बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी 22,200 के करीब; IT, ऑटो चढ़े

सोमवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

बायजूज का राइट्स इश्यू कल बंद होगा

  • बायजूज का 200 मिलियन डॉलर का राइट्स इश्यू जारी रहेगा और कल बंद होगा.

  • भागीदारी नहीं करने वाले निवेशकों का कोई अन-सब्सक्राइब्ड हिस्सा मौजूदा निवेशकों के लिए खुला रहेगा.

  • अलर्ट: निवेशक 200 मिलियन डॉलर के राइट्स इश्यू को रोकना चाहते थे. हालांकि NCLT ने बायजूज के खिलाफ चार निवेशकों की याचिका पर फैसले को सुरक्षित रखा था.

Source: People familiar with the matter

RBI का बैंकों और NBFCs को निर्देश

  • RBI ने बैंकों और NBFCs को अपने घरेलू और विदेशी बैंकिंग यूनिट्स पर रिस्क डेटा रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.

  • बैंकों को रिस्क डेटा के लिए एक्सपर्ट IT प्रोफेशनल नियु्क्त करना होगा

  • सटीक, पूरे और समय पर डेटा रिपोर्ट करने के लिए IT इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना होगा

Source: RBI release

वोडाफोन आइडिया जुटाएगी 45,000 करोड़ रुपये

  • वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने दी 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी

  • इसमें से कंपनी 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाएगी

  • बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए मैनेजमेंट को अलग-अलग इंटरमीडियरीज नियुक्त करने की मंजूरी दी

  • 2 अप्रैल 2024 को EGM बुलाने की मंजूरी

  • पूरा फंड आने वाली तिमाही में जुटाने की उम्मीद

  • फंड को 4G कवरेज बढ़ाने, 5G नेटवर्क शुरू करने, क्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा

  • इसमें प्रोमोटर्स भी हिस्सा लेंगे

Source: Exchange Filing

FIIs ने की 1,509 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 1,509 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 2,862 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन लॉन्च किया

  • महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन लॉन्च किया.

  • इसकी कीमत 15.4 लाख रुपये से शुरू है.

AAP के 5 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान

  • नई दिल्ली से सोमनाथ भारती

  • पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा

  • पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार

  • दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान

  • कुरुक्षेत्र, हरियाणा से सुशील गुप्ता

Source: NDTV

SC का पतंजलि को दवाओं के विज्ञापनों पर रोक लगाने का आदेश

  • पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक और झूठे विज्ञापनों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

  • कोई कार्रवाई नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई

  • सरकार इस मामले में अपनी आंखें बंद करके बैठी है: सुप्रीम कोर्ट

  • इस तरह के विज्ञापनों से पूरे देश को गुमराह किया जा रहा है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है

  • इस मामले में सरकार को तुरंत ही कोई कार्रवाई करनी चाहिए: SC

  • पतंजलि को अपनी दवाओं के विज्ञापनों पर तुरंत रोक लगाने का आदेश

रुपया सपाट होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.90 रुपये पर बंद हुआ

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.42% या 305 अंक चढ़कर 73,095 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: BSE

निफ्टी 0.34% या 76 अंक चढ़कर 22,198 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

Source: NSE

पतंजलि आयुर्वेद के 'भ्रामक' प्रचार की याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के 'भ्रामक' प्रचार से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की

  • सुप्रीम कोर्ट ने AYUSH मंत्रालय से की गई कार्यवाही पर जानकारी मांगी

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये एक बड़ी समस्या है

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम पतंजलि के प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे

Source: Supreme Court proceedings

यूरोपीय बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit

एंजल वन बना IPL के लिए एसोसिएट पार्टनर

BCCI ने एंजल वन को 2024 से 2028 में होने वाले IPL के लिए 'एसोसिएट पार्टनर' के तौर पर चुना.

Source: Exchange filing

निवेशकों ने याचिका में कहा, कंपनी को निवेशकों को कानूनी कार्रवाई या जांच के बारे में सूचित करना चाहिए

NCLT ने बायजू के खिलाफ निवेशकों के उत्पीड़न और कुप्रबंधन याचिका पर सुनवाई शुरू की, निवेशकों ने सुनवाई के दौरान कई मांगें सामने रखीं. उन्होंने कहा,

  • कंपनी को निवेशकों को कानूनी कार्रवाई या जांच के बारे में सूचित करना चाहिए

  • कंपनी की ओर से मुकदमों और इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई

  • हमें बिना बताए सब्सिडियरी कंपनी को $1.2 बिलियन की गारंटी दी, इससे चिंता बढ़ी

  • हम चाहते हैं कि मैनेजमेंट में बदलाव होना चाहिए

  • वो चाहते हैं कि हम और ज्यादा योगदान करें, इसलिए निवेशकों को ट्रिब्यूनल प्रोटेक्शन की जरूरत है

NCLT में बायजूज के खिलाफ निवेशकों के उत्पीड़न और कुप्रबंधन याचिका पर सुनवाई शुरू

NCLT ने बायजू के खिलाफ निवेशकों के उत्पीड़न और कुप्रबंधन याचिका पर सुनवाई शुरू की, निवेशकों ने सुनवाई के दौरान कई मांगें सामने रखीं. उन्होंने कहा,

  • बायजू के निवेशकों ने कहा कि जानकारी का अभाव होने से कार्यवाही में गड़बड़ी हो रही है

  • निवेशक ने जरूरी जानकारियों का खुलासा करने की मांग की

  • हमारी जानकारी के बिना किसी भी सब्सिडियरी कंपनी को संपत्ति का ट्रांसफर न किया जाए

  • शेयरहोल्डर्स को कानून के मुताबिक सूचना हासिल करने का अधिकार है

  • शेयरहोल्डर्स को फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स, बिजनेस अपडेट और सालाना बजट जानने का अधिकार है

बाजार दिन के उच्चतम स्तर पर

Source: BSE
Source: NSE

गगनयान का हिस्सा होंगे भारत के 4 अंतरिक्षयात्री

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ISRO के मिशन गगनयान के जरिए 4 भारतीय अंतरिक्ष में जाएंगे.

इन अंतरिक्ष यात्रियों में प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला शामिल हैं.

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स सपाट होकर 72,793 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.05% फिसलकर 22,112 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

Source: NSE

सभी इंश्योरेंस शेयरों में मजबूती

पावरग्रिड में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • पावरग्रिड में बड़े सौदे में 10 लाख यानी 0.04% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 292.05 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

फेडरल बैंक में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • फेडरल बैंक में बड़े सौदे में 10.2 लाख यानी 0.04% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 152.45 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

JSW एनर्जी में 0.1% इक्विटी का लेन-देन

  • JSW एनर्जी में बड़े सौदे में 10.2 लाख यानी 0.1% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदा 524.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

तेलंगाना में फार्मा इंडस्ट्री यूनिट्स के लिए 3 क्लस्टर्स का निर्माण

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने फार्मा इंडस्ट्री यूनिट्स के लिए 3 क्लस्टर्स डेवलप करने की जानकारी दी

सरकार जीनोम वैली पार्क के फेज-II में 300 एकड़ क्षेत्र में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Source: Cogencis

निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी ऑटो इंडेक्स मंगलवार को 20,720.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंडेक्स इंट्राडे में 0.38% चढ़कर इस रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है.

इंडेक्स में बीते 12 महीने में 63% का उछाल आया है.

फिलहाल, ये 0.14% चढ़कर 20,671 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

निफ्टी 50 शेयर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

रिलायंस का डिज्नी इंडिया के साथ मर्जर पर स्पष्टीकरण

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी इंडिया को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर स्पष्टीकरण दिया

  • कंपनी ने कहा कि वो मीडिया में चल रही खबरों पर टिप्पणी नहीं कर सकती

  • अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है

Source: Exchange filing

ग्रीन एनर्जी को लेकर हमारी प्रतिबद्धताएं अडिग: FM सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने FICCI विकसित भारत कॉन्क्लेव में कहा,

  • ग्रीन एनर्जी को लेकर हमारी प्रतिबद्धताएं अडिग हैं, हम सस्टेनिबिलिटी को लेकर पीछे नहीं हटेंगे

  • पेरिस कमिटमेंट को पूरा किया है, स्कॉटलैंड कमिटमेंट को भी पूरा करेंगे

  • भारत में ग्रीन कवरेज में बढ़ोतरी हुई है

Source: FICCI Viksit Bharat Conclave, New Delhi

इंडियन इंडस्ट्री शानदार तेजी के साथ आगे बढ़ सकती है: FM सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने FICCI विकसित भारत कॉन्क्लेव में कहा,

  • ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कैपिटल भारत में आ रहा है

  • इसमें इंडियन इंडस्ट्री को भी शामिल होना चाहिए

  • इंडस्ट्री को ज्वाइंट वेंचर (JV) पार्टनरशिप पर और ज्यादा ध्यान देना चाहिए

Source: FICCI Viksit Bharat Conclave, New Delhi

तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे अर्थव्यवस्था बनने पर फोकस: FM सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने FICCI विकसित भारत कॉन्क्लेव में कहा,

  • तीसरे कार्यकाल में हमारा फोकस तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर होगा

  • इसमें न केवल वित्तीय बल्कि पॉलिसी और विधायी स्तर पर भी ध्यान दिया जाएगा

इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट के नए शिखर पर पहुंचेगा भारत: FM सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने FICCI विकसित भारत कॉन्क्लेव में कहा,

  • भारत इनोवेशन व इन्वेस्टमेंट के नए शिखर पर पहुंचेगा

  • स्पेस, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स पर हमारा फोकस होगा

  • एग्रीकल्चर को वैल्यूएबल बनाने, क्षमता और प्रोडक्शन में बढ़ोतरी भी हमारे फोकस में होगी

Source: FICCI Viksit Bharat Conclave, New Delhi

तीसरे कार्यकाल में जमीन, रोजगार, कैपिटल, एंटरप्राइज व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिफॉर्म: FM सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने FICCI विकसित भारत कॉन्क्लेव में कहा,

  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अगली पीढ़ी के लिए रिफॉर्म करना टॉप एजेंडा होगा

  • सिस्टम और फील्ड से जुड़े रिफॉर्म जारी रहेंगे

  • जमीन, रोजगार, कैपिटल, एंटरप्राइज व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिफॉर्म किए जाएंगे

Source: FICCI Viksit Bharat Conclave, New Delhi

बिटक्वाइन $57,000 के पार

TCS शेयर में 2% का उछाल

Source: NSE

नायका पर BofA की राय

  • 165 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • दूसरे कंपिटीटर्स के मुकाबले नायका का अंडरपरफॉर्मेंस

  • कोर BPC, फैशन में कॉस्ट कम करने से तेजी का अनुमान

  • FY25/26 EPS 9-14% पर रहने का अनुमान, जो कि कंसेंसस से कम है

बड़ी चिंताएं:

  • कोर BPC NSV ग्रोथ में कमी

  • फैशन में रेवेन्यू ग्रोथ व मार्जिन में सुधार में असंतुलन

  • कम मार्जिन वाले eB2B बिजनेस में अच्छी ग्रोथ

मारुति पर बैंक ऑफ अमेरिका की राय

  • टारगेट प्राइस 12,000 रुपये से बढ़ाकर 12,600 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • ऑपरेशन लीवरेज, कम डिस्काउंट से Q4 में अच्छे नतीजों का अनुमान

  • पहली गाड़ी खरीदने वालों की संख्या में रिकवरी से मिड टर्म वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट (6-7% CAGR)

  • मल्टी पावरट्रेन स्ट्रैटेजी: H2 में EV लॉन्च, हाइब्रिड पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी, SNG स्केल अप व बायोगैस प्लांट

रेलवे के सभी शेयरों में मजबूती

PM मोदी की ओर से रेलवे से जुड़े करीब 2,000 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के शिलान्यास के बाद शेयरों में तेजी नजर आ रही है

रेलटेल का शेयर सबसे ज्यादा 10.86% चढ़ा. BEML, RVNL, IRFC व IRCON में 2% से ज्यादा का उछाल है.

देवयानी इंटरनेशनल में 0.56% इक्विटी का लेन-देन

  • देवयानी इंटरनेशनल में 3 बड़े सौदों में 67.2 लाख यानी 0.56% इक्विटी का लेन-देन हुआ

  • ये सौदे 156.5 से 158 रुपये/शेयर के भाव पर हुए

  • फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: Bloomberg

अपर सर्किट के बाद फिसला पेटीएम शेयर

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 5% का अपर सर्किट छूने के बाद लाल निशान पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

इंट्राडे में शेयर 1.19% टूटकर 423 पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी शेयरों में ये उतार-चढ़ाव पेटीएम पेमेंट्स बैंक बोर्ड से विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद आया है.

Source: NSE

व्हर्लपूल इंडिया 52 हफ्ते के निचले स्तर पर

व्हर्लपूल इंडिया का शेयर मंगलवार को 5% से ज्यादा टूटकर 1,186.10 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. ये शेयर का 52-हफ्ते का निचला स्तर है. इंट्राडे में शेयर 5.92% टूटकर 1,186.10 के निचले स्तर तक गया.

कंपनी शेयरों में ये दबाव शेयर पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की राय के बाद आया है.

  • जेफरीज ने शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड कर UNDERPERFORM कर दिया है

  • इसके साथ ही, शेयर का टारगेट प्राइस भी 1,265 रुपये से घटाकर 1,125 रुपये कर दिया है

बीते 12 महीने में शेयर में 6.2% की गिरावट आई है.

आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 1.67 गुनी है.

फिलहाल, शेयर 4.89% टूटकर 1,199.1 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

पेटीएम शेयर में करीब 5% का उछाल

पेटीएम शेयर में मंगलवार को करीब 5% का उछाल नजर आ रहा है. इंट्राडे में शेयर 5% चढ़कर 449.50 के उच्चतम स्तर तक चला गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल विजय शेखर शर्मा के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद आया है.

  • विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दिया.

  • विजय शेखर शर्मा पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे.

  • PPBL ने बोर्ड का पुनर्गठन किया.

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के सदस्य होंगे.

  • इसके अलावा रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल बोर्ड के सदस्य होंगे.

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 4.72% चढ़कर 448.30 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.08% फिसलकर 72,730 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

Source: BSE

निफ्टी 0.08% फिसलकर 22,103 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में लाल निशान पर कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी एनर्जी में सबसे ज्यादा 0.33% की गिरावट है. वहीं, निफ्टी फार्मा 0.18% और निफ्टी बैंक 0.14% टूटकर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, निफ्टी IT में 0.65% की तेजी है. निफ्टी PSU बैंक भी 0.36% चढ़कर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में सुस्ती नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.03% या 23 अंक फिसलकर 72,767 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.14% या 32 अंक फिसलकर 22,090 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया सपाट होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.89 रुपये पर खुला

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • One 97 Communication: विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया है.

  • CMS Info System: बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया का एक सहयोगी प्रोमोटर सायन इन्वेस्टमेंट, कंपनी में 4.17 करोड़ शेयर या 26.67% हिस्सेदारी 360 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचने की पेशकश करेगा, जो मौजूदा मार्केट रेट से 9.3% के डिस्काउंट पर है.

  • Religare Enterprises: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रेलिगेयर फिनवेस्ट ने एक्सटर्नल लेंडर्स के साथ अपने सभी कर्जों को चुका दिया है. जिसके बदले में सभी पुराने मुद्दों का समाधान हो गया है.

  • Wipro: IT कंपनी ने कंपनियों को उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ाने में मदद करने के लिए नोकिया के साथ एक ज्वाइंट प्राइवेट वायरलेस सॉल्यूशन का ऐलान किया है.

  • Andhra Cements: प्रोमोटर, सागर सीमेंट्स ने 27 फरवरी को ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी में 5% तक हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है.

पेटीएम पर मैक्वायरी की राय

  • टारगेट प्राइस 275 रुपये के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • विजय शेखर शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 51% हिस्सेदारी

  • बैंक के अस्तित्व पर सवाल

  • विजय शेखर शर्मा का रेगुलेटर को उत्तर, अपना नियंत्रण छोड़ने को तैयार

  • पेटीएम के लिए लोन डिस्ट्रिब्यूशन सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस

  • लेंडिंग पार्टनर्स पेटीएम के साथ आगे बढ़ने पर चिंतित

  • रेवेन्यू और मुनाफे पर दबाव का अनुमान

हाउसिंग सेक्टर पर नुवामा की राय

  • जनवरी 2024 में हाउसिंग सेल्स में 8% YoY की ग्रोथ (12% MoM की गिरावट)

  • नए लॉन्च से दबाव, 42% YoY/22% MoM की गिरावट

  • दिल्ली/बेंगलुरु में कीमतों में 22-25% का उछाल

  • जनवरी 2024 में डिमांड में तेजी, हैदराबाद में 29% YoY, मुंबई में ~23% YoY की बढ़ोतरी

  • टॉप पिक: DLF, प्रेस्टीज एस्टेट्स व ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

सेलो वर्ल्ड पर मोतीलाल ओसवाल की कवरेज शुरू

  • 1,100 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • सेलो की ग्रोथ इंडस्ट्री से तेज, FY23-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/एडजस्टेड PAT CAGR 18%/23%/25% का अनुमान

  • ग्रोथ जारी रखने के लिए मजबूत ब्रांड क्वालिटी व मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने की क्षमता

  • SKUs व डिस्ट्रिब्यूशन से ग्रोथ बढ़ने का अनुमान

  • डाउनसाइड रिस्क: कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर्स पर निर्भरता, बढ़ता कंपिटीशन

इंडिया इलेक्ट्रिकल पर जेफरीज की राय

  • टॉप पिक: सुप्रीम इंडस्ट्रीज, एंबर एंटरप्राइजेज, कजारिया सेरामिक्स

  • डिक्सन की रेटिंग बदलकर UNDERPERFORM की, टारगेट प्राइस 6,440 रुपये से घटाकर 5,920 रुपये किया

  • व्हर्लपूल इंडिया की रेटिंग डाउनग्रेड कर UNDERPERFORM, टारगेट प्राइस 1,265 रुपये से घटाकर 1,125 रुपये

  • हैवल्स, एस्ट्रा व पिडिलाइट इंडस्ट्रीज पर HOLD रेटिंग

  • EMS के साथ कैपेक्स व हाउसिंग थीम में बैकवर्ड इंटिग्रेशन पर बुलिश

NHPC के चेयरमैन बने राजेंद्र प्रसाद गोयल

  • ऊर्जा मंत्रालय ने राजेंद्र प्रसाद गोयल को NHPC का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया

  • उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा, जो 1 मार्च से शुरू होगा

  • वे इसके साथ ही अपने डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस के पद पर बने रहेंगे

Source: Exchange filing

TCS पर UBS की राय

  • टारगेट प्राइस 4,050 रुपये से बढ़ाकर 4,700 रुपये

  • रेटिंग NEUTRAL से बदलकर BUY

  • FY25 में TCS इंडस्ट्री लीडिंग ग्रोथ और मार्जिन दे सकता है

  • बड़ी डील, BFSI व क्लाउड माइग्रेशन में बने रहना, सर्विस डिमांड स्ट्रेंथ का मैनेजमेंट- ग्रोथ के लिए जरूरी फैक्टर

  • ग्रॉस मार्जिन सुधार के लिए एट्रिशन रेट में गिरावट का अनुमान

  • इस्तेमाल में सुधार और सबकॉन्ट्रैक्ट्स पर खर्च में कटौती से सुधार का अनुमान

  • अगले 4-6 तिमाही में ग्रॉस मार्जिन में 100 bps सुधार का अनुमान

  • FY26E EPS के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 26x PE से बढ़कर 28x PE

फेडरल बैंक पर नोमुरा की राय

  • 190 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • मिडकैप बैंकिंग सेक्टर में टॉप पिक में एक

  • मजबूत लिक्विडिटी और डिपॉजिट्स के लिए संघर्ष, फेडरल बैंक एक सही चुनाव

  • मैनेजमेंट की दूसरी लाइन कई सालों से स्थिर

  • अनसिक्योर्ड रिटेल- पोर्टफोलियो पर दबाव नहीं और स्केल अप करने को लेकर प्रतिबद्ध

  • बिजनेस बैंकिंग, माइक्रोफाइनेंस, एग्रीकल्चर, ग्रामीण और गोल्ड लोन- ग्रोथ के लिए जरूरी फैक्टर

बिटक्वाइन 2 साल के उच्चतम स्तर पर

क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन मंगलवार को 2% से ज्यादा चढ़कर $55,000 के आंकड़े के ऊपर चली गई.

ये 2 साल का उच्चतम स्तर है.

बीते 12 महीने में क्रिप्टोकरेंसी में 138% का उछाल आया है

Source: Bloomberg

Also Read: बिटक्वाइन के निवेशक मालामाल! साल 2021 के बाद पहली बार भाव 57,000 डॉलर के पार

अधिकतर एशियाई बाजारों में सुस्ती

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में सुस्ती

सोमवार को अमेरिकी बाजार में सुस्ती रही

  • डाओ जोंस 0.16% फिसलकर 39,069.23 पर बंद

  • S&P 0.38% फिसलकर 5,069.53 पर बंद

  • नैस्डेक 0.13% फिसलकर 15,976.25 पर बंद

Source: NDTV Profit हिंदी

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.82 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.11% चढ़कर $82.53/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.05% चढ़कर $77.62/बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 30 साल पहले पिता ने इस कंपनी के शेयर में लगाए थे 1 लाख, आज हो गए इतने करोड़ रुपये!
2 Dividend: L&T टेक, टाटा स्टील और JSW एनर्जी के डिविडेंड के लिए आज शेयर खरीदने का आखिरी दिन
3 CDSL कैसी कंपनी है और करती क्‍या है, जिसके शेयर चढ़े जा रहे हैं, कैसा है रिटर्न?
4 लीला होटल्स के IPO ने किया निवेशकों को निराश; NSE पर 6.7% डिस्काउंट के साथ 406 रुपये पर लिस्ट
5 बेलराइज इंडस्ट्रीज की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, NSE पर 11% प्रीमियम के साथ 100 रुपये पर लिस्ट