लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,150 के करीब; बैंक, IT पर दबाव

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.52 रुपये पर पहुंच गया, जो कि इसका रिकॉर्ड लो लेवल है.

Source: Pixabay
LIVE FEED

RBI ने पेमेंट एग्रीगेटर्स के रेगुलेशन के लिए ड्राफ्ट निर्देश जारी किए

  • नॉन-बैंक पेमेंट एग्रीगेटर्स को 60 दिनों के अंदर RBI की मंजूरी लेनी होगी

  • गवर्नेंस, मर्चेंट ऑन-बोर्डिंग, ग्राहकों के शिकायतों के समाधान आदि पर नियमों का पालन करना होगा

  • नए नॉन-बैंक पेमेंट एग्रीगेटर्स के पास ऑथराइजेशन के लिए अप्लाई करते समय न्यूनतम 15 करोड़ रुपये की नेटवर्थ होनी जरूरी

  • मंजूरी मिलने वाले वित्त वर्ष में न्यूनतम 25 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हासिल करना जरूरी

Source: RBI

NSE का जी एंटरटेनमेंट को लेकर कदम

NSE जी एंटरटेनमेंट में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स को बाहर करेगी

Source: NSE Release

जी एंटरटेनमेंट ने सोनी मर्जर की एप्लीकेशन को लिया वापस

  • जी एंटरटेनमेंट ने NCLT से सोनी के साथ मर्जर लागू करने की एप्लीकेशन को वापस लिया

  • कंपनी के बोर्ड ने उपयुक्त कानूनी सलाह लेने के बाद एप्लीकेशन विद्ड्रॉ करने का फैसला लिया

  • कंपनी सोनी के खिलाफ SIAC में दावों पर बहस करेगी

  • कंपनी ग्रोथ और दूसरे स्ट्रैटेजिक अवसरों पर फोकस करेगी

  • अलर्ट: कंपनी ने जनवरी 2024 में कंपनी, कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट, बंग्ला एंटरटेनमेंट के मर्जर को लागू करने के निर्देशों के लिए NCLT में एप्लीकेशन फाइल की थी

Source: Exchange filing

IMF ने भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

  • FY25 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 30 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 6.8% किया

  • FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% किया

  • भारत में CPI महंगाई FY25 के लिए 4.6%, FY26 के लिए 4.2% रहने का अनुमान

  • 2024 के लिए ग्लोबल GDP ग्रोथ अनुमान 10 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 3.2% किया

  • 2025 के लिए ग्लोबल GDP ग्रोथ अनुमान 3.2% रखा

  • 2024 के लिए अमेरिका का GDP ग्रोथ अनुमान 60 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 2.7% किया

  • 2025 के लिए अमेरिका का GDP ग्रोथ अनुमान 20 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 1.9% किया

  • 2024 के लिए चीन की GDP ग्रोथ 4.6% और 2025 के लिए 4.1% रहने का अनुमान

FIIs ने की 4,468 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 4,468 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 2,040 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

बिजनेस अपडेट: ब्रिगेड ग्रुप

  • Q4 प्री-सेल्स 2,243 करोड़ रुपये

  • FY24 प्री-सेल्स 6,013 करोड़ रुपये

  • FY24 कलेक्शन 5,915 करोड़ रुपये, FY23 में 5,425 करोड़ रुपये था

Source: Exchange filing

मॉर्गन स्टेनली का Q1 मैनेजमेंट नेट रेवेन्यू 

  • मॉर्गन स्टेनली का Q1 वेल्थ मैनेजमेंट नेट रेवेन्यू $6.88 बिलियन रहा

  • Q1 इक्विटीज ट्रेडिंग रेवेन्यू $2.8 बिलियन

Source: Bloomberg

बिजनेस अपडेट: सनटेक रियल्टी

  • FY24 प्री-सेल्स 20% YoY बढ़कर 1,915 करोड़ रुपये

  • Q4 कलेक्शन 296 करोड़ रुपये, FY24 कलेक्शन 1,236 करोड़ रुपये

  • Q4 प्री-सेल्स 678 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे लुढ़ककर 83.54 रुपये पर बंद हुआ.

इंट्राडे में ये 83.555 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचा

सोमवार को ये 83.45 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार गिरावट के साथ बंद 

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.62% या 456 अंक टूटकर 72,944 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.56% या 124 अंक टूटकर 22,148 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

मशीन में गलतियां होने की संभावना: EVM-VVPAT मामले पर वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन

वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने भूषण के तथ्यों को जोड़ते हुए कहा, सबसे बड़ी चिंता वोट करने वाले वोटर के भरोसे की है.

सरकार 17 लाख VVPAT लाई है. हर EVM पर VVPAT उपलब्ध है. हालांकि, 2.71 लाख मशीन को बीते 7 साल में टेक्नोलॉजी में बदलाव के चलते बदला गया है. इससे पता चलता है कि मशीन में गलती की संभावना है

एक बड़ी आबादी को EVM पर भरोसा नहीं: EVM-VVPAT मामले पर प्रशांत भूषण

प्रशांत भूषण ने कहा, सभी विपक्षी पार्टियों ने ECI को सभी वोटर को VVPAT उपलब्ध कराने के लिए लिखा है. ये एक बड़ी चिंता है क्योंकि वोटर अपारदर्शी ग्लास से स्लिप को नहीं देख सकता है.

भूषण ने आगे कहा, मेरे मुताबिक वोटर को VVPAT स्लिप मिलनी चाहिए, जिसे बैलेट बॉक्स में डाला जाए. इन स्लिप की काउंटिंग की जाए. भारत में एक बड़ी आबादी EVM पर भरोसा नहीं करती है. न्याय केवल होना नहीं चाहिए, होता हुआ पता भी चलना चाहिए. VVPAT को काउंट करने में क्या समस्या है?

भूषण ने कहा, सभी EVM 2 सरकारी कंपनियों में बनाई जाती है. ECIL और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, दोनों ही कंपनियों में BJP से जुड़े डायरेक्टर्स अपॉइंट किए गए हैं.

वोडाफोन आइडिया में $400 मिलियन का निवेश कर सकता है GQG

ब्लूमबर्ग को मिली जानकारी के मुताबिक,

  • GQG पार्टनर्स वोडाफोन आइडिया FPO में $400 मिलियन का निवेश कर सकता है

  • GQG पार्टनर्स FPO में कम से कम $300 मिलियन और अधिकतम $400 मिलियन निवेश कर सकता है

Source: Bloomberg

रुपया रिकॉर्ड लो लेवल पर

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.54 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

सोमवार को ये 84.45 पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

Source: INTL
Source: INTL

EVM-VVPAT मामले पर दोबारा सुनवाई शुरू

जस्टिस संजीव खन्ना: आप क्या सॉल्यूशन चाह रहे हैं?

प्रशांत भूषण: हम इनमें से कुछ भी कर सकते हैं

  • दोबारा पेपर बैलेट की तरफ जाएं

  • आप VVPAT स्लिप लें और वोटर को दे दें

  • आप VVPAT बॉक्स को पूरी तरह पारदर्शी कर दें, ताकि स्लिप को देखा जा सके

UPSC के रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव को पहली रैंक

साल 2023 के UPSC के नतीजे आए हैं. इसमें पहली रैंक आदित्य श्रीवास्तव को मिली है.

इसमें जनरल कैटेगरी में 347, EWS में 115, OBC में 303, SC में 165, ST में 86 का चयन हुआ है.

Source: PIB

फिच ने SBI की रेटिंग 'BBB-' की, आउटलुक स्टेबल

रेटिंग एजेंसी फिच ने SBI की रेटिंग को 'BBB-' किया. फिच ने इसके साथ ही बैंक का आउटलुक स्टेबल करार दिया.

Source: Fitch Ratings

CRISIL Q1 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3.18% बढ़कर 738 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 5.6% घटकर 138 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.6% घटकर 192 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 28.5% से घटकर 26%

  • कंपनी ने 7 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है

Source: Exchange filing

निफ्टी IT शेयरों में गिरावट

EVM-VVPAT मामला: प्रशांत भूषण ने कहा, प्रोग्राम चिप के जरिए EVM से हो सकती है छेड़छाड़

प्रशांत भूषण ने कहा,

  • इसे कई चुनाव क्षेत्र में कई EVM के लिए चुनाव चिह्न लोड करते समय किया जा सकता है.

  • भूषण ने कहा कि उनके मुताबिक, चुनाव चिह्न को फ्लैश ड्राइव के जरिए लोड किया जा सकता है.

  • इस तरह की कई प्रोग्राम चिप मौजूद हैं और इसकी संभावना भी है

  • यूरोप के कई देश और जर्मनी भी वापस पेपर की तरफ लौटे हैं

कोर्ट में 2 बजे सुनवाई शुरू होगी

EVM-VVPAT मामले पर सुनवाई शुरू

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता केस की सुनवाई कर रहे हैं.

प्रशांत भूषण ने कहा, हम ये नहीं कह रहे कि EVM से छेड़छाड़ की गई, हम कह रहे हैं कि EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है क्योंकि उसमें एक चिप है जिसे प्रोग्राम किया जा सकता है.

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.78% टूटकर 72,848 पर कारोबार कर रहा है. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.61% टूटकर 22,136 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में बिकवाली नजर आ रही है. निफ्टी IT सबसे ज्यादा 2% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी PSU बैंक में 1.21% की गिरावट है. वहीं, निफ्टी बैंक और निफ्टी रियल्टी 0.67% टूटे हैं. हालांकि, निफ्टी मीडिया 1.03% और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.93% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

Source: NSE
Source: NSE

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने लॉन्च किया ABCD

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने डिजिटल मार्केटिंग के लिए ओम्नीचैनल D2C प्लेटफॉर्म ABCD लॉन्च किया

इसका फोकस अगले 3 साल में 3 करोड़ नए यूजर्स जोड़ने पर होगा

Source: Press release

हर सेगमेंट में टॉप 3 पर आने का लक्ष्य: वोडाफोन पर कुमार मंगलम बिड़ला

वोडाफोन आइडिया पर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा,

  • ट्रांसफॉर्मेटिव ग्रोथ के लिए हम सही रास्ते पर हैं

  • हम हर सेगमेंट में टॉप 3 खिलाड़ियों में आने की कोशिश कर रहे हैं

  • बीते 3-5 साल में क्रेडिट, इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस बिजनेस में 19-24% CAGR ग्रोथ का अनुमान

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो नियो + SUV लॉन्च की

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो नियो + SUV लॉन्च की

  • इसकी कीमत 11.39 लाख रुपये होगी

  • 9-सीटर SUV के दो वेरिएंट P4 और P10 होंगे

  • इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन होगा, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा

  • SUV में EBD के साथ ABS, दो एयरबैग, इसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे

Source: Company statement

डायनाकॉन्स सिस्टम्स को NABARD से मिला ऑर्डर

कंपनी को NABARD से कोर बैंकिंग सॉल्यूशन अपग्रेड के लिए 233 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

5 साल के इस कॉन्ट्रैक्ट में 8 प्रदेशों के 38 प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक शामिल हैं

Source: Exchange filing

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: 23 अप्रैल को अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि भ्रामक प्रचार मामले में 23 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने इस मामले पर बिना शर्त माफी इश्यू की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि योग और आयुर्वेद भारत में नया नहीं है, सदियों से चला आ रहा है. आप किस आधार पर कह रहे हैं कि दवाइयों का सिस्टम किसी दूसरे से बेहतर है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय में एक सिस्टम है जो आपकी रिसर्च को सिद्ध करता है. आप किस आधार पर दूसरी दवाइयों को नकारते हुए कह सकते हैं कि केवल आयुर्वेद ही ऐसा कर सकता है.

  • रामदेव ने कहा, आप जिस तरह कह रहे हैं हमने इस तरह नहीं कहा है

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ठीक नहीं कर सकने वाली बीमारी को ठीक करने का दावा करने वाली दवाई का कानून के मुताबिक प्रचार नहीं किया जा सकता

  • रामदेव और बालकृष्ण ने अपनी गलती स्वीकारी और इस तरह के काम आगे नहीं करने की बात कही.

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हमने आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए आपके माफीनामे को स्वीकार करने का मन नहीं बनाया है. आपकी माफी आपके काम में भी नजर आनी चाहिए

Source: Supreme Court proceedings

Also Read: Patanjali Misleading Ads Case: बाबा रामदेव को आज भी नहीं मिली माफी! सुप्रीम कोर्ट ने कहा - एलोपैथी को नीचा न दिखाएं

भारती हेक्साकॉम पर जेफरीज की राय

  • 33% अपसाइड और 1,081 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • एयरटेल के बिजनेस में तेजी से ग्रोथ करने वाले हिस्सों पर निवेश के लिए बेहतर

  • भारती एयरटेल के मुकाबले बेहतर ROCE और बेहतर FCF कन्वर्जन

  • FY24-27 के लिए रेवेन्यू/EBITDA 16%/21% CAGR का अनुमान

  • कैपेक्स मॉडरेशन से FCF में 40% CAGR का अनुमान

  • FY24-27 के लिए ARPU में 12% CAGR और मोबाइल सब्सक्राइबर्स में 4% CAGR ग्रोथ का अनुमान

  • बड़े रिस्क: टैरिफ हाइक में देरी और रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन में नियमों में बदलाव

Source: NSE
Source: NSE

हैप्पी फोर्जिंग को मिला बड़ा ऑर्डर

  • हैप्पी फोर्जिंग को ग्लोबल टियर 1 ऑटोमोबाइल ड्राइवलाइन कंपोनेंट और सिस्टम की मैन्युफैक्चरर से ऑर्डर मिला

  • कंपनी को पैसेंजर व्हीकल्स के लिए ब्रेक फ्लेंज की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए मिला है

  • इसकी शुरुआत Q4FY26 या Q1FY27 से होगी और दिसंबर 2034 तक डिलीवरी होगी

  • बोर्ड सालाना 60-70 करोड़ रुपये के हिसाब से कुल 500 करोड़ रुपये रेवेन्यू का अनुमान कर रहा है

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

PNC इंफ्राटेक 3 दिन बाद चढ़ा

एविएशन सेक्टर में मार्च '24 आंकड़ों पर एमके ग्लोबल (Emkay Global) की राय

  • घरेलू पैसेंजर ग्रोथ सुस्त, इंडिगो का मार्केट शेयर बरकरार

  • लोड फैक्टर्स मार्च में कम होंगे, बिना किसी कैंसिलेशन के साथ अकासा ऑन-टाइम अराइवल (OTP) में सबसे ऊपर

  • विस्तारा में सबसे ज्यादा 1.56% कैंसिलेशन, पायलट की कमी रही वजह

  • इंडिगो का OTP मासिक आधार पर सुधरकर 81.3% हुआ

  • स्पाइसजेट का OTP सबसे कम 63.6% पर

  • तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

  • मई-24 में क्रूड कीमतों में 6% की बढ़ोतरी के चलते 3% MoM उछाल का अनुमान

सोम डिस्टिलरीज ने कमीशन किया नया पैकेजिंग इक्विपमेंट प्लांट

  • सोम डिस्टिलरीज ने नया पैकेजिंग इक्विपमेंट प्लांट कमीशन किया

  • ये प्लांट भोपाल कैनिंग फैसिलिटी में है

  • इसके जरिए भोपाल यूनिट की ऑपरेशनल क्षमता 25% बढ़ जाएगी

Source: Exchange filing

इंफोसिस ने टीम ग्लोबल एक्सप्रेस के लिए पूरा किया ट्रांजिशन प्रोग्राम

टेक कंपनी इंफोसिस ने टीम ग्लोबल एक्सप्रेस के लिए ट्रांजिशन प्रोग्राम पूरा किया

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

स्टरलाइट टेक ने लॉन्च किया QIP

स्टरलाइट टेक ने QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

कंपनी ने HDFC म्यूचुअल फंड और गोल्डमैन सैक्स को कुल 8.8 करोड़ शेयर जारी किए

Source: Exchange filing

जियो फाइनेंशियल शेयर में करीब 5% का उछाल

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) का शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़ गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्लैकरॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने के बाद आया है.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 371.95 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

Source: NSE
Source: NSE

Also Read: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक में 50:50 ज्वाइंट वेंचर, भारत में शुरू करेंगे वेल्थ बिजनेस

बाजार पर दबाव

भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.74% टूटकर 72,856 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.69% टूटकर 22,115 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी IT में सबसे ज्यादा 1.17% की गिरावट है. निफ्टी बैंक 0.88% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी फाइनेंस और निफ्टी PSU बैंक में 0.78% की गिरावट है. निफ्टी फार्मा सबसे कम 0.08% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में टूटा बाजार

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्री-ओपन में टूटा

  • सेंसेक्स 0.69% या 508 अंक टूटकर 72,891 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.66% या 147 अंक टूटकर 22,125 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.52 रुपये पर पहुंचा, जो कि इसका रिकॉर्ड लो लेवल है

सोमवार को ये 83.45 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

रुपया रिकॉर्ड लो पर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 83.51 रुपये पर खुला

  • ये रुपये का रिकॉर्ड निचला स्तर है

  • सोमवार को ये 83.45 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

वरुण बेवरेजेज पर मॉर्गन स्टेनली ने शुरू किया कवरेज

  • 23% अपसाइड के साथ 1,701 रुपये का टारगेट प्राइस और OVERWEIGHT रेटिंग

  • वरुण बेवरेजेज ने सालाना आधार पर 19% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, मार्जिन 23.7% पर बरकरार

  • दक्षिण और पश्चिम इलाकों में मार्केट शेयर में सुधार का अनुमान

  • फूड एंड बेवरेजेज के दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले कंपनी का सालाना 4-5 लाख आउटलेट में डिस्ट्रिब्यूशन का एक्सपेंशन सबसे तेज

  • 57x C25 EPS मल्टीपल के साथ कंपनी दूसरे कंपटीटर्स के मुकाबले बेहतर स्थिति में

हिंदुजा टेक ने कंपल्सरी कन्वर्टेबल प्रेफरेंस शेयर जारी किए

प्रेफरेंस शेयर निवेशक गंडरादित्य चोल को जारी किए गए

चोला की शेयरहोल्डिंग 73.03% से घटकर 58.75% हुई

हिंदुजा टेक अशोक लेलैंड की एक सब्सिडियरी कंपनी है

Source: Exchange filing

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर नोमुरा की राय

  • 18% अपसाइड और 485 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • EV सेल बिजनेस को ह्युंडई सपोर्ट से वैधता मिली

  • FY24F में 2-व्हीलर/4-व्हीलर में 5%/2% के मुकाबले FY30F में 25%/20% EV की ग्रोथ का अनुमान

  • दूसरे OEMs के मुकाबले एक्साइड इंडस्ट्रीज में नए ऑर्डर जीतने की क्षमता ज्यादा

  • PLI इंसेंटिव कंपनी रेवेन्यू का 15%

  • OEMs भी लोकल सोर्सिंग के लिए कुछ प्रीमियम दे सकते हैं

  • FY24F-25F के लिए -5%/5% EPS मार्जिन का अनुमान

  • FY26F P/E 18x पर

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Jio Financial Services: कंपनी ने भारत में वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक और ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर के साथ एक 50:50 रेश्यो में ज्वाइंट वेंचर बनाया है. ये वेंचर भारत में एक ब्रोकरेज और एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बनाएगा.

  • Adani Energy Solutions: कंपनी के ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस में Q4 में 99.6% की सिस्टम एवलेबिलिटी रही और इस दौरान 174 ckms ऑपरेशन नेटवर्क वृद्धि की गई. कंपनी का वितरण घाटा Q4 में 5.09% के निचले स्तर पर रहा.

  • TCS: कंपनी ने ब्राजील में एक नए डिलीवरी सेंटर की घोषणा की है. इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन रहेगा, जिसमें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और कॉग्निटिव बिजनेस ऑपरेशंस पर फोकस रहेगा.

  • JSW Infra: कंपनी ने अरुण माहेश्वरी को अगले तीन साल के लिए फिर से CEO नियुक्त कर दिया है.

  • Cipla: कंपनी 130 करोड़ रुपये में Ivia Beaute का कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर बिजनेस का अधिग्रहण करेगी.

जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने बनाया ज्वाइंट वेंचर

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) और ब्लैकरॉक (BlackRock) ने 50:50 ज्वाइंट वेंचर बनाया.

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए दोनों ने ज्वाइंट वेंचर बनाया.

Source: Exchange filing

Also Read: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक में 50:50 ज्वाइंट वेंचर, भारत में शुरू करेंगे वेल्थ बिजनेस

गोल्ड पर सिटी की राय

  • अगले 6-18 महीनों में सोना $3,000/आउंस पहुंचेगा

  • 2Q कमोडिटीज आउटलुक से सोने की कीमतों का अनुमान बढ़ाया

  • मई/जून में कीमतों में गिरावट के बावजूद $2,200/आउंस पर मजबूत खरीदारी का सपोर्ट

  • सोना 2024 की दूसरी छमाही में $2,500/आउंस का स्तर तोड़ सकता है

  • फेड के रेट कट और ट्रेजरी रैली से सोना $3,000/आउंस तक पहुंच सकता है

Also Read: सोने की कीमतों को लेकर सिटी क्यों है इतना बुलिश! 6–18 महीने में $3000 के पार जाएंगे भाव

चीन इकोनॉमिक डेटा

  • Q1 में GDP ग्रोथ 5.3% YoY

  • इंडस्ट्रियल आउटपुट में 4.5% YoY की बढ़ोतरी

  • जनवरी-मार्च फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट में 4.5% YoY की बढ़ोतरी

  • रिटेल सेल्स में मार्च में 3.1% YoY की बढ़ोतरी

Source: Bloomberg

सभी भारतीय ADR में गिरावट

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

आज BSE की DR साइट पर होगा ट्रेडिंग सेशन

आज यानी 16 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर ट्रेडिंग होगी.

एक्सचेंज ने इसकी जानकारी सर्कुलर के जरिए दी.

Source: BSE circular

एशियाई बाजार में बड़ी गिरावट

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

सेलो वर्ल्ड पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 34% अपसाइड के साथ 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस और BUY रेटिंग बरकरार

  • इंपोर्ट में कंज्यूमर ग्लासवेयर सेगमेंट सबसे बड़ा ग्रोथ फैक्टर

  • कैपिसिटी बढ़ने से ला ओपाला और सेलो के बीच गैप घटने का अनुमान

  • बोरोसिलिकेट ग्लासवेयर के मुकाबले बड़े ब्रांड प्लेयर सोडा लाइम ग्लासवेयर में एक्सपैंड कर रहे हैं

  • FY23-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT 18%/23%/25% CAGR का अनुमान

अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.65% फिसलकर 37,735.11 पर बंद

  • S&P 1.2% टूटकर 5,061.82 पर बंद

  • नैस्डेक 1.79% टूटकर 15,885.02 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.24 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.6% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.58% चढ़कर $90.62/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.61% चढ़कर $85.93/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
3 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
4 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
5 लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 250 अंक लुढ़का; बैंक, IT पर रहा दबाव