शेयर बाजार, T+0 सेटलमेंट, FIIs, DIIs, Accenture, अरविंद केजरीवाल और...

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 539 अंक चढ़कर 72,641 पर और निफ्टी 173 अंक चढ़कर 22,012 पर बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट

  • कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 56 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

  • लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से चुनाव लड़ेंगे

Source: INC X Account

ED ने दिल्ली CM केजरीवाल को किया गिरफ्तार

  • प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया

  • पार्टी का कहना है कि वो मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे

Source: NDTV

Also Read: दिल्‍ली के CM केजरीवाल गिरफ्तार, शराब नीति केस में पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्‍ट

फ्यूचर गेमिंग ने TMC को दिए 47 करोड़ रुपये

  • DMK की सबसे बड़ी डोनर फ्यूचर गेमिंग ने अक्टूबर 2021 में तृणमूल कांग्रेस को कम से कम 47 करोड़ रुपये दिए थे

  • SBI डेटा के शुरुआती एनालिसिस में ये दिखा है

Source: PTI

US जस्टिस डिपार्टमेंट ने एप्पल पर मुकदमा किया

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने iPhone को लेकर एंटीट्रस्ट मामले में एप्पल पर मुकदमा किया

Source: Bloomberg

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के घर पर ED की रेड

  • केजरीवाल की गिरफ्तारी की तैयारी

  • AAP ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ खटखटाया SC का दरवाजा

  • दिल्ली HC ने आज किसी कार्रवाई पर अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था

Source: NDTV

Accenture का Q2 फ्लैट रहा

  • Accenture का Q2 FY24 रेवेन्यू 15.8 बिलियन डॉलर पर फ्लैट रहा

  • Q2 FY24 मार्जिन 70 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 13% रहा (YoY)

  • नई जेन AI बुकिंग्स Q2 में 600 मिलियन डॉलर रहीं

नोट: Accenture वित्त वर्ष के तौर पर सितंबर-अगस्त की अवधि को फॉलो करती है

Source: Company statement

Accenture ने घटाया रेवेन्यू गाइडेंस

  • Accenture ने FY24 में ग्रोथ का अनुमान 2-5% से घटाकर 1-3% किया

  • कंपनी ने ऑपरेटिंग मार्जिन के अनुमान को 14.8% किया. ये पहले 14.8-15% था

Source: Company statement

अमेरिका में बेरोजगारी क्लेम में पिछले हफ्ते 2,000 की गिरावट

  • अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी क्लेम पिछले हफ्ते घटकर 2,10,000 पर पहुंच गए हैं.

  • अनुमान 2,13,000 का था.

Source: Bloomberg

FIIs ने की 1,827 करोड़ रुपये की बिकवाली

गुरुवार को FIIs ने 1,827 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 3,209 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

टाटा केमिकल्स को इनकम टैक्स विभाग से मिली पेनल्टी

इनकम टैक्स विभाग ने टाटा केमिकल्स पर 103.6 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई

कंपनी इस पेनल्टी के खिलाफ अपीलेट अथॉरिटी में अपील करेगी

Source: Exchange filing

SEBI 28 मार्च से T+0 रोलिंग सेटलमेंट साइकिल शुरू करेगा

  • T+0 सेटलमेंट साइकिल के लिए प्लान फ्रेमवर्क ऑप्शनल बेसिस पर है

  • सभी निवेशक T+0 सेटलमेंट साइकिल में हिस्सा लेने के लिए योग्य हैं

  • T+0 सुबह 9:15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एक सेशन होगा

  • T+0 का इस्तेमाल इंडेक्स कैलकुलेशन के लिए नहीं होगा

भारत डायनेमिक्स जारी करेगा अंतरिम डिविडेंड

  • भारत डायनेमिक्स के बोर्ड ने 8.85 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने हर शेयर को 2 में स्पलिट करने की मंजूरी दी

  • बोर्ड ने जी गायत्री प्रसाद की CFO के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

रुपया मजबूत होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे चढ़कर 83.15 रुपये पर बंद हुआ

बुधवार को ये 83.17 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अदाणी टोटल गैस ने मुकेश शाह को बनाया एडिशनल डायरेक्टर

अदाणी टोटल गैस ने मुकेश एम शाह को कंपनी के अतिरिक्त डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया

उनका कार्यकाल 3 साल के लिए होगा

Source: Exchange filing

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.75% या 539 अंक चढ़कर 72,641 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.79% या 173 अंक चढ़कर 22,012 पर बंद हुआ. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: NSE

SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड केस से जुड़ा हलफनामा दाखिल किया

SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड केस से जुड़ा हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया

SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी, जिसमें बॉन्ड नंबर भी शामिल है, दी

इलेक्शन कमीशन की ओर से जल्द ही इस डेटा को जारी करने का अनुमान है

Source: Sources to NDTV

TCS का रेंबोल के साथ करार

  • TCS ने डेनमार्क स्थित रेंबोल (Ramboll) के साथ 7 साल के लिए मल्टी-बिलियन डॉलर डील साइन की

  • ये डील IT इंफ्रा सॉल्यूशंस के लिए की गई है

  • कंपनी रेंबोल के ऑपरेशंस के लिए सर्विसेज देगी

Source: Exchange filing

UK मार्च सर्विसेज PMI 53.4 पर

मार्च में UK सर्विसेज PMI 53.4 पर रही, जबकि अनुमान 53.8 का था.

वहीं, मैन्युफैक्चरिंग PMI 49.9 पर रही, जबकि अनुमान 47.8 का था

Source: S&P Global

TVS होल्डिंग्स ने दिया 94 रुपये/शेयर का अंतरिम डिविडेंड

TVS होल्डिंग्स ने 94 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की

कंपनी बोर्ड ने इसके साथ ही बॉन्ड के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

यूरो-एरिया मार्च सर्विसेज PMI 51.1 पर

  • यूरो-एरिया मार्च सर्विसेज PMI 51.1 पर रही, जबकि अनुमान 50.5 का था

  • यूरो-एरिया मार्च मैन्युफैक्चरिंग PMI 45.7 पर रही, जबकि अनुमान 47 का था

Source: Bloomberg

दीपक नाइट्राइट ने भरूच में शुरू किया ऑपेरशन

दीपक नाइट्राइट की 100% ओन्ड सब्सिडियरी कंपनी दीपक केम टेक (Deepak Chem Tech) ने भरूच में बेंजो ट्राइफ्लोराइड (Benzo Trifluoride) का मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन शुरू किया.

कंपनी ने इसके साथ ही वडोदरा के सांकड़दा (Sankarda) में स्पेशलिटी सॉल्ट का निर्माण शुरू किया.

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

Source: Exchange filing

महिंद्रा एंड महिंद्रा का अदाणी टोटलएनर्जीज के साथ करार

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अदाणी टोटल एनर्जीज के साथ EV चार्जिंग नेटवर्क के लिए करार किया

इसके चलते XUV 4OO कस्टमर्स के पास ब्लूसेंस+ ऐप में 1,100 से अधिक चार्जर के इस्तेमाल की सुविधा होगी

इस पार्टनरशिप के फाइनेंशियल से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Press statement

UBS एशिया के हजारों छोटे क्रेडिट सुइस अकाउंट बंद करेगा

  • UBS एशिया के हजारों छोटे क्रेडिट सुइस अकाउंट को बंद करेगा

  • UBS रिव्यू में अधिकतर अकाउंट सिंगापुर और हांग कांग में हैं

  • UBS $2 मिलियन से कम बैलेंस वाले APAC अकाउंट को रिव्यू कर रहा है

Source: Bloomberg

इलेक्शन कमिश्नर अपॉइंटमेंट केस: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र के अपॉइंटमेंट नियमों पर रोक लगाने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के अपॉइंटमेंट पर केंद्र के प्रस्ताव पर रोक लगाने से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया

कानून के मुताबिक, अपॉइंटमेंट पैनल में प्रधानमंत्री, विपक्षी दल के नेता और केंद्र सरकार में मंत्री शामिल होंगे

Note: सुप्रीम कोर्ट के पैनल के मुताबिक, अपॉइंटमेंट पैनल में प्रधानमंत्री, विपक्षी दल के नेता और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल थे

इस मामले में अगली सुनवाई अगस्त 2024 को होगी

Source: Supreme Court proceedings

भारती एयरटेल रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला

Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से कुछ दबाव नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.61% चढ़कर 72,544 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.69% चढ़कर 21,989 पर कारोबार कर रहा है. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

Source: NSE

सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी PSU बैंक में 2.59% की सबसे ज्यादा तेजी है. निफ्टी मेटल बी 2.54% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मीडिया में 1.96%, निफ्टी रियल्टी में 1.44% और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.31% की बढ़त है. निफ्टी FMCG में सबसे कम 0.56% की तेजी है.

TCS शेयर पर दबाव

Source: NSE

BSE शेयर में 8% का उछाल

BSE शेयर में गुरुवार को 8% की तेजी के साथ कारोबार नजर आया. कंपनी शेयर 8% से ज्यादा चढ़कर 2,194.55 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक (Investec) की ओर से खरीदने की सलाह के बाद आया है. ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा,

  • 2,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • इक्विटी डेरिवेटिव्स वॉल्यूम में मजबूत पकड़ जारी रहने का अनुमान

  • मार्च 2024 में मार्केट शेयर QoQ आधार पर 4.2% से बढ़कर 15%, लगभग 3 गुना हुआ

  • मार्जिन और मुनाफे पर नजरिया साफ होने, Q4'24e में मार्जिन प्रोफाइल में सुधार का अनुमान

  • करेक्शन से खरीदने की सलाह

  • FY24-26E के लिए 40-45% EPS CAGR ग्रोथ का पोटेंशियल, फिलहाल FY26e ~24x पर हो रहा ट्रेड

कंपनी शेयर फिलहाल 7.07% चढ़कर 2,176.95 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

MCX गोल्ड 66,943 रुपये/10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

अप्रैल फ्यूचर्स फिलहाल 1.7% चढ़कर 66,897/10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है

Source: MCX

पतंजलि आयुर्वेद ऐड मामले में बालकृष्ण ने मांगी माफी

  • पतंजलि आयुर्वेद ऐड मामले में बालकृष्ण ने माफी मांगी

  • उन्होंने कोर्ट को दिए हलफनामे में कहा कि आने वाले भविष्य में इस तरह के ऐड नहीं किए जाएंगे

Note: सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण को 2 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में हाजिर होने का निर्देश दिया था

IT शेयरों में तेजी

मार्च फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.2 पर

  • फरवरी में 56.9 के मुकाबले मार्च में फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.2 पर रही

  • मार्च में फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI फरवरी 2008 के बाद उच्चतम स्तर पर है

  • मार्च सर्विसेज PMI 60.3 पर रही. फरवरी में ये 60.6 पर थी

  • मार्च फ्लैश कंपोजिट PMI 61.3 पर रही. फरवरी में ये 60.6 पर थी

Source: S&P Global

Also Read: March Manufacturing PMI: मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.2 पर, फरवरी 2008 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

जेनसोल इंजीनियरिंग करेगी सोलर प्लांट की कमीशनिंग

  • जेनसोल इंजीनियरिंग मध्य प्रदेश में सिंगल रूफटॉप सोलर की कमीशनिंग करेगी

  • कंपनी 10.6 MWp सिंगल रूफटॉप सोलर की कमीशनिंग करेगी

  • कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर CLSA की राय

  • 5,107 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • 25 साल में TAM के $2.3 ट्रिलियन होने का अनुमान, DMart का शेयर 1% से बढ़कर 5% होने का अनुमान

  • FY34 तक DMart स्टोर 341 से 3 गुना होने का अनुमान

  • अगले 25 साल में शहरी भारत में 7,000 मार्ट स्टोर का अनुमान

  • DMart में सस्ते दाम पर लगातार और मजबूत एग्जीक्यूशन के चलते कंपटीटिव बढ़त

  • प्राइवेट लेबल्स में तेजी से शेयर बढ़ने में योगदान

  • ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स के मुकाबले प्राइवेट लेबल्स से बदलाव का अनुमान

Source: NSE

अदाणी ग्रुप शेयरों में मजबूती

IPO लिस्टिंग: क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज

  • NSE पर शेयर 9.8% प्रीमियम के साथ 785 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • BSE पर ये 11.2% प्रीमियम के साथ 795 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 715 रुपये का था

Source: Exchanges

Also Read: 11% के प्रीमियम पर हुई क्रिस्टल इंटीग्रेटेड की लिस्टिंग, जानिए क्या करती है कंपनी

विप्रो में 2% से ज्यादा का उछाल

टेक कंपनी विप्रो शेयर में गुरुवार को 2% से ज्यादा का उछाल नजर आया.

शुरुआती कारोबार में शेयर 2.12% चढ़कर 504 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल नई CEO के ऐलान के बाद आया है.

ऐनी-मैरी रॉलैंड को विप्रो की नई CEO के पद पर नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा.

बीते 12 महीने में शेयर में 37% का उछाल आया है.

फिलहाल, ये 1.74% चढ़कर 502.1 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

वोकहार्ट में 4% से ज्यादा की तेजी

वोकहार्ट शेयर में गुरुवार को 4% से ज्यादा की तेजी नजर आई.

शुरुआती कारोबार में शेयर 4.36% चढ़कर 570 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 570 करोड़ रुपये का QIP लाने की खबरों के बीच आया है.

NDTV Profit की ओर से देखी गई टर्मशीट के मुताबिक कंपनी QIP के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटा सकती है.

बीते 12 महीने में शेयर में 219% का उछाल आया है.

फिलहाल, शेयर 2.6% चढ़कर 560.35 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.78% चढ़कर 72,664 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.77% चढ़कर 22,007 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 47 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 1.86% की बढ़त है. वहीं, निफ्टी PSU बैंक भी 1.64% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मीडिया में 1.36%, निफ्टी रियल्टी में 1.28% और निफ्टी IT में 1.22% की बढ़त है. निफ्टी FMCG में सबसे कम 0.26% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूती नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.55% या 393 अंक चढ़कर 72,495 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.69% या 151 अंक चढ़कर 21,990 पर पहुंचा

Source: Exchanges

IRB इंफ्रा पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • टारगेट प्राइस 60 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये

  • रेटिंग SELL से बदलकर ADD

  • प्राइवेट InvIT एसेट के लिए ट्रैफिक अनुमान में एडजस्टमेंट के चलते अपग्रेड

  • FY24 के लिए NHAI के BOT पाइपलाइन से 44,400 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान

  • मजबूत बैलेंस शीट के साथ कंपनी का मार्केट शेयर भी बेहतर

  • FY24-26 के लिए अनुमान 1% से बदलकर 7%

रुपया मजबूत होकर खुला

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे चढ़कर 83.08 रुपये पर खुला.

बुधवार को ये 83.17 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

IOCL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 179 रुपये के साथ BUY की रेटिंग

  • पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटने और क्रूड की कीमतें बढ़ने, PSUs के मुनाफा लेने से सेंटिमेंट पर असर

  • कीमतों में कटौती अस्थायी, मीडियम टर्म के लिए शानदार एंट्री पॉइंट

  • मार्जन पर पॉजिटिव लेकिन भूराजनीतिक हलचलों के चलते डाउनसाइड रिस्क

  • OMC प्रिफरेंस ऑर्डर: BPCL, IOCL, HPCL

BSE पर इन्वेस्टेक की राय

  • 2,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • इक्विटी डेरिवेटिव्स वॉल्यूम में मजबूत पकड़ जारी रहने का अनुमान

  • मार्च 2024 में मार्केट शेयर QoQ आधार पर 4.2% से बढ़कर 15%, लगभग 3 गुना हुआ

  • मार्जिन और मुनाफे पर नजरिया साफ होने, Q4'24e में मार्जिन प्रोफाइल में सुधार का अनुमान

  • करेक्शन से खरीदने की सलाह

  • FY24-26E के लिए 40-45% EPS CAGR ग्रोथ का पोटेंशियल, फिलहाल FY26e ~24x पर हो रहा ट्रेड

एशिया इमर्जिंग मार्केट्स (EM) इक्विटी स्ट्रैटेजी पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • जापान और भारत में शानदार तेजी आगे भी जारी रहने का अनुमान

  • चीन पर दबाव

  • कोरिया और ताइवान में सेमीकंडक्टर शेयर पर HOLD आगे भी जारी रहने का अनुमान

  • भारत के लिए ग्लोबल ट्रेंड्स से FDI और पोर्टफोलियो फ्लो में सपोर्ट मिलने का अनुमान

BofA सिक्योरिटीज ग्लोबल फंड मैनेजर सर्वे

  • ग्रोथ अनुमान 2 साल के उच्चतम स्तर पर = शेयर का एलोकेशन 2 साल के उच्चतम स्तर पर

  • यूरोप, इमर्जिंग मार्केट्स और फाइनेंशियल्स में बड़े बदलाव का अनुमान

  • बबल में AI, 45% ने असहमति जताई, 40% ने सहमति जताई

महानगर गैस पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 1,515 रुपये से बढ़ाकर 1,540 रुपये

  • फीडस्टॉक कॉस्ट में गिरावट के बीच कीमतें घटने पर मार्जिन पर प्रभाव

  • HPHT गैस की मौजूदा कीमतों में 10% गिरावट का अनुमान

  • यूनियन एनविरो के अधिग्रहण से वॉल्यूम ग्रोथ में मदद मिलने का अनुमान

  • 20% करेक्शन से रिस्क रिवॉर्ड पक्ष में होने का अनुमान

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 3,210 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • MNRE हाइड्रोजन हब इनीशिएटिव रिलायंस के गीगा-स्केल इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का हिस्सा

  • रिलायंस का ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन $1/किलोग्राम से कम

  • Q4FY24 O2C अर्निंग मजबूत होने का अनुमान

  • सोलर PV गीगा फैक्ट्री, बैट्री पैक प्रोडक्शन FY25 में शुरू होने का अनुमान

  • मीडियम टर्म के लिए स्टैंडअलोन इकाई की एनर्जी कॉस्ट में 30-40% की गिरावट का अनुमान

  • FY24-26 के लिए सब्सक्रिप्शन/ARPU में 5%/4% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY24-26 के लिए रिटेल में 29% CAGR EBITDA का अनुमान

बजाज फाइनेंस पर PNB Paribas की राय

  • 9,040 रुपये टारगेट प्राइस और OUTPERFORM रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • रिटेल/MSME प्रोडक्ट में सबसे बड़ी NBFC

  • क्रॉस सेल/अपसेल मॉडल में कंपनी को सफलता

  • कंपनी के परफॉर्मेंस में कोई रुकावट नहीं

  • कंपनी की ग्रोथ का वैल्यूएशन पर सीधा असर

खबरों वाले शेयर

इंफोएज, MATRIMONY.COM: CCI ने बुधवार को गूगल प्ले स्टोर की नई बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ भारतीय ऐप कंपनियों की याचिकाओं को खारिज किया, ये याचिकाएं इन-ऐप पेमेंट्स पर 11 से 26% चार्ज लगाने को लेकर थीं

HDFC बैंक: 20 अप्रैल को बोर्ड बैठक के बाद चौथी तिमाही और FY24 नतीजों जारी करेगा

सफायर फूड्स: सफायर फूड्स में GPPL और GPOPL के मर्जर को लेकर NCLT ने स्कीम को मंजूरी दी. (GPOPL गामा पिज्जाक्राफ्ट ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, GPPL गामा पिज्जाक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड)

विप्रो: ऐनी-मैरी रॉलैंड (Anne-Marie Rowland) को कंपनी का CEO नियुक्त किया, इनका कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा.

साएंट: इंफोटेक HAL के लिए NCLT में कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन की अर्जी दी, ये कंपनी साएंट और HAL का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है

वोकहार्ट: कंपनी ने QIP लॉन्च किया, 570 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद

US फेड की ओर से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 1.03% चढ़कर 39,512 पर बंद

  • S&P 0.89% चढ़कर 5,225 पर बंद

  • नैस्डेक 1.25% चढ़कर 16,369 पर बंद

एशियाई बाजार में मजबूती

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.26 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.27% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.55% चढ़कर $86.42/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 2.14% टूटकर $81.68/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट
2 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
3 Saraswati Saree: सरस्‍वती साड़ी की शेयर बाजार में अच्‍छी एंट्री, BSE पर 25% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई कंपनी
4 Hero MotoCorp Q1 Results: मुनाफा 36% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 16% की बढ़ोतरी
5 फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की बाजार में अच्छी एंट्री, 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट