NPCI ने ई-कॉमर्स व प्रॉक्सी पेमेंट्स के लिए फ्रांस की लाइरा (Lyra) के साथ पार्टनरशिप की
एफिल टावर UPI ऑफर करने वाला पहला मर्चेंट बनेगा
ये सर्विस दूसरे मर्चेंट्स तक भी पहुंचाई जाएगी
Source: NPCI statement
कावेरी सीड Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 1% घटकर 142.6 करोड़ रुपये
मुनाफा 70.9% घटकर 11.1 करोड़ रुपये
EBITDA 32.1% घटकर 9.4 करोड़ रुपये
मार्जिन 9.59% से घटकर 6.58%
Source: Exchange filing
सेंचुरी टेक्सटाइल्स (कंसोलिडेटेड, YoY)
आय 15.77% बढ़कर 1,353.1 करोड़ रुपये
मुनाफा 1,076.7% बढ़कर 80 करोड़ रुपये
EBITDA 197.58% बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 7.44% से बढ़कर 19.13%
Source: Exchange filing
इंडियन ऑयल कॉर्प जुटाएगा DBS सिंगापुर से $100 मिलियन
इंडियन ऑयल कॉर्प ने DBS सिंगापुर से $100 मिलियन जुटाने के लिए टर्म शीट साइन की
Source: Exchange filing
निफ्टी 21,850 के लेवल के नीचे
बाजार में दबाव, निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 275 अंक फिसला
अशोक लेलैंड में 0.04% इक्विटी का लेन-देन
अशोक लेलैंड में बड़े सौदे में 12.2 लाख यानी 0.04% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 173.85 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पार्टी लीडर चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Source: NDTV
रिलायंस शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
रिलायंस शेयर शुक्रवार को 2,949.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 3.38% चढ़कर इस ऊंचाई तक पहुंचा है.
इंट्राडे में शेयर के मार्केट कैप में 53,351.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
Source: NSE
मिड डे मार्केट अपडेट
बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार खरीदारी दिख रही है. सेंसेक्स ने 73,000 का लेवल वापस पाया.
फिलहाल, सेंसेक्स 1.81% चढ़कर 72,940 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी है.
Source: BSE
निफ्टी 1.8% चढ़कर 22,089 पर कारोबार कर रहा है. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है.
इस बीच निफ्टी ने 22,126.80 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.
Source: NSE
सभी सेक्टरों में शानदार मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस ने 3.21% की सबसे ज्यादा बढ़त बनाई हुई है. निफ्टी PSU बैंक में 3.14% की तेजी है. निफ्टी IT भी 2.58% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी FMCG में सबसे कम 0.26% की तेजी है.
बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
निफ्टी50 ने 22126.80 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इंडेक्स के 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली नजर आ रही है.
इंट्राडे में इंडेक्स 1.98% चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तेजी में रिलायंस ने 65 अंक और IT शेयरों ने 97 अंक का योगदान दिया
13 सेशन के बाद निफ्टी50 इंडेक्स वापस रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है
4 दिसंबर 2023 के बाद निफ्टी में एक दिन में इतनी तेजी नजर आई है.
फिलहाल, ये 1.93% चढ़कर 21,116 पर कारोबार कर रहा ह
Source: NSE
निफ्टी वापस 22,000 के लेवल के पार
निफ्टी50 इंडेक्स शुक्रवार को 22,000 के लेवल के पार पहुंच गया. इंट्राडे में निफ्टी 22,069.55 के उच्चतम स्तर तक गया है.
फिलहाल, ये 1.69% चढ़कर 22,064.55 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
IPO अपडेट: आधार हाउसिंग फाइनेंस
कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपये का DRHP फाइल किया
कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगी
इस IPO में ब्लैकस्टोन 4,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी
Source: Bloomberg
इंडियन होटल्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर
इंडियन होटल्स का शेयर शुक्रवार को 515.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
इंट्राडे में शेयर 4.33% चढ़कर इस रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है.
कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.
इंडियन होटल्स Q3FY24 नतीजे (YoY)
मुनाफा 18.2% बढ़ा, 403 करोड़ से बढ़कर 477 करोड़ रुपये
आय 16.5% बढ़ी, 1,686 करोड़ से बढ़कर 1,964 करोड़ रुपये
EBITDA 22.6% बढ़ा, 597 करोड़ से बढ़कर 732 करोड़ रुपये
मार्जिन 35.4% से बढ़कर 37.3%
शेयर फिलहाल, 1.64% चढ़कर 502.65 पर कारोबार कर रहा है.
बजट के बाद इंफ्रा शेयरों में तेजी
बजट के बाद रिन्युएबल शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार
रियल्टी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार
बजट के बाद रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी
बजट में इंफ्रा पर फोकस के चलते निफ्टी रियल्टी 2% तक चढ़ा
मैक्रोटेक डेवलपर्स में सबसे ज्यादा 4.42% की बढ़त
अधिकतर शुगर शेयरों में मजबूती
अधिकतर शुगर शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. बजाज हिंद में सबसे ज्यादा 4.33% की तेजी है. राणा शुगर, श्री रेणुका, मगध शुगर, बलरामपुर चीनी मिल्स, उगर शुगर में 1% से ज्यादा की बढ़त है.
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में खरीदारी
सभी PSU बैंक शेयरों में तेजी
बजट के बाद PSU बैंक शेयरों में शानदार उछाल
बीते दिन भी 3.11% चढ़ने के बाद आज निफ्टी PSU बैंक में 2.14% की बढ़त
पंजाब एंड सिंध बैंक में सबसे ज्यादा 7.93% की तेजी
एनालिस्ट्स की PSU बैंक सेक्टर्स पर पॉजिटिव राय का दिख रहा असर
हीरो मोटोकॉर्प शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
हीरो मोटोकॉर्प का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
कंपनी शेयर इंट्राडे में 2.9% चढ़कर 4,719.90 के उच्चतम स्तर तक चला गया.
कंपनी शेयरों में ये उछाल जनवरी बिक्री आंकड़ों के बाद आया है.
कुल बिक्री 22% YoY बढ़कर 4.33 लाख यूनिट्स पर पहुंची
निर्यात 75% YoY बढ़कर 12,664 यूनिट्स रहा
मोटरसाइकिल की बिक्री 21% YoY बढ़ी. 4.02 लाख यूनिट्स हुई.
फिलहाल, कंपनी शेयर 2.48% चढ़कर 4,699 पर कारोबार कर रहा है.
बीते 12 महीने में शेयर में 76.87% का उछाल आया है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 1.4 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 81.69 है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 29 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने, 9 ने होल्ड करने और 8 ने बेचने की सलाह दी है.
शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 15.2% डाउनसाइड का है.
Source: Bloomberg
Source: NSE
NBCC शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
NBCC का शेयर शुक्रवार को 167.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया
इंट्राडे में शेयर 18.46% तक उछला और इस ऊंचाई तक पहुंचा है.
कंपनी शेयरों में ये उछाल बजट में इंफ्रा पर फोकस के बाद आया है.
फिलहाल, शेयर 15.57% चढ़कर 163.70 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
अधिकतर तेल शेयरों में तेजी
अदाणी पोर्ट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर
अदाणी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया.
इंट्राडे में शेयर 4.5% से ज्यादा चढ़कर 1,280.00 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया.
कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.
अदाणी पोर्ट्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
मुनाफा 65.22% बढ़ा, 1336 करोड़ से बढ़कर 2208 करोड़ रुपये
आय 44.6% बढ़ी, 4,786 करोड़ से बढ़कर 6,920 करोड़ रुपये
EBITDA 59.21% बढ़ा, 3,011 करोड़ से बढ़कर 4,186 करोड़ रुपये
मार्जिन 62.91% से घटकर 60.48%
फिलहाल, शेयर 4.44% चढ़कर 1,273 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
पेटीएम में 20% की गिरावट
पेटीएम शेयर में शुक्रवार को 20% की गिरावट नजर आई और शेयर 487.20 के निचले स्तर तक पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर के मार्केट कैप में 7,332.14 करोड़ रुपये की कमी आई है.
बीते 2 ट्रेडिंग सेशन में शेयर 36% तक टूटा है. इस दौरान शेयर के मार्केट कैप में 17,400 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
23 दिसंबर 2022 के बाद शेयर में ये सबसे बड़ी गिरावट है.
बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 1.13% चढ़कर 72,457 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.8% चढ़कर 21,872 पर कारोबार कर रहा है. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.
Source: NSE
सभी सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.84% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी मीडिया में 1.71% की बढ़त है., निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.62% की तेजी है. निफ्टी ऑटो सबसे कम 0.11% चढ़कर कारोबार कर रहा है.
पेटीएम में 0.2% इक्विटी का लेन-देन
पेटीएम में प्री-ओपन में बड़े सौदे में 11.7 लाख यानी 0.2% इक्विटी का लेन-देन हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
प्री-ओपन में पेटीएम 20% टूटा
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर प्री-ओपन में 20% टूटा. बीते दिन भी शेयर 20% टूटा था.
कंपनी शेयरों में ये गिरावट RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई के बाद आई है.
प्री-ओपन में बाजार में तेजी
बजट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी दिखी
सेंसेक्स 0.46% चढ़कर 71,978 पर पहुंचा
निफ्टी 0.53% चढ़कर 21,813 पर पहुंचा
Source: Exchanges
रुपया मजबूत होकर खुला
शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत होकर 82.90 रुपये पर खुला.
5 सितंबर 2023 के बाद ये सबसे ऊंची ओपनिंग है
गुरुवार को ये 82.98 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
बजट 2024 पर जेफरीज की राय
सरकार की कैपेक्स ग्रोथ (+17% YoY) कैपेक्स कंपनियों के लिए फायदेमंद है
वेलफेयर स्कीम पर खर्च में कमी ग्रामीण और 2W कंपनियों के लिए निगेटिव
सरकार के PLI पर खर्च बढ़ाने से EMS कंपनियों को फायदा होगा
बजट 2024 पर जेफरीज की राय
बॉन्ड यील्ड के गिरने, रेट कट की संभावना से रेट सेंसटिव को फायदा होगा
PSU बैंक, NBFCs और रियल एस्टेट डेवलपर्स को फायदा पहुंचेगा
बजट में मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम का ऐलान पॉजिटिव है
इससे अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को फायदा पहुंचेगा
अदाणी पोर्ट्स पर जेफरीज की राय
टारगेट प्राइस 1,207.60 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार
Q3 EBITDA अनुमान से ज्यादा 6%
मौजूदा स्थिति जारी रहने पर कंपनी FY25 में 500mnt वॉल्यूम गाइडेंस को पार कर सकती है
FY25 तक कंपनी 30%+ का मार्केट शेयर रख सकती है
FY24-26 वॉल्यूम/EBITDA अनुमान 2%/3-4%
अंतरिम बजट 2024-25 पर इक्वेंटिस वेल्थ की राय
वित्तीय घाटे को कम करने के लिए कैपेक्स में अनुमान से कम बढ़ोतरी
कैपेक्स आउटले में राज्यों की ओर झुकाव
ऑटो OEMs के लिए ई-बस की ओर जाना पॉजिटिव
मार्जिनल हेल्थकेयर एलोकेशन कम प्राथमिकता दिखाता है
CBG ब्लेंडिंग में CGD कंपनियों के लिए न्यूट्रल प्रभाव
बजट 2024 पर सिटी की राय
बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी पर दबाव अगले दो महीने में कम होगा
FY25BE के लिए इंफ्रा कैपेक्स ग्रोथ 8% YoY हो सकती है
बजट के ऐलान PSU बैंक, सीमेंट, ऑटो, कंज्यूमर के लिए अच्छे
बजट के ऐलान इंडस्ट्री और इंफ्रा सेक्टर के लिए पॉजिटिव है
फाइनेंशियल सेक्टर में बजट में बड़ी घोषणाओं पर सिटी की राय
14.13 लाख करोड़ रुपये की ग्रॉस मार्केट उधारी से थोक रेट में कमी आएगी
PMAY स्कीम को 80,600 करोड़ का आवंटन, AHFCs के लिए फायदेमंद
कैपेक्स पर खर्च 11% बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ (GDP का 3.4%)
राज्यों को टूरिज्म के विकास के लिए लॉन्ग टर्म इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा
अदाणी पोर्टस पर सिटी की राय
टारगेट प्राइस 1,368 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार
कंटेनर ट्रेन ऑपरेशन में 12% मार्केट शेयर के साथ Q3 नतीजों में लॉजिस्टिक्स बिजनेस में तेजी
9M परफॉर्मेंस मजबूत, FY24 के लिए कार्गो गाइडेंस 370-390mnt से बढ़ाकर 400mnt
EBITDA गाइडेंस 14.5-15 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ रुपये
रेल वॉल्यूम में 20-25% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान
GCPL पर सिटी की राय
टारगेट प्राइस 1,300 रुपये से बढ़ाकर 1,350 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार
Q3 में आय अनुमान के मुताबिक, मुनाफा अनुमान से ज्यादा
कैटेगरी डेवलपमेंट व बिजनेस सिंप्लिफिकेशन के चलते HPC में दूसरे कंपिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन
अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद
US फेड के फैसले के बाद अगले दिन यानी गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी साफ नजर आई.