सपाट होकर बंद हुआ बाजार; मेटल चढ़ा, PSU बैंक में रही बिकवाली

सेंसेक्स 0.04% या 29 अंक टूटकर 66,356 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है.

  • डाओ जोंस में 0.04% की गिरावट के साथ 35,398 पर कारोबार

  • S&P में 0.18% की मजबूती के साथ 4,562 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.53% की मजबूती के साथ 14,131 पर कारोबार

SBI Life insurance– Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 4,641 करोड़ रुपये से 497% बढ़कर 27,692 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 263 करोड़ रुपये से 45% बढ़कर 381 करोड़ रुपये

  • VNB 880 करोड़ रुपये से 1% घटकर 870 करोड़ रुपये

  • VNB मार्जिन 30.4% से घटकर 28.8%

Source: Exchange filing

गो फर्स्ट की टेस्ट फ्लाइट ने मुंबई में भरी उड़ान

एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट की टेस्ट फ्लाइट ने मुंबई में उड़ान भरी. एयरबस A320neo एयरक्राफ्ट की VT-WGD ने मुंबई से उड़ान भरी.

कंपनी ने मई से ऑपरेशन बंद कर रखा है.

IMF ने सुधारा भारत का GDP ग्रोथ अनुमान

FY24 के लिए इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 6.1% किया.

अप्रैल में जारी किए अनुमान के मुकाबले इस बार IMF ने 0.2% की बढ़ोतरी की है.

बीते साल में हुए मजबूत घरेलू इन्वेस्टमेंट के चलते ये सुधार किया गया है.

Source: World Economic Outlook, July 2023

ऑनलाइन गेम्स पर 28% GST का फैसला वापस नहीं

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि ऑनलाइन गेम्स पर 28% GST का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा.

Source: NDTV

FIIs ने की 1,089 करोड़ रुपये की खरीदारी

मंगलवार को FIIs ने 1,089 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 334 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

Piramal Enterprises की 28 जुलाई को बायबैक पर बैठक

बोर्ड 28 जुलाई को बायबैक के लिए बैठक करेगा.

Source: Exchange filing

Union Bank of India की IBM के साथ पार्टनरशिप

कंपनी ने IBM के साथ सिस्टम इंटीग्रेटर के तौर पर पार्टनरशिप की.

कंपनी ने डिजिटल बैंक बनाने के लिए प्रोजेक्ट संभव शुरू किया है.

Source: Exchange filing

L&T Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 35,853.2 करोड़ रुपये से 33.55% बढ़कर 47,882.37 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 41,056.8 करोड़ रुपये)

  • मुनाफा 1,702.07 करोड़ रुपये से 46.47% बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 2,128.5 करोड़ रुपये)

  • EBITDA 3,953.41 करोड़ रुपये से 23.15% बढ़कर 4,868.64 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 4,490 करोड़ रुपये)

  • मार्जिन 11.02% से घटकर 10.06% (ब्लूमबर्ग अनुमान: 11%)

बोर्ड ने 3000 रुपये/शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी

टेंडर रूट के जरिए कंपनी बायबैक करेगी. कंपनी बायबैक पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

इसके साथ ही कंपनी 6 रुपये/शेयर का डिविडेंड भी देगी.

Source: Exchange filing

Also Read: L&T Q1 Results: अनुमान से बेहतर रहे तिमाही नतीजे, मुनाफा 46.5% बढ़ा

Tata Motors DVR शेयरधारकों को मिलेंगे ऑर्डनरी शेयर

टाटा मोटर्स ने जानकारी दी कि टाटा मोटर्स के DVR शेयरधारकों को हर 10 DVR शेयर पर 7 ऑर्डिनरी शेयर मिलेंगे.

बोर्ड ने 'A' ऑर्डिनरी शेयर या DVR शेयर के कैंसिल करने के NCLT स्कीम को मंजूरी दी.

कंपनी इसके लिए DVR शेयरों के बदले ऑर्डिनरी शेयर जारी करेगी.

इस प्रक्रिया के बाद प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी 3.16% तक घट जाएगा.

Source: Investor Presentation

Asian Paints ने की नए चेयरमैन की नियुक्ति

एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने R शेषासाई को बतौर कंपनी के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 1 अक्टूबर से शुरू होगा.

फिलहाल, शेषासाई कंपनी में बतौर स्वतंत्र डायरेक्टर के पद पर हैं.

Source: Exchange filing

Tata Motors Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 71,934.66 करोड़ रुपये से 42% बढ़कर 1,02,236.08 करोड़ रुपये

  • 5,006.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 3,202.8 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • EBITDA 2,413 करोड़ रुपये से 448% बढ़कर 13,218 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.4% से बढ़कर 12.9%

Source: Exchange filing

Also Read: Tata Motors Q1 Results: अनुमान से बढ़िया रहे नतीजे, JLR के शानदार प्रदर्शन से मुनाफे में आई कंपनी

रुपया 4 पैसे कमजोर होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 81.87 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 81.83 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार सपाट होकर बंद 

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट होकर बंद हुए. सेंसेक्स 0.04% या 29 अंक टूटकर 66,356 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.04% या 08 अंक चढ़कर 19,681 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Also Read: Market Closing: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट बंद; मेटल मजबूत, लेकिन FMCG में रही गिरावट

अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप के सभी शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. अदाणी ग्रीन एनर्जी में 10% की सबसे ज्यादा तेजी है. अदाणी पावर में 8.3% की मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

विपक्षी सांसदों का राज्यसभा से वॉकआउट

मॉनसून सत्र में हंगामे के बीच विपक्ष के सांसदों ने वॉकआउट किया. इसके पहले हंगामे के कारण राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था.

Jubilant Foodworks Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1,255 करोड़ रुपये से 6.3% बढ़कर 1,334.5 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 112.6 करोड़ रुपये से 74.3% घटकर 28.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 304.1 करोड़ रुपये से 9.3% घटकर 275.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.23% से घटकर 20.67%

Source: Exchange filing

Mahindra Holidays ने राम मुंद्रा को बनाया अंतरिम CFO

महिंद्रा हॉलिडेज ने राम मुंद्रा को कंपनी के अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CFO) के तौर पर नियुक्त किया.

Source: Exchange filing

Aurionpro Solutions Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 145.51 करोड़ रुपये से 36.5% बढ़कर 198.69 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 24.17 करोड़ रुपये से 30.6% बढ़कर 31.58 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.59 करोड़ रुपये से 33.6% बढ़कर 43.54 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.4% से घटकर 21.9%

Source: Exchange filing

IRCTC में बुकिंग की समस्या रिसॉल्व

IRCTC ने बुकिंग में हो रही दिक्कत के रिसॉल्व होने की जानकारी दी. मंगलवार सुबह को यूजर्स ने IRCTC में टिकट बुकिंग में परेशानी जाहिर की थी.

Source: Twitter/IRCTCofficial

निफ्टी 200 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार

मंगलवार को यूरोपीय बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है.

  • UK के FTSE में 0.08% की मजबूती के साथ 7,684 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.16% की गिरावट के साथ 7,415 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.19% की गिरावट के साथ 16,160 पर कारोबार

Source: BQ Prime

Bajaj Auto Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 8,004.90 करोड़ रुपये से 28.8% बढ़कर 10,311.91 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1,163.33 करोड़ रुपये से 41.3% बढ़कर 1,644.14 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1,286.39 करोड़ रुपये से 50.2% बढ़कर 1,932.26 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.1% से बढ़कर 18.7%

Source: Exchange filing

Also Read: Bajaj Auto Q1 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, 42% बढ़ा मुनाफा लेकिन एक्सपोर्ट गिरा

Asian Paints Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 8,606.94 करोड़ रुपये से 7% बढ़कर 9,182.31 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1,016.93 करोड़ रुपये से 52% बढ़कर 1,550.37 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1,555.95 करोड़ रुपये से 36% बढ़कर 2,121.29 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.1% से बढ़कर 23.1%

Source: Exchange filing

Also Read: Asian Paints Q1 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 52% बढ़ा, मार्जिन में सुधार

Market Mid-Day: बाजार की चाल सपाट, सेंसेक्स 66350 के करीब

बाजार सपाट होकर सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स करीब 70 अंक गिरकर  66350  के करीब कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली है.

निफ्टी के गिरने-चढ़ने वाले शेयर

इंडोको रेमेडीज का मुनाफा Q1 में 37.3% घटा

इंडोको रेमेडीज Q1: (कंसो, YOY)

  • मुनाफा 37.3% घटकर 24.18 करोड़ रुपये

  • आय 4.5% बढ़कर 426.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14.4% घटकर 61.17 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.5% से घटकर 14.3%

KPIT टेक:  Q1 में मुनाफा 20.5% बढ़ा, नतीजे के बाद शेयर 3% उछला

KPIT टेक ने Q1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. मुनाफा 20.5% बढ़कर 134.4 करोड़ रुपये हुआ है.

नतीजे के बाद शेयर 3% उछलकर 1,086.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

KPIT टेक Q1FY24 (कंसो QoQ)

  • मुनाफा 20.5%  बढ़कर 134.4 करोड़ रुपये

  • आय 7.9% बढ़कर 1097.6 करोड़ रुपये

  • EBIT 20.6% बढ़कर 168.9 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 13.7% से बढ़कर 15.4%

DGCA ने स्पाइसजेट को निगरानी लिस्ट से बाहर किया, शेयर 4% ऊपर

ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर है कि DGCA ने स्पाइसजेट को निगरानी लिस्ट से बाहर कर दिया है. DGCA ने 23 एयरक्राफ्ट की जांच के अलावा देश भर में 11 जगहों पर 51 स्पॉट चेकिंग की.

खबर के बाद स्पाइसेट का शेयर 4% उछलकर 30.62 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

SEBI ने TVS सप्लाई चेन, Pyramid Technoplast के IPO को मंजूरी दी

SEBI ने TVS Supply Chain, Pyramid Technoplast के IPO को मंजूरी दे दी है.

Source: Bloomberg

ज्योति लैब्स: Q1 में मुनाफा 101.7% बढ़ा, नतीजे के बाद शेयर 11% उछला

ज्योति लैब्स ने Q1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. मुनाफा सालाना आधार पर मुनाफा 101.7% बढ़कर 96.25 करोड़ रुपये हुआ है.

नतीजे के बाद शेयर 11% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ 270.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Jyothi Labs Q1FY24 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 101.7% बढ़कर 96.25 करोड़ रुपये ( 70.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 18.6% बढ़कर 687.1 करोड़ रुपये ( 647.7 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 96.14% बढ़कर 117.37 करोड़ रुपये (93.7 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 10.02% से बढ़कर 17.08% (14.5% का अनुमान था)

इरकॉन को रेलवे से ऑर्डर मिला

Ircon International:

इरकॉन को साउथ ईस्टर्न रेलवे से 80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. फिलहाल शेयर 1% से ज्यादा गिरकर 91.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: Exchange Filing

IRCTC का सर्वर डाउन, टिकट बुकिंग हुई ठप

IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि तकनीकी कारणों से फिलहाल टिकट बुकिंग सेवा उपलब्ध नहीं है. तकनीकी टीम दिक्कतों को दूर कर रही है. जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी.

खबर के बाद IRCTC का शेयर ऊपरी स्तर से फिसल गया है. फिलहाल मामूली गिरावट के साथ 618.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: IRCTC का सर्वर डाउन, त्‍यौहारी सीजन में टिकट बुकिंग ठप, लाखों लोग परेशान! चिंता न करें, ये रहा उपाय

L&T: 1000-2500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला 

L&T को 1000-2500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए मिला है. शेयर करीब 1% गिरावट के साथ 2,583 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

SJVN  रिकॉर्ड ऊंचाई पर, शेयर 7% ऊपर

SJVN को अरुणाचल प्रदेश से 5000 MW हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और 7% उछलकर 61 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

मेटल शेयर चमके,नतीजे के बाद टाटा स्टील 1% उछला

बाजार लगभग सपाट होकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 19700 के स्तर को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. वहीं मेटल इंडेक्स में तेजी दिख रही है. इंडेक्स के 15 में से 14 शेयरों में खरीदारी है.

  • JSW स्टील +1.82%

  • टाटा स्टील +1.50%

  • वेदांता +1.57%

  • हिंडाल्को +1.41%

  • SAIL +1.61%

Source: NSE

नतीजे के बाद चेन्नई पेट्रो फिसला, शेयर 8% टूटा

चेन्नई पेट्रोलियम का मुनाफा सालाना आधार पर मुनाफा 76% गिरा है. नतीजे के बाद शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है. शेयर 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. फिलहाल 8% टूटकर 409.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Chennai Petroleum Q1FY2024 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 76% गिरकर 565.5 करोड़ रुपये

  • आय 34% गिरकर 17,985.67 करोड़ रुपये

Nifty Update: निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

सपाट चाल के बीच निफ्टी 19700 के स्तर को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी है.

Market open: सपाट होकर खुला बाजार, सेंसेक्स 66400 के पार

मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार सपाट होकर खुला है. सेंसेक्स 66400 के पार होकर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी है.

Brokerage Calls: ITC पर जेफरीज की राय

Jefferies on ITC:

530 रुपये लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय

Emkay on ITC:

525 रुपये के साथ खरीदारी की राय

डीमर्जर पर नोमुरा की राय

  • 485 रुपये के साथ खरीदारी की राय

  • डीमर्जर के बाद बैलेंस शीट में सुधार होगा

भारतीय एयरटेल पर जेफरीज की राय

Jefferies on Bharati Airtel:

खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य 900 रुपये से बढ़ाकर 1,020 रुपये

Rupee Open: रुपया 8 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 81.75 पर खुला है. सोमवार यानी 24 जुलाई को रुपया 81.83/डॉलर पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

आज इन कंपनियों के नतीजे आएंगे

  • Asian Paints

  • Bajaj Auto

  • Larsen & Toubro

  • SBI Life

  • Tata Motors 

  • Delta Corp

  • Jubilant Foodworks

  • Dixon Technologies

इन खबरों पर रखें नजर

  • Reliance Industries: कंपनी मर्करी होल्डिंग्स में 378 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल रियल्टी के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर. इसने इक्विटी और डेट के जरिए 622 करोड़ रुपये तक निवेश करने की भी प्रतिबद्धता जताई है.

  • Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई, 2021 और 15 फरवरी, 2023 के बीच बनाई गई 87,599 एस-प्रेसो और ईको मॉडल को रीकॉल किया है. ये रिकॉल स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी के कारण है जो टूट सकता है और गाड़ी की हैंडलिंग को प्रभावित कर सकता है.

  • Vedanta: फैब निर्माण के लिए सरकार की मॉडिफाइड सेमी स्कीम के तहत कंपनी का आवेदन मंजूरी के लिए विचाराधीन है. कंपनी मॉडिफाइड डिस्प्ले स्कीम के तहत डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी आवेदन करेगी.

  • Federal Bank: फेडरल बैंक ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 131.9 रुपये प्रति शेयर की दर से 23 करोड़ शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है.

  • Tata Steel: कंपनी ने टीवी नरेंद्रन को 19 सितंबर, 2023 से 18 सितंबर, 2028 तक पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.

एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत

 GIFT निफ्टी एक छोटे से दायरे में है. ये 19,700 के स्तर को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है. निक्केई में आज चौथाई परसेंट की गिरावट है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 1.5% से ज्यादा मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग इस वक्त जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसमें 650 अंकों (+3.45%) की शानदार तेजी है.

US मार्केट में तेजी बरकरार

लगातार 11वें दिन तेजी के साथ डाओ जोंस 185 अंक उछल गया. ये डेढ़ साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. नैस्डेक 26 अंक ऊपर बंद हुआ है. S&P500 में भी करीब आधा परसेंट की मजबूती दिखी. आज से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होगी, 26 जुलाई को फेड अपनी पॉलिसी का ऐलान करेगा. इसके पहले डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में हल्का सा दबाव देखने को मिल रहा है.

ग्लोबल कमोडिटी अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स 101 के पार, 2 हफ्ते की ऊंचाई पर

  • बुलियन में लगातार चौथे दिन सुस्ती बरकरार

  • सोना 1 हफ्ते, चांदी 2 हफ्ते के निचले स्तर पर

  • सोना 1964 डॉलर प्रति आउंस पर 

  • चांदी की कीमतें भी 24.5 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द

  • बेस मेटल्स में रिकवरी

कच्चा तेल 3 महीने की ऊंचाई पर

ग्लोबल सप्लाई की स्थिति में मजबूत पकड़ और अमेरिका, चीन से बेहतर मांग के सपोर्ट में कच्चा तेल में उछाल दिख रहा है. कच्चा तेल 3 महीने की ऊंचाई पर है, ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के पार हो गया है. WTI क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है. 

जरूर पढ़ें
1 बाजार में बढ़त, निफ्टी 24,500 के पार; IT, मेटल में खरीदारी
2 FIIs ने ₹5,486 करोड़ की बिकवाली की, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में करार
3 गुरुवार को FIIs ने ₹7,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की; इंफोसिस,विप्रो के ADR में 3% गिरावट
4 Infosys Q2 Results: मुनाफा 2.2% बढ़ा, रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाकर 4.5% किया; मगर बाजार निराश, ADR 3% तक टूटा
5 FIIs ने की 1,749 करोड़ रुपये की बिकवाली, पाक पहुंचे जयशंकर ने की PM शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात