टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, विस्ट्रॉन इन्फोकॉम इंडिया में 100% हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण
CCI ने विस्ट्रॉन इन्फोकॉम इंडिया में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी.
Source: Press Release
इंडस टावर्स Q3 नतीजे (YoY)
708 करोड़ के घाटे के मुकाबले 1,540 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 6.4% बढ़ी, 6,765 करोड़ से बढ़कर 7,199 करोड़ रुपये
EBITDA 1,186 से बढ़कर 3,622 करोड़ रुपये
मार्जिन 17.52% से बढ़कर 50.3%
ADVERTISEMENT
JSW ग्रुप, MG मोटर इंडिया में हिस्सेदारी का करेगा अधिग्रहण
CCI ने JSW ग्रुप द्वारा JSW वेंचर्स सिंगापुर के जरिए MG मोटर इंडिया में 38% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दी.
JSW वेंचर्स सिंगापुर, JSW इंटरनेशनल ट्रेडकॉर्प की नई बनाई गई सब्सिडियरी है.
Source: CCI
रतन इंडिया पावर Q3 नतीजे (YoY)
480 करोड़ के घाटे के मुकाबले 587 करोड़ रुपये का घाटा
आय 5% घटी, 850 करोड़ से घटकर 806 करोड़ रुपये
EBITDA 13% घटा, 198 करोड़ से घटकर 172 करोड़ रुपये
मार्जिन 23% से घटकर 21%
L&T फाइनेंस Q3 नतीजे (YoY)
मुनाफा 41% बढ़ा, 454 करोड़ से बढ़कर 640 करोड़ रुपये
आय 3% बढ़ी, 3,432 करोड़ से बढ़कर 3,534 करोड़ रुपये
ADVERTISEMENT
हैवेल्स इंडिया Q3 नतीजे (YoY)
मुनाफा 1.6% बढ़ा, 283 करोड़ से बढ़कर 288 करोड़ रुपये
आय 7% बढ़ी, 4,128 करोड़ से बढ़कर 4,414 करोड़ रुपये
EBITDA 2.1% बढ़ा, 424 करोड़ से बढ़कर 433 करोड़ रुपये
मार्जिन 10.26% से घटकर 9.8%
KEI इंडस्ट्रीज Q3 नतीजे (YoY)
मुनाफा 17% बढ़ा, 129 करोड़ से बढ़कर 151 करोड़ रुपये
आय 16% बढ़ी, 178 करोड़ से बढ़कर 206 करोड़ रुपये
EBITDA 19% बढ़ा, 38 करोड़ से बढ़कर 45 करोड़ रुपये
मार्जिन 21.35% से बढ़कर 22.01%
FIIs ने 3,115 करोड़ रुपये की बिकवाली
मंगलवार को FIIs ने 3,115 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
वहीं, DIIs ने 214 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Source: NSE
ADVERTISEMENT
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
कुल आय 4.4% बढ़कर 3,130 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 66% बढ़कर 510.9 करोड़ रुपये
EBIT 49.7% बढ़कर 742.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 16.54% से बढ़कर 23.72%
Source: Exchange filing
JSW एनर्जी Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
कुल आय 13.1% बढ़कर 2,542.8 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 24.4% बढ़कर 232.2 करोड़ रुपये
EBIT 77.7% बढ़कर 1,110.8 करोड़ रुपये
मार्जिन 27.79% से बढ़कर 43.68%
Source: Exchange filing
भारती एयरटेल ने किया 8,325 करोड़ रुपये का भुगतान
भारती एयरटेल ने जानकारी दी कि कंपनी ने स्पेक्ट्रम से जुड़ा 8,325 करोड़ रुपये का भुगतान टेलीकॉम विभाग को प्रीपे कर दिया है.
ये स्पेक्ट्रम 2015 से संबंधित है.
Source: Exchange filing
ADVERTISEMENT
युनाइटेड स्पिरिट्स Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
कुल आय 5.3% बढ़कर 3,002.1 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 63.5% बढ़कर 350.2 करोड़ रुपये
EBITDA 30.8% बढ़कर 486.5 करोड़ रुपये
मार्जिन 13.38% से बढ़कर 16.2%
Source: Exchange filing
ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज Q3FY24 (YoY)
कुल आय 5.9% बढ़कर 572.8 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 13.1% बढ़कर 118.8 करोड़ रुपये
EBITDA 18.6% बढ़कर करोड़ 172.6 रुपये
मार्जिन 26.9% से बढ़कर 30.13%
Source: Exchange filing
टाटा एलेक्सी Q3FY24 (QoQ)
कुल आय 3.7% बढ़कर 914.23 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 3.1% बढ़कर 206.4 करोड़ रुपये
EBIT 2.5% बढ़कर 244.7 करोड़ रुपये
मार्जिन 27.07% से घटकर 26.76%
Source: Exchange filing
एक्सिस बैंक Q3FY24 (स्टैंडअलोन)
कुल ब्याज आय 11,459.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,532.2 करोड़ रुपये (YoY)
कुल मुनाफा 5,853 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 1.73% से घटकर 1.58% (QoQ)
नेट NPA 0.36% पर सपाट (QoQ)
Source: Exchange filing
सोना BLW Q3FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
कुल आय 13.4% बढ़कर 776.6 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 24.7% बढ़कर 133.6 करोड़ रुपये
EBITDA 22.2% बढ़कर 227.26 करोड़ रुपये
मार्जिन 27.15% से बढ़कर 29.26%
Source: Exchange filing
रूट मोबाइल Q3FY24 नतीजे (QoQ)
कुल आय 1% बढ़कर 1,024.3 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 28.6% बढ़कर 113.6 करोड़ रुपये
EBITDA 2.31% घटकर 125.2 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.62% से घटकर 12.22%
रुपया 9 पैसे कमजोर होकर बंद
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 83.16 रुपये पर बंद हुआ.
शुक्रवार को ये 83.07 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
बाजार गिरावट के साथ बंद
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 1.47% या 1,053 अंक टूटकर 70,371 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.
निफ्टी 1.54% या 333 अंक टूटकर 21,239 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली रही.
टारगेट प्राइस 170 रुपये का रखा, मौजूदा भाव से 25% नीचे है
जी और सोनी दोनों पर ही मर्जर के खत्म होने का निगेटिव असर
जी ग्रुप मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (M&E) मार्केट में संघर्ष करेगा
मौजूदा क्रेडिटर्स के साथ जी की कानूनी लड़ाई चल रही है
सोनी के साथ जी की कानूनी लड़ाई भी शुरू हो सकती है
कोर ब्रॉडकास्टिंग के लिए वैल्यूएशन मल्टीपल 10x से ज्यादा नहीं
ONGC की सब्सिडियरी निर्माण को केंद्र की मंजूरी
ONGC की सब्सिडियरी के निर्माण को पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय ने मंजूरी दी
इस नई सब्सिडियरी का नाम ONGC ग्रीन होगा
ONGC ने NTPC ग्रीन एनर्जी के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) को बोर्ड ने मंजूरी दी
Source: Exchange filing
HDFC बैंक में 0.03% इक्विटी का लेन-देन
HDFC बैंक में बड़े सौदे में 24.9 लाख यानी 0.03% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 1,432.05 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
स्पंदन स्फूर्ति 10% से ज्यादा टूटा
स्पंदन स्फूर्ति का शेयर इंट्राडे में 10% से ज्यादा टूटकर 1,042.35 के निचले स्तर तक चला गया.
कंपनी शेयरों में ये गिरावट मार्जिन सिकुड़ने और एसेट क्वालिटी खराब होने के चलते आई है.
जी एंटरटेनमेंट में 0.1% इक्विटी का लेन-देन
जी एंटरटेनमेंट में बड़े सौदे में 13 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 170.4 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की एक्सट्रीम 125R
हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 125R लॉन्च की
इसकी एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपये है
Source: Launch event
जी एंटरटेनमेंट शेयर 30% तक टूटा
जी एंटरटेनमेंट का शेयर मंगलवार को 30% तक टूटकर 162.00 के निचले स्तर तक पहुंचा.
कंपनी शेयर में ये गिरावट सोनी पिक्चर्स के साथ $10 बिलियन की डील टूटने के बाद आई है.
फिलहाल, ये 28.15% टूटकर 166.25 पर कारोबार कर रहा है.
Source: NSE
जी एंटरटेनमेंट में 2.3% इक्विटी का लेन-देन
जी एंटरटेनमेंट में कुल 6 बड़े सौदों में 2.3% इक्विटी का लेन-देन हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
मिड डे मार्केट अपडेट
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बाजार इस समय दिन के निचले स्तर पर है. सेंसेक्स 0.51% टूटकर 71,060 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.
Source: BSE
निफ्टी 0.54% टूटकर 21,455 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली है.
Source: NSE
अधिकतर शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. मीडिया में 8.76% की सबसे ज्यादा गिरावट है. रियल्टी भी 2.47% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी PSU बैंक में 2.06% की गिरावट है. हालांकि, फार्मा सेक्टर में तेजी है और निफ्टी फार्मा 2.29% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी IT में भी 0.58% की तेजी है.
जी एंटरटेनमेंट में 25% का लोअर सर्किट
जी एंटरटेनमेंट शेयर मंगलवार को 25% टूटा
1 अप्रैल 2019 के बाद सबसे बड़ी गिरावट
मार्केट कैप में 5,561 करोड़ रुपये की गिरावट
सोनी ने जितना मुआवजा मांगा है, शेयर के मार्केट कैप में उससे करीब 7.5 गुना की कमी
सोनी ने जी से $90 मिलियन मुआवजे की मांग की है
Source: NSE
हिंडाल्को में 0.05% इक्विटी का लेन-देन
हिंडाल्को में बड़े सौदे में 11 लाख यानी 0.05% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 554.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
जी एंटरटेनमेंट में 20% का लोअर सर्किट
जी एंटरटेनमेंट शेयर मंगलवार को 20% टूटा
23 मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट
मार्केट कैप में 4,452 करोड़ रुपये की गिरावट
सोनी ने जितना मुआवजा मांगा है, शेयर के मार्केट कैप में उससे करीब 6 गुना की कमी
सोनी ने जी से $90 मिलियन मुआवजे की मांग की है
सभी मीडिया शेयरों में गिरावट
जी एंटरटेनमेंट में 15% का लोअर सर्किट
Source: NSE
HDFC बैंक में गिरावट के साथ कारोबार
Source: NSE
L&T को मिले क्रिटिकल इक्विपमेंट्स के ऑर्डर
L&T हैवी इंजीनियरिंग को 1,000-2,500 करोड़ रुपये की रेंज के अंतर्गत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिले
कंपनी को ये ऑर्डर की क्रिटिकल इक्विपमेंट्स के लिए मिले
Source: Exchange filing
मेडी असिस्ट BSE पर 11.2% प्रीमियम के साथ लिस्ट
मेडी असिस्ट का शेयर BSE पर 11.24% प्रीमियम के साथ 465 रुपये पर लिस्ट हुआ.
NSE पर ये 10.05% प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्ट हुआ.
इसका इश्यू प्राइस 418 रुपये का था.
Source: Exchanges
Source: NDTV Profit
ICICI बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर
ICICI बैंक का शेयर मंगलवार को 1,059.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 5.03% चढ़कर 1,059.40 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजे जारी करने के बाद आया है.
ICICI बैंक Q3FY24 नतीजे (स्टैंडअलोन)
कुल ब्याज आय 16,465 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,679 करोड़ रुपये (YoY)
मुनाफा 8,312 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,271 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA 2.48% से घटकर 2.3% (QoQ)
नेट NPA 0.43% से बढ़कर 0.44% (QoQ)
Source: NSE
सभी रिन्युएबल एनर्जी शेयरों में तेजी
केंद्र की ओर से 1 करोड़ सोलर पैनल लगाने की घोषणा के बाद रिन्युएबल एनर्जी से जुड़े शेयरों में मजबूती नजर आ रही है.
रिन्युएबल एनर्जी से जुड़े सभी शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जिसमें बोरोसिल रिन्युएबल्स 14.69% चढ़कर कारोबार कर रहा है.
इंडियन ओवरसीज बैंक में 0.01% इक्विटी का लेन-देन
इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़े सौदे में 10.7 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ
ये सौदा 46.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
अदाणी पोर्ट्स में 0.1% इक्विटी का लेन-देन
अदाणी पोर्ट्स में बड़े सौदे में 17.1 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
IREDA शेयर में 5% का अपर सर्किट
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) में मंगलवार को 5% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया.
इंट्राडे में शेयर 4.97% चढ़कर 156.25 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, जो शेयर का रिकॉर्ड हाई है.
कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.
IREDA Q3FY24 नतीजे (YoY)
कुल आय 868.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,253.2 बढ़कर करोड़ रुपये
कुल मुनाफा 238.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 386.1 करोड़ रुपये
Source: NSE
करुर वैश्य बैंक में 6% से ज्यादा की तेजी
करुर वैश्य बैंक में मंगलवार को 6.89% से ज्यादा की तेजी नजर आई और शेयर 181.55 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. ये शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है.
कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आया है.
जी एंटरटेनमेंट में 10% का लोअर सर्किट
जी एंटरटेनमेंट में बाजार खुलते ही 10% का लोअर सर्किट लगा. इंट्राडे में शेयर 9.98% टूटकर 208.30 के निचले स्तर तक पहुंच गया.
कंपनी शेयरों में ये गिरावट सोनी पिक्चर्स के साथ $10 बिलियन की डील टूटने के बाद आई है.
भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.8% चढ़कर 71,994 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है.
Source: BSE
निफ्टी 0.79% चढ़कर 21,742 पर कारोबार कर रहा है. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.
Source: NSE
अधिकतर सेक्टरों में मजबूती नजर आ रही है. निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा 1.53% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी बैंक में 0.73% की तेजी है. निफ्टी IT भी 9.68% चढ़कर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी मीडिया में 3.54% की बड़ी गिरावट नजर आ रही है.
IDBI बैंक में 0.01% इक्विटी का लेन-देन
IDBI बैंक में प्री-ओपन में बड़े सौदे में 10.8 लाख यानी 0.01% इक्विटी का लेन-देन हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
HDFC बैंक में 0.02% इक्विटी का लेन-देन
HDFC बैंक में प्री-ओपन में बड़े सौदे में 17.2 लाख यानी 0.02% इक्विटी का लेन-देन हुआ
फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है
Source: Bloomberg
प्री-ओपन में बाजार में तेजी
लॉन्ग वीकेंड के बाद खुले भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है.
सेंसेक्स 0.62% या 445 अंक चढ़कर 71,868 पर पहुंचा
निफ्टी 0.67% या 145 अंक चढ़कर 21,717 पर पहुंचा
Source: Exchanges
रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 83.11 रुपये पर खुला.
शुक्रवार को ये 83.07 रुपये पर बंद हुआ था.
Source: Bloomberg
सिप्ला पर सिटी की राय
1,380 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग
ग्रॉस मार्जिन में सुधार के साथ कॉस्ट पर कंट्रोल के चलते 26.5% का EBITDA मार्जिन
अमेरिका में gsymbicort की फाइलिंग के चलते पाइपलाइन में सुधार
एक पेप्टाइड एसेट लॉन्च की मंजूरी का इंतजार
FY25 में 4 पेप्टाइड लॉन्च करने का प्लान
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना भारत
भारतीय शेयर बाजार अब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजार को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है.
ब्लूमबर्ग के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, हॉन्ग कॉन्ग शेयर मार्केट में लिस्टेड शेयरों की कुल वैल्यू 4.29 लाख करोड़ डॉलर है, जबकि भारत के शेयर बाजार में लिस्टेड शेयरों की कुल मार्केट कैप 4.33 लाख करोड़ डॉलर हो गई है.
ZEEL: सोनी ग्रुप ने जी के साथ प्रस्तावित मर्जर एग्रीमेंट को खत्म करने का ऐलान कर दिया. सोनी ने मुआवजे के तौर पर 90 मिलियन डॉलर की मांग भी की है.
Kotak Mahindra Bank: कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर NCDs जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को अनुमति दी है.
APSEZ: S&P ने अदाणी ग्रुप की कंपनी की रेटिंग बरकरार रखी है और आउटलुक को 'नेगेटिव' से बेहतर कर 'स्थिर' कर दिया है.
Tata Motors: कंपनी ने पर्सनल व्हीकल पोर्टफोलिया में सभी मॉडल्स की कीमत में औसतन 0.7% का इजाफ किया है. ये बढ़ोतरी EVs पर भी है और 1 फरवरी से प्रभावी होगी.
JSW Group: ओडिशा सरकार ने JSW ग्रुप के इलेक्ट्रिक व्हीकल और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज को अनुमति दी.
Tata Steel: कंपनी ने Tinplate Co. के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 8.65 करोड़ शेयर्स के आवंटन की अनुमति दी है. कंपनी 33:10 के एक्सचेंज रेश्यो पर ये आवंटन करेगी.
Cyient: कंपनी की अमेरिकी सब्सिडियरी ने 7.4 मिलियन डॉलर के एंटी ट्रस्ट मुकदमे में समझौते पर सहमति जताई है.
Spencers Retail: नीलेश बोथरा ने CFO पद से इस्तीफा दिया.
Century Ectrusions: कंपनी ने ओडिशा सरकार के साथ एक नई एल्युमीनियम प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए MoU साइन किया है. ये यूनिट झारसुगुडा में लगाई जाएगी.
Anupam Rasayan: कंपनी ने अनुपम यूरोप AG नाम से स्विट्जरलैंड में कंपनी बनाई.
Karnataka Bank: बैंक ने वेंकट रमन V को 22 जनवरी से चीफ इनफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त किया.
जी एंटरटेनमेंट पर मोतीलाल ओसवाल की राय
डाउनग्रेड कर 'Neutral' किया, टारगेट प्राइस 200 रुपये
निकट अवधि में आय में सुधार की उम्मीद नहीं
बिजनेस आउटलुक में लंबी अवधि में सीमित स्पष्टता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज्नी भारत से बाहर निकलने की संभावना तलाश रहा है, जबकि RIL के साथ एक समझौते पर पहले विचार किया गया था
OTT बिजनेस को शून्य मूल्य मानते हुए, टारगेट प्राइस 230 रुपये होगा
OTT से मुनाफे में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ तो टारगेट प्राइस 167 रुपये होगा
जी एंटरटेनमेंट पर एमके की राय
'BUY' से डाउनग्रेड कर 'SELL' किया, टारगेट प्राइस 175 रुपये
दोनों खिलाड़ियों के लिए ये नुकसान वाली स्थिति, खासकर रिलायंस-डिज्नी के लिए
उनकी प्रेस रिलीज से लगता है कि आगे चलकर कानूनी झगड़े भी होंगे
इसकी वजह से जी मैनेजमेंट के खिलाफ शेयरधारक की सक्रियता बढ़ सकती है
जी की कमजोर स्थिति और कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दों की वजह से डाउनग्रेड
अब मर्जर टूटने के बाद रेटिंग में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी
जी एंटरटेनमेंट पर CLSA की राय
टारगेट प्राइस 300 रुपये से घटाकर 198 रुपये, रेटिंग 'BUY' से बदलकर 'SELL'
मर्जर से जुड़ी घोषणा के बाद वैल्युएशन में गिरावट
रिलायंस और डिज्नी स्टार के संभावित मर्जर के बाद कंपिटीशन बढ़ने का अनुमान
प्रोमोटर्स की कम ओनरशिप एक बड़ी चुनौती
कोफोर्ज Q3 नतीजों पर सिटी की राय
4,910 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'SELL' रेटिंग बरकरार
FY24 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 13-16% का अनुमान, लेकिन इसके लोअर एंड पर रहेगा
FY24 के लिए गाइडेंस 150-200 bps की बढ़ोतरी के साथ 18.3% पर
एग्जीक्यूटेबल ऑर्डर बुक Q2 में 16.6% के मुकाबले Q3 में 15.8%
ब्रोकरेज ने गिराई जी एंटरटेनमेंट की रेटिंग
CLSA ने 'SELL' रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 198 रुपये किया
एलारा कैपिटल ने 'SELL' रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 170 रुपये किया
नुवामा ने 'SELL' रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 190 रुपये किया
एमके ने 'SELL' रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 175 रुपये किया
अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.
डाओ जोंस 0.36% चढ़कर 38,002 पर बंद
S&P 0.22% चढ़कर 4,850 पर बंद
नैस्डेक 0.09% चढ़कर 17,330 पर बंद
अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी
Source: NDTV Profit
जी एंटरटेनमेंट पर नुवामा की राय
डाउनग्रेड कर 'Reduce' किया, टारगेट प्राइस 190 रुपये
निकट अवधि में वैल्युएशन पर दबाव रहेगा, क्योंकि सोनी ने टर्मिनेशन फीस मांगी है
इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव, विज्ञापन आय में सुस्ती के कारण डाउनग्रेड किया