मजबूती के साथ बाजार बंद, निफ्टी 19,650 के पार; सभी सेक्टर चढ़े

सेंसेक्स 1.14% या 742 अंक चढ़कर 65,676 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

Source: Reuters
LIVE FEED

TCS ने 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट तय की

  • TCS ने 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक के लिए 25 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय की है.

  • कंपनी 4,150 रुपये/ शेयर पर 4.09 करोड़ शेयरों का बायबैक करेगी.

Source: Exchange filing

भारत, न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा

  • भारत, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है.

  • भारत इस टूर्नामेंट में अब तक एक मैच भी नहीं हारा है.

  • मोहम्मद शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए.

  • मोहम्मद शमी मैन ऑफ द मैच बने हैं.

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री अगस्त के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री 0.83% बढ़कर 439.4 मिलियन बैरल पर पहुंच गई है. ये अगस्त के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. US एनर्जी इंफोर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने ये जानकारी दी.

Source: Bloomberg

भारत ने सोने का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस तय किया

  • सोने का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $634/ 10 ग्राम तय

  • चांदी का बेंचमार्क इंपोर्ट प्राइस $723/ किलो तय

Source: Ministry of Finance

अमेरिका इकोनॉमिक डेटा (अक्टूबर)

  • प्रोड्यूसर प्राइस में 1.3% YoY की गिरावट (1.9% की बढ़ोतरी का अनुमान था)

  • प्रोड्यूसर प्राइस में 0.5% MoM की गिरावट (0.1% की बढ़ोतरी का अनुमान था)

  • रिटेल सेल में 0.1% की गिरावट (0.3% की गिरावट का अनुमान था)

Source: Bloomberg

उत्तर प्रदेश के इटावा के करीब ट्रेन में लगी आग

उत्तर प्रदेश के इटावा के करीब नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कोई हाताहात नहीं हुआ.

Source: PTI

बजाज फाइनेंस पर RBI का एक्शन

  • RBI ने लोन मंजूर करने और उसे बांटने पर रोक लगाने का निर्देश दिया

  • तुरंत प्रभाव से eCOM, इंस्टा EMI कार्ड के जरिए लोन बांटने पर पाबंदी

  • डिजिटल लोन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर की गई कार्रवाई

Source: RBI announcement

Also Read: बजाज फाइनेंस पर RBI की सख्त कार्रवाई, लोन मंजूर करने और बांटने पर लगाई रोक

INDvsNZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का टारगेट

ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए.

भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया.

FIIs ने की 550 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FIIs ने 550 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 610 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

विराट कोहली ने अपना 50वां शतक पूरा किया

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे पारी में विराट कोहली ने 50वां शतक बनाया

279 पारियों में विराट ने हासिल किया ये मुकाम

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने ODI वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ा.

सोने के आयात का मर्चेंडाइज इंपोर्ट में बड़ा योगदान: वाणिज्य मंत्रालय

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि सोने के आयात में 95% बढ़ोतरी हुई है. और इसने अक्टूबर के दौरान ज्यादा मर्चेंडाइज इंपोर्ट में बड़ा योगदान दिया है.

Source: Trade briefing

रुपया 18 पैसे मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे चढ़कर 83.15 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.33 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

भारी बढ़त के साथ बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को शानदार मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 1.14% या 742 अंक चढ़कर 65,676 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

निफ्टी 1.19% या 232 अंक चढ़कर 19,676 पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

Also Read: Market Closing: शानदार बढ़त के साथ बाजार बंद, निफ्टी 19,675 के पार; सभी सेक्टर चढ़े

जयप्रकाश एसोसिएट्स 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

जयप्रकाश एसोसिएट्स शेयर बुधवार को 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. शेयरों में ये उछाल कंपनी द्वारा ICICI बैंक को 18.93 लाख इक्विटी ट्रांसफर करने की खबर के बाद आया है.

इन शेयरों पर विचार कर्जदाता के डीमैट खाते में शेयरों के वास्तविक ट्रांसफर से एक दिन पहले NSE में क्लोजिंग प्राइस के आधार पर किया जाएगा.

Source: Bloomberg

जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में बस गिरने से 36 की मौत

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही 19 लोग घायल हैं, जिनमें 6 की स्थिति सीरियस है.

सभी घायल लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुःख जताया. सरकार इस हादसे में जान गंवाने वालों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड की ओर से 2 लाख रुपये और घायल होने वालों को 50,000 रुपये का मुआवजा देगी.

Source: Twitter/DrJitendraSingh,PMOIndia

अक्टूबर में व्यापार घाटा बढ़कर $31.5 बिलियन हुआ

अक्टूबर 2023 में एक्सपोर्ट 6.2% YoY बढ़कर $33.57 बिलियन रहा

इंपोर्ट 12.3% YoY बढ़कर $65 बिलियन रहा

एक्सपोर्ट मासिक आधार पर 2.6% घटा. वहीं, इंपोर्ट में मासिक आधार पर 20.8% की बढ़ोतरी रही.

Source: Press briefing by Ministry of Commerce

Also Read: अक्टूबर में ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा देश का व्यापार घाटा

यूरोपीय बाजार में तेजी

बुधवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • UK के FTSE में 1.09% की मजबूती के साथ 7,521 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.68% की मजबूती के साथ 7,234 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.39% की मजबूती के साथ 15,675 पर कारोबार

Source: BQ Prime

IND vs NZ सेमीफाइनल: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

निफ्टी200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

UK अक्टूबर इकोनॉमिक डेटा

  • कोर CPI में 5.7% YoY की बढ़ोतरी, 5.8% का अनुमान था

  • कंज्यूमर प्राइस में 4.6% YoY की बढ़ोतरी, 4.7% का अनुमान था

Source: Bloomberg

मणप्पुरम फाइनेंस शेयरों में तेजी

मणप्पुरम फाइनेंस शेयरों में बुधवार को करीब 10% की तेजी के साथ कारोबार नजर आया. कंपनी शेयरों में ये उछाल सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया है, जिसमें कंपनी ने अनुमान से ज्यादा 20% का मुनाफा दर्ज किया है.

सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन कुल मुनाफा 20.6% YoY बढ़कर 420 करोड़ रुपये रहा. वहीं, ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 389.6 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था.

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 9.98% चढ़कर 154.35 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 20 एनालिस्ट में 16 ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

सीमेंस खरीदेगी सीमेंस इंडिया में 18% हिस्सेदारी

सीमेंस ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि कंपनी सीमेंस एनर्जी से सीमेंस लिमिटेड इंडिया में 18% हिस्सेदारी खरीदने वाली है. कंपनी इसके लिए 2.1 बिलियन यूरो खर्च करेगी.

एनर्जी बिजनेस में डीमर्जर के अलग होने पर सीमेंस और सीमेंस एनर्जी साथ मिलकर सीमेंस लिमिटेड इंडिया के बोर्ड के डायरेक्टर्स को नियुक्त करेंगे.

इसके बाद सीमेंस लिमिटेड इंडिया में सीमेंस की हिस्सेदारी 51% से बढ़कर 69% हो जाएगी. वहीं, सीमेंस एनर्जी की सीमेंस लिमिटेड इंडिया में हिस्सेदारी 24% से घटकर 6% रह जाएगी.

सीमेंस का शेयर इंट्राडे में 4.41% चढ़कर 3,568.8 पर पहुंच गया.

ईयर-टू-डेट आधार पर कंपनी का शेयर 25.57% तक चढ़ा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 27 एनालिस्ट में 15 ने कंपनी शेयर खरीदने, 6 ने होल्ड करने और 6 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में शानदार मजबूती नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.89% या 576 अंक चढ़कर 65,510 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.93% या 182 अंक चढ़कर 19,625 पर कारोबार कर रहा है. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

पावरग्रिड में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • पावरग्रिड में बड़े सौदे में 0.01% यानी 10 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 210.55 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

गैब्रिएल इंडिया शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

गैब्रिएल इंडिया शेयर 15.63% चढ़कर 424 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 17 नवंबर 2023 को डिविडेंड पेमेंट की रिकॉर्ड तारीख के पहले आया है. कंपनी 1.5 रुपये/शेयर का डिविडेंड देगी. कंपनी ने बीते 12 महीने में 3.15 रुपये/शेयर का डिविडेंड दिया है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 123.4% का उछाल आया है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 7 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

राजेश एक्सपोर्ट्स 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

राजेश एक्सपोर्ट्स शेयर 8.24% टूटकर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया.

कंपनी शेयर में ये गिरावट सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है.

कंपनी को पिछले साल सितंबर तिमाही में 373 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले इस साल 45.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 52.6% घटकर 38,66 करोड़ रुपये रही.

राजेश एक्सपोर्ट्स Q2FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 52.6% घटकर 38,066 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 87.9% घटकर 45.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 88.01% घटकर 50.1 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 0.52% से घटकर 0.13%

Source: Bloomberg

Source: BQ Prime

सीमेंस खरीदेगी सीमेंस इंडिया में 18% हिस्सेदारी

सीमेंस और सीमेंस एनर्जी के भारत में चलने वाले ऑपरेशंस का डीमर्जर 2025 में पूरा होगा

सीमेंस एनर्जी वित्त वर्ष 2024 में अपनी कुल आय €1 बिलियन तक देखती है

Source: Bloomberg

समय से पहले 1,600 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाकर Oyo सुधरेगी EBITDA लीवरेज: फिच

फिच के मुताबिक, वक्त से पहले 1,600 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाकर Oyo के EBITDA लीवरेज और इंटरेस्ट कवरेज मैट्रिक्स में सुधार होगा.

13 नवंबर को, ओरावेल स्टेज के रूप में रजिस्टर्ड ओयो ने महंगी लागत वाले 645 मिलियन डॉलर या करीब 5,350 करोड़ रुपये के टर्म लोन के 195 मिलियन डॉलर के बायबैक का प्रस्ताव रखा है.

इसके लिए, कंपनी ने कोलैटरल अकाउंट में 100 मिलियन डॉलर कैश के मेनटेनेंस की जरूरत वाले कॉन्ट्रैक्ट को हटाने और $25 मिलियन की रिवॉल्विंग क्रेडिट फैसिलिटी को शामिल करने के लिए मिनिमम लिक्विडिटी कॉन्ट्रैक्ट में संशोधन करने के लिए लेंडर्स की सहमति मांगी है.

Also Read: एबिटा लीवरेज में सुधार के लिए है ओयो का 1,600 करोड़ रुपये का डेट प्री-पेमेंट प्रस्ताव: फिच

NTPC में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • NTPC में बड़े सौदे में 0.02% यानी 14.8 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 247.65 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

जी एंटरटेनमेंट में 0.13% इक्विटी का लेन-देन

  • जी एंटरटेनमेंट में बड़े सौदे में 0.13% यानी 12.7 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 252.25 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

सुजलोन एनर्जी, इंडसइंड बैंक नई ऊंचाई पर

सुजलोन एनर्जी और इंडसइंड बैंक बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए. शेयरों में ये उछाल MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स के नवंबर रीव्यू में इन शेयरों को शामिल किए जाने के बाद आया है.

इस लिस्ट में टाटा मोटर्स A, इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स को लार्ज कैप इंडेक्स में जगह मिली है.

सुजलोन एनर्जी का शेयर इंट्राडे में 4.79% चढ़कर 40.5 के 12-साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 10 अगस्त 2011 के बाद शेयर का ये उच्चतम स्तर है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 281.6% का उछाल आया है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 2 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने की सलाह दी है.

वहीं, इंडसइंड बैंक का शेयर 0.19% चढ़कर 1,538.50 पर पहुंच गया, जो 46 महीने का उच्चतम स्तर है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 24.79% का उछाल आया है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 48 एनालिस्ट में 45 ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Also Read: MSCI नवंबर रीव्यू: इन भारतीय शेयरों को मिली एंट्री, ये शेयर हुए बाहर

पावरग्रिड में 0.01% इक्विटी का लेन-देन

  • पावरग्रिड में बड़े सौदे में 0.01% यानी 10.3 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 211.20 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

कोल इंडिया में 0.03% इक्विटी का लेन-देन

  • कोल इंडिया में बड़े सौदे में 0.03% यानी 20.7 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 352.85 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

भारत बना IPEF पार्टनर्स का सदस्य

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी,

भारत ने अमेरिका और 12 अन्य (इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक कॉरिडोर) IPEF पार्टनर्स के साथ सप्लाई चेन रेसिलिएंस के लिए करार किया

ये करार ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए किया गया है.

Source: Twitter/PiyushGoyal

क्रॉम्पटन ग्रीव्स में 0.16% इक्विटी का लेन-देन

  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स में बड़े सौदे में 0.16% यानी 10.1 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 280.20 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

ASK ऑटोमोटिव BSE पर 8.12% प्रीमियम के साथ लिस्ट

ASK ऑटोमोटिव BSE पर 8.12% प्रीमियम के साथ 304.9 रुपये पर लिस्ट हुआ

वहीं, NSE पर ये 7.55% प्रीमियम के साथ 303.3 रुपये पर लिस्ट हुआ

इसका इश्यू प्राइस 282 रुपये का था.

Source: Exchanges

Also Read: ASK ऑटोमोटिव की बाजार में फीकी एंट्री, 8.12% प्रीमियम के साथ 304.9 रुपये पर लिस्ट

कोल इंडिया में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • कोल इंडिया में बड़े सौदे में 0.02% यानी 10.1 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 353.2 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

जी एंटरटेनमेंट में 0.12% इक्विटी का लेन-देन

  • जी एंटरटेनमेंट में बड़े सौदे में 0.12% यानी 10.2 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 251.75 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

UCO Bank ने IMPS चैनल को बंद किया

  • UCO बैंक ने एहतियात के तौर पर IMPS चैनल को बंद किया

  • IMPS चैनल में कुछ तकनीकी खराबी के चलते इसे बंद किया गया है

  • 10 नवंबर से 13 नवंबर तक इससे जुड़ी परेशानी रिपोर्ट की गई

  • पैसे की वास्तविक रसीद के बिना ही UCO बैंक खाताधारकों को ट्रांजैक्शन क्रेडिट हुआ

  • बैंक IMPS को ठीक करने के लिए काम कर रहा है

  • इसका कितना वित्तीय असर हुआ इसका अभी पता नहीं चला है

Source: Exchange filing

Vedanta को मिला 50 करोड़ रुपये का GST डिमांड

वेदांता को सेंट्रल GST, सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर की तरफ से 49.9 करोड़ रुपये का GST डिमांड मिला.

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

Source: Exchange filing

निफ्टी स्मॉलकैप250 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी स्मॉलकैप250 1.15% चढ़कर 12,894 की नई ऊंचाई तक पहुंचा

इसके साथ ही, निफ्टी रियल्टी 2.25% चढ़कर 15 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है.

Source: Bloomberg

बाजार में मजबूती

बाजार में शानदार मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.8% या 521 अंक चढ़कर 65,457 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.75% या 146 अंक चढ़कर 19,590 पर कारोबार कर रहा है. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

सभी सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. इसमें रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है. निफ्टी रियल्टी 2.28% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, फार्मा में सबसे कम 0.19% की मजबूती है.

प्री-ओपन में बाजार में शानदार तेजी

बुधवार को प्री-ओपन में बाजार में शानदार तेजी नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.81% या 528 अंक चढ़कर 65,461 पर पहुंचा

  • निफ्टी 1.07% या 208 अंक चढ़कर 19,651 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

रुपये में शानदार मजबूती

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत होकर 83.07 रुपये पर खुला.

25 अक्टूबर के बाद रुपया इतनी मजबूती के साथ खुला है.

सोमवार को ये 83.33 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Asian Paints: कंपनी की मीडिय टर्म क्षमता जरूरतों को पूरा करने के लिए 385 करोड़ रुपये में खंडाला प्लांट की ओरिजिनल इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपिसिटी 3,00,000 KL प्रति वर्ष से बढ़ाकर 4,00,000 KL प्रति वर्ष कर दी गई है.

  • Wipro: एक स्टेपडाउन सब्सिडियरी डिजाइनिट टोक्यो कंपनी को 13 नवंबर, 2023 से स्वेच्छा से खत्म कर दिया गया है. मार्च 2023 तक ऐसी यूनिट्स से आय का योगदान 0.004% है.

  • Adani Energy Solutions: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस डिस्ट्रीब्यूशन शाखा, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने अपने बकाया सीनियर सिक्योर्ड नोट्स जिनकी वैल्यू 120 मिलियन डॉलर है, उसे बायबैक करने के लिए एक टेंडर ऑफर की घोषणा की है, जो कि 2030 ड्यू हैं.

  • RVNL: कंपनी को मध्य प्रदेश में सुरंगों और पुलों के निर्माण के लिए मध्य रेलवे से 311 करोड़ रुपये का LoA मिला है. इस ऑर्डर को 18 महीने में पूरा किया जाना है.

  • Indian Overseas Bank: बैंक ने बेस रेट को 35 bps तक बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें 15 नवंबर, 2023 से लागू हो जाएंगी, नई प्रभावी दर 9.45% होगी.

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ पर HSBC की राय

  • टारगेट प्राइस 900 रुपये से बढ़ाकर 920 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • दो नए पोर्ट में काम से EBITDA 19% बढ़ा

  • FY24 के लिए थ्रूपुट और EBITDA गाइडेंस में बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY24 अनुमान गाइडेंस से 4% ज्यादा, FY24-26e के लिए EBITDA 3-5% बढ़ोतरी का अनुमान

  • स्थिर डिलीवरेजिंग के कारण कैपिटल कॉस्ट में कमी से टारगेट बढ़े

मणप्पुरम फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • टारगेट प्राइस 183 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये, ओवरवेट रेटिंग बरकरार

  • बढ़ती असाइनमेंट इनकम, आशीर्वाद MFI, नॉन-गोल्ड लोन में बढ़ोतरी के चलते नॉन-इंटरेस्ट इनकम मजबूत हुई और मुनाफा अनुमान से 10% ज्यादा रहा

  • FY24-26 के लिए EPS अनुमान 3%, 1.3%, 1.4% बढ़ाया गया. FY23 में 16.7% के मुकाबले FY25 में ROE 19.7% का अनुमान

MSCI इमर्जिंग मार्केट्स में इन भारतीय शेयरों को मिली एंट्री

MSCI इमर्जिंग मार्केट्स के नवंबर 2023 रीव्यू में इन भारतीय शेयरों को एंट्री मिली है.

  • लार्ज कैप इंडेक्स में टाटा मोटर्स A, इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स शामिल हुए.

  • मिडकैप इंडेक्स में वन 97 कम्युनिकेशंस, टाटा कम्युनिकेशंस शामिल हुए.

  • APL अपोलो ट्यूब्स, परसिस्टेंट सिस्टम्स, सुजलोन एनर्जी स्मॉलकैप से मिडकैप कैटेगरी में पहुंचे

Also Read: MSCI नवंबर रीव्यू: इन भारतीय शेयरों को मिली एंट्री, ये शेयर हुए बाहर

एशियाई बाजार में तेजी

Source: BQ Prime

अमेरिकी बाजार में मजबूती

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 1.43% चढ़कर 34,827 पर बंद

  • S&P 1.91% चढ़कर 4,496 पर बंद

  • नैस्डेक 2.37% चढ़कर 14,094 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.05 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.06% फिसलकर $82.47/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.13% फिसलकर $78.16/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Welspun Corp Shares: मल्टीबैगर वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में 1000% की ग्रोथ; निवेशकों को क्या करना चाहिए?
2 डी-मर्जर के बीच Vedanta ने दिया कमाल का डिविडेंड; शेयर खरीदें या बेंचें? जानें एक्सपर्ट की सलाह
3 30 साल पहले पिता ने इस कंपनी के शेयर में लगाए थे 1 लाख, आज हो गए इतने करोड़ रुपये!
4 FIIs ने 1,076 करोड़ रुपए और DIIs ने की 2,567 करोड़ रुपए की खरीदारी
5 FIIs ने की 2,854 करोड़ रुपए की बिकवाली, DIIs ने की 5,908 करोड़ रुपए की खरीदारी