बाजार फिसला, FIIs की बिकवाली, EPFO, सिटीग्रुप में छंटनी

सेंसेक्स 0.21% या 140 अंक फिसलकर 65,655 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime/ Vijay Sartape
LIVE FEED

विनय टोंसे बने SBI के नए मैनेजिंग डायरेक्टर

  • सरकार ने विनय टोंसे को SBI का MD नियुक्त किया.

  • विनय टोंसे का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक रहेगा.

Source: People in the know

रेटगेन (RateGain) का QIP बंद हुआ

  • रेटगेन ने 93.3 लाख शेयरों के लिए QIP आज बंद कर दिया.

  • 643 रुपये/ शेयर के भाव पर QIP. 4.97% के डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस.

Source: Exchange filing

सिटीग्रुप ने 300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला

  • सिटीग्रुप ने रिस्ट्रक्चरिंग के तहत 300 से ज्यादा मैनेजर के पद पर मौजूद कर्मचारियों को निकाल दिया है.

  • कंपनी आने वाले दिनों में कुछ और कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.

Source: Bloomberg

FIIs ने की 646 करोड़ रुपये की बिकवाली

सोमवार को FIIs ने 646 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 78 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

EPFO ने सितंबर, 2023 में 17.21 लाख सदस्य जोड़े

  • अगस्त, 2023 में EPFO ने 16.99 लाख सदस्य जोड़े थे.

  • सालाना आधार पर सदस्यों की संख्या 38,262 बढ़ी.

  • सितंबर, 2023 में 8.92 लाख नए सदस्यों ने एनरोल किया.

Source: Ministry of Labour & Employment

5 चुनावी राज्यों से चुनाव आयोग ने बरामद किए 1,760 करोड़ रुपये

चुनाव आयोग ने बताया कि घोषणा के बाद से आगामी विधानसभा के 5 चुनावी राज्यों (मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना) से कुल 1,760 करोड़ रुपये की रकम व सामान बरामद किया गया.

इसमें पैसे के साथ मादक पदार्थ, शराब और कीमती धातुएं भी शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 7 गुना बढ़ोतरी रही.

Source: PIB

एमवे इंडिया एंटरप्राइज के खिलाफ ED ने दाखिल किया मुकदमा

एमवे इंडिया एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA, 2002 के तहत मुकदमा दाखिल किया.

ये मुकदमा मेट्रोपॉलिटेन सेशंस जज कम स्पेशल कोर्ट (PMLA) हैदराबाद में दाखिल किया गया.

कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

Source: Twitter/dir_ed

रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 83.35 रुपये पर बंद हुआ.

ये रुपये की अब तक की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है.

शुक्रवार को ये 83.27 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार लाल निशान पर बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.21% या 140 अंक फिसलकर 65,655 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.19% या 38 अंक फिसलकर 19,694 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: BQ Prime

Paytm पर BofA की राय

  • RBI के नए नियम पेटीएम को प्रभावित करेंगे

  • पर्सनल लोन पर लोन ग्रोथ का रिस्क बढ़ेगा

  • FY25 के लिए अनुमानित EBITDA पर प्रभाव 5% से कम

  • इंक्रिमेंटल बैंक/NBFC पार्टनर्स के साथ साइनिंग अप की गति में आएगी कमी

  • पर्सनल लोन में 50 bps तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान

  • पेटीएम और NBFC पार्टनर्स इसे कंज्यूमर को पास करेंगे

  • 1,165 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'buy' रेटिंग

Source: BofA नोट

निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में मिक्स कारोबार

Source: BQ Prime

सैम ऑल्टमैन ज्वाइन करेंगे माइक्रोसॉफ्ट: सत्या नडेला

OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करेंगे. इसके साथ ही ग्रेग ब्रॉकमैन भी कंपनी को ज्वाइन करेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी.

ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन नई एडवांस्ड AI रीसर्च टीम को लीड करेंगे.

Source: Twitter/satyanadella

Also Read: सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन ने ज्वाइन की माइक्रोसॉफ्ट

डेल्हिवरी में 0.2% इक्विटी का लेन-देन

  • डेल्हिवरी में बड़े सौदे में 12.3 लाख यानी 0.2% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 400.35 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

2024 के अंत तक निफ्टी50 छुएगा 21,800 का लेवल: गोल्डमैन सैक्स

गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी50 के 2024 के अंत तक 21,800 के लेवल छूने का अनुमान लगाया है

एजेंसी ने 2024 इक्विटी आउटलुक रिपोर्ट जारी की

बड़े स्तर पर कॉरपोरेट मुनाफा में ग्रोथ का अनुमान

2025 में कॉरपोरेट मुनाफे में 14% की ग्रोथ का अनुमान

2024 में कॉरपोरेट मुनाफे में 15% की ग्रोथ का अनुमान

Source: Cogencis

ओबेरॉय रियल्टी शेयर रिकॉर्ड हाई पर

ओबेरॉय रियल्टी शेयर सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल कंपनी द्वारा गुरुग्राम में 597 करोड़ रुपये में 14.8 एकड़ जमीन पार्सल के अधिग्रहण के बाद आया है.

कंपनी ने इरियो रेसिडेंसीज और अन्य के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 59,956.2 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है.

सोमवार को कंपनी के शेयर में 4.94% का उछाल आया.

शेयर ईयर-टू-डेट आधार पर 57.98% उछला है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 25 एनालिस्ट में 11 ने कंपनी शेयर खरीदने, 9 ने होल्ड करने और 5 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) प्लेटफॉर्म लॉन्च

  • SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने BSE पर IRRA प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.

  • निवेशक ब्रोकर प्लेटफॉर्म के फेल होने पर सौदे IRRA से काट सकेंगे.

  • इससे निवेशकों को होने वाला नुकसान कम किया जा सकेगा.

Also Read: BSE का IRRA प्लेटफॉर्म लॉन्च, तकनीकी दिक्कत आने पर एक्सचेंज से काट सकेंगे सौदा

बाजार में तेज गिरावट

बाजार में तेज गिरावट नजर आ रही है.

इस बीच निफ्टी 19,676 के इंट्राडे लो तक पहुंचा.

सेंसेक्स 0.32% या 221 अंक टूटकर 65,574 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

होनासा कंज्यूमर शेयरों में करीब 7% का उछाल

मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर शेयर में सोमवार को 6.85% का उछाल दिखा और शेयर 354.95 तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल जेफरीज के कंपनी पर 'BUY' रेटिंग देने के बाद आया है. रेटिंग एजेंसी ने शेयर पर 48.22% अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा है.

Source: Bloomberg

टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव सोमवार को 279.9 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये उछाल 580 करोड़ रुपये के कई घरेलू और विदेशी ऑर्डर मिलने के बाद आया है.

कंपनी को ये ऑर्डर कई प्रोडक्ट्स, जैसे गास्केट, हीट शील्ड, फोर्जिंग्स, चेसिस और रबर होसेज के लिए मिले हैं.

कंपनी ने जानकारी दी कि इन ऑर्डर से कंपनी के मार्जिन को भी फायदा मिलेगा.

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 19.23% उछलकर 279.9 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया.

कंपनी का शेयर ईयर-टू-डेट आधार पर 136.43% तक उछला है.

Source: Bloomberg

L&T को मध्य पूर्व से मिले 'मेगा' ऑर्डर्स

L&T ने जानकारी दी कि,

  • L&T एनर्जी हाइड्रोकार्बन को मध्य पूर्व से मेगा ऑर्डर्स मिले

Note: कंपनी 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर को मेगा ऑर्डर में क्लासिफाई करती है

Source: Exchange filing

सेक्टोरल अपडेट

  • निफ्टी IT में 0.67% की बढ़त, HCL टेक, LTTS और LTI माइंडट्री में तेजी

  • रियल्टी 0.54% चढ़ा, ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स में बढ़त

  • PSU बैंक में 0.61% की तेजी, PNB, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया लीड

  • ऑटो में 0.43% की गिरावट, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड में गिरावट

प्राइवेट लेंडर्स को मिली अच्छी NII ग्रोथ: BQ Prime से Citi बैंक

Citi ने BQ Prime से बातचीत में कहा,

  • Q2 नतीजों में सभी सेक्टर में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

  • प्राइवेट लेंडर्स को मिली अच्छी NII ग्रोथ

  • इंडस्ट्रियल में अच्छी अर्निंग हो सकती थी

  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ और अर्निंग ग्रोथ 25% से ज्यादा

  • प्राइवेट लेंडर्स ने अनुमान से 5-6% बेहतर नतीजे दिए

  • क्रेडिट कॉस्ट और फीस इनकम से मिले आश्चर्यजनक रिजल्ट

  • प्राइवेट लेंडर्स में कोई अर्निंग डाउनग्रेड नहीं

निफ्टी रियल्टी टॉप गेनर

  • निफ्टी रियल्टी 0.88% की बढ़त के साथ टॉप गेनर

  • ओबेरॉय रियल्टी और मैक्रोटेक डेवलपर्स ने लीड किया रियल्टी सेक्टर

  • फाइनेंशियल सर्विसेज टॉप लूजर्स, 0.13% फिसला

  • ICICI लोंबार्ड और एक्सिस बैंक ने सेक्टर पर बनाया सबसे ज्यादा दबाव

9:20 बजे बाजार का अपडेट

  • बेंचमार्क में हल्की गिरावट के साथ कारोबार; एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स में गिरावट

  • निफ्टी स्मॉलकैप150 0.46% की बढ़त के साथ 13,023.7 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

  • निफ्टी स्मॉलकैप150 में बढ़त, ITI लीडर

  • निफ्टी मिडकैप150 में बढ़त 0.27%, बनाया 15,601.75 का रिकॉर्ड हाई

  • निफ्टी मिडकैप150 में बढ़त, वोडाफोन आइडिया लीडर

  • निफ्टी नेक्स्ट50 में 0.04% की बढ़त, बनाया 46,870.75 का रिकॉर्ड हाई

बाजार में सपाट कारोबार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.02% या 16 अंक फिसलकर 65,778 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

निफ्टी 0.04% या 8 अंक चढ़कर 19,739 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime

प्रताप स्नैक्स में 5.4% इक्विटी का लेन-देन

प्रताप स्नैक्स में प्री-मार्केट में बड़े सौदे में 13 लाख यानी 5.4 इक्विटी का लेन-देन हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

L&T टेक की एनवीडिया के साथ पार्टनरशिप

L&T टेक्नोलॉजीज ने एनवीडिया (Nvidia) के साथ पार्टनरशिप की.

कंपनियों ने ये पार्टनरशिप जेनेरेटिव AI के लिए की गई है.

Source: Exchange filing

प्री-ओपन में बाजार सपाट

प्री-ओपन में बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.01% या 7 अंक फिसलकर 65,788 पर पहुंचा

निफ्टी 0.65 अंक फिसलकर 19,731 पर पहुंचा

Source: BSE, Niftyindices

रुपया सपाट होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.27 रुपये पर खुला.

Source: Bloomberg

टेलब्रोस ऑटोमोटिव को मिला 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • टेलब्रोस ऑटोमोटिव को कई साल के लिए कुल 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • इसमें 415 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर भी शामिल है

  • इसमें लेंडिंग OEMs के साथ कई कंपनियों के साथ किए गए कुल 270 करोड़ रुपये के EV ऑर्डर भी शामिल हैं.

Source: Exchange filing

खबरों में शेयर

  • Larsen & Toubro: कतर की जनरल टैक्स अथॉरिटी ने कंपनी पर 2016-2017 के लिए 111.31 करोड़ रुपये और 2017-2018 के लिए 127.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इस जुर्माने के खिलाफ अपील दायर की गई है, क्योंकि कंपनी का मानना ​​है कि यह मनमाना और गलत है.

  • RITES: कंपनी CFM मोजाम्बिक के दो टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाले बिडर के रूप में सामने आई है. दो टेंडर में से एक 3.7 करोड़ रुपये की आकस्मिक सेवा के साथ 10 डीजल इलेक्ट्रिक इंजनों की सप्लाई के लिए है, जबकि दूसरी 300 हाई-साइड वैगनों की सप्लाई के लिए है.

  • Bajaj Finance: कंपनी ने अपने दो लोन प्रोडक्ट्स ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के तहत लोन बांटना बंद कर दिया है, जबतक की रिजर्व बैंक की तरफ से बताई गईं कमियों को ठीक नहीं कर लिया जाता है.

  • Dalmia Bharat Sugar: कंपनी ने बताया कि किसानों के आंदोलन के कारण महाराष्ट्र में कोल्हापुर और निनायदेवी यूनिट में काम में रुकावट है. कंपनी ने कहा कि वो स्थिति को सामान्य करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

  • SBI Cards and Payment Services: रिजर्व बैंक ने क्रेडिट रेटिंग में जो बदलाव किए हैं उससे कैपिटल एडिक्वेसी में 400 बेसिस पॉइंट गिरावट आने की संभावना है. बैंक में पूंजी पूरी तरह से पर्याप्त है और रेगुलेटरी जरूरत 15% से ऊपर है. इसके असर को कम करने के लिए काफी स्रोत और एक डायवर्सिफाइड लेंडर बेस है. इस वित्तीय वर्ष के दौरान कॉस्ट ऑफ फंड पर कोई बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है

FTSE ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स में जुड़े भारतीय शेयर

  • लार्ज कैप कैटेगरी में मैनकाइंड फार्मा शेयर हुआ शामिल

  • स्मॉल कैप कैटेगरी में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट को मिली जगह

  • माइक्रोकैप शेयर कैटेगरी में, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, BEML लैंड एसेट्स, GHCL टेक्स्टाइल्स, HMA एग्रो इंडस्ट्रीज, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, IKIO लाइटिंग, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया शामिल

Source: FTSE release

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: BQ Prime

काएंस टेक्नोलॉजी इंडिया IPO का लॉक-इन पीरियड खत्म

  • 20 नवंबर यानी आज काएंस टेक्नोलॉजी इंडिया IPO का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया

  • 2.53 करोड़ इक्विटी लॉक-इन पीरियड से बाहर आ गए

  • ये सभी शेयर प्रोमोटर्स के हैं

  • लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर में 2.17 गुना उछाल आया है

Source: RHP

ग्लैंड फार्मा IPO का लॉक-इन पीरियड खत्म

  • 20 नवंबर यानी आज ग्लैंड फार्मा IPO का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया

  • 3.27 करोड़ इक्विटी लॉक-इन पीरियड से बाहर आ गए

  • ये सभी शेयर प्रोमोटर्स के हैं

  • लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर में 4.75% की गिरावट आई है.

Source: RHP

अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.01% चढ़कर 34,947 पर बंद

  • S&P 0.13% चढ़कर 4,514 पर बंद

  • नैस्डेक 0.08% चढ़कर 14,125 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.87 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.26% चढ़कर $80.82/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.25% चढ़कर $76.08/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Welspun Corp Shares: मल्टीबैगर वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में 1000% की ग्रोथ; निवेशकों को क्या करना चाहिए?
2 बाजार गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 24,900 के नीचे
3 Stocks in Focus: वारी एनर्जी से नजारा टेक तक, आज खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
4 डी-मर्जर के बीच Vedanta ने दिया कमाल का डिविडेंड; शेयर खरीदें या बेंचें? जानें एक्सपर्ट की सलाह
5 30 साल पहले पिता ने इस कंपनी के शेयर में लगाए थे 1 लाख, आज हो गए इतने करोड़ रुपये!