शेयर बाजार, IREDA, विनय टोंसे, टाइटन, बायजूज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और...

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 83.354 पर बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग का QIP खुला

  • टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग का QIP आज खुल गया है.

  • QIP का फ्लोर प्राइस 135.9 रुपये/ शेयर पर तय किया गया है.

Source: Exchange filing

ED ने बायजूज, को-फाउंडर बायजू रवींद्रन को कारण बताओ नोटिस भेजा

  • ED ने बायजूज की मालिक थिंक एंड लर्न प्राइवेट और बायजू रवींद्रन को FEMA, 1999 के तहत 9,362.35 करोड़ रुपये की राशि से जुड़े उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

  • ED ने अप्रैल में बायजू रवींद्रन की कंपनी के दफ्तरों और घर पर सर्च की है और निवेश से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया है.

Source: ED press release

टाटा टेक्नोलॉजीज ने एंकर इंवेस्टर्स से 791 करोड़ रुपये जुटाए

  • 500 रुपये/ शेयर पर 1.58 करोड़ शेयरों को सब्सक्राइब किया गया.

  • ग्लोबल इंवेस्टर्स में गोल्डमैन सैक्स, BNP परिबास फंड्स, HSBC ग्लोबल आदि शामिल हैं.

Source: BSE

एलबिट सिस्टम्स अदाणी ग्रुप की कंपनी में खरीदेगी 44% हिस्सेदारी

  • इजरायल की एलबिट सिस्टम्स अदाणी डिफेंस यूनिट अथर्व एडवांस सिस्टम्स में 44% हिस्सेदारी खरीदेगी.

  • अदाणी डिफेंस, एलबिट सिस्टम्स को 10 रुपये/ शेयर पर 7,857 इक्विटी शेयर को जारी करेगी.

Source: Adani Enterprises exchange filing

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की

  • एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में 661.69 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की.

  • यंग इंडियन की AJL के 90.21 करोड़ रुपये के निवेश को जब्त किया.

  • सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडियन के डायरेक्टर्स हैं.

Source: ED X Handle

FIIs ने की 456 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • मंगलवार को FIIs ने 456 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

  • वहीं, DIIs ने 722 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

IDBI बैंक सेल के लिए एसेट वैल्युअर की नियुक्ति रद्द

  • सरकार ने मंगलवार को IDBI बैंक की बिक्री के लिए एसेट वैल्युअर की नियुक्ति की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है.

  • ऐसा बोली लगाने वालों के बीच कम दिलचस्पी के चलते किया गया है.

  • अब एसेट वैल्युअर की नियुक्ति के लिए नया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया जाएगा.

Source: PTI

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने TCS की याचिका को किया खारिज

  • अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने एपिक सिस्टम्स केस में TCS की अपील दायर करने की याचिका को खारिज कर दिया है.

  • कंपनी का लक्ष्य Q3FY24 फाइनेंशियल स्टेटमेंट में करीब $125 मिलियन का बैलेंस प्रोवीजन करना है.

  • Alert: एक अमेरिकी कोर्ट ने TCS को एपिक सिस्टम्स से IP चुराने के आरोप के चलते $140 मिलियन का भुगतान करने के लिए कहा था.

RIL पश्चिम बंगाल में करेगी 20,000 करोड़ रुपये का निवेश

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले तीन सालों में पश्चिम बंगाल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

  • RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बंगाल बिजनेस समिट में ये कहा है.

Source: Bengal Business Summit

Byju's ने FEMA नियमों के उल्लंघन पर जारी किया स्पष्टीकरण

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा Byju's पर कथित रूप से 9,000 करोड़ रुपये के FEMA नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाने खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित थीं, जिस पर एडुटेक कंपनी ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है.

कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है, 'बायजूज स्पष्ट रूप से उन सभी खबरों को इनकार करता है, जिसमें कंपनी पर FEMA नियमों के उल्लंघन का आरोप है. अथॉरिटी की ओर से कंपनी से इस मामले से जुड़ी कोई भी बातचीत नहीं की गई है.

Source: Byju's statement

विनय टोंसे होंगे SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर, सरकार ने दी मंजूरी

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने विनय टोंसे (Vinay M Tonse) को SBI का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (SBI Managing Director) नियुक्त कर दिया है. वे 30 नवंबर 2025 तक अपने पद पर रहेंगे. SBI में कुल 4 मैनेजिंग डायरेक्टर और 1 चेयरमैन होता है.

बता दें कि जून में स्वामीनाथन जानकीरमन के RBI में डिप्टी गवर्नर बनने के बाद से ये पोस्ट खाली चल रही थी.

सितंबर की शुरुआत में फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने विनय एम टोंसे का नाम पद के लिए प्रस्तावित किया था.

इससे पहले टोंसे SBI में डिप्टी MD के तौर पर काम कर रहे थे. डिप्टी MD पद पर रहने के दौरान टोंसे कॉरपोरेट अकाउंट्स ग्रुप (CAG) की जिम्मेदारी देख रहे थे.

Source: Exchange filing

Also Read: विनय टोंसे बने SBI के नए मैनेजिंग डायरेक्टर, नवंबर 2025 तक होगा कार्यकाल

लगातार दूसरे दिन रुपया रिकॉर्ड लो पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 83.354 पर बंद हुआ.

ये रुपये की अब तक की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है.

सोमवार को रुपया 83.346 पर बंद हुआ था, जो बीते दिन तक की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग थी.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.42% या 276 अंक चढ़कर 65,931 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.45% या 89 अंक चढ़कर 19,783 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

फोर्टिस हेल्थकेयर में 0.13% इक्विटी का लेन-देन

  • फोर्टिस हेल्थकेयर में बड़े सौदे में 10 लाख यानी 0.13% इक्विटी का लेन-देन हुआ.

  • ये सौदा 369.30 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Source: Bloomberg

टाइटन शेयर में तेजी, मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार

मंगलवार को टाइटन कंपनी का शेयर इंट्राडे में 1% चढ़कर 3,401.75 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

Source: Bloomberg

Source: BQ Prime

निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में मिक्स कारोबार

Source: BQ Prime

IPO अपडेट: पूरा भरा IREDA का IPO

  • सरकारी कंपनी IREDA का IPO सब्सक्रिप्शन के पहले दिन पूरा भरा.

  • दोपहर 1:45 बजे तक ये ओवरऑल 1.26 गुना भरा.

  • इसका QIB हिस्सा 1.21 गुना, NII हिस्सा 1.3 गुना और रिटेल हिस्सा 1.28 गुना भरा. कर्मचारियों का हिस्सा 1.21 गुना भरा.

Source: BSE

IPO अपडेट: IREDA

सरकारी कंपनी IREDA का IPO सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 1 बजे तक 0.81 गुना भरा.

इसका NII हिस्सा 1.15 गुना, रिटेल हिस्सा 1.13 गुना और कर्मचारी हिस्सा 1.03 गुना भरा.

इसके QIB हिस्से में अभी तक निवेश नहीं किया गया है.

Source: BSE

Also Read: सरकारी मिनी रत्न कंपनी IREDA का IPO खुला, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

IPO अपडेट: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज

कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 330 करोड़ रुपये जुटाए

कंपनी के शेयर खरीदने वालों में प्रमुख इन्वेस्टर्स SBI लाइफ इंश्योरेंस, स्टार यूनियन दाइ-ची, यास्य इन्वेस्टमेंट्स, नुवामा क्रॉसओवर III और नुवामा क्रॉसओवर IIIA शामिल हैं.

Source: Company release

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में अभी तक मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5% से ज्यादा मजबूत होकर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

सेंसेक्स 0.56% या 368 अंक चढ़कर 66,024 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

वहीं, निफ्टी 0.59% या 116 अंक चढ़कर 19,810 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

अधिकतर सेक्टर भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं, जिनमें निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.78% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी FMCG में 0.14% की गिरावट है.

पेट्रोनेट LNG में 0.7% इक्विटी का लेन-देन

  • पेट्रोनेट LNG में 2 बड़े सौदों में 97.8 लाख यानी 0.7% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 195.3 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप करीब 21,000 करोड़ रुपये बढ़ा

इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 20,960.24 करोड़ रुपये बढ़कर 10.36 लाख करोड़ रुपये हो गया.

सुबह 10:59 बजे, अदाणी ग्रुप शेयरों का कुल मार्केट कैप 13,958 करोड़ रुपये बढ़कर 10.27 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया.

Source: Cogencis

Also Read: अदाणी ग्रुप शेयरों में जोरदार खरीदारी, मार्केट कैप में जुड़े 21,000 करोड़

महिंद्रा एंड महिंद्रा को मिला 34 लाख रुपये का GST नोटिस

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पर मध्य प्रदेश GST अथॉरिटी ने 34 लाख रुपये की GST पेनल्टी लगाई.

कंपनी पर ये पेनल्टी 2-व्हीलर बिजनेस पर लगी है.

Source: Exchange filing

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का ABB के साथ करार, शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में 12% की तेजी नजर आ रही है और ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. शेयरों में ये उछाल कंपनी के मेट्रो रोलिंग स्टॉक प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोपल्शन सिस्टम्स की सप्लाई के लिए ABB के साथ करार करने के बाद आया है.

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स शेयर 11.81% चढ़कर 1,046.5 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 349% का उछाल आया है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 8 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने की सलाह दी है.

ABB का शेयर 1.91% चढ़कर 4,429.9 पर पहुंच गया, जो 12 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 62.2% की बढ़ोतरी हुई है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 30 एनालिस्ट में 14 ने कंपनी शेयर खरीदने, 10 ने होल्ड करने और 6 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

Also Read: टीटागढ़ रेल के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, ABB इंडिया के साथ डील से फायदे की उम्मीद

जियो फाइनेंशियल में 0.02% इक्विटी का लेन-देन

  • जियो फाइनेंशियल में बड़े सौदे में 10.6 लाख यानी 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 220.7 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

KPIT टेक्नोलॉजीज में 5% की गिरावट

KPIT टेक्नोलॉजीज शेयर 5.08% टूटकर 1,541.5 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर 119% चढ़ा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 14 एनालिस्ट में 9 ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

सिग्नेचरग्लोबल में 0.8% इक्विटी का लेन-देन

  • सिग्नेचरग्लोबल में बड़े सौदे में 11.3 लाख यानी 0.8% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 725 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

स्टार हेल्थ में 0.2% इक्विटी का लेन-देन

  • स्टार हेल्थ में बड़े सौदे में 10.1 लाख यानी 0.2% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 552.05 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप के सभी शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

अदाणी विल्मर में सबसे ज्यादा 4.12% की बढ़त नजर आ रही है.

वहीं, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी मुंबई ट्रैवल रिटेल ने मकाऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टोबैको की दुकानें लगाने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी MTRPL मकाऊ लिमिटेड को शामिल किया है.

वीर दास ने कॉमेडी सेक्शन में जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड

वीर दास को कॉमेडी सेक्शन के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स स्टैंड अप स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए मिला.

दास को ये अवॉर्ड UK शो 'डेरी गर्ल्स: सीजन 3' के साथ संयुक्त रूप से मिला है.

Source: Instagram/iemmy

IPO अपडेट: IREDA

IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd) का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है. सरकारी मिनी रत्न कंपनी IREDA की IPO के तहत फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

Also Read: सरकारी मिनी रत्न कंपनी IREDA का IPO खुला, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले.

भारतीय बाजारों की दमदार शुरुआत हुई है, सेंसेक्स 225 अंकों की मजबूती के साथ 65,860.46 पर खुला, निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 19,770.90 पर खुला है.

मेटल, बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है. हेल्थकेयर में थोड़ा दबाव दिख रहा है.

शेयरों में हिंडाल्को, अदाणी एंटरप्राइजेज टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयरों में मजबूती है. जबकि अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फाइनेंस और डिवीज लैब में बिकवाली है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

प्री-ओपन में बाजार में मजबूती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.31% या 205 अंक चढ़कर 65,860 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.39% या 77 अंक चढ़कर 19,771 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

रेटगेन ने QIP के जरिए जुटाए 600 करोड़ रुपये

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies) ने 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 93.3 लाख शेयर जारी किए.

QIP का इश्यू प्राइस 643 रुपये/शेयर रखा गया, जो सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 4.97% डिस्काउंट पर है.

Source: Exchange filing

10-ईयर बॉन्ड यील्ड सपाट

मंगलवार को 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 7.25% पर खुला

सोमवार को ये 7.26% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.33 रुपये पर खुला.

सोमवार को ये 83.35 रुपये पर बंद हुआ था, जो कि अब तक का सबसे निचली क्लोजिंग है.

Source: Bloomberg

एशिया इक्विटी स्ट्रैटेजी पर HSBC की राय

  • HDFC बैंक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स या जुबिलेंट फूडवर्क्स जैसे सेक्टर लीडर्स आकर्षक

  • एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर 4,600 रुपये का टारगेट प्राइस

  • HDFC बैंक पर 1,850 रुपये का टारगेट प्राइस

एशिया इक्विटी स्ट्रैटेजी पर HSBC की राय

  • 2024 में एशियाई इक्विटी में 25% का अपसाइड, भारत और चीनी मार्केट करेंगे लीड

  • भारत पर ओवरवेट, 2024 के अंत पर सेंसेक्स टारगेट 78,870 से घटाकर 76,130 किया

  • मार्केट में अपसाइड बढ़ाने के लिए कंपनियों की आय में बढ़ोतरी, लेकिन री-रेटिंग नहीं

  • आय में बढ़ोतरी पर कम सेविंग का संभावित रिस्क

  • लार्ज कैप के मुकाबले आउटपरफॉर्मेंस पर मिड कैप का उलटफेर संभव

  • मिड कैप का ज्यादा वैल्युएशन लार्ज कैप की ओर आकर्षित करेगा

  • लार्ज कैप का रोटेशन और मिड कैप पर सतर्कता जरूरी

खबरों में शेयर

  • Tata Power: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने पिछले सात महीनों में ग्रुप कैप्टिव प्रोजेक्ट्स की 1.4-गीगावाट क्षमता को पार कर लिया है, जिसमें अलग अलग क्षेत्रों की अलग अलग इंडस्ट्रीज के साथ पावर डिलिवरी एग्रीमेंट किए हैं.

  • Adani Enterprises: अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी मुंबई ट्रैवल रिटेल ने मकाऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टोबैको की दुकानें लगाने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी MTRPL मकाऊ लिमिटेड को शामिल किया है.

  • Tech Mahindra: टेक महिंद्रा अमेरिका ने डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने के लिए नियोम टेक के साथ एक सहयोग समझौते पर दस्तखत किए हैं. ये नियोम ग्रुप की कंपनियों को प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट सर्विसेज देने के लिए एक नई सब्सिडियरी कंपनी को जोड़ेगा.

  • ABB India, Titagarh Rail Systems: ABB इंडिया ने भारत में मेट्रो रोलिंग स्टॉक प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोपल्शन सिस्टम की सप्लाई के लिए टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है.

  • IRCTC: कंपनी को ट्रेनों की क्लस्टरिंग के जरिए सात साल की अवधि के लिए लॉन्ग टर्म टेंडर के लिए रेल मंत्रालय की मंजूरी मिली है. रेल नीर प्लांट ने कमर्शियल उत्पादन शुरू कर दिया है, और प्लांट की उत्पादन क्षमता 72,000 लीटर प्रति दिन है.

BNP पारिबास की L&T पर 'BUY' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • टारगेट प्राइस 3,467 रुपये के साथ 'BUY' रेटिंग

  • FY24 के लिए ऑर्डर ग्रोथ 12% गाइडेंस से आगे रहेगी, FY26 के लिए 19% विन रेट के साथ 15 लाख करोड़ की ऑर्डर ग्रोथ

  • NWC FY20 में 24% के मुकाबले बेहतर होकर FY23 में 17% रहा

  • कमोडिटी के दाम सामान्य, रियल्टी बिक्री में तेज बढ़ोतरी के चलते FY26 में EBITDA मार्जिन 10%

एशियाई बाजार में तेजी

Source: BQ Prime

अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.58% चढ़कर 35,151 पर बंद

  • S&P 0.74% चढ़कर 4,547 पर बंद

  • नैस्डेक 1.13% चढ़कर 14,285 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.44 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.4% पर

  • ब्रेंट क्रूड 2.21% चढ़कर $82.32/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 2.25% चढ़कर $77.6/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 हीरो मोटर्स का IPO टला, कंपनी ने SEBI से वापस ली DRHP
2 IPO Listing: मनबा फाइनेंस की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 20.8% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट
3 FIIs ने 2,784 करोड़ रुपये की बिकवाली की, निफ्टी पहली बार 26,000 के पार
4 PN Gadgil Jewellers IPO: शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, करीब 73% प्रीमियम के साथ 830 रुपये पर लिस्ट
5 Tolins Tyres IPO: टॉलिंस टायर्स की फ्लैट लिस्टिंग, लेकिन एंट्री के बाद 6% चढ़े शेयर