बजट के बाद बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 21,850 के करीब; तेल, PSU बैंक चढ़े

बजट के बाद बाजार में तेजी के साथ कारोबार है. तेल, PSU, IT व रियल्टी शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री सीतारमण का पहला इंटरव्यू

अंतरिम बजट के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV के एडिटर इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ बातचीत की.

टीटागढ़ रेल Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 129.8% बढ़ा, 32.6 करोड़ से बढ़कर 74.8 करोड़ रुपये

  • आय 24.6% बढ़ी, 766.4 करोड़ से बढ़कर 954.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 52.3% बढ़ा, 72.65 करोड़ से बढ़कर 110.68 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.47% से बढ़कर 11.59%

बजाज फाइनेंस, RMBS डेवलपमेंट कंपनी में हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

बजाज फाइनेंस, RMBS डेवलपमेंट कंपनी में 7% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.

Source: Exchange filing

LIC हाउसिंग फाइनेंस Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 480 करोड़ से बढ़कर 1,163 करोड़ रुपये

  • आय 15.7% बढ़ी, 5,871 करोड़ से बढ़कर 6,792.5 करोड़ रुपये

मेट्रोपोलिस हेल्थ Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 24% घटा, 36 करोड़ से घटकर 27 करोड़ रुपये

  • आय 2% बढ़ी, 285.5 करोड़ से बढ़कर 291 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.1% घटा, 70.5 करोड़ से घटकर 65 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.69% से घटकर 22.26%

US इकोनॉमिक डेटा

  • जनवरी में बेरोजगारी दर 3.7% रही. ब्लूमबर्ग ने 3.8% का अनुमान जताया था.

  • नॉन-फार्म पेरोल में 353,000 MoM की बढ़ोतरी. ब्लूमबर्ग का 1,85,000 का अनुमान था.

Source: Bloomberg

FIIs ने 71 करोड़ रुपये की खरीदारी

शुक्रवार को FIIs ने 71 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 2,463 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन: Sources to NDTV Profit

NDTV Profit को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने होल्डिंग कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के साथ फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल बिजनेस किया

  • प्रोमोटर्स ग्रुप के साथ एक सीमित दूरी नहीं बनाए रखी गई

  • पेरेंट ऐप के साथ ट्रांजैक्शन से डेटा प्राइवेसी की चिंताएं बढ़ीं

Source: People in the know

बैंक ऑफ इंडिया Q3FY24 नतीजे

  • कुल ब्याज आय 2% घटकर 5,463.5 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 62.4% बढ़कर 1,869.5 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 5.84% से घटकर 5.35% (QoQ)

  • नेट NPA 1.54% से घटकर 1.41% (QoQ)

Source: Exchange filing

RBI को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मिलीं बड़ी कमियां: Sources to NDTV Profit

NDTV Profit को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

  • RBI को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज में मूलभूत खामियां मिली हैं

  • KYC पूरा किए जाने की कमी से मनी लॉन्ड्रिंग की चिंताएं बढ़ीं

  • करीब 1,000 यूजर्स ने एक ही PAN कार्ड से रजिस्टर किया हुआ था

  • इन यूजर्स ने करोड़ों रुपये के ट्रांजैक्शन किए हुए थे

Source: People in the know

देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $616.7 बिलियन हुआ

देश का फॉरेक्स रिजर्व 26 जनवरी तक $591 मिलियन बढ़कर $616.7 बिलियन हो गया

Source: RBI

UPL Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 27.7% घटकर 9,887 करोड़ रुपये

  • 1,360 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 1,607 करोड़ रुपये का घाटा

  • EBITDA 86% घटकर 416 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.7% से घटकर 4.2%

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 25% बढ़कर 1,10,577 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 3,043 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,145 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59% बढ़कर 15,333 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.89% से बढ़कर 13.86%

Source: Exchange filing

इंटरग्लोब एविएशन Q3 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 30.3% बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1,422.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,998 करोड़ रुपये

  • EBITDAR 40.4% बढ़कर 5,200.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.8% से बढ़कर 26.7%

Source: Exchange filing

रुपया 5 पैसे चढ़कर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 82.93 रुपये पर बंद हुआ

गुरुवार को ये 82.98 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

2014 में इकोनॉमी में भरोसे की कमी और मंदी थी: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • 2014 में सरकार में आने के बाद PM मोदी पर काफी दबाव था

  • 2014 में इकोनॉमी में भरोसे की कमी और मंदी थी

  • व्हाइट पेपर लाने से आगे की बेहतरी के लिए प्लान बनाने में मदद मिलेगी

  • लोगों को बताना जरूरी है कि पहले इकोनॉमी की कैसी हालत थी

दक्षिणी राज्यों में शिक्षा, समृद्धि पहले से ही काफी ज्यादा: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • दक्षिणी राज्यों में शिक्षा, समृद्धि पहले से ही काफी ज्यादा

  • दक्षिणी राज्यों में डेवलपमेंट का ईकोसिस्टम पहले से तैयार है

  • साउथ इंडिया में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट ज्यादा

  • डिफेंस कॉरिडोर के लिए साउथ इंडिया पूरी तरह तैयार था

  • UP में कानपुर के आस-पास भी डिफेंस कॉरिडोर बना रहे

PM आवास योजना और अफोर्डेबल हाउस के बीच की एक स्‍कीम ला रहे: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • PM आवास योजना और अफोर्डेबल हाउस के बीच की एक स्‍कीम ला रहे

  • किराए के मकान में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद करने की योजना

  • दक्षिणी राज्यों में डेवलपमेंट का ईकोसिस्टम पहले से तैयार है

महिलाओं के लिए टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग ही असली सशक्तिकरण: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • महिलाओं के लिए टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग ही असली सशक्तिकरण है

  • ड्रोन से आज गांवों में बहुत काम हो रहा है, महिलाओं की इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं

लखपति दीदी कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • लखपति दीदी योजना को लेकर गांवों में काफी उत्सुकता

  • गांवों में महिलाएं लखपति दीदी बनने के लिए पूरी तरह तैयार

  • लखपति दीदी कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा

लोगों को तेज रफ्तार से घर तक की यात्रा कराने पर काम करना जरूरी: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • दिवाली-छठ के वक्त दिल्ली से UP-बिहार की यात्रा बहुत मुश्किल होती है

  • लोगों को तेज रफ्तार से घर तक की यात्रा कराने पर काम करना जरूरी

  • विकसित भारत 2047 के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर बहुत जरूरी

Source: NDTV Profit हिंदी

बिहार, झारखंड, ओडिशा के विकास पर खास ध्यान: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • बिहार, झारखंड, ओडिशा के विकास पर खास ध्यान देंगे

  • बिहार, झारखंड, ओडिशा में बहुत प्राकृतिक संपदा है

  • बिहार, झारखंड, ओडिशा देश के विकास का इंजन बनेंगे

  • अब खनिजों के रॉयल्टी का पैसा जिला और राज्यों को मिल रहा है

नॉर्थ ईस्ट पर पिछले 10 साल PM मोदी ने काफी ध्यान दिया: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • नॉर्थ ईस्ट पर पिछले 10 साल में PM मोदी ने काफी ध्यान दिया

  • हर महीने 1 मंत्री, नॉर्थ ईस्ट का दौरा करते ही हैं

  • पूर्वी राज्य, विकसित भारत के लिए ग्रोथ के इंजन बनेंगे

Source: NDTV Profit हिंदी

देश के फायदे के लिए इनोवेशन करने वालों के लिए पैसा तैयार: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • PSUs में प्रोफेशनलिज्म के जरिए वैल्यूएशन सुधार रहे हैं

  • रिसर्च और डेवलपमेंट में हम लेट हैं ये कहना ठीक नहीं है

  • प्राइवेट सेक्टर में जहां फंडिंग की कमी है वहां फंडिंग करेंगे

  • देश के फायदे के लिए इनोवेशन करने वालों के लिए पैसा तैयार है

बजट के बाद बाजार चढ़कर बंद

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.61% या 440 अंक चढ़कर 72,086 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.73% या 157 अंक चढ़कर 21,855 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: NSE

विनिवेश के लिए 2021 के बजट में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज पॉलिसी लाए: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • विनिवेश के लिए 2021 के बजट में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज पॉलिसी लाए

  • विनिवेश के लक्ष्य से पीछे हटने की कोई सोच नहीं

  • LIC के IPO के पहले सिस्टम की कमियां दूर की

बढ़े हुए बेस पर 11% कैपेक्स बढ़ाना एक बड़ी बढ़ोतरी: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • बढ़े हुए बेस पर 11% कैपेक्स बढ़ाना एक बड़ी बढ़ोतरी है

  • प्राइवेट कैपिटल भी अब ज्यादा आना शुरू हो गया है

  • कैपेक्स में राज्यों को भी 50 साल के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दे रहे हैं

कोविड से रिकवरी के बाद की ग्रोथ काफी स्थिर: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • छोटे और मीडियम बिजनेस को भी सरकार लगातार मदद कर रही है

  • कोविड से रिकवरी के बाद की ग्रोथ काफी स्थिर है

  • कैपेक्स पर जुलाई में और ज्यादा विचार करेंगे

Source: NDTV Profit हिंदी

हर स्कीम पर PM पूछते हैं कि इससे कितनी नई नौकरियां बनेंगी: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • यूरिया के दाम बढ़ने के बाद भी इंपोर्ट किया और किसान पर बोझ नहीं पड़ने दिया

  • वेलफेयर को परिवार तक पहुंचाने के लिए जरूर खर्च करेंगे

  • हर स्कीम पर PM पूछते हैं कि इससे कितनी नई नौकरियां बनेंगी

वोट-ऑन-अकाउंट में इनकम-खर्च का अच्छा विवरण देने पर फोकस: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • PM ने कहा था कि वोट-ऑन-अकाउंट के लिए कंसल्टेशन की जरूरत नहीं

  • PM की सलाह थी कि जुलाई के बजट के लिए कंसल्टेशन करेंगे

  • वोट-ऑन-अकाउंट में इनकम-खर्च का अच्छा विवरण देने पर फोकस

पिछले 10 साल में लगतार जनता के हित में योजनाएं लाए: वित्त मंत्री सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा,

  • पिछले 10 साल में लगातार जनता के हित में योजनाएं लाए

  • योजना लाने के साथ उसे लोगों तक पहुंचाने पर काम किया

  • PM के कार्यक्रम में आकर लाभार्थी खुद योजना का लाभ बताते हैं

सेंचुरी प्लाई Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 6.1% बढ़कर 937.4 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 23.9% घटकर 62.66 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.6% घटकर 106 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.55% से घटकर 11.3%

Source: Exchange filing

विकास दर व GDP पर NaBFID चेयरमैन KV कामत 

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए NaBFID चेयरमैन KV कामत ने कहा,

  • भारत की विकास दर 7% से थोड़ा ज्यादा रहेगी

  • डिजिटल इकोनॉमी का पूरा फायदा अभी नहीं मिला है

  • अगले 4-5 वर्षों में डिजिटल टेक्नोलॉजी GDP में 20-25% और जोड़ेगी

  • रिटेल बैंकिंग में ग्रोथ की उम्मीद, डिपॉजिट बढ़ने का अनुमान है

  • बैंकों के लिए मुख्य ग्राहक रिटेल ग्राहक ही रहेंगे

बैंक व रेगुलेटर पर NaBFID चेयरमैन KV कामत 

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए NaBFID चेयरमैन KV कामत ने कहा,

  • बैंकों में बुनियादी तौर पर कोई गड़बड़ी नहीं है

  • रेगुलेटर के नियमों का पालन करना जरूरी है

  • रेगुलेटरी कार्रवाई नीति के मुताबिक हो रही है

  • फिनटेक कंपनियां बहुत सारी वैल्यू लेकर आई हैं

  • चुनौती ये है कि वैल्यू को रेवेन्यू मॉडल में कैसे बदलें

  • रेगुलेटर्स को फिनटेक अपने दायरे में लाना होगा

धनलक्ष्मी बैंक Q3FY24 नतीजे

  • कुल ब्याज आय 10% घटकर 114 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 86% घटकर 3.05 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 5.36% से घटकर 4.81% (QoQ)

  • नेट NPA 1.29% से घटकर 1.27% (QoQ)

Source: Exchange filing

अदाणी पोर्ट्स जनवरी अपडेट

  • कार्गो वॉल्यूम 21% YoY बढ़कर 35.1 MMT हुआ

  • गंगावरम पोर्ट का मासिक कार्गो वॉल्यूम 4 MMT के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • ड्राई बल्क वॉल्यूम 46% YoY बढ़ा, कंटेनर वॉल्यूम 13% YoY बढ़ा

अब फ्रांस में UPI पेमेंट्स शुरू

  • NPCI ने ई-कॉमर्स व प्रॉक्सी पेमेंट्स के लिए फ्रांस की लाइरा (Lyra) के साथ पार्टनरशिप की

  • एफिल टावर UPI ऑफर करने वाला पहला मर्चेंट बनेगा

  • ये सर्विस दूसरे मर्चेंट्स तक भी पहुंचाई जाएगी

Source: NPCI statement

कावेरी सीड Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1% घटकर 142.6 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 70.9% घटकर 11.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.1% घटकर 9.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 9.59% से घटकर 6.58%

Source: Exchange filing

सेंचुरी टेक्सटाइल्स (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 15.77% बढ़कर 1,353.1 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1,076.7% बढ़कर 80 करोड़ रुपये

  • EBITDA 197.58% बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.44% से बढ़कर 19.13%

Source: Exchange filing

इंडियन ऑयल कॉर्प जुटाएगा DBS सिंगापुर से $100 मिलियन

इंडियन ऑयल कॉर्प ने DBS सिंगापुर से $100 मिलियन जुटाने के लिए टर्म शीट साइन की

Source: Exchange filing

निफ्टी 21,850 के लेवल के नीचे

बाजार में दबाव, निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 275 अंक फिसला

अशोक लेलैंड में 0.04% इक्विटी का लेन-देन

  • अशोक लेलैंड में बड़े सौदे में 12.2 लाख यानी 0.04% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 173.85 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पार्टी लीडर चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Source: NDTV

रिलायंस शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

रिलायंस शेयर शुक्रवार को 2,949.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 3.38% चढ़कर इस ऊंचाई तक पहुंचा है.

इंट्राडे में शेयर के मार्केट कैप में 53,351.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में शानदार खरीदारी दिख रही है. सेंसेक्स ने 73,000 का लेवल वापस पाया.

फिलहाल, सेंसेक्स 1.81% चढ़कर 72,940 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी है.

Source: BSE

निफ्टी 1.8% चढ़कर 22,089 पर कारोबार कर रहा है. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली है.

इस बीच निफ्टी ने 22,126.80 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.

Source: NSE

सभी सेक्टरों में शानदार मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस ने 3.21% की सबसे ज्यादा बढ़त बनाई हुई है. निफ्टी PSU बैंक में 3.14% की तेजी है. निफ्टी IT भी 2.58% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी FMCG में सबसे कम 0.26% की तेजी है.

बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी50 ने 22126.80 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इंडेक्स के 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली नजर आ रही है.

इंट्राडे में इंडेक्स 1.98% चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तेजी में रिलायंस ने 65 अंक और IT शेयरों ने 97 अंक का योगदान दिया

13 सेशन के बाद निफ्टी50 इंडेक्स वापस रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है

4 दिसंबर 2023 के बाद निफ्टी में एक दिन में इतनी तेजी नजर आई है.

फिलहाल, ये 1.93% चढ़कर 21,116 पर कारोबार कर रहा ह

Source: NSE

निफ्टी वापस 22,000 के लेवल के पार

निफ्टी50 इंडेक्स शुक्रवार को 22,000 के लेवल के पार पहुंच गया. इंट्राडे में निफ्टी 22,069.55 के उच्चतम स्तर तक गया है.

फिलहाल, ये 1.69% चढ़कर 22,064.55 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

IPO अपडेट: आधार हाउसिंग फाइनेंस

  • कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपये का DRHP फाइल किया

  • कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगी

  • इस IPO में ब्लैकस्टोन 4,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी

Source: Bloomberg

इंडियन होटल्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

इंडियन होटल्स का शेयर शुक्रवार को 515.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

इंट्राडे में शेयर 4.33% चढ़कर इस रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

इंडियन होटल्स Q3FY24 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 18.2% बढ़ा, 403 करोड़ से बढ़कर 477 करोड़ रुपये

  • आय 16.5% बढ़ी, 1,686 करोड़ से बढ़कर 1,964 करोड़ रुपये

  • EBITDA 22.6% बढ़ा, 597 करोड़ से बढ़कर 732 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.4% से बढ़कर 37.3%

शेयर फिलहाल, 1.64% चढ़कर 502.65 पर कारोबार कर रहा है.

बजट के बाद इंफ्रा शेयरों में तेजी

बजट के बाद रिन्युएबल शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार

रियल्टी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार

बजट के बाद रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी

बजट में इंफ्रा पर फोकस के चलते निफ्टी रियल्टी 2% तक चढ़ा

मैक्रोटेक डेवलपर्स में सबसे ज्यादा 4.42% की बढ़त

अधिकतर शुगर शेयरों में मजबूती

अधिकतर शुगर शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. बजाज हिंद में सबसे ज्यादा 4.33% की तेजी है. राणा शुगर, श्री रेणुका, मगध शुगर, बलरामपुर चीनी मिल्स, उगर शुगर में 1% से ज्यादा की बढ़त है.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में खरीदारी

सभी PSU बैंक शेयरों में तेजी

  • बजट के बाद PSU बैंक शेयरों में शानदार उछाल

  • बीते दिन भी 3.11% चढ़ने के बाद आज निफ्टी PSU बैंक में 2.14% की बढ़त

  • पंजाब एंड सिंध बैंक में सबसे ज्यादा 7.93% की तेजी

  • एनालिस्ट्स की PSU बैंक सेक्टर्स पर पॉजिटिव राय का दिख रहा असर

हीरो मोटोकॉर्प शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 2.9% चढ़कर 4,719.90 के उच्चतम स्तर तक चला गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल जनवरी बिक्री आंकड़ों के बाद आया है.

  • कुल बिक्री 22% YoY बढ़कर 4.33 लाख यूनिट्स पर पहुंची

  • निर्यात 75% YoY बढ़कर 12,664 यूनिट्स रहा

  • मोटरसाइकिल की बिक्री 21% YoY बढ़ी. 4.02 लाख यूनिट्स हुई.

फिलहाल, कंपनी शेयर 2.48% चढ़कर 4,699 पर कारोबार कर रहा है.

बीते 12 महीने में शेयर में 76.87% का उछाल आया है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 1.4 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 81.69 है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 29 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने, 9 ने होल्ड करने और 8 ने बेचने की सलाह दी है.

शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 15.2% डाउनसाइड का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

NBCC शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

NBCC का शेयर शुक्रवार को 167.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया

इंट्राडे में शेयर 18.46% तक उछला और इस ऊंचाई तक पहुंचा है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल बजट में इंफ्रा पर फोकस के बाद आया है.

फिलहाल, शेयर 15.57% चढ़कर 163.70 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

अधिकतर तेल शेयरों में तेजी

अदाणी पोर्ट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अदाणी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया.

इंट्राडे में शेयर 4.5% से ज्यादा चढ़कर 1,280.00 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.

अदाणी पोर्ट्स Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 65.22% बढ़ा, 1336 करोड़ से बढ़कर 2208 करोड़ रुपये

  • आय 44.6% बढ़ी, 4,786 करोड़ से बढ़कर 6,920 करोड़ रुपये

  • EBITDA 59.21% बढ़ा, 3,011 करोड़ से बढ़कर 4,186 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 62.91% से घटकर 60.48%

फिलहाल, शेयर 4.44% चढ़कर 1,273 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

पेटीएम में 20% की गिरावट

पेटीएम शेयर में शुक्रवार को 20% की गिरावट नजर आई और शेयर 487.20 के निचले स्तर तक पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर के मार्केट कैप में 7,332.14 करोड़ रुपये की कमी आई है.

बीते 2 ट्रेडिंग सेशन में शेयर 36% तक टूटा है. इस दौरान शेयर के मार्केट कैप में 17,400 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

23 दिसंबर 2022 के बाद शेयर में ये सबसे बड़ी गिरावट है.

Source: NSE

Also Read: पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 20% का लोअर सर्किट, 7,732 करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 1.13% चढ़कर 72,457 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.8% चढ़कर 21,872 पर कारोबार कर रहा है. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

Source: NSE

सभी सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.84% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी मीडिया में 1.71% की बढ़त है., निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.62% की तेजी है. निफ्टी ऑटो सबसे कम 0.11% चढ़कर कारोबार कर रहा है.

पेटीएम में 0.2% इक्विटी का लेन-देन

पेटीएम में प्री-ओपन में बड़े सौदे में 11.7 लाख यानी 0.2% इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

प्री-ओपन में पेटीएम 20% टूटा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर प्री-ओपन में 20% टूटा. बीते दिन भी शेयर 20% टूटा था.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई के बाद आई है.

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

बजट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी दिखी

  • सेंसेक्स 0.46% चढ़कर 71,978 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.53% चढ़कर 21,813 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत होकर 82.90 रुपये पर खुला.

5 सितंबर 2023 के बाद ये सबसे ऊंची ओपनिंग है

गुरुवार को ये 82.98 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बजट 2024 पर जेफरीज की राय

  • सरकार की कैपेक्स ग्रोथ (+17% YoY) कैपेक्स कंपनियों के लिए फायदेमंद है

  • वेलफेयर स्कीम पर खर्च में कमी ग्रामीण और 2W कंपनियों के लिए निगेटिव

  • सरकार के PLI पर खर्च बढ़ाने से EMS कंपनियों को फायदा होगा

बजट 2024 पर जेफरीज की राय

  • बॉन्ड यील्ड के गिरने, रेट कट की संभावना से रेट सेंसटिव को फायदा होगा

  • PSU बैंक, NBFCs और रियल एस्टेट डेवलपर्स को फायदा पहुंचेगा

  • बजट में मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम का ऐलान पॉजिटिव है

  • इससे अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को फायदा पहुंचेगा

अदाणी पोर्ट्स पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 1,207.60 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • Q3 EBITDA अनुमान से ज्यादा 6%

  • मौजूदा स्थिति जारी रहने पर कंपनी FY25 में 500mnt वॉल्यूम गाइडेंस को पार कर सकती है

  • FY25 तक कंपनी 30%+ का मार्केट शेयर रख सकती है

  • FY24-26 वॉल्यूम/EBITDA अनुमान 2%/3-4%

अंतरिम बजट 2024-25 पर इक्वेंटिस वेल्थ की राय

  • वित्तीय घाटे को कम करने के लिए कैपेक्स में अनुमान से कम बढ़ोतरी

  • कैपेक्स आउटले में राज्यों की ओर झुकाव

  • ऑटो OEMs के लिए ई-बस की ओर जाना पॉजिटिव

  • मार्जिनल हेल्थकेयर एलोकेशन कम प्राथमिकता दिखाता है

  • CBG ब्लेंडिंग में CGD कंपनियों के लिए न्यूट्रल प्रभाव

बजट 2024 पर सिटी की राय

  • बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी पर दबाव अगले दो महीने में कम होगा

  • FY25BE के लिए इंफ्रा कैपेक्स ग्रोथ 8% YoY हो सकती है

  • बजट के ऐलान PSU बैंक, सीमेंट, ऑटो, कंज्यूमर के लिए अच्छे

  • बजट के ऐलान इंडस्ट्री और इंफ्रा सेक्टर के लिए पॉजिटिव है

फाइनेंशियल सेक्टर में बजट में बड़ी घोषणाओं पर सिटी की राय

  • 14.13 लाख करोड़ रुपये की ग्रॉस मार्केट उधारी से थोक रेट में कमी आएगी

  • PMAY स्कीम को 80,600 करोड़ का आवंटन, AHFCs के लिए फायदेमंद

  • कैपेक्स पर खर्च 11% बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ (GDP का 3.4%)

  • राज्यों को टूरिज्म के विकास के लिए लॉन्ग टर्म इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा

अदाणी पोर्टस पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 1,368 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • कंटेनर ट्रेन ऑपरेशन में 12% मार्केट शेयर के साथ Q3 नतीजों में लॉजिस्टिक्स बिजनेस में तेजी

  • 9M परफॉर्मेंस मजबूत, FY24 के लिए कार्गो गाइडेंस 370-390mnt से बढ़ाकर 400mnt

  • EBITDA गाइडेंस 14.5-15 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ रुपये

  • रेल वॉल्यूम में 20-25% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

GCPL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 1,300 रुपये से बढ़ाकर 1,350 रुपये, 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • Q3 में आय अनुमान के मुताबिक, मुनाफा अनुमान से ज्यादा

  • कैटेगरी डेवलपमेंट व बिजनेस सिंप्लिफिकेशन के चलते HPC में दूसरे कंपिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन

अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद

US फेड के फैसले के बाद अगले दिन यानी गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी साफ नजर आई.

  • डाओ जोंस 0.97% चढ़कर 38,520 पर बंद

  • S&P 1.25% चढ़कर 4,906 पर बंद

  • नैस्डेक 1.21% चढ़कर 17,345 पर बंद

एशियाई बाजारों में मजबूती

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.05 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.87% पर

  • ब्रेंट क्रू़ड 2.3% टूटकर $78.7/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.56% चढ़कर $74.23/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Defence Stocks: ईरान-इजरायल तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर में बढ़त, आइडियाफोर्ज, पारस ने किया कमाल
2 FIIs ने 1,993 करोड़ रुपए और DIIs ने की 3,504 करोड़ रुपए की खरीदारी
3 FIIs ने की ₹6,450 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने की ₹9,096 करोड़ की खरीदारी
4 Nykaa Q4 Results: मुनाफा 110%, EBITDA 43% बढ़ा, सोमवार को शेयर करेंगे कमाल
5 Defence Sector Boom: उतार-चढ़ाव के बीच यूं चढ़े जा रहे हैं डिफेंस शेयर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा भरोसा