बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी नजर आई. सेंसेक्स 599 अंक चढ़कर 73,088 पर और निफ्टी 151 अंक चढ़कर 22,147 पर बंद हुआ.

Source: Envato
LIVE FEED

Lok Sabha Election 2024: शाम 7 बजे तक 60.03% मतदान

  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग खत्म हो चुकी है.

  • 21 प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ.

  • शाम 7 बजे तक 60.03% मतदान हुआ.

Source: NDTV

NDTV PROFIT EXCLUSIVE: ओला कैब्स लाएगी 500 मिलियन डॉलर का IPO

  • कंपनी का IPO 5 बिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर होगा

  • लीड बैंकर्स को अगले दो से तीन हफ्तों में तय किया जाएगा

  • DRHP अगले तीन महीनों में फाइल किया जाएगा

  • फेस्टिव सीजन में लिस्टिंग का लक्ष्य

  • दोनों ओला कैब्स, ओला इलेक्ट्रिक की इसी साल लिस्टिंग होगी

Sources to NDTV Profit

जियो पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया डेबिट कार्ड

  • जियो पेमेंट सॉल्यूशंस ने मुंबई में पायलट स्टेज में वॉयस बॉक्स भी लॉन्च किया

  • मर्चेंट मोबाइल ऐप भी लॉन्च

Source: Q4FY24 Investor Presentation

FIIs ने की 129 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • शुक्रवार को FIIs ने 129 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 53 करोड़ रुपये की बिकवाली की

Source: NSE

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 10.3% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ रुपये

  • आय 5.22% बढ़ी, 134 करोड़ से बढ़कर 141 करोड़ रुपये

IREDA Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 32.67% बढ़ा, 254 करोड़ से बढ़कर 337 करोड़ रुपये

  • आय 34.36% बढ़ी, 1,036 करोड़ से बढ़कर 1,392 करोड़ रुपये

RBI MPC मीटिंग का ब्यौरा

  • इकोनॉमी अच्छी रफ्तार से बढ़ रही है

  • क्रूड में तेजी के बावजूद महंगाई काबू में रही

  • FY2024-25 में महंगाई घटकर 4.5% तक आ सकती है

  • खाद्य महंगाई के ज्यादा रहने की आशंका

  • खाद्य महंगाई का असर कोर महंगाई पर पड़ सकता है

  • महंगाई से निपटने के उपायों को बंद करना जल्दबाजी होगी

  • FY2024-25 में इकोनॉमिक ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद

  • सर्विस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ बरकरार रहेगी

Source: RBI Release

देश का फॉरेक्स रिजर्व $643.16 बिलियन

RBI ने जानकारी दी कि 12 अप्रैल तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $5.4 बिलियन घटकर $643.16 बिलियन हो गया.

Source: RBI

HDFC AMC Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • कुल आय 33% बढ़कर 851 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 44% बढ़कर 541 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

Wipro Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 22,205 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,208 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 6% बढ़ा, 2,701 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,858 करोड़ रुपये

  • EBIT 9% बढ़ा, 3,267 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,560 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.7% से बढ़कर 16%

रुपया मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.47 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.54 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.83% या 599 अंक चढ़कर 73,088 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.69% या 151 अंक चढ़कर 22,147 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: NSE
Source: NSE

पेमेंट एग्रीगेशन बिजनेस के लिए क्रेड को मिली मंजूरी

  • क्रेड को अपना पेमेंट एग्रीगेशन बिजनेस के लिए मंजूरी मिल गई है

  • कंपनी 6 महीने के अंदर अपनी ऑडिट रिपोर्ट भेजेगी

  • रिपोर्ट के बाद अंतिम मंजूरी मिलेगी

Source: People in the know

एयर इंडिया ने तेल अवीव की सभी फ्लाइट्स रद्द कीं

  • एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने और जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कीं

  • ये फ्लाइट्स 30 अप्रैल तक रद्द की गई हैं

  • मध्य पूर्व में संकट को देखते हुए ये फैसला किया गया है

  • रीशेड्यूल और कैंसिलेशन के लिए कंपनी ने पूरी छूट की सुविधा दी है

  • कंपनी परिस्थिति को मॉनीटर कर रही है

Source: Air India official statement

भारती एयरटेल रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी

सेंसेक्स निचले स्तरों से 1,300 अंक और निफ्टी में करीब 400 अंक की रिकवरी

सेंसेक्स 73,162.74 और निफ्टी 22,178.50 के इंट्राडे हाई तक पहुंचे

बैंक और FMCG सेक्टर ने ऊपर खींचा बाजार

हिंदुस्तान जिंक Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 11% घटकर 7,549 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 21% घटकर 2,038 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% घटकर 3,649 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 50% से घटकर 48.3%

Source: Exchange filing

RVNL को मिला 440 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 440 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • कंपनी को ये ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला है.

  • कंपनी इसमें अंकाई स्टेशन से करंजगांव स्टेशन के बीच 53.01 किलोमीटर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम देखेगी

  • इसमें इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम शामिल है.

  • ये ऑर्डर 30 महीने में पूरा होगा

Source: Exchange filing

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

Source: BSE
Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE

अमित शाह ने दाखिल किया नामांकन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

Source: PTI

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी होंगे अगले नौसेना अध्यक्ष

केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगले नौसेना अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया

30 अप्रैल 2024 को उनका कार्यकाल शुरू होगा

फिलहाल वाइस एडमिरल त्रिपाठी नौसेना उप प्रमुख के पद पर हैं

Source: PIB

केनरा बैंक में 15 मई को स्टॉक स्प्लिट

  • केनरा बैंक स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 15 मई तय

  • केनरा बैंक का 1 शेयर 5 हिस्सों में बांटा जाएगा

Source: Exchange filing

मणप्पुरम फाइनेंस ने जुटाए $500 मिलियन

  • मणप्पुरम फाइनेंस ने $500 मिलियन जुटाए

  • कंपनी ने ये पैसे डॉलर बॉन्ड के जरिए जुटाए

Source: Exchange filing

मोतीलाल ओसवाल की 26 अप्रैल को नतीजों पर बैठक

मोतीलाल ओसवाल ने 26 अप्रैल के लिए बोर्ड बैठक बुलाई.

कंपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी. इसके साथ ही, कंपनी बोर्ड इस बैठक में बोनस शेयर पर चर्चा करेगा.

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. हालांकि, अभी तक निचले स्तरों से रिकवरी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.36% टूटकर 72,233 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.37% टूटकर 21,915 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.32% की गिरावट है. निफ्टी PSU बैंक 1.24% और निफ्टी मीडिया 1.16% टूटकर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी IT में 1.09% की गिरावट है. निफ्टी FMCG सबसे कम 0.06% टूटकर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

डिक्सन टेक यूनिट का लॉन्गचीयर मोबाइल के साथ करार

डिक्सन टेक्नोलॉजीज की यूनिट पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Padget Electronics) ने लॉन्गचीयर मोबाइल (Longcheer Mobile) के साथ करार किया

ये करार ग्लोबल ब्रांड्स के लिए स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स के लिए किया गया है

Source: Exchange filing

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • 8.7% अपसाइड और 1,550 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • सेक्टर के लिए TCV और ग्रोथ सीमित

  • 1,350 लेवल के करीब टूटने पर खरीदने की सलाह

  • ऑर्डर मिलने के चलते इंफोसिस 1QFY25 बेहतर होने का अनुमान

इंफोसिस पर जेफरीज की राय

  • 14% अपसाइड और 1,630 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • स्कोप में मोलभाव/कमी के चलते रेवेन्यू अनुमान से कम

  • FY24-27 के लिए डील जीतने में मजबूती

  • BFSI डील में स्कोप घटने से रेवेन्यू अनुमान से कम

  • इंफोसिस FY25 गाइडेंस पूरा करने योग्य

  • FY27 के लिए मार्जिन 21.1% होने का अनुमान

इंफोसिस पर CLSA की राय

  • 8.6% अपसाइड और 1,553 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • खर्च के चलते FY25 के लिए CC ग्रोथ गाइडेंस 4-6% के अनुमान के मुकाबले 1-3% पर

  • अमेरिकी चुनाव और ब्याज दरों में कटौती के चलते FY26 में रिकवरी का अनुमान

  • करेक्शन पूरा होने का अनुमान

  • BFSI और टेलीकॉम में रिकवरी का अनुमान

  • 2 बड़ी डील जीतने से 1HFY25 में मजबूती का अनुमान

HDFC लाइफ पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 23% अपसाइड और 745 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • प्रोडक्ट मिक्स के चलते VNB मार्जिन अनुमान से कम

  • FY25 गाइडेंस बेहतर लेकिन बीते कई साल के मुकाबले कम

  • FY25/26 के लिए VNB अनुमान में 7%/8% की कटौती

  • F25-26 के लिए 16% APE और 17% VNB ग्रोथ का अनुमान

  • शॉर्ट टर्म के लिए शेयर की सपाट परफॉर्मेंस का अनुमान

  • 1 साल के लिए HDFC लाइफ में अपसाइड

इंडस टावर्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

Lok Sabha Election 2024: जयपुर में लोगों ने किया मतदान

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

Lok Sabha Election 2024: सुबह 9 बजे तक 9.7% मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है. 21 प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

सुबह 9 बजे तक 9.7% मतदान हुआ.

Source: NDTV

ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ने से बाजार सहमा, लगातार 5वें दिन भारतीय बाजार में भारी गिरावट

  • सेंसेक्स 500 अंक टूटा, इंट्राडे में 72,000 के नीचे फिसला

  • निफ्टी में करीब 150 अंकों की गिरावट, 22,000 के नीचे

  • निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट, 8 में हल्की बढ़त

  • IT, ऑटो, PSB, प्राइवेट बैंक, रियल्टी में 1% से ज्यादा टूटे

  • तेल-गैस, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 1% की गिरावट

अधिकतर रियल्टी शेयरों में गिरावट

निफ्टी IT शेयरों में गिरावट

इंफोसिस 3% तक टूटा

मार्च तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस शेयर 3% तक टूटा. इंट्राडे में ये 1,378.75 के निचले स्तर तक पहुंचा.

इंफोसिस Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 2.3% घटकर 37,923 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 30.45% बढ़कर 7,975 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.3% घटकर 7,621 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.5% से घटकर 20.1%

Source: NSE
Source: NSE

HDFC लाइफ में 4% से ज्यादा की गिरावट

Source: NSE
Source: NSE

नेस्ले शेयर 2% से ज्यादा टूटा

Source: NSE
Source: NSE

बजाज ऑटो 2.5% से ज्यादा टूटा

Source: NSE
Source: NSE

वोलेटिलिटी इंडेक्स 9% के करीब

Source: NSE
Source: NSE

 बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.75% टूटकर 71,944 पर कारोबार कर रहा है. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.76% टूटकर 21,829 पर कारोबार कर रहा है. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 47 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 1.5% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी रियल्टी में 1.27%, निफ्टी मीडिया में 1.25% की गिरावट है. निफ्टी ऑयल एंड गैस भी 1.1% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी फार्मा में सबसे कम 0.52% की गिरावट है.

Source: NSE
Source: NSE

एंजल वन पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 50% अपसाइड और 4,200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • ऑर्डर में तेजी के चलते Q4 रिजल्ट शानदार

  • FY25/FY26 EPS अनुमान में 6%/8% की बढ़ोतरी

  • IPL से जुड़े खर्च के चलते EBITDA मार्जिन अनुमान में कटौती

  • IPL में 5 साल के लिए स्पॉन्सरशिप से टियर III, टियर IV शहरों में बढ़ेगी पहुंच

  • लोन डिस्ट्रिब्यूशन, फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन से शॉर्ट टर्म में बढ़ोतरी का अनुमान

  • AMC और वेल्थ मैनेजमेंट से लॉन्ग टर्म में रेवेन्यू कंट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी का अनुमान

बजाज ऑटो पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 6,500 रुपये के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • अनुमान से बेहतर रियलाइजेशन के चलते रिजल्ट अनुमान से बेहतर

  • FY24 के मुकाबले FY25 में 3-व्हीलर डिमांड मॉडरेट होने का अनुमान

  • नए लॉन्च के चलते 125cc+ के लिए MS में तेजी पर फोकस

  • बेहतर इंडस्ट्री डिमांड के चलते बेहतर ASP और मार्जिन के साथ अर्निंग अनुमान में बढ़ोतरी

बजाज ऑटो पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 7% डाउनसाइड और 8,360 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • FY25 के लिए 2-व्हीलर घरेलू वॉल्यूम में 7-8% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • हेल्दी लॉन्च पाइपलाइन के चलते घरेलू मोटरसाइकिल सेगमेंट में आउटपरफॉर्म करने का अनुमान

  • भूराजनीतिक उथल-पुथल के चलते एक्सपोर्ट आउटलुक में अनिश्चितता का माहौल

  • 3-व्हीलर ICE डिमांड सामान्य होने का अनुमान

  • FY25/26 अनुमान बरकरार

प्री-ओपन में टूटा बाजार

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को प्री-ओपन में टूटा

  • सेंसेक्स 0.68% या 489 अंक टूटकर 72,000 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.61% या 135 अंक टूटकर 21,862 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियाई बाजार में बड़ी गिरावट

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

रुपया रिकॉर्ड लो पर खुला

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 83.55 रुपये पर खुला.

  • शुरुआती कारोबार में ये 83.57 के रिकॉर्ड लो स्तर तक पहुंचा

  • गुरुवार को ये 83.54 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

इंफोसिस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 16% अपसाइड और 1,650 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • डील जीतने से विजिबिलिटी में सुधार और FY26 ग्रोथ के लिए मजबूत ग्रोथ का अनुमान

  • डिमांड में बदलाव नहीं होने के बावजूद बड़ी डील जीतने की पाइपलाइन पर मैनेजमेंट की नजर

  • FY25 USD CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.5% YoY पर

  • FY25 के लिए EBIT मार्जिन 40 bps YoY बढ़कर 21.1% का अनुमान

  • कमजोर Q4, सामान्य FY25 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के चलते FY25/26 EPS अनुमान में 5-6% की गिरावट

  • IT में खर्च बढ़ाने से मीडियम टर्म में इंफोसिस को होगा फायदा

Iran-Israel Conflict: कच्चा तेल फिर 90 डॉलर के पार

  • कच्चा तेल फिर 90 डॉलर के पार

  • मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी

  • ब्रेंट क्रूड 3.7% चढ़कर 90 डॉलर/बैरल के पार निकला

  • ईरान ने इजरायल को उसके न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करने को लेकर चेतावनी दी

  • इजरायल ने ईरान को 13 अप्रैल के हमले पर बदले की कार्रवाई की चेतावनी दी थी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी

  • 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज पहले चरण की वोटिंग जारी

  • पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा

  • पहले चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला हैं

  • उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, असम, असम, बिहार में वोटिंग

  • उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, छत्तीसगढ़ में भी वोटिंग जारी

इजरायल ने ईरान पर जवाब कार्रवाई करते हुए मिसाइल से हमला किया है, ABC न्यूज के हवाले से खबर

इजरायल ने मिसाइल से ईरान पर हमला किया, ABC न्यूज ने US अधिकारियों के हवाले से खबर दी

  • ईरान के ड्रोन हमले के जवाब में इजरायल ने एयर स्ट्रॅाइक की: रिपोर्ट

  • ईरान के शहर इसाफहान के हवाई अड्डे पर धमाके की आवाज सुनी गई

  • ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी ने धमाके की आवाज की जानकार दी

  • ये धमाका क्यों हुआ इसकी जानकारी का पता नहीं चला है

  • ईरान के कई न्यूक्लियर साइट्स इसी इसाफहान शह में हैं

  • इसी शहर में ईरान का न्यूक्लियर एनरिचमेंट प्रोग्राम भी चलता है

अमेरिकी बाजार मिक्स बंद

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिक्स बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.06% चढ़कर 37,775.38 पर बंद

  • S&P 0.22% टूटकर 5,011.12 पर बंद

  • नैस्डेक 0.52% टूटकर 15,601.50 पर बंद

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Nestle: कंपनी ने विकासशील देशों में एडेड शुगर की ज्यादा मात्रा की मीडिया रिपोर्टों पर सफाई पेश की है. नेस्ले ने कहा कि कंपनी पोषण, गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा कि संबंधित रिपोर्ट का नेस्ले के ऑपरेशन या परफॉर्मेंस पर कोई ठोस असर नहीं होगा.

  • ITC: कंपनी की सब्सिडियरी ने Blazeclan Tech में 485 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

  • Infosys: कंपनी की सब्सिडियरी In-Tech Holding GmbH में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी.

  • GMR Airports Infra: कंपनी के दिल्ली, हैदराबाद और मोपा एयरपोर्ट में FY24 में ज्यादा पैसेंजर ट्रैफिक दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, कंपनी ने FY24 में अब तक का सबसे ज्यादा कार्गो वॉल्यूम मैनेज किया है.

  • Torrent Power: कंपनी ने SPV MSKVY Ninth Solar को अपने 306 MW नासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाते हुए 50 लाख रुपये में खरीद लिया है.

  • Mahindra Lifespace Developers: कंपनी ने बेंगलुरु प्रोजेक्ट में 2 दिन में 350 करोड़ रुपये के घर बेच दिए.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.23 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.62% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.17% टूटकर $86.96/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.16% फिसलकर $82.6/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
3 लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,150 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
4 लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 250 अंक लुढ़का; बैंक, IT पर रहा दबाव
5 बाजार सपाट बंद, निफ्टी 22,650 के करीब; तेल पर रहा दबाव