बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,100 के करीब; फार्मा, ऑटो में रही तेजी

शुक्रवार को IT शेयरों पर दबाव नजर आया. टेक कंपनी एक्सेंचर (Accenture) की ओर से गाइडेंस में कटौती करने के बाद पूरा निफ्टी IT इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

BYJU'S ने अपने 30 ट्यूशन सेंटर्स बंद किए

  • कंपनी का कुल 292 में से 30 ट्यूशन सेंटर्स बंद करने का फैसला

  • एक आधिकारिक बयान में दी जानकारी

Source: PTI

अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी केस में 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Also Read: दिल्ली एक्‍साइज पॉलिसी केस: कोर्ट ने CM केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

मारुति सुजुकी Amlgo लैब्स में 6.44% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

मारुति सुजुकी Amlgo लैब्स में 1.99 करोड़ रुपये में 6.44% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

Source: Exchange Filing

रिलायंस इंडस्ट्रीज दो कंपनियों का करेगी अधिग्रहण

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज MSKVY Nineteenth सोलर SPV, MSKVY Twenty-second सोलर SPV में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • ये अधिग्रहण MSEB सोलर एग्रो पावर से किया जाएगा

Source: Exchange Filing

ICICI बैंक 27 अप्रैल को नतीजों का ऐलान करेगा

ICICI बैंक 27 अप्रैल को FY24 अकाउंट्स पर बोर्ड की बैठक करेगा

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने IPO के लिए किया फाइल

  • IPO में 1.79 करोड़ शेयरों तक का फ्रैश इश्यू होगा

  • 43 लाख शेयरों तक का OFS होगा

Source: DRHP

मारुति सुजुकी 11,185 बलेनो और 4,190 वैगनआर को वापस लेगी

  • मारुति सुजुकी फ्यूल पंप मोटर डिफेक्ट की वजह से बलेनो की 11,185 और वैगनआर की 4,190 यूनिट्स को वापस लेगी

  • अलर्ट: 30 जुलाई 2019 और 1 नवंबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर की गईं कारों को वापस लिया जाएगा

Source: Exchange Filing

DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 80 लाख रुपये का जुर्माना

एयरलाइन रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

ये जुर्माना फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) और फटीग मैनेजमेंट सिस्टम (FMS) के नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया गया है.

इस साल जनवरी में एयर इंडिया का ऑडिट किया गया, जिसमें रेगुलेटरी को FDTL और FMS नियमों का उल्लंघन मिला था.

Source: Press release

FIIs ने की 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FIIs ने 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 3,765 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $642.5 बिलियन हुआ

RBI ने जानकारी दी कि, 15 मार्च तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $6.4 बिलियन बढ़कर $642.5 बिलियन हो गया.

Source: RBI

बजाज ऑटो और सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ करार

बजाज ऑटो ने बजाज इंजीनियरिंग स्किल्स ट्रेनिंग (BEST) सेंटर के लिए सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ करार किया

BEST सेंटर बजाज बियॉन्ड इनीशिएटिव का हिस्सा है

BEST सेंटर में महाराष्ट्र में आखिरी साल में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट शामिल किए जाएंगे, उन्हें इंडस्ट्रियल एक्सपोजर मिलेगा

ये प्रोग्राम पुणे के फ्लैगशिप सेंटर में 120 स्टूडेंट के साथ शुरू किया गया है

भारत में इसमें 15 सेंटर को जोड़ा जाएगा

Source: Bajaj Beyond event

रुपया गिरावट के साथ बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर 83.43 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.15 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.26% या 191 अंक चढ़कर 72,832 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.39% या 85 अंक चढ़कर 22,097 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: NSE

टॉप 5 चंदादाताओं ने किसे दिया चंदा?

सेंसेक्स वापस 73,000 के लेवल के पार

Source: BSE

स्पेशलिटी केमिकल्स पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • क्रॉप और केमिकल डैशबोर्ड: एक्सपोर्ट में बड़ा उछाल

  • फरवरी में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल में भारत का एक्सपोर्ट 23% MoM/33% YoY बढ़ा

  • इंपोर्ट 9% MoM बढ़ा लेकिन 12% YoY घटा

  • इंपोर्ट में सॉफ्टनेस से कमजोर घरेलू डिमांड का अंदेशा

  • ग्लोबल कंपनियों की कमेंट्री से डिमांड रिकवरी का अनुमान नहीं

  • चीनी ओवरकैपिसिटी का ओवरहैंग

  • बीते कुछ महीने में फार्म इकोनॉमिक्स कमजोर हुई, एग्रोकेमिकल डिमांड के लिए चिंता

  • अगली 1 या 2 तिमाही में सुस्त प्रदर्शन का अनुमान

IT पर CLSA की राय

  • भारतीय IT सेक्टर पर चिंता बरकरार

  • मैक्रो माहौल में सीमित ग्रोथ

  • अप्रैल 2024 से भारतीय IT कंपनियों के कंजर्वेटिव गाइडेंस का अनुमान

  • वैल्यूएशन कई मोर्चों पर फैला हुआ होने का अनुमान

अरविंद केजरीवाल ED अरेस्ट केस: केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ली

  • दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ली

  • इसकी जानकारी AM सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना को दी

  • वो अपनी डिमांड लोअर कोर्ट में रखेंगे

  • इसके बाद सुप्रीम कोर्ट आएंगे

  • अरविंद केजरीवाल का केस सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं सुना जाएगा

Source: NDTV

मेट्रो ब्रैंड्स, बाटा इंडिया पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • मैट्रो ब्रैंड्स के लिए 1,450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • बाटा इंडिया के लिए 1,470 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • मल्टीब्रैंड फुटवियर रिटेलर्स अपनी सबसे अच्छी स्थिति में

  • स्पोर्ट्स और एथलीजर कैटेगरी में बहुदशकीय ग्रोथ का अवसर

मैट्रोब्रैंड्स:

  • कंपनी के स्पोर्ट्स और एथलीजर कैटेगरी में लीवरेज का अनुमान

  • FY25 में कंपनी फिला (Fila) का स्केल अप शुरू करेगी

  • मैट्रोब्रैंड्स की बेहतर पोजीशन का अनुमान

इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी पर बैंक ऑफ अमेरिका की राय

  • पावर में कमी की चिंता बड़ी लेकिन सेक्टर पर फिलहाल UNDERWEIGHT रेटिंग

  • ग्रिड पावर डिमांड ग्रोथ CAGR के चलते 100 bps का रिस्क

  • ऐतिहासिक पावर प्रोजेक्ट्स ने अपना एग्जीक्यूशन प्लान 30-48 महीने तक मिस किया

  • वैल्यूएशन आधारित रैली, कंसेंसस ने FY24/26 अनुमान को कट/मैंटेन किया

  • बड़े कैपेक्स साइकिल पर बुलिश- 10 साल के अपसाइकिल में तीसरे साल पर

  • पावर यूटिलिटी के मुकाबले इंडस्ट्रियल्स, फाइनेंशियल्स पर प्रिफरेंस

  • टाटा पावर को BUY से बदलकर UNDERPERFORM पर रेटिंग

  • NTPC, पावरग्रिड, NHPC, BHEL पर UNDERPERFORM रेटिंग बरकरार

  • L&T, हैवल्स, ABB, सीमेंस, BEL में डायरेक्ट कैपेक्स साइकिल पर प्रिफरेंस

  • इनडायरेक्ट प्ले पर अल्ट्राटेक, ICICI बैंक, यूनियन बैंक, कैनरा बैंक, इंडसइंड बैंक पर प्रिफरेंस

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.25% चढ़कर 72,800 के करीब कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.34% चढ़कर 22,088 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.54% की मजबूती है. निफ्टी रियल्टी में 1.34%, निफ्टी ऑटो में 1.14% और निफ्टी फार्मा में 1.11% की मजबूती है. हालांकि, निफ्टी IT में 1.76% की बड़ी गिरावट है.

मारुति सुजुकी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE

अरविंद केजरीवाल ED अरेस्ट केस: केस संजीव खन्ना बेंच को ट्रांसफर

  • वरिष्ठ वकील AM सिंघवी ने जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया

  • CJI ने केस को संजीव खन्ना की बेंच को ट्रांसफर किया

Source: Supreme Court proceedings

डॉलर शॉर्टेज की वजह से रुपये पर आया दबाव: विकास बजाज, कोटक सिक्योरिटीज

सिस्टम में डॉलर की शॉर्टेज है जिसका दबाव रुपये पर पड़ रहा है. लोग रुपये पर लॉन्ग थे, लेकिन RBI डॉलर इनफ्लो को खत्म कर रहा है, जिसके चलते इसका असर मार्केट पर नजर नहीं आ रहा है.
विकास बजाज, करेंसी डेरिवेटिव्स हेड, कोटक सिक्योरिटीज

रुपये में तेज गिरावट

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे कमजोर होकर 83.39 रुपये पर पहुंच गया. ये 13 दिसंबर 2023 के बाद का निचला स्तर है.

गुरुवार को ये 83.15 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

Source: INTL

Sarda Energy शेयरों में 14% का उछाल

शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स (Sarda Energy & Minerals) शेयर में शुक्रवार को 14% से ज्यादा का उछाल नजर आया और ये 223.35 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल महाराष्ट्र सरकार से लौह अयस्क ब्लॉक मिलने के बाद आया है.

कंपनी की सब्सिडियरी नेचुरल रिसोर्सेज एनर्जी प्राइवेट को महाराष्ट्र सरकार से इंडस्ट्री, एनर्जी, श्रम और खनिज विभाग से लौह अयस्क ब्लॉक के लिए लाइसेंस मिला है. ये ब्लॉक सुरजागढ़ में मौजूद है.

Source: NSE

इंडिगो ने जारी किया FY25 गाइडेंस

  • कंपनी ने FY25 के लिए गाइडेंस जारी किया

  • कैपिसिटी ग्रोथ शुरुआती डबल डिजिट में होने का अनुमान

  • कंपनी साप्ताहिक आधार पर 1 को मौजूदा फ्लीट में जोड़ सकती है

  • पैसेंजर ग्रोथ शुरुआती डबल डिजिट में होने का अनुमान

  • कंपनी 10 नई जगहों को जोड़ सकती है

  • कंपनी 5,500-6,000 कर्मचारियों की भर्ती कर सकती है

Source: Investor Presentation

IT शेयरों पर दबाव

भारतीय शेयर बाजार में IT सेक्टर पर दबाव साफ नजर आ रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

शेयरों में ये गिरावट टेक कंपनी एक्सेंचर (Accenture) की ओर से रेवेन्यू गाइडेंस में कमी करने के बाद आई है.

  • Accenture ने FY24 में ग्रोथ का अनुमान 2-5% से घटाकर 1-3% किया

  • कंपनी ने ऑपरेटिंग मार्जिन के अनुमान को 14.8% किया. ये पहले 14.8-15% था

  • Accenture का Q2 FY24 रेवेन्यू 15.8 बिलियन डॉलर पर फ्लैट रहा

  • Q2 FY24 मार्जिन 70 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 13% रहा (YoY)

  • नई जेन AI बुकिंग्स Q2 में 600 मिलियन डॉलर रहीं

नोट: Accenture वित्त वर्ष के तौर पर सितंबर-अगस्त की अवधि को फॉलो करती है

बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को सुस्ती नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.29% टूटकर 72,432 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.24% टूटकर 21,958 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में तेजी नजर आ रही है. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 0.8% की तेजी है. निफ्टी मीडिया भी 0.44% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी FMCG 0.38%, निफ्टी फार्मा 0.33% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, निफ्टी IT में सबसे ज्यादा 2.98% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में सुस्ती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.56% या 410 अंक फिसलकर 72,232 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.36% या 80 अंक टूटकर 21,932 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर होकर 83.28 रुपये पर खुला

गुरुवार को ये 83.15 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज की राय

  • 3,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मैनेजमेंट ने GH2 इकोसिस्टम में चरणबद्ध रोलआउट को रेखांकित किया, जो सबसे बड़े कैपेक्स और मुनाफे वाला वेंचर है

  • ट्रैफिक, नॉन-एयरो ट्रेंड्स में ग्रोथ से एयरपोर्ट बिजनेस को होगा फायदा

  • दिसंबर-24/मार्च-25 के बीच NMIAL एयरपोर्ट कमीशन करेगा

  • मार्च/अप्रैल-24 में कॉपर फैसिलिटी की कमीशनिंग होगी

  • मैनेजमेंट ने अमेरिका के न्याय विभाग (DoJ) की जांच से जुड़े किसी नोटिस मिलने की खबर को खारिज किया

खबरों वाले शेयर

  • IT शेयर: एक्सेंचर के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने का असर भारतीय IT कंपनियों पर देखने को मिल सकता है.

  • LIC: LTIमाइंडट्री में हिस्सा 4.99% से बढ़ाकर 5.03% किया

  • Wipro: जनरल मोटर्स और मैग्ना इंटरनेशनल के साथ 'SDVerse' की शुरुआत की.

  • Bharat Dynamics: 1 शेयर को 2 में बांटने को मंजूरी दी

  • Azad Engineering: 2 नई सब्सिडियरी बनाने को बोर्ड मंजूरी

  • Prestige Estates: कंपनी की यूनिट ने NCR एरिया में टाउनशिप डेवलपमेंट के लिए 468 करोड़ में 62.5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया

श्रीराम फाइनेंस पर जेफरीज की राय

  • 2,750 रुपये टारगेट प्राइस के साथ टॉप पिक

  • ग्रोथ को बरकरार रखने के लिए नए प्रोडक्ट का बने रहना जरूरी

  • मार्जिन सीमित रहने का अनुमान

  • FY24-26E के लिए ऑपरेशन एक्सपेंडिचर आसान होने का अनुमान

  • एसेट क्वालिटी और क्रेडिट कॉस्ट स्थिर रहने का अनुमान

  • हाउसिंग सब्सिडियरी की वैल्यू अनलॉक होगी

  • FY25E PBV 1.6x, 5 साल के औसत के साथ लाइन पर

इंडसइंड बैंक पर ISEC की राय

  • 2,000 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • ग्रोथ, NIM और एसेट क्वालिटी अनुकूल

  • कंपटीटर्स के मुकाबले रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ बेहतर

  • सबसे ज्यादा NII/PPOP ग्रोथ और RoA एक्सपेंशन से री-रेटिंग का अनुमान

  • 1.6% के 5 साल के औसत के मुकाबले FY25-26E के लिए RoA ~1.9% का अनुमान

  • FY25/26E के लिए ~1.7/1.4x का आकर्षक वैल्यूएशन

  • बड़ा रिस्क: मौजूदा MD & CEO के रिन्यूअल में 3 साल से कम का समय

एक्सेंचर पर निर्मल बंग की राय

  • FY24 (YE अगस्त) के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 2-5% से घटाकर 1-3% किया

  • इनऑर्गेनिक ग्रोथ कंपोनेंट 2% से बढ़कर 3%, ऑर्गेनिक रेवेन्यू में 1% की गिरावट

  • कस्टमर्स मैक्रो को लेकर चिंतित

  • ग्लोबल कंपटीटर्स 2023 के मुकाबले 2024 में सुस्त ग्रोथ का अनुमान जता रहे

  • FY25 के लिए इंफोसिस और HCL टेक की ओर से जताया गया 4-7% का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस पर रिस्क

  • IT सर्विसेज सेक्टर के लिए 'UNDERWEIGHT'

  • इंडस्ट्री वैल्यूएशन बेंचमार्क पर TCS बरकरार

जेनसोल इंजीनियरिंग को मिला 520 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

  • जेनसोल इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में 520 करोड़ रुपये का सोलर PV प्रोजेक्ट मिला

  • कंपनी को ये ऑर्डर 500 एकड़ में 100 MWAC/135 MWp सोलर PV प्रोजेक्ट में मिला है

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार में बढ़त

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.68% चढ़कर 39,781 पर बंद

  • S&P 0.32% चढ़कर 5,242 पर बंद

  • नैस्डेक 0.2% चढ़कर 16,402 पर बंद

अधिकतर एशियाई बाजारों में सुस्ती

Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.93 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.26% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.17% फिसलकर $85.63/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.19% फिसलकर $80.92/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार कमजोर; निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर बंद, रियल्टी, एनर्जी में बिकवाली
2 वर्ल्ड बैंक ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, कहा- 7% की दर से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी
3 Q1 FY25 में 6.7% रही GDP ग्रोथ रेट; अनुमान के मुताबिक रही दर
4 FIIs ने 800 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जोमैटो खरीदेगी पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस
5 बाजार में जोरदार तेजी, FIIs और DIIs दोनों ने आज की खरीदारी, एस्कॉर्ट्स कुबोटा का UP प्लान