बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 570, निफ्टी 159 अंक टूटा

Source: Reuters
LIVE FEED

महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा की मंजूरी

ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा की हरी झंडी मिल गई है. राज्यसभा में बिल 100% बहुमत के साथ पास हुआ. इसके पक्ष में 215 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा.

Also Read: Women's Reservation Bill को संसद की हरी झंडी, राज्यसभा में ऐतिहासिक 100% वोट मिले

भारत को आरोपों पर कनाडा के साथ काम करना चाहिए: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 'भारत को आरोपों पर कनाडा के साथ काम करना चाहिए. सिख नेता की हत्या सबसे अहम मुद्दा है. कनाडा की प्रक्रिया सख्त होगी. न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ने देना चाहिए. कनाडा में निवेश पर अभी असर होता नहीं दिख रहा.'

निरमा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 17.33% हिस्सेदारी के लिए 631.20 रुपये/ शेयर पर ऑपन ऑफर लाई

निरमा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 631.20 रुपये/ शेयर में बाकी 17.33% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए ऑपन ऑफर लेकर आई है.

Source: Exchange filing

कमलेश चंद्र वार्शने ने SEBI होल टाइम डायरेक्टर का पद संभाला

सरकार ने 16 अगस्त को वार्शने को SEBI का होल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया था.

Source: Press Release

रूपर्ट मर्डोक फॉक्स न्यूज कॉर्प के चेयरमैन का पद छोड़ेंगे

रूपर्ट मर्डोक फॉक्स न्यूज कॉर्प के चेयरमैन का पद छोड़ रहे हैं.

Source: Bloomberg

ग्लेनमार्क फार्मा, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75% हिस्सेदारी बेचेगी

  • ग्लेनमार्क फार्मा, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 5,651.5 करोड़ रुपये में 75% हिस्सेदारी बेचेगी.

  • ग्लेनमार्क फार्मा 615 रुपये/ शेयर की कीमत पर Nirma को हिस्सेदारी बेचेगी.

  • हिस्सेदारी बेचने के बाद कंपनी 7.84% हिस्सेदारी की मालिक होगी.

Source: Exchange filing

ICICI बैंक क्वांटम कॉर्प हेल्थ प्राइवेट में 4.99 करोड़ में खरीदेगा 9.99% हिस्सेदारी

  • हिस्सेदारी का इक्विटी शेयरों और CCPS के तौर पर अधिग्रहण किया जाएगा.

  • हिस्सेदारी का अधिग्रहण अक्टूबर 2023 के आखिर तक कैश के जरिए होगा.

Source: Exchange filing

FIIs ने की 3,007 करोड़ रुपये की बिकवाली

FIIs ने 3,007 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,158 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

RBI ने NBFCs को कर्जधारकों को विलफुल डिफॉल्टर के तौर पर टैग करने की दी इजाजत

जो कर्जदाता, कर्जधारकों के लिए विल्फॉल डिफॉल्टर का टैग इस्तेमाल कर सकेंगे, उनमें बैंक, ऑल इंडिया फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, NBFCs शामिल हैं.

Source: RBI draft regulations for treatment of willful defaulters and large defaulters

रूस ने 21 सितंबर से गैसोलाइन, डीजल के निर्यात पर बैन लगाया

रूस ने 21 सितंबर से गैसोलाइन, डीजल के निर्यात पर बैन लगा दिया है.

Source: Bloomberg

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों को 5.25% पर बरकरार रखा

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसे 5.25% पर बरकरार रखा गया है, जबकि अनुमान 5.50% का था.

Source: Bloomberg

कनाडा के नागरिकों को सुरक्षा कारणों से अभी वीजा नहीं: MEA प्रवक्ता 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 'कनाडा के नागरिकों को सुरक्षा कारणों से अभी वीजा नहीं दे रहे. हमारे हाई कमीशन और कॉन्सुलेट को सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है. वीजा सर्विसेज पर फिलहाल रोक लगाई गई.'

भारत ने कनाडा से अहम जानकारियां साझा करने को कहा था: MEA प्रवक्ता 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 'भारत ने कनाडा से अहम जानकारियां साझा करने को कहा था. कनाडा में आपराधिक गतिविधियों के सबूत साझा किए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.'

भारत-कनाडा टेंशन पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 'दोनों देशों में राजनयिकों की मौजूदगी में बराबरी होनी चाहिए. कनाडा के डिप्लोमेट्स की संख्या में कुछ कमी की जाएगी.'

रुपया बिना किसी बदलाव के साथ बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बिना किसी बदलाव के साथ 83.09 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Bloomberg

सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 0.85% या 570 अंक टूटकर 66,230 पर बंद हुआ.

निफ्टी 0.8% या 159.05 अंक की गिरावट के साथ 19,742 पर बंद हुआ है.

M&M की एसोसिएट रेसेन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन, कनाडा अपने कारोबार को समेटेगी

  • रेसेन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन, कनाडा ने वॉलेंटरी तौर पर कारोबार समेटने के लिए फाइल किया है.

  • कंपनी की रेसेन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन में 11.18% हिस्सेदारी है.

  • रेसेन एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन को 20 सितंबर को कॉर्पोरेशंस कनाडा से सर्टिफिकेट ऑफ डिसॉल्यूशन मिला था.

Source: Exchange Filing

सिटी यूनियन बैंक में HDFC AMC के अधिग्रहण को RBI से मिली मंजूरी

सिटी यूनियन बैंक ने कहा कि RBI ने बैंक में HDFC AMC द्वारा 9.5% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

Source: Exchange Filing

बॉम्बे HC में आकासा एयर मामले में सोमवार को होगा सुनवाई

मुंबई हाई कोर्ट में सोमवार को होगी आकासा एयर की पायलटों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई. बिना नोटिस पीरियड दर्जनों पायलट ने छोड़ी है एयरलाइन. कंपनी को अगस्त और सितंबर में रद्द करनी पड़ीं कई फ्लाइट्स.

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ खुले

यूरोपीय बाजार आज गिरावट के साथ खुले हैं.

निफ्टी 500 शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

निफ्टी 500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

टाटा पावर रिन्यूएबल, दुर्गा पावर नेपाल में सोलर टेक्नोलॉजीज पर करेंगी काम

टाटा पावर रिन्यूएबल, दुर्गा पावर नेपाल में सोलर टेक्नोलॉजीज को उपलब्ध करेंगी.

Source: Exchange Filing

भारत में कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे: कनाडा उच्चायोग

  • भारत में कनाडा उच्चायोग ने कहा कि वो भारत में कर्मचारियों की संख्या में अस्थायी तौर पर एडजस्मेंट कर रहा है.

  • कनाडा ने कहा कि वो भारत में कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्शन ले रहा है.

  • कनाडा का कहना है कि वो उम्मीद करता है कि भारत राजनयिकों को सुरक्षा देगा.

Source: Bloomberg

दिल्ली HC अजय सिंह की जमानत याचिका पर 4 अक्टूबर को सुनवाई करेगा

दिल्ली हाईकोर्ट शेयर ट्रांसफर केस में स्पाइसजेट के CMD अजय सिंह की जमानत याचिका पर 4 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

Source: Cogencis

DGCA ने एयर इंडिया के चीफ ऑफ फ्लाइट सर्विसेज को 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया

  • DGCA ने एयर इंडिया के चीफ ऑफ फ्लाइट सर्विसेज को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है.

  • उसने दुर्घटना रोकने के काम और कर्मचारियों की उपलब्धता में खामियां पाने की वजह से ये कदम उठाया है.

  • इसके अलावा ये पाया गया कि एयरलाइन द्वारा किए गए इंटरनल ऑडिट/ स्पॉट चेक रेगुलेटरी जरूरतों के मुताबिक नहीं हैं.

Source: DGCA

Also Read: एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी चीफ को DGCA ने एक महीने के लिए निलंबित किया, क्‍या है वजह?

अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 11.02 लाख करोड़ रुपये हुआ

अदाणी ग्रुप के शेयरों ने कुल निवेश में 10,366 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है. इससे कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 11.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Source: Cogencis

सेंसेक्स, निफ्टी दो हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंचे

सेंसेक्स 0.98% की गिरावट के साथ 66,148.64 पर पहुंच गया है, जो 7 सितंबर 2023 के बाद सबसे निचला स्तर है.

वहीं, निफ्टी 0.88% की गिरावट के साथ 19,725.50 पर पहुंच गया है, जो 7 सितंबर के बाद सबसे निचला स्तर है.

भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा सस्पेंड की

भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं. एक ऑनलाइन वीजा आवेदन केंद्र BLS इंटरनेशनल, जो भारत और अन्य देशों के आवेदनों का कामकाज देखता है, इसने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस पोस्ट किया है.

जिसमें लिखा गया है कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. कृपया आगे के अपडेट के लिए BLS वेबसाइट चेक करते रहें.

Also Read: भारत में कनाडा के नागरिकों के लिए नो एंट्री! सरकार ने सस्‍पेंड की वीजा सेवा

फेडरल बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी

RBI ने HDFC AMC को बैंक में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

फेडरल बैंक का शेयर इंट्राडे में 1.54% चढ़कर 148.75 रुपये/शेयर तक गया

इक्विटास SFB में हिस्सा खरीदने को मंजूरी

इक्विटास SFB ने कहा कि RBI ने HDFC AMC को बैंक में 9.5% हिस्सा खरीदने की मंजूरी दे दी है

HDFC AMC के लिए हिस्सा खरीदने की मंजूरी 1 साल के लिए वैध रहेगी, शेयर में 4% से ज्यादा का उछाल

Source: Exchange Filing

वेदांता का शेयर 1% से ज्यादा टूटा

वेदांता के शेयर इंट्राडे में 1.83% गिरकर 52-हफ्ते के निचले स्तर 227.55 रुपये पर आ गए, YTD आधार पर ये 25.73% तक टूट चुका है.

ऑटो शेयरों में गिरावट

ज्यादातर ऑटो शेयरों में गिरावट है, निफ्टी ऑटो 1% से ज्यादा गिरा हुआ है. सबसे ज्यादा पिटाई महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो की हो रही है, ये सभी 1% से ज्यादा गिरे हुए हैं.

मेसन वॉल्व्स इंडिया 90% प्रीमियम पर लिस्ट

मेसन वॉल्व्स इंडिया BSE पर 90% प्रीमियम के साथ 193.80 रुपये/शेयर पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 102 रुपये/शेयर था

Source: BSE

करूर वैश्य बैंक, DCB बैंक के शेयरों में तेजी

HDFC AMC को RBI की ओर से दोनों बैंकों में 9.5% हिस्सेदारी लेने की मंजूरी मिली, जिसके बाद इन दोनों बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है.

बैंकों ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि HDFC AMC को ये सुनिश्चित करना होगा कि करूर वैश्य बैंक में कुल हिस्सेदारी पेड-अप शेयर कैपिटल के 9.5% से ज्यादा न हो.

अगर कुल हिस्सेदारी 5% से कम हो जाती है, तो इसे 5% या अधिक तक बढ़ाने के लिए पहले रिजर्व बैंक की मंजूरी लेनी होगी.

DCB बैंक का शेयर इंट्राडे में 4.72% चढ़कर 129.80 रुपये पहुंच गया, जो कि 21 अगस्त 2023 के बाद सबसे ज्यादा है, हालांकि इसके बाद शेयरों में गिरावट आई.

इंट्राडे में करूर वैश्य का शेयर 2.77% चढ़कर 137.50 रुपये पहुंच गया, जो कि 18 सितंबर, 2023 के बाद सबसे ज्यादा है. हालांकि इस ऊंचाई से शेयर थोड़ा नीचे आ चुका है.

EMS की अच्छी लिस्टिंग

  • NSE पर EMS 33.67% प्रीमियम के साथ 282.05 रुपये/शेयर पर लिस्ट

  • BSE पर EMS 33.43% प्रीमियम के साथ 281.55 रुपये/शेयर पर लिस्ट

  • EMS का इश्यू प्राइस 211 रुपये/शेयर था

    Source: Exchanges

SJVN का शेयर 9% टूटा

पावर मिनिस्ट्री ने OFS के जरिए SJVN में 2.46% हिस्सा या 9.66 करोड़ शेयर बेचने का फैसला किया, जिसके बाद SJVN के शेयरों में 9% की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. OFS का फ्लोर प्राइस 69 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

ये OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 21 सितंबर को और रिटेल निवेशकों के लिए 22 सितंबर को खुलेगा. OFS के पास अतिरिक्त 2.46% हिस्सेदारी बेचने का ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प है.

भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले

सेंसेक्स 280 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 66,500 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 19830 पर कारोबार कर रहा है

NSE के 30 शेयरों में गिरावट है, 19 शेयरों में खरीदारी है

BSE के 10 शेयरों मे खरीदारी है, 20 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है

शुरुआती कारोबार मे निफ्टी 19,900 के नीचे फिसला

निफ्टी बैंक में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट

निफ्टी बैंक में 0.50% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, फिलहाल ये 45,200 के नीचे फिसल गया है. बॉडर मार्केट इंडेक्स गिरावट के साथ खुले हैं, S&P BSE मिडकैप इंडेक्स 0.20% गिरा हुआ है, जबकि S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ खुला है.

इन शेयरों ने बाजार पर बनाया दबाव 

बैंकिंग शेयरों की आज भी पिटाई हो रही है, HDFC बैंक, ICICI बैंक ने बाजार पर दबाव बनाया है. RIL ने भी बाजार की गिरावट में अपना योगदान दिया है.

JM फाइनेंशियल में बड़ा सौदा

- प्री-मार्केट सेशन में 15 लाख शेयरों या 0.16% इक्विटी का बड़ा सौदा

- खरीदने और बेचने वालों की जानकारी अभी नहीं

Source: Bloomberg

10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़ी

गुरुवार को 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 bps बढ़कर 7.22% पर खुली

बुधवार को ये 7.18% पर बंद हुई थी

Source: Bloomberg

रुपया कमजोर होकर खुला

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 83.11 पर खुला

बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.08 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

करूर वैश्य में हिस्सेदारी लेने को मंजूरी

RBI ने HDFC AMC को बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है: करूर वैश्य

Source: Exchange Filing

DCB में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी

  • DCB बैंक ने कहा, RBI ने HDFC AMC को बैंक में 9.5% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  • RBI ने HDFC AMC को बैंक में 9.5% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  • RBI की HDFC AMC के लिए हिस्सा खरीदने की मंजूरी 1 साल के लिए वैध

Source: Exchange Filing

स्ट्राइड्स फार्मा

- स्ट्राइड्स फार्मा 25 सितंबर को ग्रुप के CDMO ऑपरेशंस के मर्जर पर विचार करेगी

नोट: CDMO का मतलब - Contract Development and Manufacturing Organization

Source: Exchange Filing

एशियाई बाजारों का हाल

अपडेटर सर्विसेज ने IPO का प्राइस बैंड तय किया

- IPO का प्राइस बैंड 280-300 रुपये/शेयर तय

- IPO 25 सितंबर को खुलेगा, 27 सितंबर को बंद होगा

Source: Company Statement

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद

डाओ जोंस 0.22% गिरकर 34,440 पर बंद

S&P 0.94% गिरकर 4,402 पर बंद

नैस्डेक 1.53% टूटकर 13,469 पर बंद

खबरों में शेयर

Infosys: कंपनी ने जेनेरेटिव AI एप्लिकेशन और सॉल्यूशंस को डेवलप करने के लिए NVIDIA के साथ समझौता किया है. इस करार के तहत NVIDIA AI एंटरप्राइज और इंफोसिस टोपाज एक साथ मिलकर काम करेंगे. जो सर्विसेज का एक AI सूट है जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. कंपनियां 50,000 इंफोसिस कर्मचारियों को NVIDIA AI पर ट्रेनिंग देने के लिए सहयोग करेंगी.

SBI, KFin Technologies: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मौजूदा RTA अलंकित असाइनमेंट्स की जगह पर KFin टेक्नोलॉजीज को रजिस्ट्रार एंड शेयर ट्रांसफर एजेंट (RTA) के रूप में नियुक्त किया है. डॉक्यूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टिविटी के ट्रांसफर और डेटा के संक्रमण से संबंधित RTA में बदलाव की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

SJVN: पावर मिनिस्ट्री OFS के जरिए 2.46% हिस्सेदारी या 9.66 करोड़ शेयर बेचेगी. OFS का फ्लोर प्राइस 69 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 21 सितंबर को और रिटेल निवेशकों के लिए 22 सितंबर को खुलेगा. OFS के पास अतिरिक्त 2.46% हिस्सेदारी बेचने का ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प है.

InterGlobe Aviation: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पायलट्स के चले जाने और बड़े कंपटीटर्स में शामिल होने के बाद प्रतिद्वंद्वी अकासा एयर को अपने शेड्यूल में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अगस्त में अकासा की बाजार हिस्सेदारी एक महीने पहले के 5.2% से गिरकर 4.2% हो गई.

Sheela Foam: QIP कमिटी ने बुधवार को QIP इश्यू खोलने की मंजूरी दे दी और न्यूनतम कीमत 1,133.99 रुपये तय की है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.46 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.41% पर

  • ब्रेंट क्रूड में 0.46% की गिरावट के साथ $93.10/बैरल पर कारोबार

  • नायमैक्स क्रूड में 1.01% की गिरावट के साथ $90.28/बैरल पर कारोबार

जरूर पढ़ें
1 सरकार GIC में बेचेगी 6.8% तक हिस्सेदारी, 395 रुपये/शेयर पर होगी बिक्री
2 MSCI August Rejig: ग्‍लोबल इंडेक्‍स में RVNL, जाइडस लाइफ, Vi समेत ये 7 एडिशन आज से प्रभावी
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रखें
4 कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, शेयर परचेज एग्रीमेंट से आया 9.5% का उछाल
5 एंटफिन सिंगापुर ने जोमैटो में बेची हिस्सेदारी, शेयर 1% से ज्यादा गिरा