बढ़त के साथ बाजार बंद, निफ्टी 22,100 के करीब; अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी50 इंडेक्स पहली बार 22,150 के पार पहुंचा. इंट्राडे में इंडेक्स 22,186.65 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा.

Source: Envato
LIVE FEED

गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज ईस्ट अफ्रीका होल्डिंग्स को बेचेगी

  • गोदरेज कंज्यूमर और उसकी सब्सिडियरी मॉरीशस में बेस्ड यूनिट गोदरेज ईस्ट अफ्रीका होल्डिंग्स में पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे.

  • कंपनी, सब्सिडयरी यूनिट में हिस्सेदारी को HKG अफ्रीका वीव को 3.5 मिलियन डॉलर में बेच सकती है.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 754 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • सोमवार को FIIs ने 754 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

  • DIIs ने 453 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

व्हर्लपूल ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी 24% हिस्सेदारी

  • व्हर्लपूल कॉर्प ब्लॉक डील के जरिए 24% हिस्सेदारी तक बेचेगी.

  • व्हर्लपूल मॉरीशस सेलिंग शेयरहोल्डर होगी.

  • ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,230 रुपये/ शेयर पर तय किया.

  • फ्लोर प्राइस NSE पर शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस के 7.6% डिस्काउंट पर है.

  • डील का ब्रोकर गोल्डमैन सैक्स है.

अलर्ट: व्हर्लपूल कॉर्प ट्रांजैक्शन से मिले पैसे का इस्तेमाल कर्ज को घटाने के लिए करेगी.

Source: Term sheet accessed by NDTV Profit

कोयला मंत्रालय को खान की नालामी के लिए मिलीं 40 बोलियां

  • मंत्रालय को कमर्शियल कोयले की खान की नीलामी के 9वें राउंड के तहत ऑफलाइन फॉर्म में 40 बोलियां मिलीं.

  • 20 फरवरी को खोली गई कमर्शियल कोयले की खनन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बोलियां मिलीं.

Source: PIB

CIE ऑटोमोटिव Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9.12% घटा, 194.83 करोड़ से घटकर 177.05 करोड़ रुपये

  • आय 0.29% घटी, 2246.83 करोड़ से घटकर 2240.39 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.98% बढ़ा, 292.39 करोड़ से बढ़कर 327.42 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.01% से बढ़कर 14.61%

कोटक महिंद्रा बैंक ने KVS मणियन को दोबारा ज्वाइंट MD के पद पर नियुक्त किया

  • कोटक महिंद्रा बैंक ने KVS मणियन को दोबारा ज्वाइंट MD व होल-टाइम डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया

  • कंपनी ने इसके साथ ही शांति एकंबरम को दोबारा डिप्टी MD व होल-टाइम डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया

  • KVS मणियन व शांति एकंबरम का कार्यकाल 1 मार्च से शुरू होगा

  • कंपनी ने देवांग घीवाला को ग्रुप CFO के पद पर नियुक्त किया

  • घीवाला का कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा

  • इसके साथ ही, कंपनी ने मिलिंद नागनुर को COO के पद पर नियुक्त किया

  • नागनुर का कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा

Source: Exchange filing

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.39% या 282 अंक चढ़कर 72,708 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.37% या 82 अंक चढ़कर 22,122 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी ने 22,186.65 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE

Also Read: Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, बैंक, ऑटो शेयर चढ़े

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 8% से ज्यादा का उछाल

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में सोमवार को 8% से ज्यादा का उछाल नजर आया. कारोबार में शेयर 8.27% चढ़कर 1,037 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो 8 फरवरी 2024 के बाद का उच्चतम स्तर है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल रक्षा मंत्रालय से 170 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद आया है.

कंपनी इस ऑर्डर के तहत 250 वेगंस की मैन्युफैक्चरिंग व सप्लाई करेगी.

बीते 12 महीने में शेयर में 356.35% का उछाल आया है.

आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 2 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 46.54 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 9 एनालिस्ट में 8 ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने होल्ड की सलाह दी है.

शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 23% अपसाइड का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

निफ्टी50 नई ऊंचाई पर

Source: NSE

IREDA का पंजाब नेशनल बैंक के साथ करार

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी एंड डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करार किया.

ये करार ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में को-फाइनेंसिंग के लिए किया गया है.

Source: Exchange filing

एअर इंडिया का टाटा एडवांस्ड के साथ करार

एअर इंडिया ने टाटा एडवांस्ड के साथ करार किया

दोनों कंपनियां साथ मिलकर कर्नाटक में 2,300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी

Source: Bloomberg

Also Read: कर्नाटक में ₹2,300 करोड़ का निवेश करेंगे एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स

अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 16.5 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 16.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

इंट्राडे में ये 41,043 करोड़ रुपये बढ़कर 16,53,073.19 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.45% चढ़कर 72,355 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी ने 22,157.90 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.

फिलहाल, ये 0.52% चढ़कर 22,155.20 पर कारोबार कर रहा है. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

अधिकतर सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी मीडिया में 0.81% की सबसे ज्यादा तेजी है. वहीं, निफ्टी FMCG 0.77% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी फार्मा में भी 0.69% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी रियल्टी 0.73% टूटकर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

निफ्टी50 इंडेक्स सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में इंडेक्स 22,150.75 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

11 सेशन के बाद निफ्टी वापस अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा है.

इसके पहले निफ्टी का रिकॉर्ड हाई 22,126.8 का था.

फिलहाल, ये 0.43% चढ़कर 22,134.75 पर कारोबार कर रहा है.

इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

Source: NSE

सुला वाइनयार्ड्स में 7% से ज्यादा की गिरावट

सुला वाइनयार्ड्स शेयर में सोमवार को 7% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है. शेयर 7.6% टूटकर 570.60 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

2 बड़े सौदों में कंपनी के 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों का लेन-देन हुआ. कंपनी के 12% इक्विटी का लेन-देन 577.95-584 रुपये के भाव के बीच हुआ.

विदेशी कंपनी वर्विनलिस्ट एशिया Pte ने कंपनी के 8.34% शेयर 434.89 करोड़ रुपये में बेच दिए.

बीते 12 महीने में कंपनी के शेयर में 41.8% का उछाल आया है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 52 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 42.1 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 5 एनालिस्ट में 4 ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.

शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 11.2% अपसाइड का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

नोवार्टिस शेयर 14-साल की ऊंचाई पर

Source: NSE

LIC में 5% से ज्यादा का उछाल

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) शेयर में सोमवार को 5% से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है. शेयर 5.02% चढ़कर 1,092 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल घरेलू मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने के बाद आया है.

बीते 12 महीने में शेयर 75.7% तक चढ़ चुका है.

फिलहाल, ये 1.75% चढ़कर 1,058 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

सभी शुगर शेयरों में मजबूती

अधिकतर डिफेंस शेयरों में मजबूती

सोमवार को अधिकतर डिफेंस शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. डिफेंस एक्विजीशन काउंसिल की ओर से 84,560 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्विजीशन का ऑर्डर देने के बाद डिफेंस शेयरों में तेजी नजर आ रही है.

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी शेयर में सबसे ज्यादा 6.4% की तेजी है. वहीं, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 2.23% और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 2.22% की बढ़त है.

जेफरीज ने पेटीएम का कवरेज रोका

जेफरीज ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के कवरेज पर रोक लगाई

ये रोक बैंक रेगुलेटर RBI की कार्रवाई के चलते लगाई गई है

ये रोक कार्रवाई पूरी किए जाने तक जारी रहेगी

Also Read: जेफरीज ने Paytm की कवरेज पर लगाई रोक, लेकिन बर्नस्टीन है बहुत बुलिश, शेयर पर लगा अपर सर्किट

डॉक्टर रेड्डीज शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE

क्वेस कॉर्प में 16% से ज्यादा का उछाल

क्वेस कॉर्प शेयर में सोमवार को 16% की तेजी नजर आई. कंपनी शेयर शुरुआती कारोबार में 16% से ज्यादा उछकर 582 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया

कंपनी शेयरों में ये उछाल बोर्ड की ओर से कंपनी के बिजनेस को 3 अलग-अलग हिस्सों में बांटने की मंजूरी देने के बाद आया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कारोबार में विभाजन के बाद जो 3 कंपनियां बनेंगी उनके नाम होंगे- क्वेस कॉर्प लिमिटेड (Quess Corp Ltd), डिजिट्यूड सॉल्यूशन लिमिटेड (Digitide Solutions Ltd) और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) होंगे.

शेयरहोल्डर्स को क्या मिलेगा?

कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी जानकारी में बताया है कि डिमर्जर लागू होने के बाद क्वेस कॉर्प के शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले नई कंपनियों में भी 1-1 शेयर दिए जाएंगे. कंपनी ने ये भी बताया है कि ये डिमर्जर की प्रक्रिया पूरी होने और रेगुलेटरी क्लीयरेंस मिलने में 12-15 महीने का समय लग सकता है.

फिलहाल, शेयर 11.44% चढ़कर 558.75 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

अदाणी विल्मर शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल

अदाणी विल्मर शेयर में सोमवार को 5% से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में शेयर 5% से ज्यादा चढ़कर 365.50 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 5.08% चढ़कर 364.10 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

पेटीएम में 5% का अपर सर्किट

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया.

इंट्राडे में शेयर 5% उछला और 358.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नोडल बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने के बाद आया है. इसके साथ ही, बर्नस्टीन और सिटी जैसी ब्रोकरेज फर्म्स ने भी शेयर को लेकर अपनी पॉजिटिव राय दी है.

बीते 12 महीने में शेयर में 45.87% की गिरावट आई है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 26 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 14 एनालिस्ट में 6 ने कंपनी शेयर खरीदने, 5 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 45.6% डाउनसाइड का है.

Source: NSE

सुला वाइनयार्ड्स में 12% इक्विटी का लेन-देन

  • सुला वाइनयार्ड्स में 2 बड़े सौदों में 1 करोड़ यानी 12% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदे 577.95 से 584 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.12% चढ़कर 72,511 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.18% चढ़कर 22,080 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 0.72% की तेजी है. वहीं, निफ्टी ऑटो 0.41% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी फार्मा में 0.32% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी IT 0.21% व निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.01% फिसलकर कारोबार करते नजर आ रहे है.

प्री-ओपन में बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपन में मजबूत हुए.

  • सेंसेक्स 0.24% या 175 अंक चढ़कर 72,602 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.28% या 63 चढ़कर 22,103 पर पहुंचा

Source: Exchanges

इप्का लैब्स पर नोमुरा की राय

  • टारगेट प्राइस 1,133 रुपये से बढ़ाकर 1,308 रुपये के साथ BUY रेटिंग

  • बिक्री नतीजे अनुमान से 1% कम, EBITDA/PAT अनुमान मुताबिक

  • 1QFY25 से कंपनी US में अगले 2 साल में 15-17 नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है

  • वैल्यूएशन मल्टिपल 27.5x से बढ़ाकर 30x किया

IIFL फाइनेंस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 32% अपसाइड व 800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • FY24E के लिए NIM 8% सुधार का अनुमान

  • कमजोर एक्सपेंशन के चलते FY26 तक ऑपरेशन एक्सपेंडिचर-टू-एवरेज AUM रेशियो 3.5% रहने का अनुमान

  • FY25/26 के लिए क्रेडिट कॉस्ट 2.2%/2.3% रहने का अनुमान

  • FY23/26E के लिए PAT CAGR 27% का अनुमान

  • FY26E के लिए RoA/RoE 4.1%/22% का अनुमान

  • HFC व MFI के डीमर्जर से वैल्यू अनलॉक करने में मदद मिलेगी

इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी पर सिटी की राय

  • ओवरवेट सेक्टर्स: PSU यूटिलिटीज व डिफेंस, इंडस्ट्रियल, बैंक/इंश्योरेंस

  • अंडरवेट सेक्टर्स: कंज्यूमर, IT, मेटल

  • एनालिस्ट्स की राय के आधार पर RIL को BPCL से हटाया

  • मेक माय ट्रिप, 360वन व कॉनकॉर्ड बायोटेक को मिडकैप में टॉप पिक्स

  • सोभा को मिडकैप पिक से हटाया

  • BSE-100/NIFTY की अर्निंग ग्रोथ अनुमान से 19%/10% ज्यादा रही

IPO अपडेट: GPT हेल्थकेयर

प्राइस बैंड 177-186 रुपये/शेयर

IPO रिटेल निवेशकों के लिए 22 फरवरी से 26 फरवरी तक खुला रहेगा

Source: Company announcement

पेटीएम पर सिटी की राय

  • 550 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • पेटीएम का कई बैंकों के साथ जुड़ने का अनुमान

  • ऐप पर ट्रैफिक और यूजर्स की बढ़ती संख्या पर पड़ेगा असर

  • ग्राहकों की जागरुकता के लिए कंपनी सेल्स के लिए लोगों को लगाएगी

  • प्रोडक्ट्स के ग्रोथ आउटलुक को रीविजिट करना और होने वाले प्रभाव का आंकलन जरूरी

Also Read: जेफरीज ने Paytm की कवरेज पर लगाई रोक, लेकिन बर्नस्टीन है बहुत बुलिश, शेयर पर लगा अपर सर्किट

खबरों में शेयर

  • One 97 Communication: RBI ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी का QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. कंपनी ने अपना नोडल बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है.

  • Tata Power: कंपनी को REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी से 838 करोड़ रुपये में जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करने का लेटर ऑफ इंटेंट मिला.

  • Bajaj Auto: कंपनी ने शेयर बायबैक में भाग लेने के लिए शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 29 फरवरी तय की

  • PB Fintech: कंपनी की यूनिट को लाइसेंस अपग्रेड के लिए IRDAI की मंजूरी मिली

  • NHPC: कंपनी ने राजस्थान में 300 मेगावाट ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है

पेटीएम पर बर्नस्टीन की राय

  • 600 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • RBI का एक्शन पेटीएम बैंक तक सीमित

  • RBI का एक्शन UPI या पेटीएम के दूसरे कामकाज को प्रभावित करने का नहीं

  • RBI ने इशारा किया है कि पेटीएम मर्चेंट्स QR कोड/साउंडबॉक्स या POS टर्मिनल इस्तेमाल कर सकेंगे

  • कट-ऑफ की तारीख बढ़ाने से पेटीएम को वक्त मिलेगा

  • वॉलेट/फास्टैग को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर कोई छूट नहीं

Also Read: जेफरीज ने Paytm की कवरेज पर लगाई रोक, लेकिन बर्नस्टीन है बहुत बुलिश, शेयर पर लगा अपर सर्किट

TVS व्हीकल मोबिलिटी में हिस्सेदारी खरीदेगा मित्सुबिशी कॉर्प

मित्सुबिशी कॉर्प TVS व्हीकल मोबिलिटी में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 32% हिस्सेदारी खरीदेगा

इससे डाउनस्ट्रीम सर्विस क्षमताओं में मदद मिलेगी

Source: Press release

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.37% टूटकर 38,627.99 पर बंद

  • S&P 0.48% टूटकर 5,005.57 पर बंद

  • नैस्डेक 0.82% टूटकर 15,775.65 पर बंद

एशियाई बाजारों में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.15 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.31% फिसलकर $83.21/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.13% फिसलकर $79.09/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 NSDL IPO UPDATE: NSDL ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपये जुटाए
2 लेंसकार्ट IPO: पीयूष बंसल नए शेयर जारी करके ₹2,150 करोड़ जुटाने की बना रहे हैं योजना
3 गॉडफ्रे फिलिप्स दे सकती है बोनस शेयर, अगले हफ्ते बोर्ड बैठक में होगा विचार; कंपनी ने सिर्फ 1 साल में दिया 107% की रिटर्न
4 Hitachi Energy के शेयरों ने दिया 2,000% से ज्यादा का रिटर्न; खरीदें या बेचें, जानें एनालिस्ट की राय
5 Welspun Corp Shares: मल्टीबैगर वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में 1000% की ग्रोथ; निवेशकों को क्या करना चाहिए?