बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, IT फिसले

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सुस्ती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 362 अंक टूटकर 72,470 पर और निफ्टी 92 अंक टूटकर 22,005 पर बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

अदाणी पावर

CCI ने लैंको अमरकंटक पावर में अदाणी पावर की 100% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी.

Source: CCI

EPFO ने 16.02 लाख सदस्य जोड़े

EPFO ने जनवरी में 16.02 लाख सदस्य जोड़े, पहली बार जुड़े 8.08 लाख नए मेंबर.

Source: NDTV

FIIs ने की 10.1 करोड़ रुपये की खरीदारी

मंगलवार को FIIs ने की 10.1 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 5,024 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

Q3 में चालू खाता घाटा $10.5 बिलियन हुआ

  • Q3 में चालू खाता घाटा $10.5 बिलियन हुआ

  • ब्लूमबर्ग ने $12 बिलियन का अनुमान लगाया था

  • Q1 में चालू खाता घाटे का संशोधित आंकड़ा $11.4 बिलियन रहा

  • Q3 में चालू खाता घाटा GDP का 1.2% रहा

Source: RBI

CDSL में पूरी 7.18% हिस्सेदारी बेचेगा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ब्लॉक डील के जरिए CDSL से अपनी पूरी 7.18% हिस्सेदारी बेचेगा

  • JP मॉर्गन ये ब्लॉक डील लॉन्च करेगा

  • ये डील $151 मिलियन की होगी और 75 लाख इक्विटी का लेन-देन होगा

  • शेयर का फ्लोर प्राइस 1,672 रुपये/शेयर का होगा जो कि मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस 1,788.90 से 6.5% डिस्काउंट पर है

Source: Term sheet seen by NDTV Profit

रुपया मजबूत होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 83.29 रुपये पर बंद हुआ

शुक्रवार को ये 83.43 रुपये पर बंद हुआ था, जो रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है

Source: Bloomberg

बाजार सुस्ती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार लंबे वीकेंड के बाद सुस्ती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.5% या 362 अंक टूटकर 72,470 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.42% या 92 अंक टूटकर 22,005 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.

Source: NSE

Also Read: Market Closing: लंबे वीकेंड के बाद बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, IT ने बनाया दबाव

जोमैटो शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर मंगलवार को 183.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया.

इंट्राडे में शेयर 5.05% चढ़कर 183 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

फिलहाल, ये 4.59% चढ़कर 182.20 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

जी एंटरटेनमेंट बोर्ड ने बनाया मासिक मैनेजमेंट मेंटरशिप प्रोग्राम

  • जी एंटरटेनमेंट बोर्ड ने मासिक मैनेजमेंट मेंटरशिप प्रोग्राम का गठन किया

  • बोर्ड ने मैनेजिंग डायरेक्टर को मैनेजमेंट स्ट्रक्चर को सरल करने की सलाह दी

  • उन बिजनेस वर्टिकल को देखना पड़ेगा जिनमें एसेसमेंट की जरूरत है

  • म्यूजिक बिजनेस कॉस्ट को सुधारने पर फोकस करेगा

  • मैनेजमेंट के परफॉर्मेंस को रीव्यू करने के लिए स्पेशल पैनल का गठन किया

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट का एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ सेटलमेंट पूरा

  • स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ 755 करोड़ रुपये में सेटलमेंट पूरा किया

  • सेटलमेंट से कंपनी के लिए 567 करोड़ रुपये की सेविंग्स जेनरेट होगी

  • कंपनी एग्रीमेंट टर्म्स के अंदर 13 EDC-फाइनेंस Q400 एयरक्राफ्ट की ओनरशिप लेगी

Source: Exchange filing

Source: BSE

अमेरिका का फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज गिरा

अमेरिका के बाल्टीमोर में बना फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज गिर गया. ANI को BNO न्यूज से मिली जानकारी के मुताबिक, शिप से टक्कर के बाद ब्रिज गिर गया.

Source: ANI quoting BNO News

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में लंबे वीकेंड के बाद मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.31% टूटकर 72,603 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.21% टूटकर 22,051 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली है.

Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 0.8% की बढ़त है. निफ्टी रियल्टी भी 0.75% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मेटल में 0.44% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी मीडिया 0.58%, निफ्टी IT 0.36% और निफ्टी बैंक में 0.25% की गिरावट है.

भारतीय बैंकों पर फिच की राय

  • मार्जिन पर दबाव के बावजूद भारतीय बैंकों के मुनाफे में मजबूती जारी रहने का अनुमान

  • मीडियम टर्म में NIM में दबाव से अर्निंग सीमित रहेगी

  • NIMs को बढ़ाने के लिए बैंकों का फंडिंग कॉस्ट बढ़ाना एक जरूरी फैक्टर

  • NII पर सेक्टर की निर्भरता के बावजूद अर्निंग में तेजी जारी रहने का अनुमान

  • अगले 2 साल में NIMs में 10-20 bps की कमी का अनुमान

  • डिपॉजिट पर बढ़ते कंपटीशन के चलते फंडिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी का अनुमान

  • नॉर्मलाइजिंग लिक्विडिटी कंडीशन और बढ़ती लोन ग्रोथ से NIM में बढ़ोतरी का अनुमान

Source: Fitch Ratings

टाटा इन्वेस्टमेंट में लगातार 11वें दिन गिरावट

टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर में मंगलवार को 5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया. टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर बीते 11 सेशन में 42% टूट चुका है.

बीते 12 महीने में शेयर में 202.76% का उछाल आया है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 1.9 गुनी है.

शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 33.8 का है.

Source: NSE

RVNL शेयर 1 महीने के उच्चतम स्तर पर

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) शेयर मंगलवार को 7.2% तक चढ़कर 267.85 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए. ये 1 महीने का उच्चतम स्तर है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद आया है.

बीते 12 महीने में शेयर में 299.62% की तेजी आई है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 2.5 गुनी है.

शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 58.88 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 3 एनालिस्ट में 1 ने कंपनी शेयर खरीदने और 2 ने होल्ड की सलाह दी है.

शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 9.4% डाउनसाइड का है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

जनवरी 2024 में 16.02 लाख सदस्य EPFO से जुड़े

EPFO ने जनवरी 2024 का पेरोल डेटा जारी किया.

  • जनवरी 2024 में 16.02 लाख नए सदस्य EPFO से जुड़े.

  • इन 16.02 लाख सदस्यों में महिलाओं की संख्या 3.03 लाख रही

  • जनवरी 2024 में 8.08 लाख नए सदस्यों ने EPFO के लिए आवेदन किया

Source: PIB

अदाणी पोर्ट्स पर सिटी की राय

  • 1,564 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कंपनी गोपालपुर पोर्ट में 1,350 करोड़ रुपये में खरीदेगी 95% हिस्सेदारी

  • अधिग्रहण का वैल्यूएशन किफायती

  • FY24/25E के लिए EV/EBITDA 13x/10x का अनुमान

  • अधिग्रहण बिजनेस के लिए पॉजिटिव

  • कंपनी के लॉजिस्टिक्स बिजनेस में मजबूत परफॉर्मेंस

  • मार्केट शेयर में बढ़ोतरी और बेहतर बैलेंस शीट आगे भी जारी रहने का अनुमान

अधिकतर इंश्योरेंस शेयरों में तेजी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स 17-महीने के उच्चतम स्तर पर

Source: NSE

जिंदल स्टील रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE

टाटा मोटर्स में 1% का उछाल

Source: NSE

अदाणी ग्रुप शेयरों में मजबूती

इंडिगो शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

इंटरग्लोब एविएशन शेयर में मंगलवार को 2% से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. कंपनी शेयर 2.15% चढ़कर 3,357.50 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. ये शेयर का रिकॉर्ड हाई है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रोकरेज की ओर से पॉजिटिव राय मिलने के बाद आया है.

ब्रोकरेज सिटी रिसर्च और मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर अपनी राय दी है.

इंटरग्लोब एविएशन पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 4,145 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग बरकरार

  • कंपनी 2024 में हर हफ्ते 1 नया एयरक्राफ्ट जोड़ेगी

  • एयरक्राफ्ट ऑर्डर बुक 960 पर, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है

  • मैनेजमेंट FY25 में डबल डिजिट कैपिसिटी ग्रोथ का प्लान कर रही, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 6%

  • कंपनी दिल्ली में नए जेवर एयरपोर्ट में एयरलाइन लॉन्च कर सकती है

इंटरग्लोब एविएशन पर सिटी की राय

  • 3,700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY24 गाइडेंस पूरा किया, FY25 गाइडेंस उत्साह बढ़ाने वाला

  • FY24-FY30E के लिए भारतीय एविएशन पैसेंजर्स के लिए सप्लाई ग्रोथ, डिमांड में तेजी दोगुनी होने का अनुमान

  • कम लागत/ASK से मुनाफा, टाइम परफॉर्मेंस बेहतर और कम कैंसिलेशन से मार्केट शेयर में बढ़ोतरी

  • सर्विसेज बढ़ाने से A321 XLRs का फैलाव, पैसेंजर ग्रोथ में तेजी

  • रेगुलेटरी बदलाव के बाद 1 जून से सैलरी में खर्च पर कुछ बढ़ोतरी का अनुमान

  • रेगुलेटरी कॉस्ट का कुछ असर पैसेंजर्स पर

  • बड़े रिस्क: क्रूड की बढ़ती कीमतों से ज्यादा ATF कीमतें, रुपये की कीमत घटने से कॉस्ट पर ज्यादा दबाव

फिलहाल शेयर 1.09% चढ़कर 3,323 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

अधिकतर इंश्योरेंस कंपनियों में तेजी

बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में लंबे वीकेंड के बाद सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.25% टूटकर 72,648 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.2% टूटकर 22,052 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में लाल निशान पर कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा 0.57% की गिरावट है. निफ्टी रियल्टी भी 0.57% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक में 0.31%, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.3% की सुस्ती है. हालांकि, निफ्टी मीडिया में 0.49%, निफ्टी ऑटो में 0.42% की बढ़त है.

IPO अपडेट: SRM कॉन्ट्रैक्ट्स

आज से SRM कॉन्ट्रैक्ट्स का IPO खुला

कंपनी IPO के जरिए 130.2 करोड़ रुपये जुटाएगी

ये पूरा तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें कंपनी 62 लाख शेयर बेचेगी

  • सब्सक्रिप्शन की तारीख: 26-28 मार्च

  • प्राइस बैंड: 200-210 रुपये/शेयर

  • लॉट साइज: 70 शेयर

कंपनी ने 39 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए हैं

कंपनी के बिजनेस में सड़क और ब्रिज के निर्माण का काम करती है. इसके साथ ही कंपनी टनल, स्लोप स्टेबलाइजेशन और दूसरे सिविल काम करती है.

प्री-ओपन में बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में सुस्ती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.59% या 431 अंक टूटकर 72,401 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.67% या 149 अंक टूटकर 21,948 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.36 रुपये पर खुला

शुक्रवार को ये 83.43 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

इन कंपनियों पर रखें नजर

  • UltraTech Cement: कंपनी ने उत्तराखंड यूनिट में 1 MTPA ब्राउनफील्ड सीमेंट कैपेसिटी का इजाफा किया है. अब यूनिट की क्षमता बढ़कर 2.1 MTPA हो गई है.

  • ICICI Securities: कंपनी को SEBI ने चेतावनी जारी की है. दरअसल रेगुलेटर ने मर्चेंट बैंकिंग गतिविधियों के रिकॉर्ड्स की जांच की थी.

  • Hindustan Aeronautics: कंपनी को गुयाना डिफेंस फोर्स से 194 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • Sanghi Industries: प्रोमोटर अंबुजा सीमेंट ने कंपनी में 258 करोड़ रुपये में अपनी 2% हिस्सेदारी बेच दी है. अब प्रोमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 60.44% बची है.

  • Eicher Motors: कंपनी ने नीदरलैंड में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रॉयल एनफील्ड यूरोप BV की स्थापना की है.

  • Raymond: बोर्ड ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रेमंड एपारेल एंड अल्ट्रा्स्टोर्स रियल्टी में 1.26 करोड़ रुपये में अपने पूरे निवेश को बेचने की अनुमति दे दी है.

  • Maruti Suzuki India: कंपनी ने बलेनो की 11,185 यूनिट और Wagon R की 4,190 यूनिट को वापस बुलवाया है. इसकी वजह संभावित फ्यूल पंप मोटर डिफेक्ट है. कंपनी ने Amlgo Labs में 1.99 करोड़ रुपये में 6.44% हिस्सेदारी खरीदने पर भी सहमति जताई है.

  • Adani Ports: कंपनी गोपालपुल पोर्ट्स में 3,080 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 95% हिस्सेदारी खरीदेगी.

  • Bharti Airtel: कंपनी पर गुरुग्राम टैक्स अथॉरिटी ने कम कर भुगतान के चलते 114 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

IPO अपडेट: भारती हेक्साकॉम

  • भारती हेक्साकॉम ने OFS साइज घटाया

  • पहले ये 10 करोड़ का था, जिसे अब घटाकर 7.5 करोड़ कर दिया गया है

कोल इंडिया पर एमके ने शुरू किया कवरेज

  • 550 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • बढ़ती आबादी और बड़े लेवल पर स्केलिंग से कोयले को अगले दशक के लिए अक्षम बनाता है

  • रिन्यूएबल के स्केल अप करने तक कोयले में तेजी का अनुमान

  • वॉल्यूम ग्रोथ और निवेश किए कैपिटल पर कंपनी को अच्छे रिटर्न मिलने का अनुमान

  • FY23-27 के लिए कोयले के प्रोडक्शन CAGR 9.2% का अनुमान

  • अर्निंग अनुमान कंसेंसस से ज्यादा

  • बड़े रिस्क: तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस, भारत सरकार का विनिवेश

इंटरग्लोब एविएशन पर सिटी की राय

  • 3,700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY24 गाइडेंस पूरा किया, FY25 गाइडेंस उत्साह बढ़ाने वाला

  • FY24-FY30E के लिए भारतीय एविएशन पैसेंजर्स के लिए सप्लाई ग्रोथ, डिमांड में तेजी दोगुनी होने का अनुमान

  • कम लागत/ASK से मुनाफा, टाइम परफॉर्मेंस बेहतर और कम कैंसिलेशन से मार्केट शेयर में बढ़ोतरी

  • सर्विसेज बढ़ाने से A321 XLRs का फैलाव, पैसेंजर ग्रोथ में तेजी

  • रेगुलेटरी बदलाव के बाद 1 जून से सैलरी में खर्च पर कुछ बढ़ोतरी का अनुमान

  • रेगुलेटरी कॉस्ट का कुछ असर पैसेंजर्स पर

  • बड़े रिस्क: क्रूड की बढ़ती कीमतों से ज्यादा ATF कीमतें, रुपये की कीमत घटने से कॉस्ट पर ज्यादा दबाव

इंडियन ऑयल पर सिटी की राय

  • 195 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY25/26 के लिए ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन $9.5 का अनुमान

  • रिफाइनिंग डिमांड/सप्लाई में बैलेंस के चलते मार्जिन अनुमान में बढ़ोतरी

  • पेट्रोल और डीजल में 1.8 रुपये/लीटर के साथ FY25E ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन में गिरावट का अनुमान

  • कीमतों में कटौती के चलते ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन में कमी

  • कीमतों में मौजूदा कटौती से Q1FY25 में मार्जिन पर दबाव

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में 1%/4% के बदलाव का अनुमान

कई कंपनियों में IPO और हिस्सेदारी बेचकर टाटा ग्रुप कर सकता है मॉनेटाइजेशन

कई कंपनियों में IPO और हिस्सेदारी बेचकर टाटा ग्रुप मॉनेटाइजेशन कर सकता है

TCS में बिकी हालिया हिस्सेदारी इस दिशा में पहला कदम है

  • पहली बार बड़े पैमाने पर एसेट मॉनेटाइजेशन कर सकता है टाटा ग्रुप

  • टाटा प्ले, टाटा AIG, टाटा कैपिटल की लिस्टिंग हो सकती है

  • टाटा रियल्टी, टाटा हाउसिंग, टाटा डिजिटल का भी IPO आ सकता है

  • टाटा डिजिटल में टाटा क्लिक, टाटा IMG, बिग बास्केट, क्रोमा का बिजनेस आता है

इंटरग्लोब एविएशन पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 4,145 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग बरकरार

  • कंपनी 2024 में हर हफ्ते 1 नया एयरक्राफ्ट जोड़ेगी

  • एयरक्राफ्ट ऑर्डर बुक 960 पर, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है

  • मैनेजमेंट FY25 में डबल डिजिट कैपिसिटी ग्रोथ का प्लान कर रही, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 6%

  • कंपनी दिल्ली में नए जेवर एयरपोर्ट में एयरलाइन लॉन्च कर सकती है

टाटा मोटर्स पर CLSA की राय

  • 1,133 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग बरकरार

  • फरवरी 2024 में JLR वॉल्यूम में 4.5% YoY का उछाल

  • चीनी वॉल्यूम में 46% YoY की गिरावट के चलते वॉल्यूम ग्रोथ में स्थिरता

  • जनवरी-फरवरी 2024 में चीनी JLR वॉल्यूम में 5% YoY की गिरावट

  • फरवरी में जैगुआर पर डिस्काउंट बढ़ा, लैंड रोवर्स पर घटा

  • JLR का कुल कर्ज घटकर £675 मिलियन

  • JLR का मुनाफा मजबूत रहने का अनुमान, पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर बढने का अनुमान

अदाणी पोर्ट्स खरीदेगी गोपालपुर पोर्ट्स में हिस्सेदारी

अदाणी पोर्ट्स ने 3,080 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर गोपालपुर पोर्ट्स में 95% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है

कंपनी 56% हिस्सेदारी SP ग्रुप से और 39% हिस्सेदारी ओरिसा स्टीवडोर्स (Orissa Stevedores) से खरीदेगी

Source: Exchange filing

Also Read: गोपालपुर पोर्ट में 95% हिस्सेदारी खरीदेगी अदाणी पोर्ट्स, पूर्वी तट पर मजबूत होगी कंपनी की स्थिति

अमेरिकी बाजार में सुस्ती

सोमवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.41% टूटकर 39,314 पर बंद

  • S&P 0.31% टूटकर 5,219 पर बंद

  • नैस्डेक 0.27% टूटकर 16,384 पर बंद

PM आवास की सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री आवास के घर के घेराव का ऐलान किया है. इसके चलते PM आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को किसी प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है.

Source: ANI

Also Read: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का आज बड़ा प्रदर्शन; PM आवास के घेराव की योजना, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.22 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.24% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.16% चढ़कर $86.89/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.21% चढ़कर $82.12/बैरल पर

अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी

Source: NDTV Profit
जरूर पढ़ें
1 IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट
2 IPO Listing: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स की शानदार लिस्टिंग, NSE पर 44.33% प्रीमियम के साथ 1,299 रुपये पर लिस्ट
3 FIIs ने 1,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की, मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से बहाली का विज्ञापन होगा रद्द
4 Hero MotoCorp Q1 Results: मुनाफा 36% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 16% की बढ़ोतरी
5 IPO Listing: सैनस्टार की अच्छी लिस्टिंग, NSE पर 14.7% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट