बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, निफ्टी 20,200 के करीब; बैंकिंग शेयर चढ़े

सेंसेक्स ने 67,927.23 और निफ्टी ने 20,222.45 का रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE/website
LIVE FEED

Gensol Engineering ने Scorpius Trackers Private में 54% हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

Gensol Engineering ने 135 करोड़ रुपये में Scorpius Trackers Private में 54% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 164 करोड़ रुपये की खरीदारी

शुक्रवार को FIIs ने 164 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 1939 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

IPO अपडेट: RR काबेल

RR काबेल का IPO तीसरे दिन के आखिर तक ओवरऑल 18.69 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 13.23 गुना और रिटेल हिस्सा 2.13 गुना भरा.

Source: BSE

अब दूसरे ब्रांड्स के ग्राहक कर सकेंगे Mercedes-Benz के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल

जर्मनी में बेस्ड लग्जरी कार कंपनी Mercedes-Benz इंडिया ने शुक्रवार को दूसरे ब्रांड्स के ग्राहकों को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क की सुविधा देने का ऐलान किया है. कंपनी का मकसद है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़े.

Source: PTI

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 3,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

  • कंपनी को कोच्चि शिपयार्ड से अलग-अलग इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए 2,119 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले.

  • अन्य ऑर्डर 886 करोड़ रुपये के हैं.

Source: Exchange filing

देश का फॉरेक्स रिजर्व घटकर $593.9 बिलियन हुआ

RBI ने जानकारी दी कि 8 सितंबर 2023 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $4.992 बिलियन घटकर $593.9 बिलियन हो गया.

Source: RBI

IPO अपडेट: शाम 5 बजे तक

जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज: दूसरा दिन

अभी तक ये ओवरऑल 0.43 गुना भरा है. इसका NII हिस्सा 0.29 गुना, रिटेल हिस्सा 1.9 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

साम्ही होटल्स: दूसरा दिन

अभी तक ये ओवरऑल 0.12 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 0.07 गुना और रिटेल हिस्सा 0.58 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

यात्रा ऑनलाइन: पहला दिन

अभी तक ये ओवरऑल 0.11 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 0.03 गुना और रिटेल हिस्सा 0.55 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

Source: BSE

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) फर्टिलाइजर प्‍लांट्स लगाने के लिए हिंदुस्‍तान उर्वरक एंड रसायन के साथ करेगा ज्‍वाइंट वेंचर

  • IOC बोर्ड ने ज्‍वाइंट वेंचर में 903.52 करोड़ रुपये के अतिरिक्‍त निवेश को दी मंजूरी.

  • इस फंड से गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी में फर्टिलाइजर प्‍लांट्स लगाया जाएगा.

Source: Exchange Filing

12 सुखोई-30 MKI एयरक्राफ्ट खरीदेगा भारत

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत 12 सुखोई-30 MKI एयरक्राफ्ट खरीदेगा. इसकी मंजूरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी.

डिफेंस एक्विजीशन काउंसिल (DAC) ने कुल 45,000 करोड़ रुपये के 9 कैपिटल एक्विजीशन प्रस्तावों को मंजूरी दी.

Source: Ministry of Defence

टाटा स्टील को UK सरकार से मिली £500 मिलियन की ग्रांट

  • टाटा स्टील को पोर्ट टैल्बॉट साइट के लिए UK सरकार से £500 मिलियन की मदद मिली.

  • पोर्ट टैब्लॉट के कैपिटल की कुल लागत £1.25 बिलियन होगी.

Source: Exchange filing

रुपया 14 पैसे कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 83.18 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार को ये 83.04 रुपये पर पर बंद हुआ.

Source: Bloomberg

जुलाई की तुलना में अगस्त में भारत का व्यापार घाटा $3.4 बिलियन बढ़ा

  • अगस्त में भारत का व्यापार घाटा $24.16 बिलियन रहा

  • एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 6.9% की गिरावट

  • इंपोर्ट में सालाना आधार पर 5.2% की गिरावट

Source: Ministry of Commerce & Industry

Also Read: India Trade Data: अगस्त में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट दोनों गिरे; भारत का व्यापार घाटा $24.16 बिलियन रहा

बाजार मजबूती के साथ बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.47% या 320 अंक चढ़कर 67,839 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.44% या 89 अंक चढ़कर 20,192 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

Also Read: Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग; बैंक-ऑटो चढ़े, FMCG-रियल्टी फिसले

10-ईयर बॉन्ड यील्ड में बढ़त

  • शुक्रवार को दोपहर 2:14 बजे 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 5 बेसिस प्वाइंट चढ़कर 7.18% पर आ गया.

  • गुरुवार को ये 7.13% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

हमारे लिए टेक्नोलॉजी एक उपकरण और मददगार है: उमेश रेवांकर

इसकी बहुत कम संभावना है कि बैंकिंग पूरी तरह अवैयक्तिक हो जाएगी. तकनीक की मदद से कर्ज के लिए वित्तीय जोखिम, ग्राहकों की आय को समझने, ग्राहकों तक पहुंचने, पैसे कलेक्ट/रिकवर करने में मदद मिलती है. साथ ही इससे प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है. एसेट क्वालिटी में सुधार का श्रेय तकनीक को दिया जा सकता है. NBFCs के लिए कोई चुनौती नजर नहीं आती, बशर्ते GDP ग्रोथ रेट 6% के नीचे ना चली जाए.
उमेश रेवांकर, एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, श्रीराम फाइनेंस
Source: BQ Prime

जाइडस लाइफसाइंसेज को नोरेलगेस्ट्रोमिन एंड एथिनिल एस्ट्राडिओल ट्रांसडर्मल के लिए मिली USFDA से मंजूरी

जाइडस लाइफसाइंसेज को नोरेलगेस्ट्रोमिन एंड एथिनिल एस्ट्राडिओल ट्रांसडर्मल के लिए USFDA से मंजूरी मिली.

Note: इन दवाइयों का इस्तेमाल प्रेगनेंसी को रोकने में किया जाता है.

Source: Exchange filing

CRISIL का ब्रिज टू इंडिया एनर्जी प्राइवेट का अधिग्रहण

कंपनी ने ब्रिज टू इंडिया एनर्जी प्राइवेट का अधिग्रहण किया.

Note: ब्रिज टू इंडिया एनर्जी प्राइवेट रिन्युएबल एनर्जी कंसल्टिंग और नॉलेज सर्विस प्रोवाइडर है.

Source: Company release

QSR एशिया Pte ने बेचे 12.54 करोड़ शेयर

रेस्टोरेंट ब्रांड्स प्रमोटर एवरस्टोन कैपिटल के स्वामित्व वाली QSR एशिया Pte ने ब्लॉक डील के जरिए 12.54 करोड़ शेयर बेचे हैं.

Source: NSE

बाजार दिन के उच्चतम स्तर पर

शुक्रवार को बाजार दिन के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स इंट्राडे में 0.51% चढ़कर 67,861.61 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा.

निफ्टी इंट्राडे में 0.49% चढ़कर 20,202.6 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा.

Source: Bloomberg

अशोक लेलैंड का TVS मोबिलिटी प्राइवेट के साथ ज्वाइंट वेंचर

  • अशोक लेलैंड ने ऑटोमोटिवी बिजनेस के लिए TVS मोबिलिटी प्राइवेट के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) का निर्माण किया.

  • इसमें कंपनी की हिस्सेदारी 49.9% की होगी, वहीं TVS मोबिलिटी प्राइवेट की हिस्सेदारी 50.1% की होगी.

  • कंपनी ने इसमें 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Source: Exchange filing

अशोक लेलैंड करेगा UP के ग्रीनफील्ड बस प्लांट में 200 करोड़ रुपये का निवेश

  • कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस्ड इंटिग्रेटेड CV बस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए MoU साइन किया.

  • इसके लिए कंपनी ने शुरुआती तौर पर 200 करोड़ रुपये का निवेश किया.

  • इसमें सालाना 2,500 बस का निर्माण किया जाएगा.

  • मार्केट की डिमांड पर क्षमता को बढ़ाकर सालाना 5,000 बस का निर्माण किया जा सकता है.

  • जमीन अधिग्रहण की तारीख के 18 महीने के अंदर ये फैसिलिटी पूरी हो सकेगी.

Source: Exchange filing

सही डायवर्सिफिकेशन जरूरी है: राउल रेबेलो

कस्टमर सेगमेंट, एसेट कैटेगरी में सही डायवर्सिफिकेशन NBFCs के लिए जरूरी है. NBFCs महज ब्रांच पर निर्भर नहीं रह सकते. उन्हें हर उपलब्ध माध्यम में ऑपरेट करना होगा.
राउल रेबेलो, COO, महिंद्रा फाइनेंस

NBFC के पास कस्टमर के पास जाने का फायदा: उमेश रेवांकर

NBFCs के पास कस्टमर के पास जाने का फायदा है... हम कस्टमर के पास जाने के अवसर पैदा करते हैं, जिससे हमें तेजी से ग्रोथ मिलती है. लेकिन हम पारंपरिक बैंकों से कंपीटिशन में नहीं हैं, हम कस्टमर के लिए अलग किस्म का कंफर्ट पैदा कर रहे हैं.
उमेश रेवांकर, एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, श्रीराम फाइनेंस
Source: BQ Prime

यूरोपीय बाजार में खरीदारी

शुक्रवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

  • UK के FTSE में 0.67% की मजबूती के साथ 7,724 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 1.36% की मजबूती के साथ 7,408 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 1.05% की मजबूती के साथ 15,971 पर कारोबार

Source: BQ Prime

निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

IPO अपडेट: दोपहर 1:00 बजे

RR काबेल: तीसरा दिन

अभी तक ये ओवरऑल 3.44 गुना भरा है. इसका QIB हिस्सा 5.51 भरा. वहीं, NII हिस्सा 5.39 गुना और रिटेल हिस्सा 1.44 गुना भरा. इसका कर्मचारी हिस्सा 2.15 गुना भरा.

जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज: दूसरा दिन

अभी तक ये ओवरऑल 0.31 गुना भरा है. इसका NII हिस्सा 0.19 गुना, रिटेल हिस्सा 1.41 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

साम्ही होटल्स: दूसरा दिन

अभी तक ये ओवरऑल 0.1 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 0.04 गुना और रिटेल हिस्सा 0.47 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

यात्रा ऑनलाइन: पहला दिन

अभी तक ये 0.07 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 0.01 गुना और रिटेल हिस्सा 0.33 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

Source: BSE

मिड डे मार्केट अपडेट

सेंसेक्स 0.23% या 154.56 अंक बढ़कर 67,673 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी 0.27% या 53.35 अंक की बढ़ोतरी के साथ 20,156 पर कारोबार कर रहा है.

प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट और तकनीकी एक्सपर्ट के पूरे इकोसिस्टम को लाना होगा: महेश रामामूर्ति

प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट और तकनीकी एक्सपर्ट के पूरे इकोसिस्टम को लाना जरूरी है ताकि उन्हें नतीजे हासिल करने के लिए, टेक फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए और उसे लागू करने के लिए सशक्त बनाया जा सके.
महेश रामामूर्ति, CIO, Yes Bank

बैंक तकनीकी रूप से दक्ष होना सीख रहे हैं: रमेश लक्ष्मीनारायण

बैंकों और फिनटेक के बीच संतुलन अब कहीं ज्यादा संतुलित है क्योंकि बैंक तकनीकी रूप से कुशल होना सीख रहे हैं और फिनटेक रेगुलेटरी दायरे की ओर बढ़ रहे हैं.
रमेश लक्ष्मीनारायण, CIO, HDFC Bank
Source: BQ Prime

बैंकों के लिए प्राथमिकताओं की चुनौतियां: महेश रामामूर्ति

बैंकों के लिए सक्षम और प्राथमिकताओं की चुनौतियां हैं, जिसे करना जरूरी है जिससे उनके ग्रोथ साइकल में बदलाव आएगा.
महेश रामामूर्ति, CIO, यस बैंक
Source; BQ Prime

डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन एक चुनौतीपूर्ण समय होने वाला है: रमेश लक्ष्मीनारायण, CIO, HDFC Bank

Source: BQ Prime हिंदी

बैंकों की देनदारियों पर राजीव आनंद

अगर आप एक सॉलिड बैंक बनाना चाहते हैं, तो इसके पीछे स्टेबल देनदारियों वाली फ्रैंचाइजी है, जो एक बैंक को महान बनाती है.
राजीव आनंद, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्सिस बैंक
Source: BQ Prime

बैंकों का ध्यान देनदारियों और CASA पर है: शांति एकंबरम

Source: BQ Prime हिंदी

डेटा का फॉर्मलाइजेशन MSME सेक्टर में ग्रोथ बढ़ाएगा: राजीव आनंद

Source: BQ Prime हिंदी

कई देश भारतीय रुपये को 'स्टेबल करेंसी' मानते हैं: निर्मला सीतारमण

NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,

  • कई देश भारतीय रुपये को 'स्टेबल करेंसी' मानते हैं

  • 22 देशों ने भारतीय रुपये में ट्रेड पर सहमति जताई

  • कई देशों ने भारत के DPI में रुचि दिखाई

  • मिशन चंद्रयान में महिलाओं की भागीदारी प्रेरणात्मक

Source: NDTV Exclusive

Also Read: Nirmala Sitharaman Exclusive: वित्त मंत्री बोलीं- कामयाब रहा G20, देश की नई पहचान बनी; सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर किया हमला

कोविड, जंग की वजह से कई देश कर्ज में डूबे: निर्मला सीतारमण

NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,

  • कोविड, यूक्रेन वॉर की वजह से कई देश कर्ज में डूबे

  • सभी एजेंडे कोविड, युद्ध, कर्ज से जूझते देशों के साथ सामूहिक कार्रवाई पर केंद्रित

  • भारत ने परिपक्वता और कुशलता के साथ हर चरण में सभी मुद्दे संभाले

Source: NDTV Exclusive

Also Read: Nirmala Sitharaman Exclusive: वित्त मंत्री बोलीं- कामयाब रहा G20, देश की नई पहचान बनी; सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर किया हमला

ये दशक होगा भारत के नाम: शांति एकंबरम

कोटक महिंद्रा बैंक की होल टाइम डायरेक्टर शांति एकंबरम ने BQ Banking Unlimited के पहले सेशन में कहा,

  • ये दशक भारत के नाम होने वाला है

  • भारत के बैंकिंग सिस्टम में असीम क्षमता है

  • भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में बहुत सारी आकांक्षाएं हैं

Source: BQ Banking Summit 2023, Mumbai

Source: BQ Prime

BQ Banking Unlimited का सेशन जारी

BQ Banking Unlimited का सेशन जारी है. इसमें शिरकत कर रहे हैं बैंकिंग की दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज. 4 पैनल में 8 दिग्गजों के साथ हम समझेंगे बैंकिंग की दशा और दिशा. जुड़े रहें BQ Prime हिंदी पर Banking Unlimited सेशन के साथ.

कार्यक्रम के पहले सेशन में हमारे मेहमान होंगे एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव आनंद और कोटक महिंद्रा बैंक की होल टाइम डायरेक्टर शांति एकंबरम.

वहीं, कार्यक्रम के दूसरे सेशन में हमारे साथ जुड़ेंगे HDFC बैंक के CIO रमेश लक्ष्मीनारायण और यस बैंक के CIO महेश रामामूर्ति.

Live देखें:

G20 के सदस्य देशों ने भारत पर भरोसा जताया: निर्मला सीतारमण

NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,

  • G20 के सदस्य देशों ने भारत पर भरोसा जताया

  • यूक्रेन पर पैराग्राफ G20 लीडर्स के लिए छोड़ा गया

  • दिल्ली घोषणापत्र पर सहमति से काफी संतुष्ट हूं

  • घोषणापत्र पर सहमति का ऐलान पहले ही दिन हो गया

  • हर मुद्दे पर सभी सदस्यों से खुलकर बातचीत की गई

Source: NDTV Exclusive

Also Read: Nirmala Sitharaman Exclusive: वित्त मंत्री बोलीं- कामयाब रहा G20, देश की नई पहचान बनी; सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर किया हमला

G20 समिट की कामयाबी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,

  • डिजिटल क्षेत्र में भारत की नई पहचान बनी

  • भारत ने अपने डिजिटल फ्रेमवर्क का विविधता के साथ इस्तेमाल किया

  • G20 समिट में भारत ने सभी मुद्दों पर सहमति हासिल की

  • PM मोदी का फोकस ग्लोबल साउथ की आवाज बनने पर रहा

Source: NDTV Exclusive

Also Read: Nirmala Sitharaman Exclusive: वित्त मंत्री बोलीं- कामयाब रहा G20, देश की नई पहचान बनी; सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर किया हमला

G20 में कलेक्टिव एजेंडा पर किया गया फोकस: वित्त मंत्री सीतारमण

NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में G20 भारत की प्रेसिडेंसी के अंतर्गत बहुत अच्छे तरीके से पूरा हुआ.

इसके जरिए बैंक के डेवलपमेंट और मल्टीलेटरल इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म का काम होगा. 20वीं सदी के मल्टीलेटरल इंस्टीट्यूशंस अभी 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार नहीं हैं, जिनको बेहतर करने का काम हमने किया.

G2O एक इकोनॉमिक, फाइनेंशियल फोरम है, जिसमें हमने कॉल लिया कि ऐसे मुद्दों पर चर्चा हो जिन पर हम साथ मिलकर काम करें. इसमें MDB रिफॉर्म, क्रिप्टो एसेट में मिलकर काम करने की जरूरत थी और उस पर ही फोकस किया गया.

Source: NDTV Exclusive

Also Read: Nirmala Sitharaman Exclusive: वित्त मंत्री बोलीं- कामयाब रहा G20, देश की नई पहचान बनी; सनातन धर्म को लेकर विपक्ष पर किया हमला

रेस्टोरेंट ब्रैंड्स में 14% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

रेस्टोरेंट ब्रैंड्स एशिया में प्री-ओपन में 8.39 करोड़ यानी 17% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

Note: एवरस्टोन कैपिटल की QSR एशिया Pte कंपनी की प्रोमोटर है, जिसके पास कंपनी की 40.8% हिस्सेदारी है. बाकी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है.

Source: Bloomberg

होटल कंपनियों के शेयरों में तेजी

लेमन ट्री होटल्स ऑल टाइम हाई पर

लेमन ट्री होटल्स शेयर शुक्रवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी को गुजरात के जूनागढ़ और नेपाल में चितवन की दो नई होटल प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट मिला है.

इंट्राडे में शेयर 2.28% तक उछलकर 125.5 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 17 एनालिस्ट में 15 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 2 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

शक्ति पंप्स को मिला 293 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • शक्ति पंप्स को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग से 10,000 पंप के लिए 293 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • इसमें कंपनी सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का काम देखेगी.

  • ये ऑर्डर इश्यू किए जाने की तारीख के 90 दिन में पूरा हो जाएगा.

Source: Exchange filing

ऑटो शेयरों में तेजी

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.96% चढ़कर 34,907 पर बंद

  • S&P 0.84% चढ़कर 4,505 पर बंद

  • नैस्डेक 0.81% चढ़कर 13.926 पर बंद

बाजार नए शिखर पर खुला

शुक्रवार को बाजार नए शिखर पर खुला. सेंसेक्स ने 67,774.46 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी ने 20,173.15 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

सेंसेक्स 0.3% या 201 अंक च़कर 67,720 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.27% या 54 अंक चढ़कर 20,157 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

रेस्टोरेंट ब्रैंड्स एशिया में 25.4% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • रेस्टोरेंट ब्रैंड्स एशिया में प्री-ओपन में 12.54 करोड़ यानी 25.4% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये लेन-देन 119.1 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

एशियाई बाजार में मजबूती

Source: BQ Prime

प्री-ओपन में चढ़ा बाजार

शुक्रवार को प्री-ओपन में बाजार चढ़ा.

  • सेंसेक्स 0.21% या 140 अंक चढ़कर 67,659 पर पहुंचा.

  • निफ्टी 0.27% या 53 अंक चढ़कर 20,156 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

रुपया सपाट होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.04 पर खुला.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Adani Enterprises: अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज की विंड एनर्जी सॉल्यूशंश यूनिट इकाई ने घोषणा की कि उसके 5.2 मेगावाट विंड टर्बाइन जनरेटर को न्यू एंड रीन्यूएबल एनर्जी की ओर से प्रकाशित मॉडल एंड मैन्युफैक्चरर्स की संशोधित लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया है. यह लिस्टिंग अदाणी विंड की 5.2 मेगावाट विंड टर्बाइनों की कमर्शियल उपलब्धता को सक्षम बनाती है.

  • NTPC: कंपनी ने उत्तर प्रदेश में दो थर्मल परियोजनाओं के संयुक्त विकास के लिए UPRVUNL के साथ एक सप्लीमेंटरी ज्वाइंट वेंचर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

  • Tata Power: सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने महाराष्ट्र के आचेगांव में 3.125 मेगावाट AC ग्रुप कैप्टिव सोलर प्लांट विकसित करने के लिए एक्सप्रो इंडिया के साथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

  • Alkem Laboratories: इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी के कुछ दफ्तरों और सब्सिडियरीज पर सर्वे किया. एल्केम लैब ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है और उसके परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

  • Bharat Forge: कंपनी और उसकी यूनिट, कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स ने ग्लोबल डिफेंस कंपनी पैरामाउंट के ग्राहकों के लिए भारत में बख्तरबंद वाहन बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. साझेदारी में वैश्विक ग्राहकों के लिए 4x4 और 6x6 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहनों का विकास और उत्पादन शामिल है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.36 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

  • ब्रेंट क्रूड में 0.46% की मजबूती के साथ $94.13/बैरल पर कारोबार

  • नायमैक्स क्रूड में 0.57% की मजबूती के साथ $90.67/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 1,735 करोड़ रुपये की खरीदारी की, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए कैबिनेट में बड़े ऐलान
2 SEBI ने डेरिवेटिव सेगमेंट में एंट्री और एग्जिट के नियम बदले, कौन अंदर-कौन बाहर?
3 Orient Technologies IPO: निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स; 151.71 गुना भरकर बंद, रिटेल का हिस्सा 66.87 गुना सब्सक्राइब
4 FIIs ने 800 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जोमैटो खरीदेगी पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस
5 OLA Electric IPO: 4.27 गुना भरकर बंद, रिटेल का हिस्सा 3.92 गुना सब्सक्राइब