होयसल मंदिरों के पवित्र समारक UNESCO की वर्ल्ड हैरिटेज लिस्ट में शामिल
होयसल मंदिरों के पवित्र समारकों को UNESCO की वर्ल्ड हैरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है.
Source: UNSECO
CBDT ने फॉर्म 10B/10BB, फॉर्म ITR-7 फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाई
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने FY 2022-23 के लिए फॉर्म 10B/10BB फाइल करने की ड्यू डेट को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है.
इसके साथ CBDT ने AY 2023-24 के लिए फॉर्म ITR-7 में ITR पेश करने की ड्यू डेट को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है.
Source: CBDT circular
ADVERTISEMENT
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म
PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हुई.
CPI(M) बंगाल और केरल में I.N.D.I.A गठबंधन से अलग होकर लड़ेगी चुनाव
CPI(M) ने बंगाल और केरल में I.N.D.I.A गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दोनों राज्यों में उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी की तृणमूल और कांग्रेस हैं. ये विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को एक बड़ा झटका है.
Source: NDTV
IPO अपडेट: जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज
जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज का IPO तीसरे दिन के आखिर तक ओवरऑल 12.57 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 8.85 गुना और रिटेल हिस्सा 5.94 गुना भरा.
Source: BSE
ADVERTISEMENT
IPO अपडेट: साम्ही होटल्स
साम्ही होटल्स का IPO तीसरे दिन के आखिर तक ओवरऑल 5.33 गुना भरा. इसका NII हिस्सा 1.22 गुना और रिटेल हिस्सा 1.11 गुना भरा.
Source: BSE
नवीन जिंदल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से होंगे रिटायर
नवीन जिंदल 30 सितंबर को जिंदल स्टील एंड पावर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर रिटायर हो जाएंगे. वो 1 अक्टूबर से नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर बने रहेंगे.
Source: Exchange filing
एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया ने इंटरलाइन बुकिंग्स की शुरुआत की
इसमें 100 से ज्यादा रूट्स शामिल हैं.
54 एयरक्राफ्ट के संयुक्त फ्लीट के साथ, दोनों एयरलाइंस 44 डेस्टिनेशन्स को जोड़ती हैं. इनका भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्वी एशिया के 250 से ज्यादा रूट्स में ऑपरेशन मौजूद है.
Source: Company Announcement
ADVERTISEMENT
टाटा मोटर्स बढ़ाएगी कमर्शियल व्हीकल्स के दाम
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के दामों में 3% तक का इजाफा करेगी. ये बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी.
Source: Exchange filing
संसद के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा कल दोपहर 1.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा कल दोपहर 2.15 बजे तक स्थगित रहेगी.
Source: PTI
FIIs ने की 1,236 करोड़ रुपये की बिकवाली
सोमवार को FIIs ने 1,236.5 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 552.5 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Source: NSE
ADVERTISEMENT
बायोक्वॉइन ने पीटर बेंस को ग्रुप CEO नियुक्त किया
बायोक्वॉइन ने पीटर बेंस को ग्रुप CEO नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 18 सितंबर से प्रभावी होगी.
QIP के लिए फ्लोर प्राइस 784.55 रुपये/ शेयर तय किया गया है.
Source: Exchange filing
सितंबर में रिटेल महंगाई में अनुमान से ज्यादा होगा सुधार: RBI
RBI ने कहा,
सब्जियों के दाम में बदलाव से अगस्त में CPI महंगाई घटी
अभी करेक्शन पूरा नहीं हुआ और आगे सितंबर में महंगाई कम होने का अनुमान है
हालिया संकेत बताते हैं कि टमाटर, प्याज और आलू के अलावा भी सब्जियों के दाम में करेक्शन होगा.
Source: RBI September Bulletin
JK लक्ष्मी सीमेंट, Amplus Helios Private में खरीदेगी 20.80% हिस्सेदारी
JK लक्ष्मी सीमेंट Amplus Helios Private में कैश कंसिडरेशन के जरिए 20.80% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.
कंपनी Amplus Helios से अपनी ड्रग यूनिट के लिए 40 MWAC सोलर पावर सोर्स करेगी.
Source: Exchange filing
FTSE ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स में जी एंटरटेनमेंट की जगह लेगा कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (सोनी इंडिया)
जी एंटरटेनमेंट और सोनी के मर्जर के बाद FTSE ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स में जी एंटरटेनमेंट की जगह कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (सोनी इंडिया) लेगा.
हालांकि जी एंटरटेनमेंट के आखिरी कारोबारी दिन और कल्वर मैक्स की लिस्टिंग की तारीख तय नहीं की गई है.
Note: कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट के नाम से जाना जाता था.
Source: FTSE Russel Notice
SC ने मद्रास हाईकोर्ट के PoP की बनी गणेश की मूर्तियों की बिक्री रोकने के आदेश को बरकरार रखा
हाईकोर्ट के एक सिंगल जज ने PoP से बनी मूर्तियों की बिक्री को मंजूरी दी थी. लेकिन उनके विसर्जन पर रोक लगा दी थी.
उसके बाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने फैसले को पलट दिया था.
आदेश को रद्द करते हुए, हाईकोर्ट ने कहा था कि सिंगल जज के फैसले को बरकरार नहीं रखा जा सकता, क्योंकि जिस मूर्ती की पूरा की जाती है उसका विसर्जन भी करना होता है.
Source: Supreme Court Proceedings
कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड ने कर्नाटक से प्रति दिन 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने को कहा
अगले 15 दिनों के लिए रोजाना 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने को कहा गया है.
तमिलनाडु ने 12,500 क्यूसेक पानी मांगा था.
कर्नाटक सरकार ने दलील दी थी कि मौजूदा स्थिति में वो 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने की हालत में नहीं है.
मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 21 सितंबर को सुनवाई होगी.
Source: NDTV
इंडियन ओवरसीज बैंक में 19.68 करोड़ शेयरों का लेन-देन
इंडियन ओवरसीज बैंक में 19.68 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ.
39.19 से 47.4 रुपये/शेयर के बीच इन शेयरों का लेन-देन हुआ.
खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.
Source: Bloomberg
SC ने कर्नाटक हाईकोर्ट के BHEL द्वारा BTL EPC को दिए टेंडर को खारिज करने के आदेश को रद्द किया
BHEL ने BTL EPC को एक टेंडर दिया था. इस कंपनी के चीन से संबंध हैं. टेंडर एक थर्मल पावर स्टेशन में ऐश हैंडलिंग प्लांट बनाने का था.
हाई कोर्ट का कहना था कि वो बोली लगाने वाली कंपनियां जो भारत की पड़ोसी भी हैं, उनके लिए उपयुक्त अथॉरिटी के साथ रजिस्टर करना अनिवार्य है.
टेंडर को खारिज करते समय, हाईकोर्ट ने आदेश में कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे अहम है.
Source: Supreme Court Proceedings
16 सितंबर तक कुल टैक्स 18% बढ़ा
इनकम टैक्स विभाग ने जानकारी दी कि 16 सितंबर तक केंद्र ने 8.65 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया. ये 16 सितंबर 2022 के मुकाबले 18% ज्यादा है.
ग्रॉस: 9.87 लाख करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 18.29% ज्यादा)
नेट: 8.65 लाख करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 23.5% ज्यादा)
कॉरपोरेट टैक्स: 4,71,692 करोड़ रुपये
पर्सनल टैक्स: 5,13,724 करोड़ रुपये
Source: CBDT
रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 83.27 रुपये पर बंद हुआ, जो अब तक की सबसे कमजोर क्लोजिंग है.
शुक्रवार को ये 83.18 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
बाजार गिरावट के साथ बंद
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.36% या 242 अंक फिसलकर 67,597 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.29% या 59 अंक टूटकर 20,133 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.
Abrdn इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट अब पब्लिक कैटेगरी में शामिल
HDFC AMC ने कहा कि NSE, BSE ने Abrdn इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट के प्रमोटर कैटेगरी से पब्लिक कैटेगरी में रि-क्लासिफिकेशन को मंजूरी दे दी है.
Source: Exchange Filing
फिच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग 'BBB' की
रेटिंग एजेंसी फिच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग 'BBB' की और आउटलुक स्टेबल करार दिया.
Source: Fitch Ratings
UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने नियुक्त किया नया हेड ऑफ फिक्स्ड इनकम
UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अनुराग मित्तल को हेड ऑफ फिक्स्ड इनकम के तौर पर नियुक्त किया. ये नियुक्ति 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी.
Source: Exchange Filing
फोर्टिस हेल्थकेयर में एक बड़ी डील में 10.5 लाख शेयरों का लेन-देन
325.20 रुपये/ शेयर की कीमत पर 0.14% इक्विटी का लेन-देन हुआ है.
खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.
Source: Bloomberg
LIC एजेंट के लिए वित्त मंत्रालय की नई वेलफेयर स्कीम को मंजूरी
LIC एजेंट्स के लिए वित्त मंत्रालय ने नई वेलफेयर स्कीम को मंजूरी दी.
ग्रैच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया.
दोबारा नियुक्त किए गए एजेंट्स रिन्युअल कमीशन के लिए योग्य करार किए गए.
एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर को 3,000-10,000 रुपये बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये किया गया.
फैमिली पेंशन 30% के रेट पर मिलेगी.
Source: PIB
यूरोपीय बाजार में बिकवाली
सोमवार को यूरोपीय बाजार में बिकवाली के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
UK के FTSE में 0.02% की गिरावट के साथ 7,709 पर कारोबार
फ्रांस के CAC में 0.65% की गिरावट के साथ 7,330 पर कारोबार
जर्मनी के DAX में 0.34% की गिरावट के साथ 15,839 पर कारोबार
Source: BQ Prime
महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार
सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 4.3% चढ़कर 1,670 रुपये पर पहुंच गया, जो 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है.
Source: Bloomberg
ऑटो शेयरों में खरीदारी
इंडियन ओवरसीज बैंक में 3.53 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेन-देन
इंडियन ओवरसीज बैंक में कई बड़े सौदों में कुल 3.53 करोड़ यानी 0.2% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.
फिलहाल, शेयर खरीदने व बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Source: Bloomberg
DB रियल्टी ने की अदाणी गुडहोम्स प्राइवेट व अन्य के साथ पार्टनरशिप
DB रियल्टी ने अदाणी गुडहोम्स प्राइवेट, गोदरेज रेसिडेंशियल प्राइवेट व अन्य के साथ पार्टनरशिप की.
कंपनी ने इस पार्टनरशिप से 1,544 करोड़ रुपये जुटाए.
कंपनी जल्द ही कर्ज मुक्त होने पर फोकस कर रही है.
कंपनी स्थापित रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ पार्टनरशिप तलाश रही है.
Source: Exchange filing
इसी सदन ने तीन राज्यों का गठन सर्वसम्मति से किया: PM मोदी
संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
इसी सदन ने तीन राज्यों का गठन सर्वसम्मति से किया
छत्तीसगढ़ बना तो उत्सव मध्य प्रदेश ने भी मनाया और छत्तीसगढ़ ने भी मनाया
उत्तराखंड की रचना हुई, तब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ने उत्सव मनाया
जब झारखंड का रचना हुई तो उत्सव बिहार और झारखंड दोनों ने मनाया
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट का साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.21% या 144 अंक फिसलकर 67,695 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.14% या 29 अंक फिसलकर 20,164 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.
ये वही सदन है जिसमें सिर्फ 1 वोट से अटल जी की सरकार चली गई थी: PM मोदी
संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
इसी सदन में 4 सांसद वाली पार्टी सत्ता में थी, 100 सांसद वाली विपक्ष में थी
ये सदन की लोकतंत्र की ताकत का परिचय कराता है
ये वही सदन है जिसमें सिर्फ 1 वोट से अटल जी की सरकार चली गई थी
कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को मिला 281 करोड़ रुपये का ऑर्डर
कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को प्रोजेक्ट कोडनेम एक्सेप्शन (Codename Xception) के लिए रेमंड से 281 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.
ये प्रोजेक्ट ठाणे में स्थित होगा.
Source: Exchange filing
संसद सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी का मीडिया को संबोधन
सोमवार को संसद का विशेष सत्र बुलाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा,
G20 बेहद सफल रहा जिसमें हमने 60 स्थानों पर दुनिया भर के नेताओं का स्वागत किया
भारत को हमेशा इस बात पर गर्व रहेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बने
भारत ने अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता दी
डेक्लेरेशन पर सभी देशों की सहमति हासिल की
ये सभी सफलताएं इस बात को बताती हैं कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है
पुरानी बुराइयों को छोड़कर, उत्तम अच्छाइयों के साथ नए सदन में प्रवेश: PM मोदी
सोमवार को संसद का विशेष सत्र बुलाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा,
पुरानी बुराइयों को छोड़कर, उत्तम अच्छाइयों को साथ लेकर नए सदन में प्रवेश करेंगे
कल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व है, अब निर्विघ्न रूप से भारत सारे संकल्प पूरे करेगा
ये सत्र बहुत छोटा है, लेकिन बहुत मूल्यवान है
संसद सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी का मीडिया को संबोधन
सोमवार को संसद का विशेष सत्र बुलाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा,
G20 अपने आप में हमारी विविधता का उत्सव बन गया
G20 में सफलताएं भारत के उज्जव भविष्य के ओर संकेत दे रही है
ये सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से काफी बड़ा है, ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का है
75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से आरंभ हो रही है
जिस मुकाम से 75 साल की यात्रा की, वो अत्यंत प्रेरक रही है
2047 में इस देश को विकसित देश बनाकर ही रहना है
आने वाले समय में जितने भी फैसले होंगे, वो इस नई संसद से होंगे
निफ्टी ऑटो का रिकॉर्ड हाई
निफ्टी ऑटो इंट्राडे में 0.97% चढ़ा और 16,585.55 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.
Source: Bloomberg
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 4% चढ़ा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर में सोमवार को 4% की मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
इंट्राडे में शेयर 4.14% चढ़कर 4,111.15 तक पहुंचा, जो 11 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 11 एनालिस्ट में 9 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी.
Source: Bloomberg
PSU बैंक सेक्टर में जोरदार खरीदारी
PSU बैंक सेक्टर में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेक्टर 2.86% तक उछला. इसके सभी 12 शेयरों में तेजी है. इंडियन ओवरसीज बैंक 7.59% के उछाल के साथ टॉप लीडर बना हुआ है.
Source: NSE
Source: BQ Prime हिंदी
आशापुरा माइनकेम ने साइन किए 2 कॉन्ट्रैक्ट
बॉक्साइट और आयरन अयस्क की सप्लाई के लिए गीनिया और आशापुरा गीना रिसोर्सेज SARL ने कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए.
इसमें स्टेट पावर इन्वेस्टमेंट कॉर्प को 2.4 करोड़ टन बॉक्साइट की सप्लाई की जाएगी.
वहीं, ताई हे माइनिंग को 1 करोड़ आयरन अयस्क की सप्लाई की जाएगी.
Source: Exchange filing
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स 32.38% प्रीमियम के साथ लिस्ट
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स NSE पर 32.38% प्रीमियम के साथ 973 रुपये पर लिस्ट हुआ.
BSE पर ये 30.61% प्रीमियम के साथ 960 रुपये पर लिस्ट हुआ.
इंडस टावर्स में 12.9 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन
इंडस टावर्स में बड़े सौदे में 12.9 लाख यानी 0.05% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.
ये सौदा 193 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी नहीं है.
Source: Bloomberg
वोडाफोन आइडिया ने कंपनी के अधिग्रहण की खबरों पर सफाई दी
वोडाफोन ने कहा कि कंपनी के अधिग्रहण की खबरें गलत हैं
Note: खबरें थी कि 'वोडाफोन आइडिया का अधिग्रहण अमेरिकी टेलीकॉम दिग्गज कर सकती है, रेस में वेरिजॉन, अमेजॉन या स्टारलिंक हैं'
Source: Exchange filing
बाजार में गिरावट के साथ कारोबार
सोमवार को बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 0.38% या 256 अंक फिसलकर 67,582 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.24% या 49 अंक टूटकर 20,143 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.
टाटा स्टील में 10.5 लाख इक्विटी शेयरों का लेन-देन
टाटा स्टील में प्री-मार्केट में 10.5 लाख यानी 0.01% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी नहीं है.
Source: Bloomberg
प्री-ओपन में फिसला बाजार
सोमवार को प्री-ओपन में बाजार फिसला.
सेंसेक्स 0.26% या 173 अंक टूटकर 67,666 पर पहुंचा.
निफ्टी 0.18% या 37 अंक फिसलकर 20,156 पर पहुंचा.
Source: Bloomberg
रुपया मजबूत होकर खुला
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूती के साथ 83.12 रुपये पर खुला.
शुक्रवार को ये 83.18 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
खबरों में शेयर
Indian Oil Corp: कंपनी के बोर्ड ने जे वी हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन में 903.52 रुपये के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी, जिसका इस्तेमाल गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी में फर्टिलाइजर प्लांट लगाने में किया जाएगा.
Bharat Electronics: कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले. 2,119 करोड़ रुपये का ऑर्डर कोचीन शिपयार्ड से कई उपकरणों की सप्लाई और 886 करोड़ रुपये के अन्य ऑर्डर के लिए है.
Tata Steel: कंपनी और UK सरकार संयुक्त रूप से UK स्टील इंडस्ट्री में दशकों के सबसे बड़े निवेश के प्रस्ताव पर सहमत हैं.
Responsive Industries: कंपनी ने RVNL ऋषिकेश-करम प्रयाग रेलवे परियोजना के लिए दिए गए ऑर्डर की पुष्टि की है.
Tata Elxsi: कंपनी ने pay-TV ऑपरेटरों के लिए एड्रेसेबल विज्ञापन को बदलने के लिए INVIDI Technologies के साथ साझेदारी की है.
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO प्राइस तय
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर IPO 25 सितंबर को खुलेगा.
इसका प्राइस बैंड 113-119 रुपये तय किया गया है.
Source: Company Statement
कोरोमंडल इंटरनेशनल आर्म खरीदेगी फ्लिक फार्म प्राइवेट में हिस्सेदारी
कोरोमंडल इंटरनेशनल की 100% ओन्ड सब्सिडियरी डेयर वेंचर्स फ्लिक फार्म प्राइवेट में 16.53% हिस्सेदारी खरीदेगी.