  • शुक्रवार को ये 82.92 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

सेंसेक्स, निफ्टी तेजी के साथ बंद

सेंसेक्स 1.05% या 759 अंक बढ़कर 73,328 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.93% या 203 अंक की तेजी के साथ 22,097 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार

  • सेंसेक्स 1.03% की तेजी के साथ 73,309 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.91% की तेजी के साथ 22,095 पर कारोबार कर रहा है.

उड़ानों में देरी को लेकर एविएशन मंत्री

  • उड़ानों में देरी को लेकर सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,

  • दिल्ली में कुछ घंटों के लिए अप्रत्याशित कोहरा देखने को मिला

  • सुबह 5 बजे से 9 बजे तक विजिबिलिटी घटकर शून्य पर पहुंची

  • CAT III रनवे पर भी संचालन रोकना पड़ा जहां आम तौर पर जीरो विजिबिलिटी में भी ऑपरेशन जारी रहता है.

  • मुसाफिरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया गया.

  • भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कदम उठाने होंगे.

Source: Jyotiraditya Scindia on X

NELCO Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 23% बढ़ा, 5 करोड़ से बढ़कर 6.15 करोड़ रुपये

  • आय 12.1% बढ़ी, 74.2 करोड़ से बढ़कर 83.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.9% बढ़ा, 15.1 करोड़ से बढ़कर 16.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.35% से घटकर 19.59%

HCL टेक पर BOFA की राय

  • 1535 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल रेटिंग बरकरार

  • Q3 में रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान और अन्य कंपनियों से बेहतर

  • वेरिजॉन डील से 6% QoQ/ 4.3% YoY की रेवेन्यू ग्रोथ रहेगी

  • FY25/FY26 के लिए EPS अनुमान में 1.5% की बढ़ोतरी

  • अगली 2-3 तिमाहियों में AI पायलट प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ेगी

सचिन तेंदुलकर हुए डीपफेक के शिकार

  • सचिन तेंदुलकर की फेक वीडियो वायरल हुई.

  • सचिन ने X पर पोस्ट करके बताया कि ये फेक वीडियो है.

  • सचिन ने कहा कि ये टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल है.

GAIL में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • GAIL में एक बड़ी डील में 11.5 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है.

  • 166.3 रुपये/ शेयर पर 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

टाइगर लॉजिस्टिक्स को BHEL से मिला ऑर्डर

टाइगर लॉजिस्टिक्स को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से ऑर्डर मिला.

कंपनी को ये ऑर्डर समुद्र में इंपोर्ट और एक्सपोर्ट हैंडलिंग के लिए मिला है.

Source: Exchange filing

सभी पेपर शेयरों में तेजी

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

सेंसेक्स 0.86% चढ़कर 73,190 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.74% चढ़कर 22,057 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.65% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.62% की तेजी है. हालांकि, मीडिया सबसे ज्यादा 1.39% टूटकर कारोबार कर रहा है.

दिसंबर में थोक महंगाई दर 0.73% रही

दिसंबर में थोक महंगाई दर (WPI) 0.73% रही है. ये 9 महीने का उच्चतम स्तर है.

नवंबर में ये 0.26% थी.

Source: Ministry of Commerce

Also Read: WPI December: 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर, दिसंबर में 0.73% रही

RVNL शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर इंट्राडे में 229.3 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 12.82% तक चढ़ा और 229.3 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 11.54% चढ़कर 226.70 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

दिल्ली में सर्दी का कहर, तापमान घटकर 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

दिल्ली में सर्दी का कहर जारी है. इस दौरान दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जब तापमान घटकर 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.

इसके पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो उस समय तक सबसे कम तापमान था.

Source: PTI

रिकॉर्ड हाई से फिसला HCL टेक

Source: NSE

पावरग्रिड में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • पावरग्रिड में बड़े सौदे में 10.5 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 238 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

सफारी इंडस्ट्रीज ने प्रिफ्रेंशियल आधार पर जारी किए 12 लाख शेयर

सफारी इंडस्ट्रीज ने प्रिफ्रेंशियल आधार पर 12 लाख शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी

कंपनी ने 1,908 रुपये/शेयर के भाव पर शेयरों की मंजूरी दी

Source: Exchange filing

द्रोणाचार्य एरियल को मिला रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर

द्रोणाचार्य एरियल को भारतीय सेना, रक्षा मंत्रालय से कॉन्ट्रैक्ट मिला

ये कॉन्ट्रैक्ट एडवांस ड्रोन ट्रेनिंग और कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए दिया गया है

Source: Exchange filing

निफ्टी50 से बेहतर रही इन इंडेक्स की परफॉर्मेंस

IRFC रिकॉर्ड ऊंचाई पर

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर में सोमवार को शानदार मजबूती देखने को मिली. इंट्राडे में शेयर 14.51% चढ़कर 129.85 पर पहुंच गया, जो शेयर का रिकॉर्ड स्तर है.

कंपनी शेयरों में तेजी जारी है. फिलहाल, ये 12.7% चढ़कर 127.80 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

मिडकैप100, स्मॉलकैप100 का रिकॉर्ड हाई

निफ्टी मिडकैप100 सोमवार को 47,828.25 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इंट्राडे में ये 0.66% चढ़कर इस स्तर तक पहुंचा. फिलहाल, ये 0.35% चढ़कर 47,680 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

निफ्टी स्मॉलकैप100 सोमवार को 15,687.10 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इंट्राडे में ये 0.91% चढ़कर इस स्तर तक पहुंचा. फिलहाल, ये 0.15% चढ़कर 15,569 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

सेंसेक्स का 72,000 से 73,000 का सफर

विप्रो में 0.04% इक्विटी का लेन-देन

  • विप्रो में 2 बड़े सौदों में 23.4 लाख यानी 0.04% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

बैंक निफ्टी वापस 48,000 के पार

बैंक निफ्टी दोबारा 48,000 के लेवल के पार पहुंच गया. इंट्राडे में ये 0.78% चढ़कर 48,083.85 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा.

फिलहाल, ये 0.7% चढ़कर 48,045.70 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

निफ्टी50 का 21,000 से 22,000 का सफर

निफ्टी 8 दिसंबर 2023 को 21,000 के आंकड़े पर पहुंचा था. 15 जनवरी 2024 को पहली बार 22,000 के आंकड़े तक पहुंचा.

1,000 अंक के इस सफर को पूरा करने में इन शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा.

  • रिलांयस इंडस्ट्रीज- 235.9

  • इंफोसिस-125.8

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज- 62

  • HCL टेक- 56.79

  • भारती एयरटेल- 49.36

Also Read: पहली बार निफ्टी 22,000 और सेंसेक्स 73,000 के पार, IT शेयरों के दम पर बाजार नई ऊंचाई पर

विप्रो में 10% का उछाल

सोमवार को विप्रो का शेयर 9.99% चढ़कर 511.95 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजों के बाद नजर आ रही है.

विप्रो Q3 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 2,667.3 करोड़ से बढ़कर 2,700.6 करोड़ रुपये (2,669 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 22,515 करोड़ से घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये (22,094 करोड़ का अनुमान था)

  • EBIT 3,075.7 करोड़ से बढ़कर 3,267.1 करोड़ रुपये (3,240 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 13.66% से बढ़कर 14.71% (14.64% का अनुमान था)

Source: NSE

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.67% चढ़कर 73,053 पर कारोबार कर रहा है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है. सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 73,000 के आंकड़े के पार पहुंचा. इंट्राडे में ये 73,124.61 के उच्चतम स्तर तक गया.

Source: BSE

निफ्टी 0.62% चढ़कर 22,030 पर कारोबार कर रहा है. इसके 42 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है. निफ्टी इतिहास में पहली बार 22,000 के आंकड़े के पार पहुंचा. इंट्राडे में ये 22,053.15 के उच्चतम स्तर तक गया.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स सबसे ज्ादा 3.7% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 1.42% की बढ़त है. हालांकि, मीडिया में 0.04% की हल्की गिरावट भी नजर आ रही है.

प्री-ओपन में बाजार उछला, निफ्टी 22,000 के पार

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में मजबूती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.66% या 481 अंक चढ़कर 73,049.87 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.72% या 159 अंक चढ़कर 22,053.15 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 82.86 रुपये पर खुला

शुक्रवार को ये 82.92 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 4,700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • FY25 के लिए 3% मुनाफे का अनुमान

  • FY24-26 के लिए रेवेन्यू/PAT CAGR 26%/36% का अनुमान

  • रेवेन्यू/वर्गफीट में गैप घटने के चलते बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर में हिस्सेदारी बढ़ने का अनुमान

HCL टेक पर एमके की राय

  • 1,700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • FY24-26 के लिए EPS -1.2% से 0.6% का अनुमान

  • FY24 के लिए गाइडेंस में रिवीजन के चलते Q4 के लिए 0.3-2.1% QoQ रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

जोमैटो में 0.5% इक्विटी का लेन-देन

  • जोमैटो में बड़े सौदे में 4.5 करोड़ यानी 0.5% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

विप्रो पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 520 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'NEUTRAL' रेटिंग

  • FY23-26 के लिए अर्निंग CAGR 3.9% का अनुमान

  • FY25 में EBIT मार्जिन 17% तक जा सकता है

  • FY23-26 के लिए 8% PAT CAGR का अनुमान

HCL टेक्नोलॉजीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 1,880 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • 2024 के लिए IT सर्विसेज कवरेज में टॉप पिक

Q3FY24 नतीजे:

  • 6% QoQ रेवेन्यू ग्रोथ, मोतीलाल ओसवाल के अनुमान से बेहतर

  • FY23-26 के लिए अर्निंग CAGR 9.8% का अनुमान

इंडसइंड बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 1,900 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • FY24-26 के लिए 19% लोन ग्रोथ CAGR का अनुमान

  • CASA मिक्स को >45% से बेहतर करने का लक्ष्य

  • FY24-26 के लिए अर्निंग CAGR 22% का अनुमान

अमेरिकी बाजार में मिक्स कारोबार

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.31% टूटकर 37,593 पर बंद

  • S&P 0.08% चढ़कर 4,784 पर बंद

  • नैस्डेक 0.02% चढ़कर 14,973 पर बंद

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Tata Consumer Products: कंपनी ने कैपिटल फूड्स और फैब इंडिया से समर्थित ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने पर दो अलग-अलग डील्स में सहमति जताई है. हाई मार्जिन बिजनेस पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत कंपनी इन डील्स में करीब 7,000 रुपये का निवेश कर रही है. इक्विटी और डेट इश्यू के जरिए पैसा जुटाने के लिए कंपनी बोर्ड की मीटिंग 19 जनवरी को है.

  • Adani Enterprises: ग्रुप की यूनिट अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज को 198.5 MW सालाना उत्पादन की क्षमता रखने वाले इलेक्ट्रोलायसर्स को स्थापित करने के लिए सोलर एनर्जी कॉर्प से स्ट्रैटेजिक इंटरवेंशन्स फॉर ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन स्कीम के तहत अनुमति मिल गई है.

  • BHEL: कंपनी को NLC इंडिया से 3x800 MW तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के EPC पैकेज के लिए 15,000 करोड़ रुपये का 'लेटर ऑफ अवार्ड' मिल गया है.

  • LIC: मुंबई टैक्स अथॉरिटीज से LIC को 1,370.6 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है.

  • Century Plyboards: कंपनी की नई लैमिनेट यूनिट ने 12 जनवरी से काम शुरू कर दिया है.

  • Goodluck India: कंपनी ने 989.40 रुपये/शेयर पर अपना QIP खोला, जो मार्केट प्राइस से 10% के डिस्काउंट पर है.

  • Anant Raj: कंपनी ने 310.78 रुपये/शेयर पर अपना QIP खोला, जो मार्केट प्राइस से 5% का डिस्काउंट है.

  • Dilip Buildcon: कंपनी ने DBL निदागट्टा मैसोर हाईवेज में 61.6 करोड़ रुपये में अपनी पूरी 51% हिस्सेदारी बेची.

  • Alkem Laboratories: कंपनी ने नितिन अग्रवाल को 1 फरवरी से CFO नियुक्त किया. बता दें कंपनी की एक सब्सिडियरी में साइबर सिक्योरिटी का उल्लंघन हुआ था, जिसमें कुछ कर्मचारियों की बिजनेस ई-मेल आईडी हैक हो गई थी. इसके चलते फर्जी तरीके से 52 करोड़ रुपये का ट्रांसफर हुआ था.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.50 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.94% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.20% फिसलकर $78.13/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.21% फिसलकर $72.53/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत; किन शेयरों पर रखें नजर?
2 AMFI September Data: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में करीब 10% की गिरावट, SIP नई ऊंचाई पर पहुंचा
3 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार, निफ्टी 14 अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
5 SME IPO पर SEBI की सख्ती, BSE और NSE से निगरानी बढ़ाने का आग्रह