रियल्टी, बैंकिंग में खरीदारी से चढ़ा बाजार; निफ्टी पहुंचा 18,450 के पार

सेंसेक्स 0.51% या 318 अंक की मजबूती के साथ 62,345 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

WhatsApp लाया चैट लॉक का नया फीचर

सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सएप ने जानकारी दी कि कंपनी निजी चैट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए चैट लॉक नाम का नया फीचर लाई है.

Source: WhatsApp Blog

क्रूड पर विंडफॉल टैक्स खत्म

सोमवार को वित्त मंत्रालय ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को 4,100 करोड़ रुपये/टन से घटाकर शून्य कर दिया.

ये बदलाव 16 मई से शुरू होगा.

Source: Gazette Notification

इंतजार करिए और देखिए, मुझे नहीं पता: कर्नाटक CM के नाम पर सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को कर्नाटक की नई सरकार और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर कहा कि इंतजार करें और देखें, मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

Source: ANI

कल दिल्ली जाने की कोशिश करूंगा: DK शिवकुमार

कर्नाटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार ने कहा कि वह कल दिल्ली जाने की कोशिश करेंगे. पार्टी हाई कमान अंतिम निर्णय लेगा. हम सब एक हैं और साथ में काम करेंगे.

Source: ANI

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 जुलाई तक टली

  • 2 मार्च को SC ने SEBI को जांच कर 2 महीने में रिपोर्ट जमा करने को कहा था

  • 13 मई को SEBI ने जांच पूरी करने के लिए 6-महीने का अतिरिक्त समय मांगा

  • SC की जस्टिस सप्रे कमिटी ने रिपोर्ट सौंपी, मामले की सुनवाई अभी बाकी है

Source: Court order

Also Read: Adani-Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, 10 जुलाई को होगी PILs पर सुनवाई

अमेरिकी बाजार में गिरावट के साथ कारोबार

सोमवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट के साथ कारोबार दिख रहा है.

  • डाओ जोंस में 0.28% गिरावट के साथ 33,208 पर कारोबार

  • S&P में 0.16% की गिरावट के साथ 4,117 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.01% की मजबूती के साथ 12,286 पर कारोबार

Pfizer Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 550 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 573 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 126 करोड़ रुपये से 3% बढ़कर 130 करोड़ रुपये

  • EBITDA 165 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 182 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30.1% से बढ़कर 31.8%

Source: Exchange filing

PVR Inox Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 940 करोड़ रुपये से 22% बढ़कर 1,143 करोड़ रुपये

  • 16 करोड़ रुपये मुनाफे के बदले 333 करोड़ रुपये का घाटा

  • EBITDA 289 करोड़ रुपये से 9% घटकर 264 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 30.7% से घटकर 23.1%

Source: Exchange filing

अप्रैल 2023 में घटा मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट और इंपोर्ट

सोमवार को केंद्र ने मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के आंकड़े जारी किए.

  • अप्रैल 2023 में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 12.7% घटकर $34.66 बिलियन रहा

  • वहीं, सालाना आधार पर इंपोर्ट 14.1% घटकर $49.9 बिलियन रहा.

  • अप्रैल 2023 में मर्चेंडाइज व्यापार घाटा, अप्रैल 2022 के $18.4 बिलियन के मुकाबले $15.2 बिलियन रहा.

Source: Ministry of Commerce press briefing

FII ने की 1,685 करोड़ रुपये की खरीदारी

सोमवार को FII ने 1,685 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 191 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

रुपया कमजोर होकर बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर होकर 82.30 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को 82.17 रुपये पर बंद हुआ था.

Souce: Bloomberg

रियल्टी और बैंकिंग में खरीदारी से चढ़ा बाजार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी जारी रही, जिससे बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.51% या 318 अंक की मजबूती के साथ 62,345 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.46% या 84 अंक चढ़कर 18,398 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.3%)

  • टाटा मोटर्स (+2.89%)

  • ITC (+1.75%)

  • टेक महिंद्रा (+1.73%)

  • HUL (+1.48%)

TOP LOSERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-2.48%)

  • सिप्ला (-1.56%)

  • BPCL (-1.35%)

  • ग्रासिम (-1.17%)

  • डिविस लैब (-1.16%)

सोमवार को रियल्टी ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी और करीब 4.32% चढ़कर बंद हुआ. DLF के मजबूत तिमाही नतीजों ने सेक्टर को लीड किया और 9% तक चढ़ा. बैंक निफ्टी भी ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा और 0.64% चढ़कर बंद हुआ. FMCG में 1.14% की तेजी रही. फार्मा और OMC सेक्टर सपाट कारोबार के साथ बंद हुए.

Century Plyboards Q4FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 895 करोड़ रुपये से 7% बढ़कर 962 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 91 करोड़ रुपये से 24% बढ़कर 113 करोड़ रुपये

  • EBITDA 158 करोड़ रुपये से 30% बढ़कर 163 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.7% से घटकर 16.9%

Source: Exchange filing

अदाणी हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट पर कल होगी सुनवाई

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 3-जज की बेंच ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई अगले दिन पर टाल दी. CJI DY चंद्रचूड़, जस्टिस PS नरसिम्हा और JB पारदीवाला की बेंच मंगलवार 16 मई को मामले पर सुनवाई करेगी.

Alert: आज सुप्रीम कोर्ट से SEBI की एक्सटेंशन की याचिका पर फैसला आना था.

Source: Court Proceedings

यूरोपीय बाजार में मजबूती

सोमवार को यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.27% की मजबूती के साथ 7,776 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.5% की मजबूती के साथ 7,452 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.21% की मजबूती के साथ 15,947 पर कारोबार

Source: BQ Prime

निफ्टी500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

निफ्टी500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर

DLF में मजबूती, शेयर 6% उछला

बाजार में तेजी का मूड बना हुआ है. निफ्टी 18400 के पार कारोबार कर रहा है. बाजार को रियल्टी इंडेक्स से जबर्दस्त सपोर्ट मिल रहा है. ये 4% से ज्यादा ऊपर है. वहीं DLF का शेयर करीब 9 साल के ऊपरी स्तर पर है. फिलहाल ये 6% उछलकर 462.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

DLF Q4 FY23 (YoY)

  • मुनाफा 40.7% बढ़कर 570 करोड़ रुपये

  • आय 6% घटकर 1,456 करोड़ रुपये

  • Ebitda 8% बढ़कर 398 करोड़ रुपये

  • Ebitda मार्जिन 23.7% से बढ़कर 27.3%

Source: BQ Prime

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में SEBI का जवाब

SEBI ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है. SEBI ने दाखिल जवाब में कहा कि वो अदाणी ग्रुप पर 2016 से कोई जांच नहीं कर रहा है और GDR मामले में अदाणी की कोई कंपनी शामिल नहीं है.

  • SEBI ने कहा- 51 कंपनियों के GDR जारी करने की जांच पूरी.

  • अदाणी ग्रुप की कोई भी लिस्टेड कंपनी, इनमें शामिल नहीं.

  • SEBI, 2016 से अदाणी ग्रुप की कोई जांच नहीं कर रहा है

Also Read: SEBI का सुप्रीम कोर्ट में जवाब - अदाणी ग्रुप पर 2016 से जांच के आरोप बेबुनियाद, GDR मामले में अदाणी की कोई कंपनी शामिल नहीं

अप्रैल में थोक महंगाई दर -0.92% हुई

अप्रैल में थोक महंगाई दर (WPI) जून 2020 के बाद सबसे कम रही है. ये मार्च के 1.34% के मुकाबले -0.92% हो गई है.

अप्रैल में खाद्य महंगाई दर (WPI)

  • अप्रैल में खाद्य महंगाई दर 2.32% से घटकर 0.17% रही है

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 2.40% से घटकर 1.60% रही है

  • ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर 8.96% से घटकर 0.93% रही है

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -0.77% से बढ़कर -2.42% रही है

Also Read: April WPI Inflation: लगातार 11वें महीने गिरी थोक महंगाई, अप्रैल में WPI -0.92% रही, जून 2020 के बाद पहली बार 0% के नीचे

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर

बाजार में तेजी बढ़ी है. 9 दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी 18400 के पार हुआ है. निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी है. वहीं बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक 100 सत्रों में 44000 के पार हुआ है.

SRAM & MRAM ग्रुप SpiceXpress में 822.06 करोड़ रुपये निवेश करेगी 

स्पाइसजेट की इकाई SpiceXpress ने Logistics  Pvt. Ltd के साथ 822.06 करोड़ रुपये का करार किया है.

RVNL के शेयरों में तेजी

RVNL को SCC Infrastructure से 2249 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में 1% की तेजी दिख रही है.

Source: BQ Prime

Westlife Foodworld: अमित जटिया चेयरपर्सन नियुक्त 

पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स फ्रेंचाइजी के संचालक ने वाइस चेयरमैन अमित जटिया को चेयरपर्सन और स्मिता जटिया को वाइस चेयरपर्सन नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

नतीजे के बाद ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग का शेयर 7% उछला

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग के Q4 नतीजे शानदार रहे हैं. चौथी तिमाही में मुनाफा 282.04% बढ़कर 721.94 करोड़ रुपये हुआ है. आज शेयर में 7% से ज्यादा का उछाल है और 10 ह्फ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है.

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 282.04% बढ़कर 721.94 करोड़ रुपये

  • आय 58.92% बढ़कर 1,455.98 करोड़ रुपये

  • Ebitda 119.39% बढ़कर 847.04 करोड़ रुपये

  • Ebitda मार्जिन 42.14% से बढ़कर 58.18%

Source: BQ Prime

 निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

निफ्टी 18300 के स्तर को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी है.

Source: BQ Prime

हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी 18300 के पारहै. सेंसेक्स 62000 के पार है और करीब 100 अंकों की बढ़त लेकर ट्रेड कर रहा है.

Source: BQ Prime

रुपया 5 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 82.22 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 81.17/डॉलर पर बंद हुआ था.

Source: BQ Prime

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

  • Pfizer

  • PVR Inox

  • Kalyan Jewellers India

  • Suryoday Small Finance Bank

  • Tube Investments of India

  • Asahi India Glass

  • Century Plyboards (I)

  • Astral

  • Cantabil Retail India

  • Coromandel International

  • Ugro Capital

आज इन खबरों पर रखें नजर

  • Adani Ent./Adani Green Energy/Adani Trans: अदाणी ग्रीन ने फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 13 मई को होने वाली बोर्ड बैठक को 24 मई तक के लिए टाल दिया है. अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने QIP के जरिए 12500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है, जबकि अदाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड ने 8500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है.

  • Canara Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेगुलेटरी उल्लंघनों पर केनरा बैंक पर 2.92 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

  • Sun Pharmaceuticals: कंपनी को लिनाग्लिप्टिन टैबलेट के लिए यूएस FDA से अस्थायी मंजूरी मिली है

  • Birla Corporation: पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी RCCPL प्राइवेट लिमिटेड ने 5,155.49 करोड़ रुपये में मध्य प्रदेश सरकार और सांघी इंफ्रारास्ट्रक्चर के साथ एक ट्राई पार्टी समझौते में मध्य प्रदेश के कटनी में 889.76 हेक्टेयर से अधिक चूना पत्थर खनन अधिकार हासिल किया है.

  • Rail Vikas Nigam: रेल विकास निगम-SCC इन्फ्रास्ट्रक्चर ज्वाइंट वेंचर को माही बजाज सागर परियोजना की ऊपरी उच्च-स्तरीय नहर के लिए 41,903 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा देने के लिए मुख्य नहर और संरचनाओं की योजना, डिजाइन और निर्माण के लिए 2,248.94 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए बांसवाड़ा, राजस्थान में ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ज्वाइंट वेंचर में RVNL की 51% हिस्सेदारी है.

  • Vedanta: कंपनी ने केयर्न ऑयल एंड गैस ऑपरेशंस में 296 मिलियन डॉलर के कैपेक्स को मंजूरी दी. कंपनी ने सोनल श्रीवास्तव को 1 जून, 2023 से मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया. नवीन अग्रवाल को 01 अगस्त, 2023 से 31 जुलाई, 2028 तक पूर्णकालिक निदेशक के रूप में और प्रिया अग्रवाल को 17 मई 2023 से 16 मई 2028 तक के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया

एशियाई बाजारों की सुस्त शुरुआत

एशियाई बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है. SGX निफ्टी में सुस्त कारोबार हो रहा है. ये 18300 के नीचे है.  निक्केई में 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती है. शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट की गिरावट दिखा रहा है. हैंग सेंग बिल्कुल फ्लैट है. कॉस्पी में बिल्कुल भी हलचल नहीं दिख रही है. यानी निक्केई को छोड़ दें तो पूरे एशियाई बाजारों में आज सुस्ती है.

US मार्केट में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजारों को इस हफ्ते आने रिटेल बिक्री के आंकड़ों का इंतजार है. डाओ जोंस में शुक्रवार को उतार चढ़ाव दिखा. डाओ निचले स्तरों से करीब 200 अंकों की रिकवरी के साथ सपाट बंद हुआ है. नैस्डेक में 44 अंकों की गिरावट रही.

कच्चे तेल में सपाट कारोबार

क्रूड में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड में एक हफ्ते में करीब 1.5% की साप्ताहिक कमजोरी दिखी है.कच्चा तेल 73 डॉलर के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड हल्की नरमी के साथ 73.77 डॉलर प्रति आउंस पर है. नायमैक्स क्रूड 0.50% नीचे $69.69 प्रति बैरल पर है. 

जरूर पढ़ें
1 IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
3 भारतीय बाजारों के लिए सुस्त ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
5 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ मार्केट, मिड-स्मॉलकैप में ज्यादा रहा दबाव