ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है.
19 नवंबर को फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
DGCA अक्टूबर घरेलू पैसेंजर डेटा
एयर ट्रैफिक 11% YoY बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंचा.(YoY)
इंडिगो का मार्केट शेयर 62.6% रहा.(MoM)
टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइंस का संयुक्त मार्केट शेयर 26.8% रहा.(MoM)
एयर इंडिया का मार्केट शेयर 10.5% रहा.(MoM)
विस्तारा का मार्केट शेयर 9.7% रहा.(MoM)
एयर इंडिया एक्सप्रेस का मार्केट शेयर 6.6% रहा.(MoM)
स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 5% रहा.(MoM)
अकासा एयर का मार्केट शेयर 4.2% रहा.(MoM)
Source: DGCA
ADVERTISEMENT
US इकोनॉमिक डेटा
औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर के दौरान 0.6% MoM की गिरावट.
सितंबर में 0.3% की बढ़ोतरी हुई थी.
0.4% की गिरावट का अनुमान था.
Source: Bloomberg
मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड: गौतम अदाणी
गौतम अदाणी ने ट्वीट करके कहा कि '@CSMIA_Official एयरपोर्ट ने एक दिन में सिर्फ एक रनवे के बूते 1,032 उड़ानों को भरने का नया रिकॉर्ड बनाया है. AAI की नेविगेशन टीम, ATC, पार्टनर एयरलाइंस और टीम अदाणी को उनके अथक योगदान के लिए बधाइयां. ये मौका गर्व करने का है.'
अमेरिका में बेरोजगारी क्लेम में पिछले हफ्ते 13,000 की बढ़ोतरी
अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी क्लेम पिछले हफ्ते बढ़कर 231,000 पर पहुंच गए हैं. अनुमान 220,000 का था.
Source: Bloomberg
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान IMF से मांग सकता है एक और बेलआउट
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि देश IMF से एक और बेलआउट मांग सकता है.
Source: Bloomberg
RBI ने एक्सिस बैंक पर लगाया 90.9 लाख रुपये का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सिस बैंक पर कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के चलते 90.9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Source: RBI
FIIs ने की 957 करोड़ रुपये की खरीदारी
गुरुवार को FIIs ने 957 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 706 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Source: NSE
ADVERTISEMENT
RBI की बैंकों, NBFCs के अंधाधुंध कंज्यूमर लोन देने पर सख्ती
कंज्यूमर लोन डिफॉल्ट पर RBI की सख्ती.
अब बैंकों, NBFCs को कंज्यूमर लोन देने के लिए ज्यादा प्रोविजनिंग करनी होगी.
RBI ने बैंकों, NBFCs के कंज्यूमर लोन पर क्रेडिट रिस्क वेटेज को बढ़ाया.
बैंक, NBFCs के कंज्यूमर क्रेडिट पर रिस्क वेटेज अब 125% होगा, पहले 100% था.
बैंकों के क्रेडिट कार्ड लोन पर रिस्क वेटेज 150% होगा, पहले 125% था.
NBFCs के क्रेडिट कार्ड लोन पर रिस्क वेटेज 125% होगा, पहले 100% था.
Alert: RBI गवर्नर ने अक्टूबर मॉनेटरी पॉलिसी में कुछ पर्सनल लोन सेगमेंट में बढ़ते रिस्क पर चेतावनी दी थी.
Source: RBI circular
RBI के इकोनॉमिक एक्टिविटी इंडेक्स का अनुमान, Q3FY24 में GDP ग्रोथ 6.3% रहेगी
फेस्टिवल डिमांड में जोश बाकी रहने के साथ GDP में बदलाव की गति Q3FY24 में बढ़ने की उम्मीद
सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च, प्राइवेट कैपेक्स, ऑटोमेशन, डिजिटलाइजेशन का असर
इन्वेस्टमेंट डिमांड आगे मजबूत रहने की उम्मीद है
Source: RBI Bulletin, November 2023
रुपया कमजोरी के साथ बंद
गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 83.24 रुपये पर बंद हुआ.
बुधवार को ये 83.15 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
ADVERTISEMENT
मजबूती के साथ बाजार बंद
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुए.
सेंसेक्स 0.47% या 307 अंक चढ़कर 65,982 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.
Source: BQ Prime
निफ्टी 0.46% या 90 अंक चढ़कर 19,765 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने उन न्यूज रिपोर्ट्स पर सफाई दी, जिनके मुताबिक बर्मन परिवार ने कहा था कि उनके खिलाफ महादेव केस में की गई FIR रेलिगेयर में हिस्सेदारी बढ़ाने को रोकने की कोशिश है.
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने इन रिपोर्ट्स को झूठा और आधारहीन बताया है.
बर्मन परिवार ने इससे पहले कहा था कि FIR रेलिगेयर में हिस्सेदारी बढ़ाने के प्लान को रोकने की कोशिश है.
Sources: Exchange Filing
ICICI बैंक में 0.03% इक्विटी का लेन-देन
ICICI बैंक में बड़े सौदे में 0.03% यानी 20.3 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ.
ये सौदा 940.95 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.
फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Source: Bloomberg
रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.02% इक्विटी का लेन-देन
रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़े सौदे में 0.02% यानी 10.6 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 2,368 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.
फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Source: Bloomberg
निफ्टी 200 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर
फिच ने अल्ट्राटेक की रेटिंग 'BBB-' रखी
फिच ने अल्ट्राटेक की रेटिंग 'BBB-' और आउटलुक स्टेबल रहने पुष्टि की.
टेलीकॉम डेटा (अगस्त)
BSNL ने कुल 22.3 लाख सब्सक्राइबर्स गंवाए.
वोडाफोन आइडिया ने कुल 49,782 सब्सक्राइबर्स गंवाए.
भारती एयरटेल ने कुल 12.2 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े.
रिलायंस जियो ने कुल 32.5 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े.
मिड डे मार्केट अपडेट
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.68% या 448 अंक चढ़कर 66,124 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
निफ्टी 0.64% या 125 अंक चढ़कर 19,800 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.
Source: BQ Prime
इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत ट्रेडिंग बैन की कर रहे समीक्षा: SEBI चेयरपर्सन
FICCI के कार्यक्रम में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा,
जो आंकड़ों के मुताबिक न हों, ऐसे रेगुलेशंस नहीं लाएंगे
बीते 1 साल में अड़ियल रवैये को छोड़कर डेटा पर फोकस किया है
इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत ट्रेडिंग बैन की समीक्षा कर रहे हैं
बाजार की मुश्किलों के साथ तालमेल बैठाने के लिए गतिशील रहना होगा
Source: FICCI Capital Markets Conference 2023
Source: BQ Prime
रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज शेयर में 4% की गिरावट
रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज शेयरों में गुरुवार को 4.33% की गिरावट दिखी. कंपनी शेयरों में ये गिरावट बुधवार को QIP इश्यू के बाद आया है.
SEBI द्वारा दिए गए प्राइसिंग फॉर्मूला के आधार पर, कंपनी ने QIP के लिए 676.66 रुपये/शेयर का इश्यू प्राइस रखा है.
कंपनी का शेयर इंट्राडे में 4.33% टूटकर 681.1 पर पहुंचा. फिलहाल, ये 1.4% टूटकर 701.95 पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 145.98% का उछाल आया है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 6 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
Source: BQ Prime
केंद्र ने क्रूड पेट्रोल, डीजल से घटाया विंडफॉल टैक्स
केंद्र ने क्रूड पेट्रोलियम पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को 9,800 रुपये/टन से घटाकर 6,300 रुपये/टन किया
डीजल पर टैक्स को 2 रुपये/लीटर से घटाकर 1 रुपये/लीटर किया
पेट्रोल और ATF पर SAED को खत्म किया
नई कीमतें 16 नवंबर 2023 से प्रभावी हो गईं हैं
Source: Gazette Notification
नैनीताल बैंक का वैल्युएशन कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने मांगी मंजूरी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नैनीताल बैंक का वैल्युएशन कराने के लिए वैल्युएशन फर्म्स से मंजूरी मांगी
फिलहाल, बैंक ऑफ बड़ौदा की नैनीताल बैंक में 98.57% हिस्सेदारी है
इस प्रपोजल को सबमिट करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2023 है
NBL के इन्वेस्टमेंट्स, इक्विटी शेयर और अन्य संपत्ति के इस प्रपोजल का रीव्यू एक कमिटी द्वारा किया जाएगा
Note: दिसंबर 2022 में बैंक ऑफ बड़ौदा ने नैनीताल बैंक में अपने विनिवेश को लेकर मंजूरी दी थी.
Source: Bank of Baroda website
डिवीज लैब के 164 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस
डिवीज लैब को इनकम टैक्स विभाग से 164 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला.
कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.
कंपनी इस नोटिस के खिलाफ GST कानून के अंतर्गत अपीलेट अथॉरिटी में अपील दाखिल करेगी.
Source: Exchange filing
मार्केट्स में भरोसा बढ़ाने के लिए पारदर्शिता लाना सबसे जरूरी: SEBI चेयरपर्सन
FICCI के कार्यक्रम में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा,
बीते एक साल में लंबित रजिस्ट्रेशन आवेदनों में कमी आई है
बाजार में भरोसा बनाने के लिए पारदर्शिता बहुत जरूरी है
किसी को भी पारदर्शिता की जरूरत पर विवाद नहीं है
पारदर्शिता को लागू कैसे करें, इसे लेकर कई सवाल हैं
Source: FICCI Capital Markets Conference 2023
Source: BQ Prime
बाजार में 0.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी, पहुंचा दिन के उच्चतम स्तर पर
बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 66,000 के पार पहुंच गया है. इंट्राडे में ये 66,115 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. फिलहाल ये 0.61% या 402 अंक चढ़कर 66,077 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.
18 अक्टूबर 2023 के बाद सेंसेक्स पहली बार 66,000 के लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है.
Source: BQ Prime
बीते 1 साल में IPO के आवेदन की प्रोसेस तेज हुई: SEBI चेयरपर्सन
FICCI के कार्यक्रम में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा,
कैपिटल निर्माण हमारा सबसे जरूरी काम
बीते 1 साल में IPO के आवेदन की प्रोसेस तेज हुई
फंड जुटाने के लंबित आवेदनों पर हमारा फोकस जारी
Source: FICCI Capital Markets Conference 2023
Source: BQ Prime
FICCI कार्यक्रम में NSE के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान
FICII कार्यक्रम में NSE के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा,
अधिकतर रिटेल निवेशक शेयर में सीधे निवेश करने के योग्य
शेयरों में सीधे निवेश भी 'सही है'
निवेशकों को हर दिन इक्विटी में निवेश करने की जरूरत नहीं
निवेशकों को लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट पर फोकस करना चाहिए
Source: Cogencis
एक्सिस बैंक में 0.03% इक्विटी का लेन-देन
एक्सिस बैंक में बड़े सौदे में 10 लाख यानी 0.03% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 1,039.50 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
पेट्रोनेट LNG में 0.24% इक्विटी का लेन-देन
पेट्रोनेट LNG में बड़े सौदे में 35.4 लाख यानी 0.24% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 197.85 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
ICICI बैंक में 0.02% इक्विटी का लेन-देन
ICICI बैंक में बड़े सौदे में 11 लाख यानी 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 939.55 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
ICICI बैंक में 0.03% इक्विटी का लेन-देन
ICICI बैंक में बड़े सौदे में 20.2 लाख यानी 0.03% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 940.15 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
सेंसेक्स-निफ्टी 4 हफ्ते की ऊंचाई पर
बाजार में तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 65,800 के लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है, जो 19 अक्टूबर 2023 के बाद का उच्चतम स्तर है
वहीं, निफ्टी 19,700 के लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है, जो 18 अक्टूबर 2023 के बाद का उच्चतम स्तर है.
Source: Bloomberg
प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज में 15% का उछाल
प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज शेयर गुरुवार को 15.42% चढ़कर 1,223 पर पहुंचा, जो 13 नवंबर को होने वाली लिस्टिंग के बाद का उच्चतम स्तर है. शेयर फिलहाल, 15.13% चढ़कर 1,219.9 पर कारोबार कर रहा है.
13 नवंबर यानी सोमवार को लिस्टिंग होने के बाद शेयर में 38.15% का उछाल आया है. ये BSE पर 792 रुपये पर सपाट लिस्ट हुआ था.
लिस्टिंग के दिन शेयर 11.49% चढ़कर 883 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
बजाज फाइनेंस 4% से ज्यादा फिसला
बजाज फाइनेंस शेयर 4% से ज्यादा टूटकर 3-महीने के निचले स्तर पर कारोबार करता नजर आया.
कंपनी शेयरों में ये गिरावट तब नजर आ रही है, जब RBI ने कंपनी के 2 प्रोडक्ट्स eCOM और इंस्टा EMI कार्ड पर प्रतिबंध लगा दिया है.
RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने और खासतौर पर इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत उधारकर्ताओं को मुख्य फैक्ट स्टेमेंट जारी न करने और इसके तथ्य में कमियों के कारण ये कार्रवाई जरूरी हो गई है.
फिलहाल, ये 1.97% टूटकर 7,082.25 पर कारोबार कर रहा है.
Bajaj Finance: रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस पर eCOM, इंस्टा EMI कार्ड के जरिए लोन मंजूर करने और लौन बांटने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है. RBI ने कहा कि कंपनी की ओर से रिजर्व बैंक की संतुष्टि के मुताबिक कमियों को दूर करने के बाद वह इन प्रतिबंधों की समीक्षा करेगा.
TCS: कंपनी ने अपने 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तय की है, कंपनी 4,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.09 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी.
Dabur: कंपनी की दो विदेशी सब्सिडियरीज, डाबर इंटरनेशनल और डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स को अमेरिकी अदालत में दायर कई मुकदमों में प्रतिवादी के रूप में हटा दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके हेयर-रिलैक्सर उत्पादों से ओवैरियन कैंसर, गर्भाशय कैंसर और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं.
IIFL Finance: कंपनी की शाखा IIFL Samasta Finance में NBFC राइट्स इश्यू के जरिए 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसमें कंपनी 16.74 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर 7,47,94,315 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को खरीदेगी.
RateGain Travel Technologies: कंपनी ने 15 नवंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट इश्यू खोला है. फ्लोर प्राइस 676.66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.