US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल एक और बढ़ोतरी के दिए संकेत

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, 5.25-5.50% की टार्गेट रेंज में दरें बरकरार, हालांकि फेड ने इस साल एक बार और दरों में बढ़ोतरी के दिए संकेत

US Fed Chair Jerome Powell (Source: Twitter/FederalReserve)
LIVE FEED

US फेड ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल एक बार और दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 5.25-5.50% की टार्गेट रेंज को बरकरार रखा है. फेड का ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. 19 में से 12 फेड सदस्यों का मत इस साल एक बार और बढ़ोतरी का है.

FOMC ने ये साफ किया आने वाले समय जैसा उचित होगा उसी तरह से दरों में बढ़ोतरी पर फैसला लेंगे.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा कि आर्थिक गतिविधि मजबूती से बढ़ रही है. हाल के महीनों में जॉब्स की रफ्तार धीमी हुई है लेकिन मजबूती अभी भी बनी हुई है. फेडरल रिजर्व ने बताया कि बेरोजगारी दर में कमी आई है, लेकिन महंगाई अब भी ज्यादा है.

फेड के फैसले के बाद U.S. ट्रेजरी 2-ईयर यील्ड 5.135% तक बढ़ी, जो 2006 से अब तक सबसे ज्यादा है.

US फेडरल रिजर्व के ग्रोथ अनुमान में तेज उछाल और बेरोजगारी अनुमानों में तेज कटौती की गई है. फेड ने 2023 में मीडियन इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान जून के 1% के मुकाबले बढ़ाकर सीधे 2.1% किया. वहीं बेरोजगारी दर का अनुमान घटाया गया है. US फेडरल रिजर्व को 4.5% के बजाए अब 4.1% पीक जॉबलेस रेट का अनुमान है.

Source: U.S. Federal Reserve Statement

(Source: Bloomberg)

पॉलिसी स्टेटमेंट के बाद US फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये साफ किया कि जरूरत पड़ने पर फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है और ये आने वाले डेटा पर निर्भर करेगा कि दरें कितनी बढ़नी चाहिए.

पॉवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

  • उचित हुआ तो FOMC दरों में बढ़ोतरी करने को तैयार

  • दरों में आगे बढ़ोतरी का फैसला डेटा पर निर्भर होगा

  • रियल इंटरेस्ट रेट्स फिलहाल पॉजिटिव दायरे में

  • सॉफ्ट लैंडिंग को बेसलाइन अनुमान मानना उचित नहीं

  • मजबूत कंज्यूमर स्पेंडिंग के कारण GDP में बढ़ोतरी

  • GDP बढ़त का खतरा 2% महंगाई लक्ष्य पर देखना होगा

  • इकोनॉमिक अनुमान लगाना मुश्किल और काफी अनिश्चित

  • ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर फेडरल रिजर्व काफी तेजी से आगे बढ़ा है

Source: U.S. Fed Chair Press Conference

ब्रिटेन नई पेट्रोल, डीजल कारों की सेल पर बैन को टालेगा

ब्रिटेन नई पेट्रोल, डीजल कारों की सेल पर बैन को साल 2035 तक टालेगा.

Source: Bloomberg

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री घटी

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री 0.51% की गिरावट के साथ 2.14 मिलियन बैरल पर पहुंच गई है. US एनर्जी इंफोर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने ये जानकारी दी है.

Source: Bloomberg

PM मोदी ने जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. मोदी ने बाइडेन के साथ G20 समिट में द्विपक्षीय बातचीत के दौरान उन्हें आमंत्रित किया.

Source: PTI

लोकसभा से महिला आरक्षण बिल पास

लोकसभा से महिला आरक्षण बिल पास हुआ. बिल के पक्ष में 454 वोट और विपक्ष में 2 वोट पड़े.

Source: Sansad TV

Also Read: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास; ऐतिहासिक विधेयक के पक्ष में पड़े 454 वोट, पर्चियों से हुआ मतदान

यात्रा ऑनलाइन का IPO 1.61 गुना भरकर बंद

इसका NII हिस्सा 0.42 गुना, रिटेल हिस्सा 2.11 गुना और QIB हिस्सा 2.05 गुना भरा.

Source: BSE

महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर पर्चियों के जरिए वोटिंग हो रही है.

ऊर्जा मंत्रालय SJVN में OFS के जरिए 4.96% हिस्सेदारी तक बेचेगा

  • ऊर्जा मंत्रालय OFS के जरिए 2.46% तक हिस्सेदारी या 9.66 करोड़ शेयर बेचेगा.

  • OFS का फ्लोर प्राइस 69 रुपये/ शेयर तय किया गया है.

  • OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 21 सितंबर को खुलेगा और रिटेल निवेशकों के लिए 22 सितंबर को खुलेगा.

  • OFS में अतिरिक्त 2.46% हिस्सेदारी बेचने के लिए ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन मौजूद है.

Source: Exchange filing

IPO अपडेट: शाम 5 बजे तक

सिग्नेचर ग्लोबल: पहला दिन

अभी तक ये ओवरऑल 0.54 गुना भरा है. इसका NII हिस्सा 1.42 गुना, रिटेल हिस्सा 0.90 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

साई सिल्क्स कलामंदिर: पहला दिन

अभी तक ये ओवरऑल 0.07 गुना भरा है. इसका NII हिस्सा 0.03 गुना, रिटेल हिस्सा 0.12 गुना भरा. फिलहाल, इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

Source: BSE

महिला आरक्षण बिल के पास होने से नए युग की शुरुआत होगी: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि 'महिला आरक्षण बिल के पास होने से नए युग की शुरुआत होगी. PM मोदी ने G20 में महिलाओं की अगुवाई में प्रगति का विजन पेश किया.'

अपडेटर सर्विसेज का IPO 25 सितंबर को खुलेगा, 27 सितंबर को बंद होगा

  • अपडेटर सर्विसेज का IPO रिटेल निवेशकों के लिए 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा.

  • वहीं, एंकर निवेशकों के लिए ये IPO 22 सितंबर को खुलेगा और बंद होगा.

  • टैंगी फैसिलिटी सॉल्यूशंस और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड सेलिंग शेयरहोल्डर्स होंगे.

Source: Company RHP

FIIs ने की 3,111 करोड़ रुपये की बिकवाली

FIIs ने 3,111 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 573 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

अपोलो टायर्स ने कहा- गुजरात प्लांट में प्रोडक्शन रुका

  • अपोलो टायर्स ने कहा कि गुजरात में लिंडा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्रोडक्शन रुक गया है.

  • उत्पादन शॉप फ्लोर कर्मचारियों के बीच लॉन्ग-टर्म सेटलमेंट को लेकर चिंताओं की वजह से रुका है.

Source: Exchange filing

बायजूज (Byju's) के इंडिया CEO मृणाल मोहित ने दिया इस्तीफा

  • बायजूज (Byju's) के इंडिया हेड ऑफ बिजनेस मृणाल मोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

  • अपग्रेड (Upgrad) के पूर्व CEO अर्जुन मोहन को नए इंडिया हेड के तौर पर नियुक्त किया गया है.

  • मोहन इससे पहले बायजूज में चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) भी रह चुके हैं.

Source: Byju's statement

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 83.08 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.27 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

इंफोसिस ने NVIDIA के साथ किया करार

  • इंफोसिस ने NVIDIA के साथ जेनेरेटिव AI सॉल्यूशंस के लिए करार किया.

  • कंपनी इस करार के तहत जेनेरेटिव AI एप्लिकेशंस और सॉल्यूशंस का निर्माण करेगी.

  • इसके तहत 50,000 इंफोसिस कर्मचारियों की NVIDIA AI में ट्रेनिंग की जाएगी.

Source: Exchange filing

भारी गिरावट के साथ बाजार बंद

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 1.18% या 796 अंक टूटकर 66,801 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 1.15% या 232 अंक टूटकर 19,901 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही.

Also Read: Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 796 अंक टूटा, HDFC बैंक और RIL में मुनाफावसूली से बना दबाव

नरेश गोयल की गिरफ्तारी पर जबाव के लिए ED को मिला 2 हफ्ते का समय

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने ED ने 2 हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है.

गोयल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को याचिका दायर की थी.

इस मामले पर 6 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी.

Source: Bombay HC proceedings

यात्रा ऑनलाइन IPO पूरा भरा

यात्रा ऑनलाइन का IPO सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन पूरा भरा. दोपहर 3:17 बजे तक ये 1.17 गुना भरा.

इसका QIB हिस्सा 1.28 गुना, NII हिस्सा 0.39 गुना और रिटेल हिस्सा 2.00 गुना भरा.

Source: BSE

Also Read: यात्रा ऑनलाइन के IPO में निवेश से पहले, ये बातें जरूर जानें

कोल इंडिया को सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स से तीन दिन की हड़ताल का मिला नोटिस

  • कोल इंडिया को सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स से संयुक्त हड़ताल का नोटिस मिला है.

  • ट्रेड यूनियन्स 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के दौरान कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज में तीन दिन की हड़ताल करेंगी.

Source: Exchange filing

विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी

  • विदेश मंत्रालय ने कनाडा में मौजूद या वहां जाने की योजना बना रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें सावधानी बरतने को कहा है.

  • विदेश मंत्रालय ने एंटी-इंडिया एजेंडा का विरोध करने वाले भारतीय समुदाय और भारतीय राजनयिकों पर खतरा होने की बात कही है.

  • मंत्रालय ने कहा कि कनाडा के उन इलाकों में जाने से बचें, जहां पर हाल ही में इस तरह की कोई घटना हुई हो.

Source: Ministry of External Affairs

सेंसेक्स, निफ्टी में 2 अगस्त के बाद सबसे बड़ी गिरावट 

सेंसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट आई है. ये 2 अगस्त 2023 के बाद से अब तक सबसे बड़ी गिरावट है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री और टोटल एनर्जीज SE के बीच टर्मशीट को मंजूरी दी

  • टर्मशीट का उद्देश्य टोटलएनर्जीज द्वारा $300 मिलियन का अतिरिक्त निवेश मुहैया कराना है.

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी कंपनी के साथ 50:50 का ज्वाइंट वेंचर बनाएगी और अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वंटी थ्री में निवेश की कुछ शर्तों में बदलाव करेगी.

  • टोटल एनर्जीज सीधे या अपनी सहयोगी कंपनियों के जरिए निवेश करेगी.

  • नई ज्वाइंट वेंचर कंपनी में 1,050 MWac का पोर्टफोलियो शामिल होगा.

Source: Exchange Filing

Also Read: अदाणी ग्रीन ने 300 मिलियन डॉलर निवेश के लिए टोटलएनर्जीज के साथ करार किया

G R इंफ्राप्रोजेक्ट्स यूनिट को हाईवे कंस्ट्रक्शन के लिए 737 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • कंपनी की यूनिट G R यमुना ब्रिज हाईवे प्राइवेट को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से 737.17 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • ये ऑर्डर उत्तर प्रदेश में चार लेन वाले हाईवे के निर्माण के लिए है.

Source: Exchange filing

अकासा 2023 के आखिर से पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लॉन्च करेगी

  • अकासा के CEO ने कहा कि 2023 के खत्म होने से पहले वो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लॉन्च करेंगे.

  • अकासा साल के आखिर तक बड़ी संख्या में विमानों के ऑर्डर का ऐलान करेगी.

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार तेजी के साथ खुले

यूरोपीय बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुले हैं.

निफ्टी 500 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर

निफ्टी 500 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

पंजाब नेशनल बैंक में 11.8 लाख शेयरों का लेन-देन

  • पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ी डील में 11.8 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • 76.05 रुपये/ शेयर पर 0.01% इक्विटी का लेन-देन किया गया है.

  • खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

Source: Bloomberg

घरेलू बचत में गिरावट से भारत की इन्वेस्टमेंट साइकिल में रुकावट आएगी: इंडिया रेटिंग्स

  • मौजूदा खपत की मांग मध्य से लंबी अवधि में बरकरार नहीं रह सकती है.

  • कम आय और ज्यादा आय वाले समूह के वेतन में ग्रोथ के अंतर को कम करने की जरूरत है.

  • कम इनकम वाले समूह के वेतन में रियल ग्रोथ केवल थोड़ी ही पॉजिटिव हुई है.

Source: India Ratings' Mid-Year Economic Outlook Live Media Webinar

Genpharmasec, डेरेन हेल्थकेयर प्राइवेट में 70% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • Genpharmasec ने डेरेन हेल्थकेयर प्राइवेट में 70% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है.

  • ये अधिग्रहण एक साल की अवधि के दौरान पूरा होगा.

Source: Exchange Filing

अकासा एयर और पायलट मामले पर पायलटों ने कहा, बॉम्बे हाई कोर्ट के पास अधिकार क्षेत्र नहीं

पायलटों का कहना है कि बॉम्बे हाई कोर्ट के पास मामले पर फैसले का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है क्योंकि ये सभी कॉन्ट्रैक्ट्स दिल्ली में एग्जीक्यूट हुए थे.

Note: अकासा एयर ने पिछले हफ्ते पायलटों के बिना किसी नोटिस के नौकरी छोड़ने के खिलाफ अदालत का रुख किया था.

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.94% या 635 अंक टूटकर 66,961 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.9% या 181 अंक टूटकर 19,952 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली है.

अनिल कपूर को दिल्ली HC से मिली पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी अधिकारों पर सुरक्षा

दिल्ली हाई कोर्ट ने अनिल कपूर की सहमति के बिना उनके नाम, तस्वीर, आवाज, हस्ताक्षर और उनसे जुड़ी चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगाई.

इस प्रतिबंध में कपूर का सिग्नेचर डायलॉग 'झकास' शामिल है.

निफ्टी 1% से ज्यादा टूटा

निफ्टी इंट्राडे में 1% टूटकर 19,928.9 के निचले स्तर तक पहुंचा.

Source: NSE

सेंसेक्स में 1% की बड़ी गिरावट

वीकली एक्सपायरी पर बाजार में बड़ी गिरावट नजर आ रही है. सेंसेक्स 1% फिसलकर इंट्राडे में 66,918.37 के निचले स्तर तक पहुंचा.

Source: BSE

SJVN ने PFC के साथ साइन किया MoU

  • SJVN ने PFC के साथ विस्तृत पोर्टफोलियो के लिए MoU साइन किया.

  • इसमें 1.19 लाख करोड़ रुपये की लागत में रिन्युएबल एनर्जी और थर्मल जेनेरेशन प्रोजेक्ट सेट अप किए जाएंगे.

Source: Exchange filing

UK में अगस्त CPI 6.2% YoY रही

UK की सालाना आधार पर अगस्त महीने में CPI 6.2% रही, जबकि इसका अनुमान 6.8% का था.

Source: Bloomberg

बिल का लागू करने में देरी घोर नाइंसाफी: सोनिया गांधी

लोकसभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा,

  • इस बिल को लागू करने में और देरी करना घोर नाइंसाफी है.

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 को जल्दी से जल्दी लागू किया जाए. ऐसा करना न सिर्फ जरूरी है, बल्कि संभव भी है.

जाति आधारित जनगणना के साथ OBC, SC, ST महिलाओं को मिले आरक्षण: सोनिया गांधी

लोकसभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा,

पिछले 13 साल से भारतीय स्त्रियां अपनी राजनीतिक जिम्मेदारी का इंतजार कर रही हैं. उनको अब और इंतजार करने को कहा जा रहा है.

क्या भारत की स्त्रियों के साथ ये बर्ताव उचित है?

कांग्रेस की ये मांग है कि ये बिल फौरन अमल में लाया जाए.

इसके साथ ही जाति आधारित जनगणना कराकर OBC, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के आरक्षण की व्यवस्था की जाए. सरकार को इसके लिए जो कदम उठाने की जरूरत है, वो उठाने ही चाहिए.

लोकसभा में सोनिया गांधी का संबोधन

लोकसभा में सोनिया गांधी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को समर्थन दिया. उन्होंने कहा,

  • पहली बार स्थानीय निकायों में महिलाओं की भागीदारी से जुड़ा संशोधन राजीव गांधी लाए थे, जो राज्य सभा में 7 वोट से गिर गया था. PV नरसिम्हा राव की सरकार ने उसे पारित किया.

  • राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है, जो इस बिल के पारित होने के साथ पूरा हो गया है.

  • कांग्रेस पार्टी इस बिल का समर्थन करती है.

Source: Twitter/INCIndia

Also Read: महिला आरक्षण बिल को सोनिया गांधी का समर्थन, कहा- 'ये राजीव गांधी का सपना, जल्द लागू करें'

वीनस रेमेडीज को सर्बिया से मिली गेमसिटाबाइन, डोकेटैक्सेल दवाइयों के लिए मंजूरी

  • वीनस रेमेडीज को सर्बिया से गेमसिटाबाइन, डोकेटैक्सेल दवाइयों के लिए मंजूरी मिली

  • इन कीमोथेरेपी दवाइयों का इस्तेमाल कई प्रकार के कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है

  • ऑन्कोलॉजी दवाइयों का सर्बियन फार्मास्युटिकल बाजार में सबसे बड़ा हिस्सा है

Source: Exchange filing

PSU बैंक शेयरों में मिक्स कारोबार

इंसोलेशन एनर्जी शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

इंसोलेशन एनर्जी शेयर बुधवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.

कंपनी शेयरों में ये उछाल कंपनी की आर्म इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट द्वारा 600 MW सोलर क्षमता वाले प्लांट के कमर्शियलाइजेशन के बाद आया है.

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 5% उछलकर 440.15 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

Source: Bloomberg

अरबिंदो फार्मा यूनिट में US FDA को मिला एक ऑब्जर्वेशन

USFDA को अरबिंदो फार्मा की यूनिट APL हेल्थकेयर में एक ऑब्जर्वेशन मिला.

ये ऑब्जर्वेशन पूरी तरह से कार्यवाही का हिस्सा है.

Note: APL हेल्थकेयर फॉर्मुलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है.

Source: Exchange filing

GRSE का लॉयड्स के साथ करार

GRSE ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल फेरी के डेवलपमेंट के लिए लॉयड्स के साथ करार किया.

इसके साथ ही, कंपनी ने मीडियम स्पीड इंजन के निर्माण, सेल्स और सर्विस के लिए केटरपिलर Inc के साथ करार किया है.

Source: Exchange filing

यस बैंक में 0.03% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

यस बैंक में 2 बड़े सौदों में 1 करोड़ यानी 0.03% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

ये सौदे 18.3 रुपये/शेयर के भाव पर हुए.

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

RR काबेल की 14% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग

RR काबेल NSE पर 14% प्रीमियम के साथ 1,180 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ.

BSE पर ये 1,179 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ.

इसका इश्यू प्राइस 1,035 रुपये/शेयर का था.

Source: Exchanges

Also Read: RR काबेल NSE पर 14% प्रीमियम के साथ 1,180 रुपये पर लिस्ट

HDFC बैंक 3% से ज्यादा फिसला

HDFC बैंक शेयरों में सोमवार को 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ये बीते 11 हफ्तों में गिरावट है.

शेयरों में इस गिरावट की बड़ी वजह है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने बैड लोन रेशियो खराब होने और मार्जिन में कमी आने का अनुमान जताया है.

इंट्राडे में शेयर 3.32% तक फिसला, जो 5 जुलाई 2023 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 47 एनालिस्ट में 44 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.24% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़े सौदे में 1.64 करोड़ यानी 0.24% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 2,408.8 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

GMR एयरपोर्ट्स में अगस्त पैसेंजर ट्रैफिक करीब 1 करोड़ हुआ

GMR एयरपोर्ट्स ने अगस्त 2023 के लिए ट्रैफिक डेटा जारी किया. इसमें अगस्त में यात्रियों की संख्या 27% YoY बढ़कर 97.85 लाख पहुंची

  • हैदराबाद एयरपोर्ट के यात्री 24% YoY बढ़कर 20.36 लाख हुए.

  • दिल्ली एयरपोर्ट के यात्री 19% YoY बढ़कर 59.38 लाख हुए.

  • गोआ एयरपोर्ट के यात्री 2.95 लाख हुए.

  • इंडोनेशिया एयरपोर्ट के यात्री 17% YoY बढ़कर 5.97 लाख हुए.

  • फिलीपींस एयरपोर्ट के यात्री 72% YoY बढ़कर 9.17 लाख हुए.

Source: Exchange filing

बाजार में गिरावट के साथ कारोबार

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.66% या 446 अंक टूटकर 67,151 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.64% या 129 अंक टूटकर 20,005 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली है. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

HDFC बैंक में 0.01% इक्विटी शेयरों का लेन-देन

HDFC बैंक में प्री-ओपन में 11.6 लाख यानी 0.01% इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ.

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

प्री-ओपन में टूटा बाजार

वीकली एक्सपायरी के पहले बाजार में प्री-ओपन में भारी गिरावट देखने को मिली है.

सेंसेक्स 0.76% या 517 अंक टूटकर 67,080 पर पहुंचा.

निफ्टी 0.76% या 153 अंक फिसलकर 19,981 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

रुपया मजबूत होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.22 रुपये पर खुला.

सोमवार को ये 83.27 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Tata Motors: कंपनी ने कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं, 1 अक्टूबर से कीमतें 3% तक बढ़ जाएंगी. कीमतों में ये बढ़ोतरी पिछली इनपुट लागतों के असर को कम करने के लिए की गई है. ये सभी कमर्शियल गाड़ियों पर लागू होगी.

  • Union Bank Of India: सरकार ने बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नितेश रंजन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है उनका मौजूदा कार्यकाल 9 मार्च, 2024 को समाप्त हो रहा है.

  • Bank of Maharashtra: बैंक ने देश भर में रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विविध स्पेक्ट्रम के लिए को-लेंडिंग लोन सिंडिकेशन को बढ़ावा देने और सुविधा मुहैया कराने के लिए इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

  • NBCC: कंपनी को पूरे भारत में कार्यालय भवनों, आवासीय परिसरों के निर्माण और KVIC संपत्तियों के पुनर्विकास, मरम्मत और नवीनीकरण के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • Blue Star: 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए QIP 18 सितंबर को खोला गया. QIP के लिए फ्लोर प्राइस 784.55 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

जाइडस लाइफसाइंसेज को मिली US FDA से EIR रिपोर्ट

US FDA से जाइडस लाइफसाइंसेज को अहमदाबाद की SEZ 2 के लिए एस्टैबलिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट मिली.

US FDA की इस रिपोर्ट में कोई ऑब्जर्वेशन नहीं मिला है.

Source: Exchange filing

IPO अपडेट

यात्रा ऑनलाइन: तीसरा दिन

ये दूसरे दिन तक ओवरऑल 0.31 गुना भरा. इसका QIB हिस्सा 0.06 गुना, NII हिस्सा 0.09 गुना और रिटेल हिस्सा 1.34 गुना भरा.

इसका इश्यू प्राइस 135-142 रुपये/शेयर का है.

सिग्नेचरग्लोबल इंडिया: पहला दिन

सिग्नेचरग्लोबल इंडिया IPO 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा.

इसका इश्यू प्राइस 366-385 रुपये/शेयर का है.

साई स्किल्स कलामंदिर: पहला दिन

साई स्किल्स कलामंदिर IPO 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा.

इसका इश्यू प्राइस 210-222 रुपये/शेयर का है.

Source: BSE

IPO लिस्टिंग: RR काबेल

आज RR काबेल की लिस्टिंग होगी. कंपनी ने IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए 180 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,784 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. ये सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 18.69 गुना भरा था. इसका इश्यू प्राइस 1,035 रुपये का था.

अमेरिकी बाजार टूटकर बंद

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.31% टूटकर 34,518 पर बंद

  • S&P 0.22% टूटकर 4,444 पर बंद

  • नैस्डेक 0.23% टूटकर 13,678 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.11 पर

अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.36% पर

ब्रेंट क्रूड 0.18% चढ़कर $94.51/बैरल पर

नाइमेक्स क्रू़ड 0.39% चढ़कर $91.56/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग, फ्रॉड...टेलीग्राम पर क्या-क्या होता था, जिसने CEO को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया
2 Orient Technologies IPO: निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स; 151.71 गुना भरकर बंद, रिटेल का हिस्सा 66.87 गुना सब्सक्राइब
3 सरस्वती साड़ी का IPO खुला, जानें पहले दिन कैसा रहा रिस्पॉन्स
4 Unicommerce के IPO को शानदार रिस्पॉन्स, 168 गुना भरा, फर्स्टक्राई का पब्लिक इश्यू भी 12 गुना भरा
5 OLA Electric IPO: 4.27 गुना भरकर बंद, रिटेल का हिस्सा 3.92 गुना सब्सक्राइब