तूफानी तेजी; सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

सेंसेक्स ने 72,119.85 निफ्टी ने 21,675.70 और बैंक निफ्टी ने 48,347.65 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: Canva
LIVE FEED

दिल्ली में कोरोना के JN.1 वेरिएंट का पहला केस

  • दिल्ली में कोरोना के JN.1 वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है.

  • जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 2 सैंपल भेजे गए जिनमें से एक JN.1 वेरिएंट का निकला.

  • अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

Source: PTI

FII ने की 2,926 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 2,926 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 192 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

SEBI ने डीमैट, म्यूचुअल फंड खाताधारकों के लिए नॉमिनी भरने की डेडलाइन बढ़ाई

  • SEBI ने बुधवार को डीमैट और म्यूचुअल फंड खाताधारकों के लिए नॉमिनेशन ऐड करने की डेडलाइन को अगले साल 30 जून तक बढ़ा दिया है.

  • इससे पहले लाभार्थी को नॉमिनेट करने या इस विकल्प को छोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 थी.

Source: SEBI Circular

केनरा बैंक ने Canara Robeco AMC की लिस्टिंग को दी मंजूरी

केनरा बैंक ने एक्सचेंजेज पर IPO के जरिए Canara Robeco AMC की लिस्टिंग को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

Source: Exchange filing

निवेशकों की दौलत में 2.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

  • बुधवार को शेयर बाजार के निवेशकों की दौलत 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी.

  • बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए जिससे निवेशकों की दौलत में ये बढ़ोतरी हुई.

Source: BSE

सालाना आधार पर अप्रैल-सितंबर में दोगुने से ज्यादा हुए फ्रॉड: RBI

RBI ने ट्रेंड्स एंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इंडिया रिपोर्ट में कहा,

  • बीते साल 5,396 केस के मुकाबले इस साल अप्रैल-सितंबर तिमाही में 14,488 फ्रॉड के मामले दर्ज किए गए

  • FY24 के पहले 6 महीने में सालाना आधार पर फ्रॉड की संख्या 85% घटकर 2,642 रही

  • अधिकतर कंप्लेंट कार्ड या इंटरनेट पर फ्रॉड से जुड़ी थीं

Source: RBI's Trends & Progress of Banking in India report

Also Read: Year Ender 2023: रिकॉर्ड मुनाफा, घटता NPA और डेट-डिपॉजिट का लेखा-जोखा; बैंकिंग सेक्‍टर के लिए कैसा गुजरा ये साल?

H1FY24 में सभी कमर्शियल बैंकों की एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार: RBI

RBI ने ट्रेंड्स एंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन इंडिया रिपोर्ट में कहा,

  • FY24 की पहली छमाही में सभी कमर्शियल बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ

  • 30 सितंबर को ग्रॉस NPA 3.2% दर्ज किया गया

  • शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों का कैपिटल एडिक्वेसी अनुपात बेहतर होकर 16.8% रहा

  • सभी बैंक ग्रुप RBI के न्यूनतम क्वालिटी की जरूरतों का पालन कर रहे हैं

Source: RBI's Trends & Progress of Banking in India report

Also Read: Year Ender 2023: रिकॉर्ड मुनाफा, घटता NPA और डेट-डिपॉजिट का लेखा-जोखा; बैंकिंग सेक्‍टर के लिए कैसा गुजरा ये साल?

रुपया 16 पैसे कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 83.35 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.19 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद हुए. सेंसेक्स 0.98% या 702 अंक चढ़कर 72,038 पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 1.00% या 213 अंक चढ़कर 21,655 पर बंद हुआ. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: NSE

Also Read: Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स पहली बार 72,000 के पार बंद

कैबिनेट ने कोपड़ा की MSP बढ़ाई

कैबिनेट ने कोपड़ा की MSP को बढ़ाकर अब 300 रुपये/ क्विंटल कर दिया है.

Source: Cabinet Briefing

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सेंसेक्स पहली बार 72,000 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स 1.01% की तेजी के साथ 72,061 पर कारोबार कर रहा है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेन्नई प्लांट में आग

  • चेन्नई में IOC के प्लांट में बॉयलर में ब्लास्ट की वजह से आग लग गई.

  • इसमें 1 कर्मचारी की मौत हुई. जबकि 1 अन्य जख्मी हुआ है.

  • मौके पर पुलिस मौजूद है.

  • ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

Source: IOC workers

दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वालों को एयर इंडिया ने दी बड़ी राहत

दिल्ली IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले एयर इंडिया के मुसाफिर कोहरे की वजह से देरी होने पर अब अपनी फ्लाइट को रिशेड्यूल या कैंसिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं चुकाना होगा. ये उसकी फोगकेयर पहल का हिस्सा है जो पिछले साल सर्दी के सीजन में पेश किया गया था.

IDFC और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के विलय को मिला नो ऑब्जेक्शन

  • IDFC और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी को विलय की कंपोजिट स्कीम को लेकर RBI से नो ऑब्जेक्शन मिला है.

  • अलर्ट: विलय की स्कीम IDFC FHCL और IDFC के प्रस्तावित मर्जर को लेकर है.

Source: Exchange Filing

ICICI प्रूडेंशियल को 269.8 करोड़ रुपये का GST नोटिस

  • ICICI प्रूडेंशियल को 269.8 करोड़ रुपये की GST डिमांड मिली, जिसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है.

  • कंपनी को महाराष्ट्र के डिप्टी कमीश्नर ऑफ स्टेट टैक्स से GST डिमांड मिली है.

Source: Exchange filing

अदाणी टोटल गैस का फ्लिपकार्ट के साथ MoU

अदाणी टोटल गैस ने फ्लिपकार्ट के साथ सप्लाई चेन के डीकार्बोनाइजेशन के लिए MoU साइन किया

कंपनी की आर्म पूरे भारत में फ्लिपकार्ट के सप्लाई चेन में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी

Source: Exchange filing

रेलटेल कॉर्प को मिला 76 करोड़ रुपये का ऑर्डर

रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel Corporation) को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 76.19 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी क्लास 1 से 3 के लिए पढ़ाने के लिए मैटीरियल की सप्लाई करेगी

Source: Exchange filing

निफ्टी बैंक पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी बैंक बुधवार को 48,245.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंडेक्स के सभी 12 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक में 2% से ज्यादा की मजबूती है.

फिलहाल, ये 0.92% चढ़कर 48,162.35 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 361 लाख करोड़ रुपये के पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 361 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. दोपहर 12:12 बजे ये 361.21 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

19 दिसंबर को बाजार ने रिकॉर्ड हाई बनाया था, तब BSE में लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 359.12 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

Source: BSE

NBCC को मिला 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर

NBCC को SAIL ISP बर्नपुर से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

कंपनी को ये ऑर्डर बर्नपुर में टाउनशिप और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए मिला है.

Source: Exchange filing

निफ्टी पहली बार 21,600 के पार

निफ्टी50 इंडेक्स बुधवार को इतिहास में पहली बार 21,600 के लेवल के पार पहुंच गया. इंट्राडे में ये 0.74% चढ़कर 21,602.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

फिलहाल, ये 0.74% चढ़कर 21,599.95 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई के नजदीक कारोबार करते नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स फिलहाल, 0.65% चढ़कर 71,803.95 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में ये 71,838.13 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी ने 21,598.55 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. फिलहाल, ये 0.69% चढ़कर 21,588.90 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. PSU बैंक में सबसे ज्यादा 1.85% की बढ़त है. मेटल में भी 1.39% की तेजी है.

निफ्टी FMCG ने 55,692.75 का, निफ्टी मेटल ने 7,863.75 का, निफ्टी फार्मा ने 16,642.55 का और निफ्टी ऑयल एंड गैस ने 9,491.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में इंडेक्स 0.71% चढ़कर 21,594.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

फिलहाल, ये 0.7% चढ़कर 21,591.65 पर कारोबार कर रहा है. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है. 20 दिसंबर 2023 के बाद निफ्टी वापस रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है. इस दौरान, विप्रो सबसे ज्यादा 8.59% चढ़ा है. वहीं, बजाज फाइनेंस में 3.27% सबसे ज्यादा टूटा है.

Source: NSE

कोरोमंडल इंटरनेशनल के चेन्नई प्लांट में अमोनिया गैस लीक

चेन्नई के कोरोमंडल इंटरनेशनल में पाइपलाइन से अमोनिया गैस लीक की घटना हुई

ये घटना 26 दिसंबर को रात 11:45 बजे हुई

तमिलनाडु मेरिटाइम बोर्ड और तमिलनाडु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी जांच की

प्लांट के नजदीक लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत दर्ज की

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने तमिलनाडु सरकार को 1 दिन में गैस लीक का पता करने और उसे ठीक करने को कहा है

इस गैस लीक के चलते 25 लोग को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Source: NSE

अधिकतर सीमेंट शेयरों में तेजी

SJVN शेयर 4% तक उछला

SJVN का शेयर कारोबार में 4% चढ़कर 95.6 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल गुजरात ऊर्जा विकास निगम से 100MW ऊर्जा का सोलर पावर प्रोजेक्ट मिलने के बाद आया है. कंपनी की यूनिट SJVN ग्रीन एनर्जी इस प्रोजेक्ट को 550 करोड़ रुपये की लागत में निर्माण करेगी.

Source: NSE

विष्णु प्रकाश शेयर रिकॉर्ड हाई से फिसला

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया का शेयर बुधवार को 242 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल उत्तराखंड शहरी विकास विभाग से कुल 899 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिलने के बाद आया है.

कंपनी का शेयर इंट्राडे में 11.39% तक चढ़ा और 242 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 17 गुनी है.

Source: Bloomberg

Source: NSE

कंसाई नैरोलेक 52 हफ्ते की ऊंचाई पर

कंसाई नैरोलेक का शेयर बुधवार को 10% तक उछलकर 357.3 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, जो 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल ईथन डेवलपर्स को 726 करोड़ रुपये में मुंबई के लोअर परेल में लैंड पार्सल बेचने के बाद आया है.

Source: NSE

RBZ ज्वेलर्स की सपाट लिस्टिंग

RBZ ज्वेलर्स BSE पर अपने इश्यू प्राइस 100 रुपये पर लिस्ट हुआ.

NSE पर भी ये अपने इश्यू प्राइस 100 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Source: Exchanges

Source: NDTV Profit

Also Read: RBZ ज्वेलर्स की फीकी लिस्टिंग, इश्यू प्राइस 100 रुपये पर हुआ लिस्ट

क्रेडो ब्रैंड्स की सपाट लिस्टिंग

क्रेडो ब्रैंड्स BSE पर 0.71% प्रीमियम के साथ 282 रुपये पर लिस्ट हुआ.

NSE पर ये 0.83% प्रीमियम के साथ 282.35 रुपये पर लिस्ट हुआ.

इसका इश्यू प्राइस 280 रुपये का था.

Source: Exchanges

Source: NDTV Profit

Also Read: Mufti Menswear IPO Listing: क्रेडो ब्रैंड्स की सपाट एंट्री, 1% से कम प्रीमियम के साथ 282 रुपये/शेयर पर लिस्ट

हैप्पी फोर्जिंग्स की अच्छी लिस्टिंग

हैप्पी फोर्जिंग्स BSE पर 17.79% प्रीमियम के साथ 1,001.25 रुपये पर लिस्ट हुआ.

NSE पर ये 17.64% प्रीमियम के साथ 1,000 रुपये पर लिस्ट हुआ.

इसका इश्यू प्राइस 850 रुपये/शेयर का था.

Source: Exchanges

Also Read: Happy Forgings IPO Listing: 17% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयर

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

SBI ने डिपॉजिट रेट्स में की बढ़ोतरी

  • SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में 25-50 bps की बढ़ोतरी की

  • 1 साल से कम और 3 साल से ज्यादा टेन्योर के लिए डिपॉजिट रेट्स में की गई बढ़ोतरी

  • नए रेट्स बुधवार से लागू

Source: SBI website

सभी शुगर शेयरों में तेजी

बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स 0.38% चढ़कर 71,608.51 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 30 शेयरों में तेजी नजर आ रही है.

Source: BSE

निफ्टी भी 0.4% चढ़कर 21,526.85 पर कारोबार कर रहा है. इसके 47 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: NSE

सभी इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में तेजी नजर आ रही है. निफ्टी IT 0.74% और तेल 0.63% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही निफ्टी FMCG में 0.23% की तेजी है. इस बीच, निफ्टी FMCG ने 55,667.70 और निफ्टी फार्मा ने 16,626.35 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी तेल एंड गैस ने भी 9,491.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आवागमन प्रभावित

दिल्ली में घने कोहरे के चलते फ्लाइट्स के आवागमन में परेशानी हो रही है. इससे करीब 35 उड़ानों पर असर पड़ा है. कई फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं या देरी से चल रही हैं

Source: Delhi Airport

चर्चा में शेयर्स

  • Aditya Birla Capital: कंपनी ने आदित्य बिरला फाइनेंस में शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए 850 करोड़ रुपये और आदित्य बिरला कैपिटल डिजिटल में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

  • Piramal Enterprises: कंपनी की यूनिट पीरामल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने प्रोमोटर्स से 875 करोड़ रुपये में पीरामल टॉवर को खरीद लिया है. कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए पीरामल कंज्यूमर प्रो़डक्ट्स में 289.6 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है.

  • Kansai Nerolac Paints: कंपनी मुंबई के लोअर परेल में बिल्डिंग के साथ एक जमीन का टुकड़ा एथॉन डेवलपर्स को 726 करोड़ रुपये में बेचेगी.

  • Cupid: यूनिवर्सल-हलवासिया ग्रुप ने ओपन ऑफर में 113 करोड़ रुपये से 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी.

  • Adani Ports And Special Economic Zone: कंपनी 3 जनवरी को नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाएगी.

  • Zee Entetainment Enterprises, Zee Learn: एक्सिस बैंक ने जी लर्न के खिलाफ NCLT, मुंबई में इंसॉल्वेंसी पेटिशन दाखिल की है.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को नेशनल ग्रिड इवैक्युएशन से मिला 7 GW रिन्युएबल एनर्जी इवैक्युएशन ट्रांसमिशन नेटवर्क

कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में खावड़ा RE पार्क से 7GW रिन्युएबल एनर्जी को को नेशनल ग्रिड में जोड़ेगी

ये निर्माण, ऑपरेसन और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के मेंटीनेंस का प्रोजेक्ट 35 साल के लिए होगा

इसकी क्षमता 20,518 सर्किट किलोमीटर (ckm) ट्रांसमिशन लाइन और 53,161 MVA ट्रांसफॉर्मेशन की होगी

Source: Exchange filing

Also Read: अदाणी एनर्जी को मिला रिन्‍युएबल एनर्जी का ये बड़ा प्रोजेक्‍ट, UAE की फर्म के साथ अहम ज्‍वाइंट वेंचर भी किया

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस खरीदेगी हलवद ट्रांसमिशन में 100% हिस्सेदारी

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने PFC कंसल्टिंग के साथ हलवद ट्रांसमिशन में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट साइन किया

HTL प्रोजेक्ट में खावड़ा RE पार्क से 7GW रिन्युएबल एनर्जी के इवैक्युएशन शामिल है

प्रोजेक्ट में 765 kV हलवद स्विचिंग स्टेशन का सेटअप करना शामिल है

स्विचिंग स्टेशन में 765 kV बस रिएक्टर्स और लकड़िया-अहमदाबाद 765 kV D/C लाइन का लाइन-इन लाइन-आउट भी शामिल है.

Source: Exchange filing

Also Read: अदाणी एनर्जी को मिला रिन्‍युएबल एनर्जी का ये बड़ा प्रोजेक्‍ट, UAE की फर्म के साथ अहम ज्‍वाइंट वेंचर भी किया

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

प्री-ओपन में बाजार में तेजी नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.22% या 155 अंक चढ़कर 71,492 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.26% या 56 अंक चढ़कर 21,498 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.21 रुपये पर खुला

मंगलवार को ये 83.19 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

शुगर शेयरों पर DAM कैपिटल की राय

इस सीजन C-हैवी एथेनॉल के दामों में 12-15% बढ़ोतरी के साथ 55-56 रुपये/लीटर होने का अनुमान

शुगर प्रोडक्शन घटने और अगले सीजन में भी कम रहने का अनुमान

एथेनॉल पॉलिसी पर तात्कालिक पॉज से अगले 2 साल तक प्रोडक्शन अनुमान से कम

शुगर के दाम 40 रुपये/किलोग्राम से ज्यादा नहीं होने का अनुमान, FY25 के लिए आय में बढ़ोतरी में बाधा

ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान में 2-8% की कटौती

  • बलरामपुर चीनी: 485 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज: 385 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज: 495 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज: 94 रुपये टारगेट प्राइस के साथ रेटिंग 'DOWNGRADE' से बदलकर 'NEUTRAL'

मॉर्गन स्टैनली पर बजाज फाइनेंस की राय

RBL के साथ क्रेडिट कार्ड टाइ अप पर मीडिया रिपोर्ट आई जिसमें RBI ने बजाज फाइनेंस और RBL बैंक को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को दिसंबर 2024 तक एक्सटेंशन की मंजूरी दी

  • RBI के पत्र में कंपनी की ओर से RBI की गाइडलाइंस में गंभीर कमियों की ओर इशारा किया गया

  • कंपनी की कमेंट्री नहीं मिलने के चलते, BAF पर होने वाले इंपैक्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं

  • BAF के पास अपनी कमियों को सुधारने का पर्याप्त समय

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने टोटलएनर्जीज और ARE9L के साथ ज्वाइंट वेंचर पैक्ट पूरा किया

  • टोटलएनर्जीज को ARE9L में $300 मिलियन के बदले 50% हिस्सेदारी मिली

  • कंपनी और टोटलएनर्जीज ARE9L में 50% हिस्सेदारी रखती हैं

  • टोटलएनर्जीज ने AGE23L में कंपल्सरी कन्वर्टेबल डिबेंचर्स के जरिए 4,013 करोड़ रुपये का निवेश किया

Note: ARE9L का पूरा नाम अदाणी रिन्युएबल एनर्जी नाइन और AGE23L का पूरा नाम अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी थ्री है.

Source: Exchange filing

Also Read: अदाणी ग्रीन और टोटलएनर्जीज के बीच ज्वाइंट वेंचर पर काम पूरा, जुटाए $300 मिलियन

प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज में एक्विरिस सिक्योरिटीज की राय

  • 1,500 रुपये टारगेट प्राइस और 'LONG' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • टारगेट प्राइस के साथ 24% अपसाइड का अनुमान

  • भारत में बढ़ते डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के बीच प्रोटीन के लिए बेहतर अवसर

  • ONDC, क्लाउड और इंटरनेशनल फैलाव से नए बिजनेस से ग्रोथ का अनुमान

  • FY23-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 26%/38%/28% होने का अनुमान

  • EBITDA मार्जिन FY23 में 15.9% के मुकाबले FY26 में 20.9% होने का अनुमान

  • मजबूत मैनेजमेंट, मजबूत FCF रिकॉर्ड और केंद्र से सीमित रेवेन्यू शेयर के चलते कंपनी अच्छी स्थिति में

तेजस नेवटर्क पर एमके की कवरेज शुरू

  • 1,050 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग

  • FY24-28 के लिए 29,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर का अनुमान

  • FY24-28 के लिए 30,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का अनुमान जिसमें FY25 में 10,000 करोड़ रुपये तक जेनरेट होने का अनुमान

  • BSNL और BharatNet प्रोजेक्ट्स रेवेन्यू जेनेरेशन को लीड करेंगे

  • PLI स्कीम, चीनी टेलीकॉम इक्विपमेंट्स को रिप्लेस करने, क्रिटिकल इंफ्रा प्राइवेट सेक्टर में डिमांड से फायदा होने का अनुमान

  • कंपिटीटर्स के मुकाबले कम कॉस्ट R&D, एसेट लाइट मॉडेल, CEO का US बेस्ट एक्सपीरिएंस, टाटा ग्रुप को मिलने वाले अवसरों के चलते फायदा होने का अनुमान

  • FY25-28 के लिए मार्जिन 20% होने का अनुमान

अमेरिकी बाजार में तेजी

मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.43% चढ़कर 37,545 पर बंद

  • S&P 0.42% चढ़कर 4,827 पर बंद

  • नैस्डेक 0.54% चढ़कर 15,075 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.46 पर

  • ब्रेंट क्रूड 2.53% चढ़कर 81.07 डॉलर/बैरल पर पहुंचा

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.9% पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.40% चढ़कर $75.27/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 MSEI's Comeback: राधाकिशन दमानी, नेमिश शाह के निवेश वाला एक्सचेंज MSEI बदलेगा स्ट्रैटेजी? जानें डिटेल
2 Dividend: L&T टेक, टाटा स्टील और JSW एनर्जी के डिविडेंड के लिए आज शेयर खरीदने का आखिरी दिन
3 लीला होटल्स के IPO ने किया निवेशकों को निराश; NSE पर 6.7% डिस्काउंट के साथ 406 रुपये पर लिस्ट