US फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

मौजूदा दरें 2001 के बाद से सबसे ज्यादा हैं. US में ब्याज दरें 22 साल की ऊंचाई पर कायम हैं.

US Fed Chair Jerome Powell (Source: Twitter/FederalReserve)
LIVE FEED

US फेड ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पॉलिसी रेट्स 5.25% से 5.5% की रेंज में कायम है. फेड के मुताबिक, अभी महंगाई दर के 2% तक आने का भरोसा नहीं. अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के उच्चतम स्तर पर कायम हैं. FOMC को महंगाई दर घटने का भरोसा कम.अर्थिक गतिविधियां अच्छी रफ्तार में बढ़ रही हैं. US में कुछ महंगाई घटी है, लेकिन बेरोजगारी भी कुछ बढ़ी है. फेड के मुताबिक महंगाई दर अब भी 2% के लक्ष्य से ज्यादा. इकोनॉमी पर ज्यादा असर डाले बगैर महंगाई घट रही है.

Source: U.S. Federal Reserve Statement

जेरोम पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महंगाई काफी घटी है, लेकिन अब भी ये काफी ज्यादा है.फेड महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • महंगाई काफी घटी है, लेकिन अब भी ये काफी ज्यादा है

  • फेड महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध

  • फेड महंगाई दर घटाने के साथ बेरोजगारी भी घटाना चाहता है

  • इस साल सही वक्त से दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद

गूगल प्ले स्टोर की नई बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ याचिका खारिज

  • CCI ने बुधवार को गूगल प्ले स्टोर की नई बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ भारतीय ऐप कंपनियों की चार याचिकाओं को खारिज किया

  • ये याचिकाएं इन-ऐप पेमेंट्स पर 11 से 26% चार्ज लगाने को लेकर थीं

Source: PTI

HDFC बैंक 20 अप्रैल को नतीजे जारी करेगा

HDFC बैंक का बोर्ड 20 अप्रैल को FY24 अकाउंट्स को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा

सफायर फूड्स में दो कंपनियों के मर्जर को मंजूरी

  • सफायर फूड्स में GPPL और GPOPL के मर्जर को लेकर NCLT ने स्कीम को मंजूरी दी

  • अलर्ट: GPOPL गामा पिज्जाक्राफ्ट ओवरसीज प्राइवेट है

  • अलर्ट: GPPL गामा पिज्जाक्राफ्ट प्राइवेट है

Source: Exchange filing

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री घटी

  • क्रूड ऑयल इन्वेंट्री में 1.95 बैरल की गिरावट आई

  • EIA ने ये जानकारी दी

Source: Bloomberg

RBI ने कुछ बैंकों को 31 मार्च को खुले रहने को कहा

  • RBI ने सरकारी रिसिप्ट और पेमेंट्स के साथ डील करने वाले बैंकों को 31 मार्च को खुले रहने को कहा

  • केंद्रीय बैंक ने सरकारी बिजनेस के साथ डील करने वाली सभी ब्रांचों को 31 मार्च को खुले रहने की सलाह दी

  • बैंकों को 31 मार्च को बैंकिंग सेवाओं के उपलब्ध रहने के बारे में पहले से लोगों को जानकारी देनी होगी

Source: RBI

FIIs ने की 2,599 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FIIs ने 2,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 2,668 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

विप्रो ने ऐनी-मैरी रॉलैंड को नया CEO बनाया

विप्रो (Wipro) ने ऐनी-मैरी रॉलैंड (Anne-Marie Rowland) को कंपनी के नए CEO के पद पर नियुक्त किया

उनका कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा

Source: Exchange filing

TVS मोटर में 2 नए स्वतंत्र डायरेक्टर की नियुक्ति

TVS मोटर ने विजय शंकर (Vijay Sankar) और शैलेष हरिभक्त (Shailesh Haribhakt) को स्वतंत्र डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया

शंकर का कार्यकाल 20 मार्च से शुरू हुआ और हरिभक्त का कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा

Source: Exchange filing

पप्पू यादव ने ली कांग्रेस की सदस्यता

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली.

उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. रंजीत रंजन कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और AICC सचिव भी हैं.

Source: ANI

रुपया कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 83.17 रुपये पर बंद हुआ

मंगलवार को ये 83.04 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.12% या 90 अंक चढ़कर 72,102 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.10% या 22 अंक चढ़कर 21,839 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

Source: NSE

चुनाव आयुक्त के अपॉइंटमेंट पर केंद्र ने दिया जवाब

चुनाव आयुक्तों के अपॉइंटमेंट पर सुप्रीम कोर्ट के जवाब में केंद्र ने हलफनामे में लिखा,

  • सेलेक्शन पैनल में सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारी का होना पूर्वाग्रह मानने का आधार नहीं

  • उच्च संवैधानिक अधिकारियों को निष्पक्ष और सही तरह से काम करने वाला माना जाना चाहिए

  • एक योग्य विधायिका के काम को केवल ये कहकर चुनौती नहीं दी जा सकती कि इसे किसी और काम से बनाया गया था

  • याचिकाकर्ताओं की ओर से राजनीतिक विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है

Source: Centre's affidavit

जोमैटो में 5% का उछाल

Source: NSE

MG मोटर में होगा JSW स्टील का इस्तेमाल: पार्थ जिंदल

JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल ने कहा,

  • MG मोटर कार के निर्माण में JSW स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा

  • JSW के पोर्ट, एनर्जी चार्जिंग यूनिट जैसी ग्रुप सिनर्जी को भी इसमें शामिल किया जाएगा

HUDCO देगी 1.5 रुपये का डिविडेंड

  • HUDCO बोर्ड ने शेयरधारकों को 1.5 रुपये/शेयर का डिविडेंड की मंजूरी दी

  • कंपनी FY25 में 40,000 करोड़ रुपये का तक का फंड बॉन्ड्स और डिबेंचर्स के जरिए जुटाएगी

  • कंपनी ने उधार लेने की सीमा को 1 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपये किया

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शानदार रिकवरी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.43% चढ़कर 72,324 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.39% चढ़कर 21,903 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 1.08% की गिरावट है. इसके साथ ही, निफ्टी PSU बैंक 1.02% की सुस्ती है. निफ्टी फार्मा भी 0.67% टूटकर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.28% और निफ्टी IT में 0.27% की तेजी है.

हिमाद्रि स्पेशलिटी ने Invati Creations में खरीदी हिस्सेदारी

  • हिमाद्रि स्पेशलिटी ने इनवैटी क्रिएशंस (Invati Creations) में 40% हिस्सेदारी खरीदी

  • ये हिस्सेदारी 45 करोड़ रुपये में खरीदी गई

  • कंपनी ने 343 करोड़ रुपये के वॉरंट्स के प्रिफ्रेंशियल इश्यू को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

KVS मणियन की दोबारा नियुक्ति को RBI की मंजूरी

RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के KVS मणियन को ज्वाइंट MD के पद पर दोबारा नियुक्त करने की मंजूरी दी

इसके साथ ही, RBI ने शांति एकंबरम को डिप्टी MD के पद पर दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दी

दोनों का कार्यकाल 19 मार्च से शुरू हो गया

Source: Exchange filing

JSW MG मोटर ने शुरू किया साइबरस्टर

  • JSW MG मोटर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कन्वर्टेबल रोडस्टर साइबरस्टर लाया

  • डुअल मोटर्स वाला साइबरस्टर 3.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा (km/h) की रफ्तार पकड़ सकता है

  • 544 हॉर्सपावर (HP) वाले इलेक्ट्रिक रोडस्टर का अधिकतम टॉर्क 725 न्यूटन-मीटर (Nm) है

  • बैटरी क्षमता 77 किलोवाट घंटा (kWh) की है

Source: Press event

JSW ग्रुप और MG मोटर इंडिया ने नई EV इकाई JSW MG मोटर इंडिया लिमिटेड बनाई

  • JSW-MG हर तिमाही एक नई कार लॉन्च करेंगे

  • MG मोटर भारत में कई EV पावरट्रेन लाएगा

  • JSW-MG 2030 तक नंबर 1 एनर्जी कारमेकर कंपनी बनने का प्लान कर रही है

Source: Press event

मारुति मूवमेंट लाना हमारा सपना: सज्जन जिंदल

हमारा सपना MG के साथ मिलकर 1984 के 'मारुति मूवमेंट' को लाना है. जब मारुति भारत में आई, तो उसने ऑटो इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया. MG के साथ भी हमारा यही प्लान है.
सज्जन जिंदल, चेयरमैन, JSW ग्रुप

JSW ग्रुप का EV में मारुति मूवमेंट लाने का प्लान

JSW ग्रुप चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा,

  • इंडस्ट्री के पूरी तरह इलेक्ट्रिफिकेशन के बावजूद JSW-MG प्लग-इन हाइब्रिड कार लॉन्च करेगी

  • JSW-MG पूरे EV इकोसिस्टम को तैयार करेगी, जिसमें फैक्ट्री से शुरू होकर शोरूम तक शामिल है

  • JSW-MG के 2 मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स, गुजरात और ओडिशा में हैं

  • JSW इसके साथ ही चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार कर रही है

Source: Press event

Source: NDTV Profit

JSW-MG का नंबर 1 EV कंपनी बनने का लक्ष्य: पार्थ जिंदल

JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल ने कहा,

  • JSW-MG का नंबर 1 EV कंपनी बनने का लक्ष्य है

  • कंपनी 2030 तक 10 लाख EV बेचने का प्लान कर रही है, जो कि कुल मार्केट का एक तिहाई है

  • भारत अगले 10 साल में 40 लाख कार से 1 करोड़ कार तक जाएगा

Source: Press event

देश को तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने में स्टार्टअप का योगदान होगा: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा

  • तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने में स्टार्टअप्स की बड़ी भूमिका होगी

देश के नौजवानों ने हैकेथॉन में सॉल्यूशन दिए: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • CII, FICCI, ASSOCHAM को अपनी समस्याओं के सॉल्यूशन के लिए हैकेथॉन करना चाहिए

  • MSMEs के अपनी समस्याओं के सॉल्यूशन के लिए खुद हैकेथॉन करना चाहिए

  • इससे देश का युवा टैलेंट को नई फील्ड में काम करने का मौका मिलेगा

रिसर्च के लिए केंद्र ने 1 लाख करोड़ रुपये का फंड तय किया: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • इस अंतरिम बजट में रिसर्च के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड तय किया गया

  • इसके जरिए लंबे चलने वाले प्रोजेक्ट्स में निवेश किया जाएगा

  • भारत ने डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन के लिए कानून बनाया

  • देश फंडिंग का बेहतर मैकेनिज्म बनाने पर काम कर रहा

मारुति सुजुकी शेयर पहली बार 12,000 के पार

Source: NSE

युवा इनोवेटर्स के लिए AI नए अवसर लाया: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • नेशनल क्वांटम मिशन, इंडिया AI मिशन, सेमीकंडक्टर मिशन से युवाओं के लिए संभावना मिली

  • युवा इनोवेटर्स के लिए AI नए अवसर लाया

  • अमेरिकी कांग्रेस में मैंने कहा कि AI दुनिया का भविष्य तय करने वाला है

  • AI का नेतृत्व भारत के पास है और आगे भी रहना चाहिए

स्टार्टअप्स बने G20 का हिस्सा: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • स्टार्टअप20 के तहत दुनिया भर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को साथ लाने की कोशिश

  • स्टार्टअप को G20 में जोड़ा गया बल्कि ग्रोथ का नेचुरल इंजन माना गया

  • अब हम AI टेक्नोलॉजी के युग में

  • दुनिया को भरोसा है कि भारत AI में आगे रहेगा

45% से ज्यादा स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिलाएं कर रही: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थ सेक्टर में स्टार्टअप्स के लिए नई संभावनाएं

  • 45% से ज्यादा स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं

  • इनोवेशन का कल्चर विश्व के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी

आज का युवा डॉक्टर, इंजीनियर के साथ इनोवेटर का सपना भी देखने लगा है: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • युवा अपने स्टार्टअप के दम पर युवा अपने सेक्टर में कमाल कर रहे

  • 2029 के चुनाव में राजनीतिक दल भी स्टार्टअप की सेवाएं लेंगे

  • पॉलिसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए स्टार्टअप सफलता की ऊंचाई पर पहुंचे

  • हमारे फिनटेक स्टार्टअप्स को UPI से मदद मिली

देश के युवाओं ने अब जॉब खोजने के बजाय जॉब देने का रास्ता चुना: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • 2014 में देश में 100 के करीब स्टार्टअप थे

  • आज करीब 1.25 लाख स्टार्टअप हैं

  • 1.25 लाख स्टार्टअप से करीब 12 लाख नौजवान जुड़े हैं

  • देश में 110 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं

  • स्टार्टअप ने अब तक 12,000 तक पेटेंट फाइल किए हैं

  • आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है

स्पेस में 50 से अधिक स्टार्टअप का काम जारी: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • स्पेस में 50 से अधिक स्टार्टअप का काम जारी है

  • आज स्टार्टअप स्पेस शटल लॉन्च करने लगे हैं

  • पहले पढ़ाई का मतलब नौकरी और नौकरी का मतलब सरकारी नौकरी रह गया था

आज का स्टार्टअप सिस्टम सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • आज स्टार्टअप कल्चर 600 शहरों तक फैल चुका है

  • टियर-2 और टियर-3 शहरों के नौजवानों को मिला आइडिया देने की सुविधा

  • आज एग्रीकल्चर, टेक्स्टाइल, मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट, स्पेस में स्टार्टअप आए

  • योग और आयुर्वेद में स्टार्टअप आए

स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म मिला: PM मोदी

स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

  • ये आज के स्टार्टअप नहीं, ये कल के यूनिकॉर्न और डेकाकॉर्न हैं

  • भारत ने सही समय पर सही फैसले लिए

  • देश ने स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया

आयशर मोटर्स में 6% का उछाल

आयशर मोटर्स शेयर में बुधवार को 6% का उछाल नजर आया. कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रोकरेज फर्म UBS के टारगेट प्राइस बढ़ाने के बाद आया है.

UBS ने शेयर का टारगेट प्राइस 4,300 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है.

UBS के मुताबिक,

  • रॉयल एनफील्ड का 450cc प्लेटफॉर्म से कंपटीशन और ग्रोथ पर चिंता बढ़ेंगे

  • कंपटीटर्स के लॉन्च के वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी नहीं हुई

  • रिप्लेसमेंट डिमांड में आई तेजी

  • कंपटीशन से रॉयल एनफील्ड के क्वालिटी आधारित या इमोशन आधारित सपोर्ट पर असर नहीं पड़ा

  • मीडियम टर्म में मजबूत डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान

  • FY24-26 के लिए 18% EBITDA CAGR का अनुमान, FY26 तक PAT जनमत से 11% ज्यादा होने का अनुमान

  • कंपनी अपना प्रोडक्ट कंपटीटर्स से 17% डिस्काउंट पर बेच रही

बीते 12 महीने में शेयर में करीब 32% का उछाल आया है.

फिलहाल, कंपनी शेयर 5.04% चढ़कर 3,904 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

जोमैटो शेयर में 2% से ज्यादा का उछाल

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो शेयर में बुधवार को 2% से ज्यादा का उछाल नजर आया. कंपनी शेयरों में ये उछाल वेजिटेरियन डिवीजन की शुरुआत करने के बाद आया है. कंपनी ने बताया कि उसने वेज रेस्टोरेंट से खाने के लिए एक नए वेजिटेरियन डिवीजन की शुरुआत कर रही है.

कंपनी ने यहां से ऑर्डर लाने वाले डिलीवरी पार्टनर्स के लिए हरे रंग की ड्रेस को शुरू किया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया.

कंपनी ने आगे चलकर केक डिवीजन भी शुरू करने का प्लान बनाया है.

बीते 12 महीने में शेयर में 199% से ज्यादा का उछाल आया है.

फिलहाल, कंपनी का शेयर 1.99% चढ़कर 161.10 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बाजार में तेजी के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.26% चढ़कर 72,200 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.28% चढ़कर 21,879 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: NSE

सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 0.99% की तेजी है. निफ्टी मेटल भी 0.92% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी रियल्टी 0.83%, निफ्टी PSU बैंक 0.79% और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.76% की बढ़त है.

निफ्टी FMCG में सबसे कम 0.02% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार में हल्की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में हल्की बढ़त नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.03% या 25 अंक चढ़कर 72,037 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.12% या 26 अंक चढ़कर 21,844 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 83 रुपये पर खुला

मंगलवार को ये 83.04 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बजाज ऑटो पर बर्नस्टीन की राय

  • 9,400 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए अनुमान में बढ़ोतरी

  • एक्सपोर्ट में सुधार, घरेलू वॉल्यूम में तेजी रहे बड़े कारण

  • लॉन्ग टर्म रेवेन्यू/EBITDA ग्रोथ अनुमान में 1-2% की बढ़ोतरी

  • EV बिजनेस की वैल्यू $1.6 बिलियन

  • FY30 तक EV वेंचर के ई-स्कूटर में 12% मार्केट शेयर का अनुमान

टाटा टेक पर JP मॉर्गन की राय

  • टारगेट प्राइस 800 रुपये के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • कंपनी का ER&D सेक्टर सबसे बेहतर

  • कंपटीटर्स के 18% के मुकाबले FY24-26E के लिए कंपनी का अर्निंग CAGR 16% का अनुमान

  • 1-ईयर फॉरवर्ड P/E में 53x का वैल्यूएशन रहने का अनुमान

खबरों वाले शेयर

TCS: US सेंट्रल बैंक ने TCS BaNCS को कोर बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए चुना.

आदित्य बिड़ला कैपिटल: प्रोमोटर आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के ऑफर फॉर सेल में ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे और 4.47% अतिरिक्त शेयर बेचेंगे.

जोमैटो: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने शाकाहारी खाने के लिए अलग डिवीजन शुरू किया. इसमें केवल शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट्स से ही ऑर्डर किया खाना डिलीवर किया जाएगा. आने वाले कुछ हफ्ते में कंपनी स्पेशल केक डिलीवरी को भी रोलआउट करने वाली है

पतंजलि फूड्स: कंपनी ने पतंजलि आयुर्वेद पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर आई रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण दिया. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, पतंजलि आयुर्वेद की दवाइयों के ऐड से जुड़ा है, इसका पतंजलि फूड्स पर कोई असर नहीं है. पतंजलि फूड्स FMCG सेगमेंट में काम करने वाली लिस्टेड इकाई है.

साएंट पर JP मॉर्गन की राय

  • 2,600 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग के साथ शुरुआत

  • फैला हुआ पोर्टफोलियो

  • कंपनी के एयरो, टेलीकॉम (वायरलाइन) की लीड के साथ ~80% पोर्टफोलियो में मजबूत डिमांड

  • मार्जिन के मजबूत एग्जीक्यूशन से कंपटीटर्स से गैप कम हुआ

  • री-रेटिंग पोटेंशियल: सस्ता वैल्यूएशन (कंपटीटर्स के 35x के मुकाबले कंपनी के लिए FY26E PE 26x)

वेजिटेरियन डिवीजन पर जोमैटो CEO का बयान

  • जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने वेजिटेरियन डिवीजन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा,

  • कंपनी ने वेजिटेरियन डिवीजन को ग्राउंड पर हरे रंग से हटाने का फैसला किया है

  • जोमैटो के सभी डिलीवरी पार्टनर लाल रंग की ड्रेस पहनेंगे

  • एक ही रंग की ड्रेस पहनने से डिलीवरी पार्टनर्स को नॉन-वेज खाने से नहीं जोड़ा जाएगा

Source: twitter/deepigoyal

आयशर मोटर्स पर UBS की राय

  • टारगेट प्राइस 4,300 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये

  • रेटिंग NEUTRAL से बदलकर BUY

  • रॉयल एनफील्ड का 450cc प्लेटफॉर्म से कंपटीशन और ग्रोथ पर चिंता बढ़ेंगे

  • कंपटीटर्स के लॉन्च के वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी नहीं हुई

  • रिप्लेसमेंट डिमांड में आई तेजी

  • कंपटीशन से रॉयल एनफील्ड के क्वालिटी आधारित या इमोशन आधारित सपोर्ट पर असर नहीं पड़ा

  • मीडियम टर्म में मजबूत डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान

  • FY24-26 के लिए 18% EBITDA CAGR का अनुमान, FY26 तक PAT जनमत से 11% ज्यादा होने का अनुमान

  • कंपनी अपना प्रोडक्ट कंपटीटर्स से 17% डिस्काउंट पर बेच रही

गुजरात गैस पर सिटी की राय

  • 450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ DOWNSIDE रेटिंग

  • LNG कीमतों में बढ़ोतरी से वॉल्यूम रिकवरी सीमित

  • वॉल्यूम ग्रोथ लोगों के अनुमान से कम

HDFC बैंक ने बेचे HDFC क्रेडिला के शेयर

HDFC बैंक ने BPEA EQT और क्रिसकैपिटल को HDFC क्रेडिला के शेयर बेचे

ये शेयर 9,552 करोड़ रुपये में बेचे गए

Note: RBI ने HDFC-HDFC बैंक मर्जर के बाद कंपनी को 2 साल में HDFC क्रेडिला में शेयरहोल्डिंग 10% तक करने का निर्देश दिया था

Source: Exchange filing

SYRMA पर जेफरीज की राय

  • 640 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल, कई वर्टिकल में कंपनी अच्छी तरह से फैली हुई

  • FY24-26e में कुछ वर्टिकल में इंक्रिमेंटल फोकस के चलते सेल्स/PAT CAGR 36%/57% रहने का अनुमान

  • FY24-26e के लिए RoCE दोगुने से 21% होने का अनुमान

  • मार्च'26 EPS के लिए टारगेट P/E 38x पर

अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.83% चढ़कर 39,111 पर बंद

  • S&P 0.56% चढ़कर 5,179 पर बंद

  • नैस्डेक 0.39% चढ़कर 16,167 पर बंद

एशियाई बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.90 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.38% टूटकर $87.05/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.42% टूटकर $83.12/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 SEBI ने JSW सीमेंट के IPO को होल्‍ड पर रखा, 3 SME कंपनियों को दी हरी झंडी
2 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
3 Saraswati Saree: सरस्‍वती साड़ी की शेयर बाजार में अच्‍छी एंट्री, BSE पर 25% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई कंपनी
4 JSW सीमेंट लाएगी IPO, 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI में अर्जी दी
5 फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की बाजार में अच्छी एंट्री, 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट